Back
JAVED KHAN
Varanasi221001

वाराणसी पृथ्वीराज चौहान की यशगाथा और इतिहास पर संगोष्ठी

JAVED KHANJAVED KHANJun 29, 2025 14:34:32
Varanasi, Uttar Pradesh:
पिंडरा --तहसील क्षेत्र के करखियाव गांव रविवार को साम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान की यशगाथा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।जहा कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आपको जानकर हैरानी होगी आंख नहीं होने के बाद भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को मार गिराया था।सम्राट पृथ्वीराज चौहान वंश के हिंदू क्षत्रिय राजा थे। उत्तर भारत में 12 वीं सदी के उत्तरार्ध में उन्होंने अजमेर और दिल्ली पर राज किया था। सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म साल 1166 में अजमेर के राजा सोमेश्रर चौहान के घर हुआ था। गुजरात में जन्में सम्राट पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही प्रतिभा दिखाई देती थी। दिल्ली के राजा अनंगपाल द्वितीय की इकलौती बेटी कर्पूरी देवी पृथ्वीराज चौहान की मां थीं। पिता की मृत्यु के बाद 13 साल की
0
Report
Varanasi221001

काशी रथयात्रा मेला प्रभु का दर्शन पूजन किए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेसजन

JAVED KHANJAVED KHANJun 29, 2025 14:27:48
Varanasi, Uttar Pradesh:
भगवान जगन्नाथ जी और भक्तों के बीच अपार प्रेम की बानगी है भगवान जगन्नाथ जी के साथ ज्येष्ठ भ्राता बलभद्र जी और बहन सुभद्रा जी रथ पर सवार है उनकी एक झलक पाने को भक्तों को तांता लगा है।चारों ओर गगनभेदी जयकारों के साथ भक्तों में रथ खींचने की होड़ लगी रही।उसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी के जननायक ,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रातः 11 बजे रथयात्रा मेला पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद लिए व समस्त प्रदेशवासियों के जनकल्याण का कामना किए। *प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की हम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा मेला में प्रभु का दर्शन पूजन कर रथ को खींचकर प्रदेशवासियों के जनकल्याण का
0
Report
Varanasi221001

Kashi रथयात्रा के अंतिम दिन विष्णु अनादि तीर्थ मणिकर्णिका चक्र पुष्करिणी कुंड की उतारी आरती, की गई सफाई

JAVED KHANJAVED KHANJun 29, 2025 06:35:36
Varanasi, Uttar Pradesh:
मणिकर्णिका घाट पर जगाई स्वच्छता की अलख " काशी खंड के अनुसार गंगा अवतरण से पहले अस्तित्व वाले विष्णु अनादि मणिकर्णिका तीर्थ व चक्र पुष्करणी कुंड पर नमामि गंगे ने योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया । रथयात्रा के अंतिम दिन श्री हरि भगवान विष्णु के अनादि तीर्थ पर भूगर्भ जल के दिव्य स्रोत कुंडों - सरोवरों के संरक्षण की कामना से चारों धाम के पुण्य का लाभ प्रदान करने वाले चक्र पुष्करणी कुंड की आरती उतारी । विष्णु सहस्त्रनाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, शिव महिम्न स्तोत्रम और गंगाष्टकम का पाठ करके सुख समृद्धि की कामना की गई। गंगा किनारे व चक्र पुष्करणी कुंड में श्रद्धा
0
Report
Varanasi221001

पहलवान लस्सी की दुकान का हुआ उद्घाटन वाराणसी --- लंका अस्सी मार्ग पर पहलवान लस्सी वाले की नई दुकान का हुआ उद्घाटन। पहलवान लस्सी की

JAVED KHANJAVED KHANJun 27, 2025 15:01:23
Varanasi, Uttar Pradesh:
पहलवान लस्सी की दुकान के मालिक विशाल यादव उर्फ कल्लू यादव ने बताया की हमारी पुरानी दुकान लंका चौराहे पर सैकड़ों वर्षों से स्थित थी। परंतु सरकार की कार्यवाही के कारण या यूं कहें कि सड़क चौड़ी करण के कारण हमारी पहलवान लस्सी नामक सैकड़ो वर्ष पुरानी दुकान को अतिक्रमण दिखाकर सरकारी कर्मचारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया। इसी कारण अपनी सैकड़ों वर्ष पुरानी पहचान को बरकरार रखने के कारण लंका अस्सी मार्ग पर बैंक ऑफ़ बडोदा के सामने नई दुकान का उद्घाटन पहलवान लस्सी के नाम से किया गया। जिसमें उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे ग्राहकों व अतिथियों को सर्व प्रथम जलपान की व्यवस्था की गई।उसके बाद उनको(दुकान राजा मुन्ना भैया आरिफ अतीक खान आदि लोग मौजूद थे
0
Report
Advertisement
Varanasi221001

