
Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम में पर्यावरण बचाने की पहल, भक्तों को बांटे गए कपड़े के थैले
श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भक्तिभाव के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। नमामि गंगे अभियान के तहत बाबा के दरबार में आए श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले बांटे गए और पॉलीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर लोगों को पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जागरूक किया। विश्वनाथ धाम प्रांगण में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को रोककर उन्हें कपड़े के थैले दिए गए। डॉक्टरों ने बताया कि अगर पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हुआ तो इससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि वे अपने जीवन में पॉलीथिन का पूरी तरह से बहिष्कार करें।
Varanasi - गंगा आरती के दौरान एनडीआरएफ ने बचाई डूबते हुए पिता-पुत्री की जान
गंगा आरती के दौरान एनडीआरएफ बचावकर्मिकों की कुशलता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, जब एक लड़की जिसका नाम आशि मिश्रा था अपने पिता श्री नवीन मिश्रा के साथ काशी दर्शन के बाद गंगा आरती में सम्मिलित होने के लिए दशाश्वमेध घाट पर नाव से पहुंचने के दौरान फिसल कर गहरे जल में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के प्रयास में उसके पिता ने भी नदी में छलांग लगा दी और वो भी डूबने लगे. इन दोनों पिता - पुत्री के जीवन को संकट में देख मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों ने तत्काल बिना समय गवाएं, नदी में छलांग लगा कर दोनों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
Varanasi - गंगा की सफाई के लिए शुरू हुआ अनोखा अभियान
बुधवार को “नमामि गंगे” ने दशाश्वमेध व राजेंद्र प्रसाद घाट सहित अन्य घाटों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा से आजीविका प्राप्त कर रहे लोगों के साथ मुहिम की शुरुआत की है. गंगा किनारे रहने वाले पुरोहितों, मल्लाहों, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं और फोटोग्राफरों के साथ गंगा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया गया. वहीं गंगा से आजीविका प्राप्त करने वाले लोगों ने गंगा के संरक्षण की शपथ ली. इस दौरान प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को समेटकर गंगा में विसर्जित न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
Varanasi - बाबा काल भैरव मंदिर में सीएम योगी ने दर्शन किए
वाराणसी आए सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ - साथ बाबा काल भैरव के भी दर्शन किए,दर्शन के बाद सी एम योगी विकास कार्यों का भी निरिक्षण करेंगे।
Varanasi - गंगा की सफाई के लिए "नमामि गंगे" का अनोखा अभियान
“ नमामि गंगे” ने सोमवार को वैशाख पूर्णिमा के स्नान पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जन-जन तक पहुंचाकर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने बुद्ध अवतार लिया है। बता दें कि, स्वच्छता जागरूकता के दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व "नमामि गंगे" काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने किया।
Varanasi: काशी में गूंजे जय हिंद के नारे, गंगा द्वार पर हुआ सेना का सम्मान
शनिवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गंगा द्वार पर भारतीय सेना के सम्मान में एक खास कार्यक्रम हुआ। नमामि गंगे की टीम ने नागरिकों और पर्यटकों के साथ मिलकर तिरंगा और भारत माता की तस्वीर लेकर सेना का स्वागत किया। गंगा द्वार से भगवान सूर्य, मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती कर सेना के जवानों के लिए शक्ति और ऊर्जा की कामना की गई। ललिता घाट पर स्थित गंगा द्वार भारत माता की जय, जय हिंद की सेना और वंदे मातरम जैसे नारों से गूंज उठा। इस कार्यक्रम से सेना के जवानों का हौसला और बढ़ा।
वाराणसी में पुलिस की मुस्तैदी से बढ़ी सुरक्षा
वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तरफ मुस्तैद हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, कैण्ट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, सिटी स्टेशन, गोलगड्डा समेत सम्पूर्ण वाराणसी कमिश्नरेट में पेट्रोलिंग हो रही है।
Varanasi: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का समर्थन
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक "ऑपरेशन सिंदूर" की पूरे देश में सराहना हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि वह पूरी मजबूती से भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और हम सब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। सेना की इस बहादुरी भरी कार्रवाई से देश का हर नागरिक गौरव महसूस कर रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
Varanasi: पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने तबाह होने पर गंगा तट पर आरती और जश्न
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया। इस पर खुशी जताते हुए वाराणसी के सिंधिया घाट पर 'नमामि गंगे' अभियान की ओर से वेद पाठ करने वाले बटुकों के साथ मां गंगा और भारत माता की आरती की गई। यह कार्यक्रम महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के सहयोग से हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए इस अभियान को "ऑपरेशन सिंदूर" कहा जा रहा है। इसमें करीब 80 आतंकवादियों को मारा गया। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर सेना का आभार जताया और पहलगाम हमले का बदला लेने पर गर्व महसूस किया। घाट पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारे भी लगे।
