Back

वाराणसी एनडीआरएफ की तत्परता और बहादुरी से बची एक युवक की जान
Varanasi, Uttar Pradesh:
सावन महोत्सव के शुरू होते ही काशी के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।
इसी दौरान, आज संत रविदास घाट के पास एनडीआरएफ टीम की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। वॉटर पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने देखा कि प्रकाश नाम का 45 वर्षीय व्यक्ति, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी, गंगा की तेज धारा में बहकर डूबने लगा।
एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तुरंत मोटरबोट की मदद से नदी में जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला और घाट पर लाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। यह केवल एक जीवन
14
Report
काशी के सासंद,और जनप्रतिनिधियों,ट्रिपल इंजन की सरकार की सारे दावे फेल है
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी पुरातन संस्कृति का जीवंत शहर है यहां पर विकास कार्य को भौतिक जानकारी से होना चाहिए था परन्तु इस सरकार को काशी से अधिक अपनी मार्केटिंग की चिंता है।जलनिकासी व्यवस्था न होने से काशी की सड़कों पर जलजमाव, गलियों,और कॉलोनियों,दुकानों में लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ता है।कई सड़कों, बाजारों,दुकानों और सार्वजनिक स्थलों में घुटनों तक पानी भर जाता है। सड़कों पर कीचड़, फिसलन, बदबू फैलने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। जलभराव से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।सड़कें तो पहले से ही जर्जर थीं, बरसात के कारणत उनकी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। सड़क धँसने, आवागमन के दौरान लोगों के गिरकर चोटिल होने की खबरें आम हैं।मोदी–योगी सरकार
14
Report
काशी में मोदी– योगी सरकार के फर्जी विकास की पुली खोल ,कांग्रेस ने किया हल्ला बोल
Varanasi, Uttar Pradesh:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के अगुवाई व जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में काशी में मोदी– योगी सरकार के फर्जी विकास का पोल खोला गया।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कैंट स्टेशन पर नाइट मार्केट जिसे ध्वस्त कर दिया इस सरकार ने वहां के पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुने ,तत्पश्चात पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए काशीजनो संग वार्ता भेंट मुलाकात कर आगे बढ़ते हुए ,भारत माता मंदिर में पुष्पांजलि करते हुए ,सोनिया , औरंगाबाद, लक्सा,होते हुए गिरजाघर होते हुए चितरंजन पार्क पहुंचकर पोल–खोल पदयात्रा समाप्त हुआ।रस्ते भर जलभराव ,ध्वस्त सीवर ,पीड़ित दु
14
Report
वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेत्री सुनीता सोनी ने एक जागरूकता पदयात्रा रैली निकल गई
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के व्यापारियों को जागरूक करने के लिए निकाली कि वह अपने दुकानों के आगे अपने नाम व एड्रेस का नेम प्लेट लगाने के लिए अपील की ताकि सावन में बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के आगमन पर उनको सुविधा हो सके किसी भी तरह के परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए उसे गोदौलिया से चौक तक के मार्ग में जितने भी माला फूल एवं खाने की दुकानें थी उन सभी व्यापारियों को जागरूक किया जिसमें मौजूद राज सोनी रवि शंकर पांडे रवि सेट शिवम् सेट ऐश्वर्या सोनी कोमल सोनी कंपनी दीपाली सोनी रविन्द्र सेट राहुल सेठ गोलू कनौजीया आदि लोग उपस्थित
14
Report
Advertisement
वाराणसी में मुहर्रम के तीजे का जुलूस पुरी शान के साथ निकाला गया।इस अवसर पर तिरंगा भी लहराया गया ऊंट,घोड़ा,अलम के साथ ही साथ
Varanasi, Uttar Pradesh:
।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।एक ओर जहां नगाड़ा झूम कर बजाया जा रहा था तो वहीं अलम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।आज निकलने वाले तीजे के जुलूस में मेवे से बना अलम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं गुलाब और चमेली के फुलों से बना अलम श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर उमस भरी गर्मी को देखते हुए चौक, दालमंडी,नई सड़क, शेख़ सलीम फ़ाटक,पितरकुंडा, लल्लापुरा, फातमान तक के पुरे रास्ते सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर श्रृद्धालुओं को खानेका सामान और पानी बांटे।
14
Report
काशी में तीजा का जुलूस निकाला गया जुलूस में तिरंगा भी फहराया गया
