Back

वाराणसी बीएसए और एडी बेसिक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडलशिक्षकों की हो पदोन्नति, समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
Haldwani, Uttar Pradesh:
की काशी महानगर इकाई द्वारा पूर्व प्रदेश संयुक्त महामंत्री डॉ० जगदीश सिंह दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक हेमंत राव से शिष्टाचार भेंट किया गया। नवागंतुक अधिकारियों का काशी की परंपरा के अनुसार पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं पुस्तकें भेंट कर आत्मिक स्वागत किया गया। वरिष्ठ शिक्षक नेता अमिताभ मिश्र द्वारा अधिकारी द्वय से शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों को अपने स्तर की समस्त समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश द्वारा वर्षों से लंबित पदोन्नति एवं प्रोन्नति की प्रक्रिया को पुनः शुरू करने की मांग की गई। शिक्षक
14
Report
वाराणसी स्मार्ट मीटर,प्रीपेड मीटर ,सोलर पैनेल लगाने के बाद विद्युत बिलों मे आ रही गड़बड़ी से जनता परेशान है संजय चौबे
Haldwani, Uttar Pradesh:
संजय चौबे विद्युत मंत्रालय बताये स्मार्ट मीटर वर्सेस चेक मीटर के परिणाम uppcl की वेबसाइट पर क्यों नहीं दर्ज है -संजय चौबे
uppcl औऱ विद्युत मंत्रालय बताये पी एम सौर्य योजना के तहत कितने kw के सोलर लगवाये गये -संजय चौबे पी एम सौर्य योजना से कितने मिलियन यूनिट एक्सपोर्ट हुई औऱ उपभोक्ताओं के बिल मे कितने प्रतिशत की कमी आयी uppcl बताये किसके आदेश पर पोस्टपेड मीटर कों प्रीपेड मे बदला जा रहा है -संजय चौबे स्मार्ट मीटर औऱ प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला वापस ले सरकार औऱ सौर योजना के तहत बन रही बिलों मे सुधार हो अन्यथा होगा आंदोलन -संजय चौबे
कों उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता /उपाध्यक्ष संजय चौबे ने कचहरी स्थिति शाही दरबार मे पुलिस चौकी के पीछे दिन मे 12.30 बजे स्मार्
14
Report
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज वाराणसी के बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्व. हिमांशु सिंह जी के त्योदशा पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुला
Haldwani, Uttar Pradesh:
की प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार करेंट लगने से हो रही मौतें सरकार और प्रशासन की नाकामी का जीता-जागता सबूत हैं। स्व. हिमांशु सिंह की मृत्यु कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सरकारी भ्रष्टाचार और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है।तेरह दिन बीत गए, पर न दोषियों पर कार्रवाई हुई, न परिवार को मुआवजा मिला, न नौकरी का आश्वासन। यह सरकार जनता की जान की कोई कीमत नहीं समझती।वाराणसी में करोड़ों की परियोजनाएँ कागज़ों पर चमक रही हैं, लेकिन जमीनी ह
14
Report
वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने दिवाली एक विशेष जागरूकता महिम चलाई और प्रशासन से अपील की प्रदूषण मुक्त अभियान में उनकासहयोग
Haldwani, Uttar Pradesh:
हम सभी जानते हैं कि तेज़ आवाज़ वाले और अवैध पटाखों के कारण वायु एवं ध्वनि प्रदूषण बहुत बढ़ता है, जिससे न केवल मानव स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि पशु-पक्षियों और पर्यावरण पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसके अतिरिक्त, अवैध पटाखों की बिक्री एवं भंडारण से आगजनी और दुर्घटनाओं की आशंका भी रहती है।
इसी कारण, महिला व्यापार मंडल द्वारा एक विशेष जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है:
सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है कि:
अत्यधिक डेसिबल ध्वनि सीमा) वाले पटाखों की बिक्री न करें।केवल प्रमाणित और ग्रीन इको-फ्रेंडली) पटाखे ही बेचें।
पटाखों के भंडारण एवं बिक्री में कानूनी नियमों का पालन करे पशु-पक्षियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें सरकार से विनम्र अनुरोध:दीपावली पर्व के अवसर पर व्यापारियों को जो पटाखा बेचने हेतु लाइसेंस तीन दिन पहले दिए
14
Report
Advertisement
वाराणसी (चितईपुर मार्ग): स्मार्ट सिटी का सच — जनता बेहाल, प्रशासन लापरवाह का आखरी बाईपास चितईपुर मार्ग पिछले कई महीनों से बदहाल स्थिति में
Haldwani, Uttar Pradesh:
पड़ा है। सड़कों पर सीवर का गंदा पानी फैला हुआ है, जिससे स्थानीय जनता और दुकानदार बेहद परेशान हैं। बार-बार शिकायत और गुहार के बावजूद नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।विडंबना यह है कि इसी मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा जी का कार्यालय व आवास स्थित है, साथ ही यहां के पार्षद जी का आवास भी इसी मुख्य मार्ग पर है। इसके बावजूद कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया — यह दर्शाता है कि आम जनता की समस्याओं के प्रति बीजेपी सरकार कितनी असंवेदनशील है।
स्मार्ट सिटी” के नाम पर सिर्फ झूठा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जबकि ज़मीनी हकीकत शून्य है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और घोटाले में लिप्त हैं।
बाबा साहेब
14
Report