Varanasi - अजय राय ने मोदी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल, राफेल का किया प्रतीकात्मक प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी वाराणसी स्तिथि अपने कैंप कार्यालय पर समसामयिक मुद्दों पर एक पत्रकार वार्ता किए व सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाए. प्रतीकात्मक रूप से राफेल दिखाकर सवाल किए की राफेल से नींबू मिर्ची कब उतारेगी मोदी सरकार. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने और क्या कहा ,देखिये वीडियो -
वाराणसी पांडेयपुर चौराहे पर चल रहा है जबरदस्त चेकिंग अभियान
कमिश्नरेट के आलाधिकारियों की मौजूदगी में पांडेयपुर चौराहे पर बना चक्रव्यूह अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कात्यान मौके पर मौजूद।
Varanasi - मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: जातीय जनगणना पर राहुल गांधी का आभार
मोदी सरकार ने घुटने टेक जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया।इस ऐतिहासिक फैसले पर श्री राहुल गांधी जी का आभार जताते हुए वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा धन्यवाद राहुल जी ! आभार यात्रा निकाला गया।यात्रा का शुभारम्भ नदेसर स्तिथि स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शुरू हुआ व विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी चौराहे पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ।कांग्रेस जन गगनचुंबी नारों संग उत्साहपूर्ण माहौल में अपने नेता श्री राहुल गांधी जी का आभार प्रकट किए।
Varanasi - कैंसर पीड़िता के लिए महिला आरक्षी ने किया रक्तदान
एक कैंसर पीड़िता महिला को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, उसके द्वारा काफी प्रयास करने के बाद जब उसे ब्लड नहीं मिला तो इसकी सूचना श्री शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी को मिली, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक, लंका द्वारा तत्काल थाना के वाट्सएप ग्रुप पर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को सूचित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करना चाहता है, तो इसकी सूचना दें। इसके बाद महिला आरक्षी रुपम पाण्डेय द्वारा सबसे आगे बढ़कर सूचना दिया गया कि मै ब्लड डोनेट करना चाहती हूं और तुरन्त टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में जा कर एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया । पीड़िता के परिजनों द्वारा महिला आरक्षी के साथ साथ कमिश्नरेट पुलिस को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
Varanasi - ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत आज चेतगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी तिराहे के पास एसीपी चेतगंज गौरव कुमार पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक गांजे व नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया है।
Varanasi - पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर उठे सवाल
उक्त अवसर पर सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद पाण्डेय व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की की गयी निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना के लिए केंद्र सरकार एवं सुरक्षा तंत्र जिम्मेदार है. यदि पहलगाम में पहले से ही पर्यटकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं हो पाती. एक ओर आतंकवादी घटना से पूरा देश शोकाकुल में है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री द्वारा बिहार का चुनावी दौरा किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे समय में प्रधानमंत्री को बिहार का चुनावी दौरा ना कर आतंकवादियों के खिलाफ मजबूत कदम उठाना चाहिए और वह भी जब पूरा विपक्ष देश के लिए खड़ा है ।
वाराणसी महिला व्यापार मंडल ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने शाखा सभी पदाधिकारी के साथ पहलगाम में हुए शर्मनाक आतंकी हमला, जिसमें विशेष कर धर्म पूछ कर मासूम सैलानियों का निर्माम हत्या की गई. जिसका विरोध वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी एवं सभी पदाधिकारी द्वारा किया गया. पहलगाम में जो आतंकी हमला हमारे सैलानियों के साथ एवं निर्माम हत्या हुआ है उसके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने माननीय प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से अपील की है कि एक और सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता एवं जरूरत है।
Varanasi - जिलाधिकारी ने गर्मी में पानी की व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था, यातायात, दुकानों के सामने कूड़े न इकट्ठा करना, आमजन तथा टूरिस्ट हेतु गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार,एडीएम वंदिता श्रीवास्तव,विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Varanasi - शराब की दुकान के सामने कुर्सी की व्यवस्था, प्रशासन मौन