Varanasi, Uttar Pradesh:
रहे।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।एक ओर जहां नगाड़ा झूम कर बजाया जा रहा था तो वहीं अलम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।आज निकलने वाले तीजे के जुलूस में मेवे से बना अलम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं गुलाब और चमेली के फुलों से बना अलम श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर उमस भरी गर्मी को देखते हुए चौक, दालमंडी,नई सड़क, शेख़ सलीम फ़ाटक,पितरकुंडा, लल्लापुरा, फातमान तक के पुरे रास्ते सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर श्रृद्धालुओं को खानेका सामान और पानी बांटे।इस मौके पर अतीक़ खां उर्फ सोनू,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद फारुक़,शमशादअहमद, मोहम्मद सादिक़ सुल्तान,बेबी फारिहा, फ़हद नुमानी, आमिर नुमानी,फ़ैसल नुमानी ईशान खां समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय
14
Report
वाराणसी।यौमे आशूरा के मौके पर निकलने वाले दसवीं मुहर्रम के जुलूस में सैकड़ों वर्ष पुरानी बुर्राक़ की
Varanasi, Uttar Pradesh:
ताजीए का जुलूस जो कि शहर के बाक़राबाद क्षेत्र से निकल कर अपने क़दीमी रास्तों आदमपुर, विशेश्वरगंज,मैदागिन,बुलानाला,चौक, दालमंडी,नई सड़क,फाटक शेख़ सलीम,कालीमहल,पितरकुंडा, लल्लापुरा,होते हुए दरगाह फ़ातमान पहुंच कर समाप्त हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,तो साथ ही साथ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस कर्मी भी पुरे रास्ते मौजूद रहे।
0
Report
यौमे आशुरा के मौके पर निकलने वाले दसवीं मुहर्रम के जुलूस में काशी की गंगा जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए हिन्दू और मुस्लिम दोनों ने आज ताजीये के जु
Varanasi, Uttar Pradesh:
कर एकता की मिसाल कायम रखी।इस मौके बजरडीहा से निकले जुलूस में जहां मुस्लिम बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तो वहीं हिंदू भाइयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर ताजीए को कंधा दे रहे पिंटू गुप्ता ने पुरी श्रद्धा के साथ ताजिए को दुर तक कंधा दिया।इस अवसर पियुश श्रीवास्तव,आयुश श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ नुमानी, मोहम्मद अतीक़,फ़हद नुमानी,रईस खान, वगैरह उपस्थित रहे।
0
Report
काशी कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध में धूमधाम से मनाया गया निपुण महोत्सव
Varanasi, Uttar Pradesh:
कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध में ‘निपुण महोत्सव‘ कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राधिकारी द्वारा एसएमसी के मनोनीत सदस्य श्री विवेक गुप्ता रहे। उन्होंने बच्चों को बुनियादी दक्षताएँ प्राप्त करने के विषय में बहुत सी अच्छी अच्छी बातें बतायीं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा ‘निपुण भारत शपथ‘ ली गयी। इस अवसर पर
बच्चों द्वारा 'एक पेड़ माँ के नाम' भी लगाया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती सिंह ने किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक श्रीमती श्वेता गुप्ता ,शगुफ्ता खातून , सहायक अध्यापक श्री आशुतोष कुमार पाण्डेय ,मंजर सिद्दीक़ी तथा अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका और उपस्थिति रही।
0
Report
काशी 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ वाराणसी (उत्तर प्रदेश) गंगा के मीर घाट पर एनडीआरएफ ने बचाई मासूम की जान
Varanasi, Uttar Pradesh:
गंगा की पावन धाराओं पर सुरक्षा का प्रहरी बनकर तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम, उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में वाराणसी के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी एवं जलगश्ती के माध्यम से जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है।
इसी क्रम में आज, मीर घाट पर तैनात टीम ने साहस और सतर्कता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रातः स्नान करते समय आयु कुमार नामक एक 7 वर्षीय बालक, निवासी राजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
घटना को देख पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के सतर्क एवं प्
0
Report
वाराणसी के दालमंडी से उठने वाला 6 तारीख से लेकर 8 तारीख तक72 घंटे का करीमी जुलूस बड़े आकीदात के साथ कच्ची सराय इमामबाड़े में समाप्त हुआ
Varanasi, Uttar Pradesh:
