Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sunder Sharma
Hapur245201

ब्रेकिंग: गंगापुरम, गाजियाबाद के शमशाद ने पूरा किया परिवार से किया पुराना वादागाजियाबाद के गंगापुरम

SSSunder SharmaJan 15, 2026 16:51:06
Bachlota, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग: गंगापुरम, गाजियाबाद के शमशाद ने पूरा किया परिवार से किया पुराना वादागाजियाबाद के गंगापुरम निवासी शमशाद ने अपने परिवार के प्रति किए वादे को आखिरकार पूरा कर लिया। बचपन में ही उनके पिता शराफत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जब परिवार में तीन भाई और तीन बहनें छोटे-छोटे थे। मां समीम ने अकेले ही सारी जिम्मेदारी संभाली और जैसे-तैसे सभी बच्चों की शादियां करा दीं।बेटियां अपने-अपने ससुराल चली गईं, जबकि तीनों बेटों की बहुएं घर में आ गईं। इस सबके बीच बड़े बेटे शमशाद का कार्य के प्रति विशेष लगाव रहा। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षाओं को घर की जिम्मेदारियों के नीचे दबा रखा था। उनकी मेहनत रंग लाई—तीनों भाइयों ने अपना अलग-अलग कारोबार स्थापित किया, अपना घर बनाया और मां की सेवा-सुश्रुषा की।सब कुछ ठीक होने के बाद शमशाद को अपनी पुरानी इच्छा याद आई—विदेश में नौकरी करना। वह लम्हा आखिरकार आज आ गया। परिवार ने उन्हें विदेश के लिए विदा किया। सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे। शमशाद का यह सफर परिवार के संघर्षों की मिसाल बन गया है।
0
comment0
Report
Hapur245201

हापुड़ कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने शराबियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई

SSSunder SharmaJan 14, 2026 18:21:36
Bachlota, Uttar Pradesh:हापुड़ कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने शराबियो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। उनके नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और बदमाशों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। प्रमुख कार्रवाइयाँ इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडे ने 7 जनवरी 2026 को हापुड़ क्षेत्र में 38 लोगों को सार्वजनिक रूप से शराब पीने के आरोप में पकड़ा ओर आज 27 लोगो को पकड़ा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इसके अलावा, दिल्ली रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर अपराधी घायल हो गया और स्कूटी चोरी का खुलासा हुआ। अपराध नियंत्रण प्रयासउनके आने के बाद से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में अपराध दर घटी है, अपराधी उनके नाम से डरने लगे हैं। शहर क्लीन अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटरों को जिला बदर किया गया, जैसे दीपक के खिलाफ ढोल बजाकर मुनादी। दिसंबर 2025 में वे कपूरपुर से हापुड़ कोतवाली प्रभारी बने।
0
comment0
Report
Hapur245201

ब्रेकिंग हापुर जनपद हापुड़ के विधानसभा क्षेत्र के विधायक के यहां हुआ जनसंवाद कार्यक्रम व समस्याओं

SSSunder SharmaJan 14, 2026 14:53:09
0
comment0
Report
Advertisement
Hapur245201

हापुड़ जनपद के क्षेत्र में शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक्री की शिकायतें सामने आती रही ह

SSSunder SharmaJan 13, 2026 15:07:46
Babugarh, Uttar Pradesh:हापुड़ जनपद के क्षेत्र में शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक्री की शिकायतें सामने आती रही हैं, जहां केंटीन जैसी व्यवस्था की जरूरत न होने के बावजूद अवैध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस एक ओर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगा रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर सफेदपोशों या मिलीभगत के साए से कार्रवाई में कमी दिखती है। शराब दुकानों की स्थितिहापुड़ में 2025 की नई आबकारी नीति के तहत 252 दुकानों का आवंटन हुआ, जिसमें कंपोजिट शॉप्स पर शराब व बीयर बिक्री होती है। बाबूगढ़ जैसे क्षेत्रों में अवैध बिक्री की पुरानी घटनाएं दर्ज हैं, जैसे 2020 में पुलिस छापेमारी। पुलिस कार्रवाई व चुनौतियांपुलिस ने अवैध शराब के भंडाफोड़ किए हैं, लेकिन महिलाओं द्वारा ठेके बंद कराने जैसे हंगामे भी हुए। ऑफर स्कीम्स पर पुलिस बुलानी पड़ी, जो मिलीभगत के संदेह को बढ़ाते हैं। संभावित मिलीभगतआबकारी विभाग व स्थानीय ठेकेदारों के बीच संरक्षण की शिकायतें अन्य जिलों में भी मिलती हैं, जो हापुड़ में भी लागू हो सकती हैं। युवाओं पर नशे का असर बढ़ रहा है, फिर भी सख्ती कम दिखती है।
0
comment0
Report
Hapur245201

*हापुड़ बाबुगढ़ पुलिस को मिली सफल गेर इरादन हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

SSSunder SharmaJan 11, 2026 14:40:40
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top