Back
JAVED KHAN
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में दिखी गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल

JAVED KHANJAVED KHANMar 31, 2025 15:07:30
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी में दिखी गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल, जब मुसलमान भाई ईद की नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे. तब हिंदू भाइयो ने नामज़ियों पर की पुष्पवर्षा ।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi - ईद की नमाज के बाद फूलों की वर्षा की गई

JAVED KHANJAVED KHANMar 31, 2025 09:25:07
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी में ईद की नमाज से पहले एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित दायम खान मस्जिद का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ डीसीपी चंद्रकांत मीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे। वही मस्जिद के बहार फूलों की वर्षा की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की और नवरात्र की दोनों आपस में मुबारकबाद दिए ।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi - पूर्व विधायक अब्दुल समद ने रोजा इफ्तार का आयोजन किया

JAVED KHANJAVED KHANMar 29, 2025 08:21:01
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी पवित्र रमजान माह के अवसर पर आज शाम पूर्व विधायक अब्दुल शमद अंसारी के आवास मकबूल आलम रोड खजुरी में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों ने एक साथ शिरकत कर गंगा-जमुनी तहज़ीब का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया. इस मौके पर सभी को देश में भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया। 

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi - रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का संयोजन अहमद रज़ा द्वारा किया गया

JAVED KHANJAVED KHANMar 29, 2025 03:50:05
Varanasi, Uttar Pradesh:

रोज़ा इफ्तार का कार्यक्रम का संयोजन नाज़िम दुपट्टा हाउस के प्रोपराइटर अहमद रज़ा बाबू ने किया. वहीं नाज़िम दुपट्टा हाउस के प्रोपराइटर अहमद रज़ा बाबू ने कहा कि बनारस में जो सदियों से गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है.सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते है.चाहे वो होली हो,दीपावली हो या ईद हो ,उसी के मद्देनजर आज रमज़ान में अलविदा जुमे के दिन आज रोज़ा इफ्तार में सारे धर्म लोग शामिल हुए।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi - महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया

JAVED KHANJAVED KHANMar 22, 2025 07:49:16
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्ष और उत्सव के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि दयाशंकर दयालु गुरु स्वतंत्र प्रभार मंत्री जी एवं डॉक्टर सुजीत सिंह भाजपा संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ काशी विशिष्ट अतिथि महानगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि उपस्थित रहे. फूलों वाली होली मिलन समारोह में सभी ने फूलों और गुलाबों से खूब मस्ती की एवं वाराणसी महिला व्यापार मंडल की एक और नई शाखा वाराणसी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव राय को नव नियुक्त किया गया. आए हुए सभी सम्मानित लोगों को दुपट्टा मोमेंटो माल देकर वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी द्वारा सम्मान किया गया।

1
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: काशी कंपोजिट विद्यालय में वार्षिकोत्सव "अभ्युदय" धूमधाम से मनाया गया

JAVED KHANJAVED KHANMar 20, 2025 13:30:20
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के काशी कंपोजिट विद्यालय, दशाश्वमेध में वार्षिकोत्सव "अभ्युदय" बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि अभिभावकों और बच्चों ने खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दशाश्वमेध ज़ोन के बी.ई.ओ. श्री अखिलेश यादव और समाजसेवी श्री अजीत जायसवाल की उपस्थिति से विद्यालय परिवार सम्मानित महसूस हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi- अर्दली बाज़ार स्थित मदरसा खानम जान में रोजा इफ्तार का किया गया आयोजन

JAVED KHANJAVED KHANMar 19, 2025 10:51:46
Varanasi, Uttar Pradesh:

मदरसा संस्थापक/ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य/पूर्व कोऑर्डिनेटर शहाबुद्दीन लोदी,के संयोजन मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब, इरफ़ाना यासमीन की देखरेख में अनवरत 31वे वर्ष रोजा इफ्तार का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी समुदाय के अनेक राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक लोगों ने एक ही दस्तरख्वान पर एक साथ रोज़ा इफ़्तार कर गंगा जमुना तहज़ीब की नज़ीर पेश की साथ ही सभी‌ ने एक साथ मिलकर मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारे के मजबूती की दुआएं की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे संजय सिंह दाढ़ी गोरस भाई हाजी इमरान दिल्लू मलिक आजमी राजी राजेश हरिशंकर सिंह बबलू समीर आमिर दानिश आदि लोग मौजूद रहे। 

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi - शराब की दुकान से हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

JAVED KHANJAVED KHANMar 18, 2025 09:09:43
Varanasi, Uttar Pradesh:

प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राजलिंगम जी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया व शराब की दुकान को स्थानांतरित करने हेतु ज्ञापन सौंपा. शराब की दुकान के कारण हो रही अराजकता से व्यथित महिलाएं की समस्याओं को लेकर आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया. रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कृष्णा,टॉवर,भिखारीपुर वाराणसी की महिलाएं आवासीय सोसायटी के सामने अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों के कारण अराजकता के माहौल के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi - वाराणसी कांग्रेस परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

JAVED KHANJAVED KHANMar 17, 2025 04:44:00
Varanasi, Uttar Pradesh:

आज सुंदरपुर स्तिथि रामनाथ चौधरी शोध संस्थान (चौधरी लॉन) में वाराणसी कांग्रेस परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी रहे. श्री राय ने गुलाब की पंखुड़ियों संग कांग्रेसजनों संग स्नेह बांटा . कांग्रेसजन एक-दूसरे से गले मिलकर अबीर-गुलाल लगा, एक-दूसरे को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्तिथि रहे. बनारसी परंपरा के अनुसार कार्यक्रम में शहनाई वादन ,बनारसी ठंडई व बनारसी व्यंजनों का स्वाद भी कांग्रेसजनों ने चखा। 

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: काशी विश्वनाथ पालकी यात्रा पर अजय राय का सरकार पर निशाना

JAVED KHANJAVED KHANMar 13, 2025 17:15:50
Varanasi, Uttar Pradesh:

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर काशी और बाबा विश्वनाथ की परंपराओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने रंगभरी एकादशी पर पहले पालकी यात्रा रोकने, फिर मूर्ति ढंककर अनुमति देने और मंदिर परिसर में नई प्रतिमा रखने को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि सरकार को सिर्फ इवेंट करना आता है, परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं।

0
Report
Varanasi221002blurImage

Varanasi - काशी जनकल्याण की कामना से उतारी चौसठ्ठी देवी की आरती

JAVED KHANJAVED KHANMar 13, 2025 05:37:13
Varanasi, Uttar Pradesh:

गुलाल भरी एक मुट्ठी से रीझने वाली और भगवान शिव के जटाजूट के आघात से प्रकट चौंसठ योगिनियों के रूप में प्रतिष्ठित चौसठ्ठी देवी की आरती उतार कर नमामि गंगे ने होली के पावन पर्व पर जन कल्याण की कामना की । काशी के होली उत्सव धूलिवंदन की 500 वर्ष की परंपरा के तहत पूजी जाने वाली माता चौसठ्ठी के श्रीचरणों को अबीर-गुलाल से पखार कर राष्ट्र के लिए भय, बाधा से मुक्ति का वरदान मांगा । मां गंगा के तट पर स्थित चौसठ्ठी घाट पर स्वच्छता की अलख जगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

JAVED KHANJAVED KHANMar 10, 2025 13:11:37
Varanasi, Uttar Pradesh:

आज रंगभरी एकादशी के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बाबा विश्वनाथ और माता गौरा के दर्शन-पूजन किए। जब वे लहुराबीर स्थित अपने कैंप कार्यालय से बाबा विश्वनाथ धाम के लिए निकले तो शासन के दबाव में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बुलंद हौसले के आगे पुलिस नाकाम रही, और अजय राय बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन संपन्न कर सके।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: चैंपियंस ट्रॉफी जीत की खुशी में गौरी-केदारेश्वर पर बरसा गुलाल

JAVED KHANJAVED KHANMar 10, 2025 07:17:47
Varanasi, Uttar Pradesh:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के मौके पर नमामि गंगे ने रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर गौरी-केदारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर लेकर भगवान गौरी-केदारेश्वर पर अबीर-गुलाल चढ़ाया गया। केदारघाट स्थित मंदिर में माता गौरा के ससुराल जाने की परंपरा के अनुसार खूब गुलाल बरसाया गया। पूजा के बाद नमामि गंगे टीम ने गंगा तट की सफाई की और भगवान शिव-पार्वती के पर्यावरण संरक्षण संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

0
Report
Varanasi221002blurImage

Varanasi: धूमधाम से रथ यात्रा और वूमेन्स डे सेलिब्रेशन, महिला व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

JAVED KHANJAVED KHANMar 09, 2025 07:42:50
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के शाहीदया में रथ यात्रा धूमधाम से मनाई गई, जिसमें भेलूपुर थाने की कांस्टेबल दीपिका चौधरी और एडवोकेट सौम्या चौधरी समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल की पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और केक काटकर वूमेन्स डे मनाया गया। महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने महिला सशक्तिकरण पर चार पंक्तियां प्रस्तुत कीं, वहीं आगामी होली मिलन समारोह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: भारत की जीत के लिए काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा, नमामि गंगे ने की प्रार्थना

JAVED KHANJAVED KHANMar 08, 2025 07:02:52
Varanasi, Uttar Pradesh:

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के लिए नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजन-अर्चन किया गया। दुबई में रविवार को होने वाले फाइनल से पहले शनिवार को भारतीय टीम के लिए भगवान शिव और श्री गणेश की आरती उतारी गई। नमामि गंगे ने भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत और अच्छे प्रदर्शन के लिए महादेव से आशीर्वाद मांगा और टीम का हौसला बढ़ाया।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi - हर रोज हो महिलाओं का सम्मान, भारत माता के सम्मुख नारी शक्ति को किया नमन

JAVED KHANJAVED KHANMar 07, 2025 06:06:18
Haldwani, Uttar Pradesh:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नमामि गंगे ने भारत माता की उतारी आरती. महिलाओं के लिए की प्रार्थना " विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केवल एक दिन नहीं, हर रोज हो महिलाओं का सम्मान का संदेश देकर समूचे भारतवर्ष के लिए आदर्श "भारत माता" की आरती उतार कर नमामि गंगे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व शुक्रवार को महिलाओं के समान अवसर, नेतृत्व, सुखद समन्वय और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की. श्री काशी विश्वनाथ धाम में नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहीं भारत माता के सम्मुख महिलाओं के अधिकारों, समानता और समाज में उनके योगदान को सम्मान दिया गया।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi: काशी भारतीय वन सेवा से निवृत्त अधिकारियों ने नमामि गंगे के साथ नमो घाट पर जगाई स्वच्छता की अलख

JAVED KHANJAVED KHANMar 07, 2025 06:01:36
Haldwani, Uttar Pradesh:

वाराणसी के नमो घाट पर भारतीय वन विभाग के 20 सेवानिवृत्त अधिकारियों और उनके परिवारजनों ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में हुआ। सभी ने पहले मां गंगा की आरती उतारी और फिर स्वच्छता का संकल्प लिया। घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने भी इस अभियान में भाग लिया। इस दौरान "सबका साथ हो, गंगा साफ हो" के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi: सेमीफाइनल से पहले गंगा आरती, टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना

JAVED KHANJAVED KHANMar 04, 2025 06:31:58
Haldwani, Uttar Pradesh:

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की जीत की कामना करते हुए नमामि गंगे टीम ने सिंधिया घाट पर गंगा आरती की। मंगलवार को महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट-बॉल और राष्ट्रध्वज लेकर हवन-पूजन किया गया। हनुमान चालीसा के पाठ और भारत माता की जयघोष के साथ भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया गया।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi: गंगा द्वार से गंगा सफाई का संकल्प

JAVED KHANJAVED KHANMar 01, 2025 06:02:24
Haldwani, Uttar Pradesh:

शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर स्वच्छता के नारों से माहौल गूंज उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आम नागरिकों और पुलिस प्रशासन ने गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। लोगों ने राष्ट्रध्वज और स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गंगा सफाई का संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ ली। सभी ने मिलकर कहा - "सबका साथ हो - गंगा साफ हो", "हम नहीं रुकेंगे - हम स्वच्छ करेंगे" जैसे नारों के साथ गंगा को निर्मल बनाने की अपील की।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi: चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