वाराणसी पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह काशी के लक्खा मेला में स्थान रखने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

JAVED KHANJAVED KHANJun 27, 2025 12:05:10
Varanasi, Uttar Pradesh:
वर्ष 27 जून 2025 से 29 जून 2025 तक चलने वाली है यह महान रथयात्रा की परम्परा काशी में लगभग 225 वर्षों से निर्वाध रूप से चली आ रही है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिप्रदा को भगवान जगन्नाथ की भव्य एवं गरिमामयी डोली यात्रा अस्सी नदी के किनारे स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से सायं काल 4.40.मिनट पर निकलेगी जिसमें तासा, 50 डमरूवादक,भगवान जगन्नाथ 200 ध्वज लिये ध्वजवाहक भगवान की डोली लेकर चलने वाले भक्त, परम्परा के अनुसार वस्त्र, साफा,गमछा बाधे चलेगें यह डोली यात्रा अस्सी स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से निकलकर अस्सी चौराहा, प्रद्
0
Report
Varanasi221001

वाराणसीलोक कल्याण की कामना से उतारी नाथों के नाथ की आरती " पर्यावरण संरक्षण की कामना से रथ यात्रा मेले में वितरित किया तुलसी पौधा

JAVED KHANJAVED KHANJun 27, 2025 05:18:08
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी शुक्रवार को सूर्योदय की पहली किरण के साथ नाथों के नाथ जगन्नाथ जी की आरती उतारकर नमामि गंगे एवं अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने लोक कल्याण की कामना की । अष्टकोणीय पीत वर्ण के रथ पर आरूढ़ पीत वर्ण की वेशभूषा व पुष्पों से सुशोभित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलदाऊ को प्रिय नान खटाई का प्रसाद चढ़ाकर विकसित, आत्मनिर्भर व आरोग्य भारत के लिए आशीर्वाद मांगा । पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को साधकर रथ यात्रा मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं में तुलसी पौधे का वितरण किया गया। सदस्यों ने नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में र
0
Report
Varanasi221001

सामने घाट पर स्वच्छता के लिए हाथ से जुड़े हाथ , जगी स्वच्छता की अलख काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर उतारी गंगा आरती , सफाई

JAVED KHANJAVED KHANJun 25, 2025 09:05:42
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी की उत्तरवाहिनी गंगा का 85वां पक्का घाट सुबह से स्वच्छता का आगाज होने से खिलखिला रहा था। नवनिर्मित सामने घाट के गंगा तट पर आरती के बाद आमजन ने नमामि गंगे टीम का स्वच्छता में सहयोग भी किया। महिलाओं ने भी अभियान में सहभागिता निभाई । बुधवार को नमामि गंगे के स्वच्छता मिशन " सबका साथ हो - गंगा साफ हो " अभियान के लिए नमामि गंगे टीम सुबह पांच बजे सामने घाट पहुंची तो सफाई के लिए नागरिकगण भी इंतजार करते मिले। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। इस दौरान सामने घाट पर उपस्थित नागरिकों ने भी सफाई में साथ निभाया तो
1
Report
Varanasi221001

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी पर योगाभ्यास

JAVED KHANJAVED KHANJun 21, 2025 10:43:06
Varanasi, Uttar Pradesh:
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी,एयरपोर्ट आथॉरिटी,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,ग्राम प्रधान,जिलापंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य, सीआईएसएफ के जवान सहित अन्य लोगो ने अपनी भागीदारी की।अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य योग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में की थी। इस वर्ष 11वाँ योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसका विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। जो इस महत्वपूर्ण सत्य को प्रति ध्वनित करता है कि व्यक्ति व्यक्तिगत स्वास्थ्य व ग्रह
0
Report
Varanasi221001