जिसमें लोगों ने नोहा और शहनाई का नजराना पेश किया गया जहां हकीकत मनो ने अपनी अपनी मन्नतें उत्तारी जिसमें दुलदुल को दूध पिलाया गया। जुलूस दाल मंडी नई सड़क काली महाल लल्लापुरा फातमान चेतगंज कबीर चौराहा लोहटिया कोयला बाजार चौहटन लाल खान पठानी टोला पक्की महल चौक होते हुए आज दाल मंडी में कच्ची सराय इमामबाड़े में समाप्त हुआ। छोटे बड़े शाहिद बाबू खान हैप्पी भाई अतीक खान आरिफ सिद्दीकी पप्पू सुजैन गब्बर तमाम लोग मौजूद रहे
0
Report
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से किया आवाह्न "गंगा की सफाई ही पूजा है गंगा द्वार पर गूंजा 'सबका साथ हो- गंगा साफ हो', नमामि गंगे ने फैलाई स्वच्छता की जा
Varanasi, Uttar Pradesh:
"
' गंगा की सफाई ही पूजा है ' इस संदेश के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर गुरुवार को नमामि गंगे ने स्वच्छता की जागृति फैलाई । इस दौरान श्रमदान कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जन चेतना जागृत की गई । राष्ट्रीय नदी गंगा के तट की स्वच्छता हेतु राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नागरिक एवं पर्यटक भी संगठित हुए । ललिता घाट स्थित गंगा द्वार के तट पर गंदगी फैला रही सामग्रियों को नगर निगम के सहयोग से निस्तारित किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि नमामि गंगे योजना के माध्यम
0
Report
निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली
Varanasi, Uttar Pradesh:
बच्चों को अधिकाधिक संख्या में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के लिए कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध में 'स्कूल चलो अभियान' रैली निकाली गई। रैली को क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक श्री शफात ख़ान जी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली दशाश्वमेध की सघन गलियों में होते हुए आस-पास के क्षेत्रों में निकाली गयी। रैली में शफात ख़ान जी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती सिंह, शिक्षिका श्वेता गुप्ता, शगुफ्ता खातून, आशुतोष कुमार पाण्डेय, मंजर सिद्दीक़ी, किरण देवी सहित कुछ अभिभावकगण भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए रैली में शामिल हुए।
0
Report
वाराणसी पृथ्वीराज चौहान की यशगाथा और इतिहास पर संगोष्ठी
Varanasi, Uttar Pradesh:
पिंडरा --तहसील क्षेत्र के करखियाव गांव रविवार को साम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान की यशगाथा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।जहा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आपको जानकर हैरानी होगी आंख नहीं होने के बाद भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को मार गिराया था।सम्राट पृथ्वीराज चौहान वंश के हिंदू क्षत्रिय राजा थे। उत्तर भारत में 12 वीं सदी के उत्तरार्ध में उन्होंने अजमेर और दिल्ली पर राज किया था। सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म साल 1166 में अजमेर के राजा सोमेश्रर चौहान के घर हुआ था। गुजरात में जन्में सम्राट पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही प्रतिभा दिखाई देती थी। दिल्ली के राजा अनंगपाल द्वितीय की इकलौती बेटी कर्पूरी देवी पृथ्वीराज चौहान की मां थीं। पिता की मृत्यु के बाद 13 साल की
0
Report
काशी रथयात्रा मेला प्रभु का दर्शन पूजन किए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेसजन
Varanasi, Uttar Pradesh:
भगवान जगन्नाथ जी और भक्तों के बीच अपार प्रेम की बानगी है भगवान जगन्नाथ जी के साथ ज्येष्ठ भ्राता बलभद्र जी और बहन सुभद्रा जी रथ पर सवार है उनकी एक झलक पाने को भक्तों को तांता लगा है।चारों ओर गगनभेदी जयकारों के साथ भक्तों में रथ खींचने की होड़ लगी रही।उसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी के जननायक ,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रातः 11 बजे रथयात्रा मेला पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद लिए व समस्त प्रदेशवासियों के जनकल्याण का कामना किए।
*प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा मेला में प्रभु का दर्शन पूजन कर रथ को खींचकर प्रदेशवासियों के जनकल्याण का
0
Report
Kashi रथयात्रा के अंतिम दिन विष्णु अनादि तीर्थ मणिकर्णिका चक्र पुष्करिणी कुंड की उतारी आरती, की गई सफाई
Varanasi, Uttar Pradesh:
मणिकर्णिका घाट पर जगाई स्वच्छता की अलख "
