Back

काशी आश्विन नाट्य महोत्सव के अंतर्गत संस्कृत नाट्य परंपरा के पुनरुत्थान एवं संरक्षण के उद्देश्य से गौरी कला मंडपम द्वारा एक विशिष्ट संस्कृत नाटक
Varanasi, Uttar Pradesh:
इस आयोजन के मुख्य संयोजक गौरी कला मंडपम की अध्यक्षा डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, राजराजेश्वरी गुरुकुल के आचार्य श्री मोहा दुबे तथा वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अमित सिंह रहे। उनके सतत प्रयासों, मार्गदर्शन एवं समर्पण के फलस्वरूप यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रूप से सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव की विशेषता यह रही कि इसमें भावी कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया गया, जिन्होंने पहली बार संस्कृत नाट्य मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का हृदय जीत लिया।
इस अवसर पर जिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, वे हैं:
श्री अमित झा, श्री भुवाल निर्मल, श्री रोहित तिवारी, श्री बृजमोहन यादव, श्री ऋत्विक सिंह, श्री अजीत, सुश्री कृतिका सिंह, सुश्री ईशा गुप्ता, सुश्री निर्मल पटेल, सुश्री प्रतिभा शुक्ला, सुश्री ज्योति कुमारी, सुश्री निमिषा, सुश्
14
Report
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्ती की गई और भारी मात्रा में चालान भी किया गया
Varanasi, Uttar Pradesh:
कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। अभियान के दौरान 6 वाहन क्रेन से उठाए गए, 5 दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज हुआ और 17 वाहनों का ई-चालान कर 4200 रुपये वसूले गए। साथ ही 20 संदिग्धों को पकड़कर पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कैण्ट शिवाकांत मिश्र, TI कैण्ट अनुराग त्यागी, ICOP नदेसर विकास सिंह, ICOP अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी, ICOP फुलवरिया अमित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने की।
14
Report
काशी स्वच्छता की सेवा से पितरों को नमन, नमामि गंगे ने गंगा साफ करके दी पूर्वजों को श्रद्धांजलि
Varanasi, Uttar Pradesh:
" पितरों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद की कामना से सामने घाट पर उतारी मां गंगा की आरती "
पितरों के मोक्ष के लिए गंगा और उनके घाटों को पवित्र और स्वच्छ रखना महत्वपूर्ण है इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने सामने घाट पर सफाई करके पितरों को नमन किया । मां गंगा की आरती उतार कर आवाह्न किया गया कि पापों से मुक्ति और पूर्वजों को मोक्ष दिलाने वाली गंगा और उनके घाटों का स्वच्छ होना धार्मिक अनुष्ठानों की प्रभावशीलता के लिए आवश्यक है । नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सबसे पहले सामने घाट पर पसरी गंदगी को समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया फिर घाट पर उप
14
Report
वाराणसी शराबी सिपाही ने बार महामंत्री से की बदसलूकी तहसील परिसर में अधिवक्ता अक्रोशित दिखे
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी- पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट सुधीर सिंह के साथ शराब के नशे में धुत एक सिपाही द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है।जिसको लेकर तहसील परिसर के अधिवक्ता अक्रोशित नजर आए और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी किया।अधिवक्ताओं का आरोप रहा की नशे में धुत पुलिस कर्मी जब एक बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बदसलूकी कर रहे है तो आम जनमानस के साथ क्या करते होंगे।पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है अभी कुछ दिन पहले भी एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई थी जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया था लेकिन कुछ नहीं हो पाया।
जानकारी के अनुसार बता दे कि पिंडरा क्षेत्र के खरकपुर ग्रामसभा स्थित नाराय
14
Report
Advertisement
मझवार जाति को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र दिलाये जाने तथा मझवार की उप-जातियों को परिभाषित करायें जाने के सम्बन्ध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Varanasi, Uttar Pradesh:
मझवार जाति को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र दिलाये जाने तथा मझवार की उप-जातियों को परिभाषित करायें जाने के सम्बन्ध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जातियों की सूची कमांक 53 पर मझवार अंकित है तथा भारत के संविधान में भारत सरकार द्वारा पारित अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियाँ आदेश (संशोधन) अधिनियम 1976 के सूची में कमांक 53 पर मझवार अनुसूचित जाति की श्रेणी में दर्ज है, डिवीजन आफ डिस्क्ट्रिक्टवाइज पापुलेशन आफ मझवार कम्पयुनिटी आफ यू०पी० स्टेट एकार्डिंग टू सेन्सस रिपोर्ट 1961 वैल्यूम 15 (स्पेशल टेबल फार सेड्यूल कास्ट) में कमांक 54 पर जनपद वाराणसी में मझवार की कुल जनसंख्या 17389 अंकित है, जिसमें 8732 पुरुष व 8657 महिला अंकित है। 1961 के पश्चात् से आज तक 64 वर्ष के बाद
14
Report