काशी गंगा तट से दिया योग से निरोग का संदेश गंगा किनारे सजी श्रद्धा और स्वास्थ्य की कामना

JAVED KHANJAVED KHANJun 21, 2025 07:08:33
Varanasi, Uttar Pradesh:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदि योगी की नगरी पौराणिक काशी के सिंधिया घाट से नमामि गंगे और योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों ने विश्व को निरोग रखने का संदेश दिया । गंगा की लहरों की गूंज और वेद मंत्रों की धुन के बीच जब सूर्य देव सुबह की लालिमा बिखेर रहे थे तब गंगा तट पर योग और आस्था का एक अनोखा संगम साक्षात दिखाई पड़ा। नमामि गंगे और योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित योग कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक जागरण का माध्यम बना, बल्कि इसने काशी की सांस्कृतिक आत्मा को भी झंकृत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और सामूहिक प्रार्थना से हुई। उसके बाद योगाभ्यास किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयो
0
Report
Varanasi221001

सपा सांसद ने नमो घाट पर किया योगाभ्यास

JAVED KHANJAVED KHANJun 21, 2025 04:09:27
Varanasi, Uttar Pradesh:

चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नमो घाट पर पहुँच कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ और अनेक अन्य लोग उपस्थित थे।

0
Report
Varanasi221001

गंगा में योग कर दिया संस्कृति-प्रकृति से जुड़ने का संदेश " " जल संरक्षण एवं विश्व कल्याण की कामना से नमामि गंगे ने किया जल योग

JAVED KHANJAVED KHANJun 21, 2025 02:34:21
Varanasi, Uttar Pradesh:
गंगा की अविरलता-निर्मलता और घाट किनारे स्वच्छता के संकल्प को साकार करने के लिए नमामि गंगे की टीम ने विश्व योग दिवस के एक दिन पूर्व शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट के सामने जलयोग किया। गंगा में जलयोग के दौरान प्राणायाम, वृक्षासन, ताड़ासन,अनुलोम-विलोम, गरुड़ासन, सूर्य नमस्कार जैसे जल में किए जाने वाले तमाम योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर सदस्यों ने जल संरक्षण एवं विश्वकल्याण की कामना की। गंगा की लहरों पर शिव स्तुति, गायत्री मंत्र , महामृत्युंजय मंत्र, द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक एवं गंगाष्टकम का पाठ करके योग साधना की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेस
0
Report
Varanasi221001

काशी करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” का संदेश देकर नमामि गंगे ने बुधवार को नवनिर्मित सामने घाट पर योग किया

JAVED KHANJAVED KHANJun 18, 2025 06:33:17
Varanasi, Uttar Pradesh:
। योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन का विज्ञान है इस आग्रह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे योग सप्ताह के तहत गंगा तट पर योग साधना की गई । गंगा घाट पर योग को साधकर आत्मा, प्रकृति और संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का आवाह्न भी किया। पौ फटते ही बारिश की बूंदों के बीच सवेरे की शांति में ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, त्रिकोणासन, वज्रासन, चक्रासन और सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास करके सकारात्मकता, चेतना और आध्यात्म को आत्मसात किया गया। उषा सिंह ने सभी को योगाभ्यास कराया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड
0
Report
Varanasi221001

"गंगा तट पर शांति पाठ करके दी गई दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

JAVED KHANJAVED KHANJun 15, 2025 04:42:22
Varanasi, Uttar Pradesh:
दिल दहला देने वाली घटना की पुनरावृत्ति न हो बाबा से लगाई गुहार" अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे में मृत सभी यात्रियों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान के लिए मोक्ष नगरी काशी के पौराणिक स्थल सिद्धेश्वरी स्थित महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रांगण में नमामि गंगे ने वेदपाठी बटुकों के साथ शांति पाठ किया। सिद्धेश्वर महादेव के सम्मुख नमामि गंगे के सदस्यों एवं वेदपाठी बटुकों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । बाबा विश्वनाथ से गुहार लगाई कि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि
0
Report
Varanasi221001

नमामि गंगे ने सामने घाट पर जगाई स्वच्छता की अलख " " सामने घाट पर की सफाई, गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