काशी खंड के अनुसार गंगा अवतरण से पहले अस्तित्व वाले विष्णु अनादि मणिकर्णिका तीर्थ व चक्र पुष्करणी कुंड पर नमामि गंगे ने योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया । रथयात्रा के अंतिम दिन श्री हरि भगवान विष्णु के अनादि तीर्थ पर भूगर्भ जल के दिव्य स्रोत कुंडों - सरोवरों के संरक्षण की कामना से चारों धाम के पुण्य का लाभ प्रदान करने वाले चक्र पुष्करणी कुंड की आरती उतारी । विष्णु सहस्त्रनाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, शिव महिम्न स्तोत्रम और गंगाष्टकम का पाठ करके सुख समृद्धि की कामना की गई। गंगा किनारे व चक्र पुष्करणी कुंड में श्रद्धा
0
Report
पहलवान लस्सी की दुकान का हुआ उद्घाटन वाराणसी --- लंका अस्सी मार्ग पर पहलवान लस्सी वाले की नई दुकान का हुआ उद्घाटन। पहलवान लस्सी की
Varanasi, Uttar Pradesh:
पहलवान लस्सी की दुकान के मालिक विशाल यादव उर्फ कल्लू यादव ने बताया की हमारी पुरानी दुकान लंका चौराहे पर सैकड़ों वर्षों से स्थित थी। परंतु सरकार की कार्यवाही के कारण या यूं कहें कि सड़क चौड़ी करण के कारण हमारी पहलवान लस्सी नामक सैकड़ो वर्ष पुरानी दुकान को अतिक्रमण दिखाकर सरकारी कर्मचारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया। इसी कारण अपनी सैकड़ों वर्ष पुरानी पहचान को बरकरार रखने के कारण लंका अस्सी मार्ग पर बैंक ऑफ़ बडोदा के सामने नई दुकान का उद्घाटन पहलवान लस्सी के नाम से किया गया। जिसमें उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे ग्राहकों व अतिथियों को सर्व प्रथम जलपान की व्यवस्था की गई।उसके बाद उनको(दुकान राजा मुन्ना भैया आरिफ अतीक खान आदि लोग मौजूद थे
0
Report
वाराणसी पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह काशी के लक्खा मेला में स्थान रखने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस किया
Varanasi, Uttar Pradesh:
वर्ष 27 जून 2025 से 29 जून 2025 तक चलने वाली है यह महान रथयात्रा की परम्परा काशी में लगभग 225 वर्षों से निर्वाध रूप से चली आ रही है।
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिप्रदा को भगवान जगन्नाथ की भव्य एवं गरिमामयी डोली यात्रा अस्सी नदी के किनारे स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से सायं काल 4.40.मिनट पर निकलेगी जिसमें तासा, 50 डमरूवादक,भगवान जगन्नाथ 200 ध्वज लिये ध्वजवाहक भगवान की डोली लेकर चलने वाले भक्त, परम्परा के अनुसार वस्त्र, साफा,गमछा बाधे चलेगें
यह डोली यात्रा अस्सी स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से निकलकर अस्सी चौराहा, प्रद्
0
Report
वाराणसीलोक कल्याण की कामना से उतारी नाथों के नाथ की आरती " पर्यावरण संरक्षण की कामना से रथ यात्रा मेले में वितरित किया तुलसी पौधा
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी शुक्रवार को सूर्योदय की पहली किरण के साथ नाथों के नाथ जगन्नाथ जी की आरती उतारकर नमामि गंगे एवं अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने लोक कल्याण की कामना की । अष्टकोणीय पीत वर्ण के रथ पर आरूढ़ पीत वर्ण की वेशभूषा व पुष्पों से सुशोभित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलदाऊ को प्रिय नान खटाई का प्रसाद चढ़ाकर विकसित, आत्मनिर्भर व आरोग्य भारत के लिए आशीर्वाद मांगा । पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को साधकर रथ यात्रा मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं में तुलसी पौधे का वितरण किया गया। सदस्यों ने नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में र
0
Report
सामने घाट पर स्वच्छता के लिए हाथ से जुड़े हाथ , जगी स्वच्छता की अलख काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर उतारी गंगा आरती , सफाई
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी की उत्तरवाहिनी गंगा का 85वां पक्का घाट सुबह से स्वच्छता का आगाज होने से खिलखिला रहा था। नवनिर्मित सामने घाट के गंगा तट पर आरती के बाद आमजन ने नमामि गंगे टीम का स्वच्छता में सहयोग भी किया। महिलाओं ने भी अभियान में सहभागिता निभाई । बुधवार को नमामि गंगे के स्वच्छता मिशन " सबका साथ हो - गंगा साफ हो " अभियान के लिए नमामि गंगे टीम सुबह पांच बजे सामने घाट पहुंची तो सफाई के लिए नागरिकगण भी इंतजार करते मिले। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। इस दौरान सामने घाट पर उपस्थित नागरिकों ने भी सफाई में साथ निभाया तो
1
Report
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी पर योगाभ्यास
Varanasi, Uttar Pradesh:
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी,एयरपोर्ट आथॉरिटी,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,ग्राम प्रधान,जिलापंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य, सीआईएसएफ के जवान सहित अन्य लोगो ने अपनी भागीदारी की।अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य योग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में की थी। इस वर्ष 11वाँ योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसका विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। जो इस महत्वपूर्ण सत्य को प्रति ध्वनित करता है कि व्यक्ति व्यक्तिगत स्वास्थ्य व ग्रह
0
Report
काशी गंगा तट से दिया योग से निरोग का संदेश गंगा किनारे सजी श्रद्धा और स्वास्थ्य की कामना
Varanasi, Uttar Pradesh:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदि योगी की नगरी पौराणिक काशी के सिंधिया घाट से नमामि गंगे और योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों ने विश्व को निरोग रखने का संदेश दिया । गंगा की लहरों की गूंज और वेद मंत्रों की धुन के बीच जब सूर्य देव सुबह की लालिमा बिखेर रहे थे तब गंगा तट पर योग और आस्था का एक अनोखा संगम साक्षात दिखाई पड़ा। नमामि गंगे और योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित योग कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक जागरण का माध्यम बना, बल्कि इसने काशी की सांस्कृतिक आत्मा को भी झंकृत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और सामूहिक प्रार्थना से हुई। उसके बाद योगाभ्यास किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयो
0
Report
सपा सांसद ने नमो घाट पर किया योगाभ्यास
Varanasi, Uttar Pradesh:
चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नमो घाट पर पहुँच कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ और अनेक अन्य लोग उपस्थित थे।
0
Report
गंगा में योग कर दिया संस्कृति-प्रकृति से जुड़ने का संदेश " " जल संरक्षण एवं विश्व कल्याण की कामना से नमामि गंगे ने किया जल योग
Varanasi, Uttar Pradesh:
गंगा की अविरलता-निर्मलता और घाट किनारे स्वच्छता के संकल्प को साकार करने के लिए नमामि गंगे की टीम ने विश्व योग दिवस के एक दिन पूर्व शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट के सामने जलयोग किया। गंगा में जलयोग के दौरान प्राणायाम, वृक्षासन, ताड़ासन,अनुलोम-विलोम, गरुड़ासन, सूर्य नमस्कार जैसे जल में किए जाने वाले तमाम योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर सदस्यों ने जल संरक्षण एवं विश्वकल्याण की कामना की। गंगा की लहरों पर शिव स्तुति, गायत्री मंत्र , महामृत्युंजय मंत्र, द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक एवं गंगाष्टकम का पाठ करके योग साधना की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेस
0
Report
काशी करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” का संदेश देकर नमामि गंगे ने बुधवार को नवनिर्मित सामने घाट पर योग किया
Varanasi, Uttar Pradesh:
। योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन का विज्ञान है इस आग्रह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे योग सप्ताह के तहत गंगा तट पर योग साधना की गई । गंगा घाट पर योग को साधकर आत्मा, प्रकृति और संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का आवाह्न भी किया। पौ फटते ही बारिश की बूंदों के बीच सवेरे की शांति में ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, त्रिकोणासन, वज्रासन, चक्रासन और सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास करके सकारात्मकता, चेतना और आध्यात्म को आत्मसात किया गया। उषा सिंह ने सभी को योगाभ्यास कराया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड
0
Report
"गंगा तट पर शांति पाठ करके दी गई दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
Varanasi, Uttar Pradesh:
दिल दहला देने वाली घटना की पुनरावृत्ति न हो बाबा से लगाई गुहार"
अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे में मृत सभी यात्रियों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान के लिए मोक्ष नगरी काशी के पौराणिक स्थल सिद्धेश्वरी स्थित महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रांगण में नमामि गंगे ने वेदपाठी बटुकों के साथ शांति पाठ किया। सिद्धेश्वर महादेव के सम्मुख नमामि गंगे के सदस्यों एवं वेदपाठी बटुकों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । बाबा विश्वनाथ से गुहार लगाई कि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि
0
Report