नमामि गंगे घाट पर फैलाई स्वच्छता के लिए जागृत -भाजपा की प्रचंड जीत पर उतारी गयी मां गंगा की आरती
देव दीपावली पर सजी नावों में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू
देव दीपावली के मौके पर सजी हुई नावों में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। नाविक श्रद्धालुओं का स्वागत डमरू बजाकर कर रहे हैं और उन्हें नाव में सवार किया जा रहा है। इस दौरान नावों पर दीपों की रौशनी से एक अद्भुत दृश्य नजर आ रहा है।
देव दीपावली से पूर्व काशी के घाटों की सफाई, नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने चलाया विशेष अभियान
देव दीपावली के पूर्व काशी के घाटों की सफाई के लिए नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने विशेष सफाई अभियान चलाया। गुरुवार को अस्सी घाट से तुलसी घाट तक गंगा तलहटी की सफाई की गई और घाटों पर फैले कूड़े को सही स्थान पर डाला गया। सफाई के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से गंगा की स्वच्छता पर जागरूकता फैलायी गई। अभियान के अंत में पर्यटकों और लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
हमलावरों द्वारा गलत क्रॉस FIR दर्ज, पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनकी पैरवी की वजह से हमलावरों ने गलत तरीके से क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर मीडिया के समक्ष अपना बयान रखा और न्याय की अपील की। पीड़ित ने चेतावनी दी कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो वह अपनी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएंगे।
गंगापुर इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, अतिथियों ने किया मिष्ठान वितरण
गंगापुर इंटर कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में 100, 200, और 400 मीटर रेस के साथ कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आशीर्वचन और मिष्ठान वितरण विशिष्ट अतिथि श्री सत्यम सेठ (नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष प्रतिनिधि) और प्रधानाचार्य डॉ. श्री प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस आयोजन की देखरेख अरविंद सिंह "भाई जी" ने की। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक सुरेश सिंह के साथ अन्य शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भागीदारी की।
नमामि गंगे ने सूर्यषष्ठी पर सूर्यदेव और मां गंगा की आरती कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
प्रकृति से संतुलन साधने के महापर्व सूर्यषष्ठी पर नमामि गंगे टीम ने भगवान सूर्य की उपासना की और जनमानस से प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर मणिकर्णिका घाट पर सूर्यदेव, छठ माता और मां गंगा की आरती उतारी गई और संपूर्ण विश्व के लिए खुशहाली की कामना की गई। नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने उपस्थित हजारों नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद गंगा तट पर छोड़े गए निर्माल्य को समेटा गया ताकि वह गंगा में न जाने पाए।
नमामि गंगे ने छठ पर्व के पूर्व गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया
गंगा किनारे स्वच्छता का संदेश देते हुए नमामि गंगे संगठन ने बुधवार को छठ पर्व से पहले राजेंद्र प्रसाद घाट से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गंगा किनारे बिखरी पॉलीथिन, पूजा सामग्रियां, कपड़े और अन्य गंदगी को एकत्रित किया गया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता स्लोगन वाली तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली और ध्वनि विस्तारक यंत्र से स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने छठ पर्व पर गंगा घाटों की सफाई की अपील भी की।
वाराणसी में कांग्रेस जनों ने गंगा की स्वच्छता के लिए किया पूजन और लिया संकल्प
हर वर्ष की तरह इस बार भी वाराणसी के कांग्रेस जनों ने शीतला घाट पर मां गंगा का पूजन, अर्चन और दुग्धाभिषेक कर गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद वर्मा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की परंपराओं और धरोहरों की सच्ची हितैषी रही है।
गंगा का संरक्षण: "राष्ट्रीय गंगा उत्सव" में शामिल होने की अपील
गंगा का संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण करके स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ जल शक्ति मंत्रालय "राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे" की ओर से चार नवंबर को पूरे देश में "राष्ट्रीय गंगा उत्सव" का आयोजन करेगा। इस कड़ी में शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से गंगा किनारे सांस्कृतिक समृद्धि के उल्लास "गंगा उत्सव" में भागीदारी के लिए नमामि गंगे ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
काशी अनाथालय में कांग्रेसजनों ने अनाथ बच्चों संग मनाई दीपावली
जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त आयोजन में काशी अनाथालय (वनिता आश्रम), लहुराबीर चौराहे पर कांग्रेसजनों ने अनाथ बच्चों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें स्मरण किया गया। कांग्रेसजनों ने बच्चों के बीच मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए।
जेल में बंद कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के पति और समर्थकों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
वाराणसी के चौकाघाट जेल में बंद कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के पति कुशल जायसवाल और अन्य समर्थकों से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। पिछले 45 दिनों से रोशनी जायसवाल के पति कुशल जायसवाल और अन्य 6 लोग जेल में बंद हैं। प्रशासन ने रोशनी जायसवाल के घर की कुर्की का आदेश भी दिया है, जिसे कांग्रेस ने गलत बताया है। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस एकतरफा कार्यवाही का विरोध करती है।
संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम पुनः संपूर्णानंद स्टेडियम किए जाने पर कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया
कांग्रेसजनों ने संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम पुनः संपूर्णानंद स्टेडियम किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्व. संपूर्णानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेसजनों ने कहा कि एकता और संघर्ष की जीत है जहां तानाशाह भाजपा सरकार को पीछे हटना पड़ा। माल्यार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने की जबकि जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने नेतृत्व किया।
मिशन शक्ति (फेज-5.0) के तहत वाराणसी में छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम
ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, कमिश्नरेट वाराणसी ने सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को उनकी सुरक्षा से जुड़े कानून और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे "मिशन शक्ति" के 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-5.0) का हिस्सा है, जो 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ।
मणिकर्णिका तीर्थ पर विदेशी पर्यटकों ने जगाई स्वच्छता की अलख
मोक्ष नगरी काशी के मणिकर्णिका तीर्थ पर नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंगलवार को फ्रांस और जापान के विदेशी पर्यटकों ने मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भाग लिया। भारत सरकार मणिकर्णिका घाट, विष्णु पादुका, और चक्रपुष्करणी तीर्थ की संरक्षित श्रृंखला विकसित करेगी, जिससे यह क्षेत्र विश्व पर्यटन का केंद्र बनेगा। पर्यटकों ने पवित्र तीर्थ की महत्ता को समझते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
युवक ने अस्पताल पर लगाए आरोप, अब मांगी माफी!
वाराणसी के आशीर्वाद हॉस्पिटल और डॉक्टर सेहरा खातून पर अपनी पत्नी की मृत्यु का आरोप लगाने वाले युवक ने माफी मांगते हुए कहा कि अस्पताल और डॉक्टर ने उनकी भरपूर मदद की और बेहतर इलाज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हॉस्पिटल में पत्नी की मृत्यु नहीं हुई, बल्कि डॉक्टर द्वारा रेफर किए जाने के बाद रास्ते में उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। पवन ने बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद उनकी सोचने की क्षमता प्रभावित हुई, जिससे उन्होंने लोगों के बहकावे में आकर अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियाँ कीं।
कांग्रेस का प्रशासन के खिलाफ विरोध: सांसद से मिलने से रोका गया प्रतिनिधिमंडल
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों के पांच मुद्दों को लेकर स्थानीय प्रशासन से मिलने का प्रयास कर रहा था। लेकिन प्रशासन ने सरकार के इशारे पर कांग्रेसजनों को मैदागिन कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बलपूर्वक रोक दिया। इस कार्रवाई का सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में विरोध किया। इसके बाद, मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एसीपी कोतवाली और एसीपी दशाश्वमेध को ज्ञापन सौंपा।
वाराणसी में गंगा आरती के साथ पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देंगे। उनके आगमन से पहले शनिवार को सिंधिया घाट पर नमामि गंगे की ओर से भव्य स्वागत किया गया। वेदपाठी बटुकों ने वेद मंत्रों के साथ धार्मिक तरीके से उनका अभिनंदन किया। पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई जिसमें उनकी तस्वीर शामिल कर फूलों से "स्वागत" लिखा गया। पीएम मोदी के स्वच्छता संदेश को ध्यान में रखते हुए गंगा की सफाई भी की गई।
सुनीता सोनी का पर्यावरण संरक्षण में अनूठा संदेश
दर्जनों की संख्या में खाली जमीन को कब्जा करने पहुंचे भू-माफिया