JAVED KHANJAVED KHANJun 15, 2025 04:37:18
Varanasi, Uttar Pradesh:
रविवार को नमामि गंगे ने सामने घाट पर स्वच्छता की अलख जगाई। घाट पर मौजूद लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाकर सफाई के प्रति प्रेरित किया । नमामि गंगे के स्वयंसेवकों के साथ आमजन भी सफाई में जुट गए । सामने घाट की सीढ़ियों एवं गंगा तट पर सफाई करके अनेकों गंदगियों को समेटा गया । "हम नहीं रुकेंगे-स्वच्छ करेंगे" व "सबका साथ हो-गंगा साफ हो" का गगन भेदी उद्घोष सामने घाट पर गूंजता रहा । स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा भारत की समृद्ध संस्कृति औ
0
Report
Varanasi221001

काशी वरुणा आरती में विमान हादसे में मृत लोगों की आत्मा शांति के लिए दी गई श्रद्धांजलि

JAVED KHANJAVED KHANJun 13, 2025 09:10:01
Varanasi, Uttar Pradesh:
अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु शुक्रवार को लोक चेतना संस्था द्वारा संचालित वरुणा आरती की ओर से वरुणा पुल शास्त्री घाट पर वरुणा का दुग्धाभिषेक के साथ वरुणा आरती के माध्यम से शांति पाठ और आरती करके गत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई संस्था के अध्यक्ष के के उपाध्याय ने कहा कि विमान हादसे की विनाश लीला के चलते दो सौ इकसठ लोग असमय काल के गाल में समा गए इस भीषण हादसे ने हर किसी के हृदय को झकझोर दिया है हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे साथ ही उनके परिजनों को इस दुखद घटना को सहने की शक्ति प्रदान करे अंत में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई शो
0
Report
Varanasi221001

काशीवरुणा में गिर रहा मोहल्लों का मलजल से भरा नाला आदि नदी वरुणा में सीधे मोहल्लों का मलजल को रोकने के लिए

JAVED KHANJAVED KHANJun 12, 2025 05:58:30
Varanasi, Uttar Pradesh:
2016 वरुणा के किनारे दर्जन भर एस टी पी का निर्माण किया गया था जो कारगर साबित नहीं हुआ है लोक चेतना संस्था की तरफ से नियमित दुग्धाभिषेक कार्यक्रम के तहत छावनी परिषद के पीछे इमलियाघाट कोइलाहवा पुल के पास नदी में मलजल रोकने हेतु बनाई गई एस टी पी कार्यालय के पास दुग्धाभिषेक बारहवें दिन किया गया संस्था के अध्यक्ष के के उपाध्याय ने बताया कि इस स्थान पर फुलवरिया समेत अन्य मोहल्लों का मलजल नदी में सीधे गिर रहा है जो वरुणा और गंगा के पवित्र जल को मैला कर रहा है वहीं तटों पर साजिशन कूड़े से पटाई की जा रही है ताकि यहां भी प्लाटिंग कर जमीनों पर भवनों का निर्माण किया जा सके वहीं सिंचाई विभाग और नगर निगम विकास प्राधिकर
0
Report
Varanasi221001

समर कैम्प का समारोहपूर्वक हुआ समापन कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध में 17 दिन से चल रहे समर कैंप का समापन समारोह भव्य रूप में आयो

JAVED KHANJAVED KHANJun 10, 2025 12:12:04
Varanasi, Uttar Pradesh:
।समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री अजीत जायसवाल ने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ़्ट पेण्टिंग्स, ग्लास पेण्टिंग्स, सॉफ़्ट टॉयज़, क्ले पेण्टिंग, वेस्ट मैटेरियल से बनाए गए क्राफ्ट आदि अनेक सामग्रियों की प्रदर्शनी देखकर बच्चों के हुनर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित सदस्य श्री मोहम्मद शफात खान सहित बच्चों के अभिभावकगण, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती सिंह, शगुफ्ता ख़ातून, पूनम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
0
Report
Varanasi221001

काशी चिलचिलाती हुई गर्मी में जहां लोगों की पसीने छुड़ा रहे हैं तो वहीं आस्था गर्मी पर भारी होती हुई देखने को मिल रही है।

