
ब्रेकिंग हापुड हापुड थाना बाबुगढ़ नेशनल हाईवे नो पर तेज गति का कहर दिल्ली से आ रही कार जिसमे पांच लोग सवार दो की मौत तीन घायल
हापुड़ यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबों देवी का काफिला हुआ सड़क हादसे का शिकार
हापुड एक महीने में छठी मुठभेड़, बदमाशों पर भारी पड़ रही सिंभावली पुलिस फिर बीस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर जी के आवास के ठीक सामने एक i 10 गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त कई पलटे
Hapur Breaking हापुड़। प्रशासन ने जिलाधिकारी ने बच्चों को एक पौधा देकर रोपण करने के लिए व वन विभाग हापुड़ ने भीचलाया पौधरोपण अभियान
हापुड थाना देहात नेशनल हाईवे पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर पांच लोग घायल पुलिस मौके पर
ब्रेकिंग हापुड हापुड के थाना बाबुगढ के परिसर में आज कोतवाल महेंद्र सिंह ने तमाम पुलिस के साथ वृक्षारोपण किया
हापुड कावर को लेकर सख्त हिदायत प्रशासन ने कहा अबकी बार कावर ओर डीजे की लंबाई मानक अनुसार
हापुड थाना हाफिजपुर पड़ाव के पास लापरवाही ओर तेजगति ने ली एक मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की जान जिनमे एक युवक चार बच्चे शामिल
स्लग=गांव गांव जाकर पूर्व प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने मनाया समाजवादी पार्टी अध्यक्ष का 52 वा जन्मदिव
हापुड थाना बाबुगढ के उपेड़ा में बेटे ने पिता से रकम हड़पने का आरोप बेटे ने किया पिता को घर से बाहर पिता परेशान
हापुड़। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ मे गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल। गैंगस्टर एक्ट ने फरार था
Hapur - NH -9 हाइवे पर गुंडों का तांडव! दबंगों ने किया बस पर हमला, जम कर की तोड़ फोड़! बस के ड्राइवर को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा!
हापुड सिंम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान गोकशी में चल रहे वंचिद अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ स्ट्रेचर पर बैठे अपराधी ने कहा गलती हो गयी
हापुड थाना बाबुगढ़ के शिव मंदिर छपकोली पर पहुचे जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व एसपी ज्ञानजंय सिंह किया कावर रास्ते ओर मन्दिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जॉब कार्ड लेकर सभी बच्चे वापस पहुचे नवीन मंडी परिसर हापूड
*जनपद हापुड़।* *थाना देहात में एलईडी पर पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम देखा जा रहा।*
Hapur - किसान नेता हरीश हूण का जातियों को लेकर सरकारी तंत्र पर बयानी वार।
UP - पुलिस की अनोखी पहल: मिट्टी के घड़े का पानी, दादा-दादी की याद दिलाता!
UP News: गर्मी से राहत के लिए हापुड़ के दिरजिलेंड वाटर पार्क में उमड़ी भीड़
नेशनल हाईवे गढ़ टोल के पास स्थित दिरजिलेंड वाटर पार्क में इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बच्चे, युवा और बड़े सभी परिवार सहित यहां आकर मंसूरी-नैनीताल जैसा नहाने का मजा ले रहे हैं। वाटर पार्क के मैनेजर ने बताया कि यह पार्क पिछले 9 वर्षों से संचालित हो रहा है और गंगाजी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गंगाजी में स्नान के बाद लोग यहां आकर वाटर स्लाइड्स और पूल में नहाकर आनंद लेते हैं। लोगों का कहना है कि थोड़े पैसे खर्च कर वे यहां ठंडक और मस्ती दोनों का अनुभव करते हैं, जैसे मंसूरी या नैनीताल में छुट्टियां मना रहे हों। वाटर पार्क गर्मी के मौसम में हापुड़ क्षेत्र के लोगों के लिए एक पसंदीदा मनोरंजन स्थल बन गया है।
UP News: हापुड़ के अल्लीपुर मुगलपुर गांव में विधायक गढ़ ने किया ओपन जिम पार्क का उद्घाटन
हापुड़ जिले के थाना बाबुगढ़ के अल्लीपुर मुगलपुर गांव में विधायक गढ़ ने ओपन जिम पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं की पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जिन छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल किए, उन्हें शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान जावेद ने बताया कि पहले गांव का वह रास्ता जहां लोग मुंह ढककर निकलते थे, अब गांव वालों के सहयोग और विधायक गढ़ के प्रयास से सुंदर और सुरक्षित बन गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
UP News: हापुड़ के मतनोरा गांव में पहुंची बीकेयू लोकहित की जन संवाद यात्रा, किसानों ने किया स्वागत
हापुड़ जिले में बीकेयू लोकहित की जन संवाद यात्रा गांव सूदना, गोहरा और मुदाफरा होते हुए ग्राम मतनोरा पहुंची। गांव पहुंचने पर किसानों और ग्रामीणों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बीकेयू लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बाना ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीकेयू लोकहित पूरी तरह से किसानों का संगठन है और किसानों का हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संगठन गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किसानों और मजदूरों की आवाज बनकर सरकार की नीतियों में उनके हक की लड़ाई लड़ता रहेगा।
UP News: किराए के दबाव में युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, नोएडा में दर्दनाक हादसा
नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आर्यन शर्मा (उम्र 20 वर्ष), निवासी अनिरुद्धपुर बहेरी, जिला बरेली, गौरसिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूद गया। बताया जा रहा है कि आर्यन वहां एक लड़की के साथ रहता था। लड़की ने जानकारी दी कि कई लोग आर्यन पर किराए को लेकर दबाव बना रहे थे। इसी डर और तनाव के कारण उसने 16वीं मंजिल से कूदने का कदम उठाया। आर्यन तीसरी मंजिल पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची तथा जांच शुरू कर दी गई है।
UP News - हापुड़ में बैंक अधिकारियों और ज्वेलर्स की बैठक: सुरक्षा पर चर्चा
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक अधिकारियों, पेट्रोल पंप संचालकों, ज्वेलर्स और गैस एजेंसी मालिकों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश साझा करना और अपराध की रोकथाम में सहयोग सुनिश्चित करना रहा। थाना प्रभारी ने सभी को अवगत कराया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 112 पर कॉल किया जा सकता है। यदि किसी कारणवश कॉल नहीं लग पाता, तो एक विशेष WhatsApp नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जिस पर तुरंत मैसेज भेजने पर त्वरित पुलिस सहायता मिलेगी।
UP News - बाबुगढ़ पुलिस ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ली शपथ
आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर थाना बाबुगढ़ के प्रांगण मे समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा शपथ ली गई। सभी ने थानाध्यक्ष विजय कुमार के साथ शपथ ली की विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हम सभी नियम के साथ खुद भी पालन करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में इस नियम का पालन कराएंगे, तम्बाकू हमारे सवास्थ्य के लिए हानिकारक हैं न हम इस्तेमाल करेंगे न जनता को न करने की सलाह देंगे ।
Hapur - सिकन्दरपुर में 21 दिन की तपस्या: भागवत कथा का भव्य आयोजन
हापुड के बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर काकौडी में महाराज बोबीन्द्र नाथ महाराज 21 दिनों की तपस्या पर बैठे है शिव मंदिर पर ब्रहस्पतिवार शाम को सात बजे से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। देव कृष्ण शास्त्री ने। बताया कि श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बृहस्पतिवार की दोपहर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया है इसमें महिलाओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लेकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया।