Back

काशी नमामि गंगे ने उतारी बड़ा गणेश की आरती " गणेश जी के संदेशों का अनुसरण करने का किया आह्वान
Varanasi, Uttar Pradesh:
मंगलमूर्ति से प्रेरणा लेने के आवाह्न के साथ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नमामि गंगे ने बड़ा गणेश मंदिर में सनातन धर्म के पंच देवताओं में प्रमुख व प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी महाराज की आरती उतारकर कर सभी के लिए कल्याण सुख - समृद्धि की कामना की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में प्रकृति के संरक्षक व दिव्य ज्ञान के प्रतीक भगवान गणेश की पर्यावरण संरक्षण की कामना से पूजन किया गया । लोक मंगल की कामना से गणेश जी को मोदक का भोग लगाया। मंदिर परिसर जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, प्रणम्य शीरसा देवं गौरी पुत्रम विनायकम एवं वक्रतुंडाय ए
14
Report
वाराणसी: कला और समाज सेवा के क्षेत्र में बनारस का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है गौरव सिंह पिंच को सम्मानित किया गयाू
Varanasi, Uttar Pradesh:
यह सम्मान उन्हें दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इमेजिंग अचीवर्स अवार्ड काउंसिल द्वारा 23 अगस्त 2025 को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। गौरव सिंह पिंचू, जो आशा मूवी वर्ल्ड के संस्थापक भी हैं, लंबे समय से अपनी फिल्मों के जरिए समाज को सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।
इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, 25 अगस्त 2025 को वाराणसी के सिगरा स्थित बनारसिया रेस्टोरेंट में एक विशेष गेट-टूगेदर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के कई गणमान्य नागरि
14
Report
काशी में हुनर से आत्मनिर्भरता की ओर महिम के अंतर्गत नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने लगवाई सुहागिनों को मेहंदी , धूमधाम से मनाया तीज महोत्स
Varanasi, Uttar Pradesh:
नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था और कबीरनगर महिला मंडल के तत्वावधान में कबीरनगर में हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया और समाजसेविका सीमा अग्रवाल जी के नेतृत्व में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पूरे धूमधाम से हरतालिका तीज मनाई और संस्था की लड़कियों ने उन्हें नि:शुल्क मेहंदी लगाई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता की ओर । थीम के अंतर्गत लड़कियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है । कार्यक्रम के दौरान सीमा अग्रवाल ने बताया कि हरतालिका तीज का व्रत सुहागि
14
Report
वाराणसी विगत 10 वर्षों के बाद वर्तमान अगस्तमाह में अब तक औसत वर्षा 333.10मिली मीटर हुई है, जो धान की फसल के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है
Varanasi, Uttar Pradesh:
धान की फसल में यूरिया का प्रयोग दो बार टॉप ड्रेसिंग के रूप में किया जा चुका है, सलाह-कि अब यूरिया का प्रयोग कदापि न करें*
वाराणसी। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने किसान भाइयों को अवगत कराया है कि विगत 10 वर्षों के बाद वर्तमान अगस्त माह में अब तक औसत वर्षा 333.10 मिली मीटर हुई है, जो की धान की फसल के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है। वर्षा अच्छी होने से पूरे जनपद की धान की फसल बहुत अच्छी है। इसमें किसान भाइयों को सजग रहने की
14
Report
Advertisement
विगत 10 वर्षों के बाद वर्तमान अगस्त माह में अब तक औसत वर्षा 333.10 मिली मीटर हुई है, जो धान की फसल के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी
वर्षा अच्छी होने से पूरे जनपद की धान की फसल बहुत अच्छी है-संगम सिंह
*धान की फसल में यूरिया का प्रयोग दो बार टॉप ड्रेसिंग के रूप में किया जा चुका है, सलाह-कि अब यूरिया का प्रयोग कदापि न करें*
वाराणसी। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने किसान भाइयों को अवगत कराया है कि विगत 10 वर्षों के बाद वर्तमान अगस्त माह में अब तक औसत वर्षा 333.10 मिली मीटर हुई है, जो की धान की फसल के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है। वर्षा अच्छी होने से पूरे जनपद की धान की फसल बहुत अच्छी है। इसमें किसान भाइयों को सजग रहने की
14
Report