JAVED KHANJAVED KHANJun 10, 2025 12:02:11
Varanasi, Uttar Pradesh:
श्री काशी विश्वनाथ धाम में रोजाना 80 हजार से 1 लाख तक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। तो वही इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए काशी विश्वनाथ न्यास ने श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के लिए मंदिर परिसर क्षेत्र में तमाम व्यवस्थाएं की है। श्री काशी विश्वनाथ न्यास द्वारा जर्मन हैंगर वाटर कूलर पंखा कूलर और रूट के मैट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में लगाए गए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ओ आर एस के गोल और पानी की व्यवस्था की गई है ।जिससे श्रद्धालुओं को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिल सके और श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में आराम से दर्शन कर सके। मंदिर परिसर द्वारा की गई व्
0
Report
Varanasi221001

UP - समर कैम्प का भव्य समापन: बच्चों ने दिखाया अद्भुत उत्साह!

JAVED KHANJAVED KHANJun 10, 2025 10:31:29
Varanasi, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुसार समझ, आनंददायक व अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देने के साथ छात्र-शिक्षक तथा विद्यालय-समुदाय के मध्य आत्मीय संबंध को सबल बनाने तथा बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों मे 21 मई से 10 जून तक कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया। 10 जून को समर कैम्प के अंतिम दिन कैम्प का समारोहपूर्वक समापन विविध कार्यक्रमो के आयोजन के साथ किया गया। इसी क्रम में चोलापुर ब्लाक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय महदा में समर कैम्प का भव्य तरीके से समापन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज व ग्राम प्रधान
0
Report
Varanasi221001

UP News : काशी वरुणा रसायन युक्त झाग गंगा में प्रदूषण का लगा रही आग

JAVED KHANJAVED KHANJun 10, 2025 05:11:51
Varanasi, Uttar Pradesh:
लोक चेतना संस्था के अध्यक्ष के के उपाध्याय के नेतृत्व में शुरू किए गए आदि नदी वरुणा का दुग्धाभिषेक जनजागरण अभियान मंगलवार को दसवें दिन भी जारी है पुराना पुल सरैया स्थित धोबी घाट पर गंदगी दुर्गंध से कराह रही वरुणा के जल में दुग्धाभिषेक किया गया उपाध्याय ने बताया कि पुल से नदी की पहुंच तक बनाई गई सीढ़ियां कूड़े के ढेर से पटी है पशुओं के अपविष्ट फेंके जा रहे हैं नदी में कूड़े फेंके जाने से सड़ांध से अत्यधिक दुर्गंध उठ रही है यहां से पतित पावनी गंगा की दूरी महज चार किलोमीटर है फाटक के पास से निकल रही मलजल युक्त जलधारा से निकल रही झाग गंगा नदी में सीधे तौर पर प्रदूषण की आग फैला रही है चुकी गंगा आस्थावान लोगों की आत्मा है और वरुणा के रास्ते साड़ी कारखानो के रसायन केमिकल यु
0
Report
Varanasi221001

UP News: काशी की वरुणा नदी में गंदगी का अंबार, स्वच्छता के लिए लोक चेतना संस्था का दुग्धाभिषेक अभियान जारी

JAVED KHANJAVED KHANJun 09, 2025 09:17:52
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी की पवित्र वरुणा नदी की स्वच्छता के लिए लोक चेतना संस्था द्वारा एक सप्ताह से चलाए जा रहे दुग्धाभिषेक अभियान का सोमवार को नौवां दिन था। इस दिन पुराना पुल स्थित घाट पर ढाई लीटर दूध से जल का अभिषेक किया गया। सभा में संस्था के अध्यक्ष के.के. उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने पुराना पुल पर नदी में फाटक इसलिए बनवाया था ताकि नदी में हमेशा साफ और बहता पानी रहे। लेकिन अब हालत ये है कि नदी में सिर्फ गंदा पानी और मलजल बह रहा है, जिससे बदबू फैल रही है और मच्छरों की भरमार से लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इमलियाघाट से लेकर पुराना पुल तक की स्थिति बहुत ही खराब है और वहां का माहौल नरकीय बन चुका है। संस्था ने प्रशासन से वरुणा नदी को साफ करने की अपील की है।

0
Report
Varanasi221001

UP - वाराणसी में वरुणा नदी की दुर्दशा: क्या स्मार्ट सिटी का सपना टूट गया?