JAVED KHANJAVED KHANFeb 27, 2025 13:21:00
Haldwani, Uttar Pradesh:

वाराणसी के लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेसजनों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आजाद जी की जीवनी और उनके शौर्य गाथा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के नेतृत्व में किया गया।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi- अन्जुमन इस्लामियां ने पिलायी शिव भक्तों को ठंडई

JAVED KHANJAVED KHANFeb 26, 2025 13:20:02
Haldwani, Uttar Pradesh:

बनारस में आये ऋदालुओं को ठंडई चार चरणों में पिलाकर मो० शाहिद मुन्ना ने भव्य स्वागत किया डाईस से बार बार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री बनारस के नगर प्रमुख अशोक कुमार तिवारी दक्षिणी के विधायक डाक्टर नील कन्ठ तिवारी की तरफ से कुंभ के स्नान में बनारस आये हुये स्नानाथीयों व ऋदालुओं के लिये अच्छे कार्यों के लिये बार बार सरहाना हाजी मो० शाहिद अली खान मुन्ना माईक के जरिये कर रहे थे और ठंडई पिलाने में सहयोग करने वाले में हाजी मो० ओबेद, मो० जोहा खान, सलमान, अशोक यादव, हाजी शाहब, आसिफ नेता, आरिफ नोमानी, फाहाद, नोमानी, जुबैर खान प्रमुख रूप से शामिल थे। 

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi - महाशिवरात्रि पर मणिकर्णिका घाट से समेटा गया कई टन कचरा

JAVED KHANJAVED KHANFeb 26, 2025 08:52:19
Haldwani, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर जनकल्याणकारी भगवान शिव और मां गंगा की आरती उतार कर भारतवासियों के लिए सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. शिव शंकर द्वारा प्रकृति संरक्षण के संदेश का आवाह्न करते हुए नगर निगम टीम के साथ नमामि गंगे ने मणिकर्णिका तीर्थ से कई टन कूड़े- कचरे का निस्तारण किया. 

0
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: काशी-तमिल संगमम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

JAVED KHANJAVED KHANFeb 23, 2025 11:18:47
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के पावन अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यह महोत्सव उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को धन्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तैनात है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य के लिए टीम पूरी तरह सतर्क और तैयार है।

0
Report
Varanasi221002blurImage

Varanasi - काशी नमामि गंगे ने गंगा द्वार पर आस्था के साथ स्वच्छता और सुरक्षा के लिए की अपील

JAVED KHANJAVED KHANFeb 16, 2025 05:07:34
Varanasi, Uttar Pradesh:

नावों पर सवार श्रद्धालुओं से लाइफ जैकेट अवश्य पहनने का किया आवाह्न रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर आस्था के साथ स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखने की गूंज रही । नमामि गंगे की ओर से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अपील की गई कि स्वयं और परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें अत्यधिक भीड़ में जाने से बचें. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने नावों पर सवार श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट के साथ गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखने का आवाह्न किया ।

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi - भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे काशी

JAVED KHANJAVED KHANFeb 15, 2025 11:06:01
Haldwani, Uttar Pradesh:

वाराणसी बाबतपुर काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री दयाशंकर मिश्रा, मेयर अशोक तिवारी,विधायक अश्विनी त्यागी,सौरभ श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह ,महापौर अशोक तिवारी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह व प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा व क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र शैलेश पाण्डेय व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 

0
Report
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi: सिंधिया घाट पर गूंजे स्वच्छ गंगा के जयकारे, सफाई अभियान चला

JAVED KHANJAVED KHANFeb 14, 2025 08:46:51
Haldwani, Uttar Pradesh:

सिंधिया घाट का गंगा तट स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के नारों से गूंज उठा। नमामि गंगे अभियान के तहत नागरिकों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। लाउडस्पीकर से घाटों पर गंदगी न करने की अपील की गई और गंगा तट की सफाई अभियान चलाया गया। गंगा तलहटी और घाटों से कचरा हटाकर नगर निगम को सौंपा गया। इस दौरान गंगाष्टकम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पाठ कर गंगा निर्मलीकरण का संकल्प दिलाया गया। साथ ही, स्वच्छता प्रेरित करने वाले गीतों के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।

0
Report