वाराणसी,मामला लालपुर पांडेपुर थाना अंतर्गत हुकूलगंज का दर्जनों की संख्या में जमीन कब्जा करने पहुचे भू माफियाओ को जमीन मालिक और क्षेत्रीय लोगो के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा मामला बढ़ता देख मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने दोनो पार्टी को जमीन सम्बन्धी कागजाद लेकर थाने बुलाया। वही पीड़ित जमीन मालिक के अनुसार दलित व कमजोर होने के कारण मेरे पुस्तैनी खाली पड़े जमीन जो कि 21 विस्वा के आसपास हुकुलगज राधा कटरा से अंदर जाने पर है। जिस पर हमेसा भू माफियाओं के नजर लगी रहती है।
विजयादशमी पर स्वयंसेवको द्वारा किया गया शस्त्र पुजापिण्डरा
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष सिंह ने की, जबकि संचालन श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। प्रमुख वक्ता प्रमोद सिंह ने शस्त्र और शास्त्र पर चर्चा करते हुए प्रभु श्रीराम के धैर्य और त्याग का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम चाहते तो पूरी दुनिया जीत सकते थे, लेकिन अपनी शक्ति का गलत उपयोग नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने राणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दीघाटी के युद्ध का वर्णन किया और गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर भी अपने विचार साझा किए।
वाराणसी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर महानगर सभा में कई प्रमुख लोगों ने की शिरकत
महानगर सभा का संचालन महासचिव जोगिंदर यादव ने किया जबकि अध्यक्षता पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह ने की। इस सभा में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दिलशाद अहमद, महिला सभा की आरती यादव, सलीम अंसारी, मनोज यादव, अखिलेश गुप्ता, संजय यादव, राजेश यादव, गुफरान अंसारी, अरशद मास्टर, यासमीन खान, जितेंद्र यादव, और इश्तियाक खान समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
विजयदशमी पर नमामि गंगे का स्वच्छता अभियान, गंगा तट की सफाई
विजयदशमी के पावन अवसर पर 'स्वच्छता से संपन्नता' का मंत्र देकर नमामि गंगे ने काशी के रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में 'गंदगी से नफरत, स्वच्छता के लिए मजबूर करेगी और मजबूत भी' का संदेश देते हुए गंगा तट की सफाई की गई। गंगा की तलहटी से कचरा निकालकर उसे कूड़ेदान तक पहुंचाया गया और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के गंगा प्रेम को याद करते हुए गंदगी पर सफाई की जीत के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 51 मेधावी छात्राओं को साइकिल और बैग वितरण
नागेपुर गांव में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और नवमी के अवसर पर 51 मेधावी छात्राओं को साइकिल, स्कूल बैग और पढ़ने-लिखने की सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन लोक समिति और आशा ट्रस्ट के सहयोग से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन नंदलाल मास्टर ने किया। अजय राय ने बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये शक्ति का प्रतीक हैं और इन्हें हर संभव मदद मिलनी चाहिए।
वाराणसी AAP उत्तरी विधानसभा का संगठन निर्माण व आम सभा की खुली बैठक का कार्यक्रम सम्पन्न
बैठक की अध्यक्षता रोहित मौर्या जिला सचिव /प्रभारी उत्तरी विधानसभा आप वाराणसी व संचालन प्रो. अखिलेश पाण्डेय जिला महासचिव आप वाराणसी ने किया l बैठक में गरिमामयी उपस्थिती ई. रामशंकर सिंह पटेल जिला अध्यक्ष आप वाराणसी, आर ए यादव प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ आप उत्तर प्रदेश,प्रो. अखिलेश पाण्डेय जिला महासचिव, आसिफ अहमद खान जिला मीडिया प्रभारी,एडवोकेट अब्दुल रकीब जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी दक्षिण विधानसभा, रोहित मौर्या जिला सचिव /प्रभारी उत्तरी विधानसभा की उपस्थिति रहीl
दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रकृति का पोषण व संवर्धन मां की सेवा है' का संदेश देते हुए अष्टमी तिथि पर देवी के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजन के उपरांत नमामि गंगे ने नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें तुलसी व फूलों के पौधे एवं कपड़े के झोले उपहार स्वरूप दिए। दुर्गा स्वरुपा कन्याओं ने प्रकृति संरक्षण व स्वस्थ समाज के लिए सभी से गंदगी न करने, पौधे लगाने, माता की तरह हितकारी नदियों के संरक्षण की अपील की।
वाराणसी कमिश्नरेट के चेतगंज थानांतर्गत में चोरों का आतंक
वाराणसी थाना चेतगंज में इस समय उन लोगों की भीड़ लगी है जिनका पर्स, मोबाइल व अन्य वस्तु पाकेटमारों द्वारा उड़ा लिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि चेतगंज पुलिस चोरी की घटना की तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी का लिखवाने का दबाव बना रहे।