JAVED KHANJAVED KHANJun 08, 2025 12:10:52
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी। स्मार्ट सिटी के नाम पर चमकते बनारस में वरुणा नदी का अस्तित्व अब गंदगी और दुर्गंध में घुटने लगा है। कभी गंगा की प्रमुख सहायक और जीवनदायिनी कही जाने वाली यह नदी आज मृतप्राय हो चुकी है। पानी के नाम पर जगह-जगह सीवर का मलजल बह रहा है, नदी पार करना अब पैदल संभव हो गया है। चौकाघाट सहित तटीय इलाकों की स्थिति भयावह हो चुकी है। वरुणा की इस दुर्दशा को लेकर संस्था लोकजन चेतना के अध्यक्ष व भाजपा नेता के.के. उपाध्याय बीते दो दशक से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चौकाघाट पुल के नीचे नदी के हालातों का निरीक्षण किया और दुर्गंध के बीच दुग्धाभिषेक कर अपने अभियान के सातवें दिन को पूरा किया। उन्हों
0
Report
Varanasi221001

Varanasi : ललिता घाट पर चला स्वच्छता अभियान

JAVED KHANJAVED KHANJun 08, 2025 06:24:00
Varanasi, Uttar Pradesh:

ललिता घाट पर चला स्वच्छता अभियान | #NamamiGange

वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर रविवार को 'नमामि गंगे' पत्रिका का वितरण किया गया। यह पत्रिका जलशक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें गंगा स्वच्छता से जुड़े कार्यों का पूरा विवरण शामिल है।

स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छ गंगा अभियान से जुड़ने का संदेश दिया।

0
Report
Varanasi221001

Varanasi : बकरीद की नमाज को लेकर वाराणसी में हुआ हाई अलर्ट

JAVED KHANJAVED KHANJun 07, 2025 05:32:12
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के नदेसर स्थित जामा मस्जिद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सभी मस्जिदों पर ड्रोन से पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही निगरानी वाराणसी एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह, डीसीपी प्रमोद कुमार, एवं एसीपी विदुष सक्सेना रहे मौजूद भारी पुलिस जवान रहे मुस्तैद
0
Report
Varanasi221001

UP News- गंगा दशहरा पर दुग्धाभिषेक, मां गंगा की आरती से जुड़ी अनोखी संस्कृति

JAVED KHANJAVED KHANJun 05, 2025 05:47:30
Varanasi, Uttar Pradesh:

गंगा दशहरा के अवसर पर, नमामि गंगे एवं अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति द्वारा दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा के अविरल और निर्मल प्रवाह की कामना से दुग्धाभिषेक किया गया। इस कार्यक्रम में सनातनी संस्कृति का प्रवाह मां गंगा की आरती के माध्यम से दर्शाया गया। प्रतिभागियों ने गंगा की सफाई और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए, जनभागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। यह भारतीय संस्कृति का एक अनूठा उदाहरण है, जो समस्त राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करता है।

0
Report
Varanasi221001

UP News- वाराणसी में गौ तस्करों में हड़कंप, शिवाकांत मिश्र की कार्रवाई ने मचाई हलचल

JAVED KHANJAVED KHANJun 05, 2025 05:21:57
Varanasi, Uttar Pradesh:

यह जानकारी दी जाती है कि वाराणसी जनपद के थाना प्रभारी लंका, शिवाकांत मिश्र द्वारा गौ रक्षा और गौ तस्करों के खिलाफ की गई प्रभावी कार्रवाई के कारण गौ तस्करों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरी ओर, गायों की सुचारू व्यवस्था की गई है। इस संदर्भ में वाराणसी की राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अबू हुरैरा उर्फ जहीर बाबा के साथ-साथ पत्रकारों का एक समूह भी उपस्थित था, जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद आरिफ, उपसंपादक स्टेट मीडिया समाचार पत्र, पत्रकार अतीक खान सोनू, जावेद खान तथा भुवनेश्वरी मलिक, संपादक बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ शामिल रहे। इसके साथ ही गौरक्षा वाहिनी के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता और उपाध्यक्ष रमेश कुमार भी उपस्थित थे।

0
Report