शराब की दुकान के सामने कुर्सी की व्यवस्था, प्रशासन मौन. कई बार सूचना देने पर भी स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की जाती कोई कार्रवाई. वायरल वीडियो में दुकानदार द्वारा रोड पर ही ठेला लगाकर शराब पीने के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है, जिससे की शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा. आम जनमानस को आए दिन काफी हद तक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीएम कार्यालय के बाहर हंगामा
वाराणसी जिले के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल गए युवकों के परिजन मंगलवार को पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। भारी संख्या में लोगों को पीएम कार्यालय पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और गुरुधाम चौराहे पर ही लोगों को रोक दिया गया। हालांकि बाद में कार्यालय जाने दिया गया। जेल भेजे गए 14 आरोपियों के परिजनों के साथ पीड़िता की सहेली ने जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर एसीपी भेलुपुर को ज्ञापन सौंपा।
वाराणसी में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों पर प्रदर्शन किया गया
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जन्म स्थली(अस्सी) से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय गुरूधाम काॅलोनी तक विभिन्न नारों और पार्टियों के झंडे, तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनमानस और प्रशासन को गगनचुंबी आवाज में नारे लगाए " स्याही सूख नहीं पाती है अखबारों की नई खबर आ जाती है बलात्कारों की, बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ धोखा है. देश बचाओ मौका है, कैसे रोका जाये बलात्कारों को यह सोचना होगा सत्ता में बैठी सरकारों को " के साथ आकृष्ट कराया. वाराणसी सांस्कृतिक , ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से दुनिया की सबसे प्राचीनतम विश्व विख्यात नगरी है. पिछले एक दशक से पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति क्या है NCRB के आंकड़ें पर्याप्त है. वहीं वाराणसी में महिला हिंसा, बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
Varanasi - शिक्षा की रैली: पढ़ी-लिखी लड़की का नारा, गांव में छाई खुशी
श्रीवास्तव,एस आर जी डॉक्टर कुंवर भगत सिंह एवं पूर्व एआरपी अनिल तिवारी ने हरी झंडी दिखाते हुए रैली में प्रतिभाग किया. रैली में कंपोजिट विद्यालय , मिर्जामुराद एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जामुराद के शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे इत्यादि नारा लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर अभिभावकों से ग्राम वासियों से अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालय में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया गया ।
Varanasi - बच्चों का नामांकन: चोलापुर में स्कूल चलो अभियान की बड़ी रैली
बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज के नेतृत्व मे चोलापुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनारी व प्राथमिक विद्यालय मुनारी के सैकड़ों बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत एक बड़ी रैली निकाली गयी। रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल बच्चों व शिक्षकों ने जनजागरुकता फैलाने के लिए अनेक नारे लगाये तथा हाथ में स्लोगन फ्लैश कार्ड आदि लेकर जन-जन तक बच्चो का नामांकन करवाने तथा सभी बच्चों को स्कूल भेजने का संदेश पहुंचाया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने शिक्षको से कहा कि शिक्षक आगामी दिवसों में घर-घर जनसंपर्क करे,कोई घर और परिवार छूटने न पाये।
Varanasi - बाबूजी का संघर्ष: वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित जीवन
जिला महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत वक्तावो ने कहा कि बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की!! कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,राजू गौतम,राजीव राम,अशोक सिंह,संतोष मौर्य, अब्दुल हमीद डोडे, आंनद पाठक,दुर्गा साहनी,रामजी गुप्ता,कृष्णा गौड़,आशिष पटेल,राम सृगार पटेल,बदरे आलम,किशन यादव,रत्न सेठ, लक्ष्मी यादव, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
Varanasi - कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध में आज नए सत्र के प्रारंभ में प्रवेश उत्सव मनाया गया
नगर क्षेत्र के कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध में आज नए सत्र के प्रारंभ में प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को फूल माला पहनाकर व टीका लगाकर स्वागत किया गया ।आज ही नए सत्र की पुस्तकों का वितरण भी किया गया ।
वाराणसी में दिखी गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल
वाराणसी में दिखी गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल, जब मुसलमान भाई ईद की नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे. तब हिंदू भाइयो ने नामज़ियों पर की पुष्पवर्षा ।
Varanasi - ईद की नमाज के बाद फूलों की वर्षा की गई
वाराणसी में ईद की नमाज से पहले एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित दायम खान मस्जिद का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ डीसीपी चंद्रकांत मीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे। वही मस्जिद के बहार फूलों की वर्षा की गई और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की और नवरात्र की दोनों आपस में मुबारकबाद दिए ।