
Hapur - संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते भारतीय किसान यूनियन लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष निष्कासित
भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पुनिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। संगठन के संस्थापक हरीश हूण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुनिया संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और संगठन के भीतर अलग गुट बनाकर BKU लोकहित को कमजोर करने का प्रयास कर रहे थे। इन्हीं कारणों से लोकतांत्रिक अधिकारों और संगठन के वीटो पावर का प्रयोग करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया है। हरीश हूण ने कहा कि संगठन की एकता और मजबूती बनाए रखने के लिए यह निर्णय आवश्यक था। संगठन अब नए सिरे से एकजुट होकर किसान हितों के लिए काम करता रहेगा।
Hapur - मंदिर की चोरी: शातिर चोरों से मिली 1 करोड़ की मूर्तियां
पुलिस ने दो दिन पूर्व प्राचीन मंदिर से सैकड़ो वर्ष पुरानी शुद्ध अष्ट धातु की चोरी हुई राधा- रानी और लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक शातिर चोर अभय उर्फ़ लुक्का को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस को सैकड़ों वर्ष पुरानी राधा -रानी और लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद हुई है. चोरों के पास से बरामद मूर्ति की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Hapur - इंसानो मे फैला लेप्टास्पायरोसिस का संक्रमण
हापुड़ जनपद के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इम्टोरी में चूहों से लोगों में फैलने वाली गंभीर बीमारी लेप्टास्पायरोसिस का संक्रमण पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। यह बीमारी सबसे ज्यादा चूहों के मुत्राश्य से फैलती है। इम्टोरी में सात लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मे मरीजों को दवाइयां दी।
Hapur: शराबी ने शराब दुकान के गेट पर बजाई लातें, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में शराब के नशे में एक युवक ने सारी हदें पार कर दीं। नशे में धुत युवक शराब की दुकान के गेट पर लातें मारने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि अब न शराब की दुकान और न ही अपने घर के गेट पर लात मारूंगा। पुलिस ने आरोपी को इलाज के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया।
Hapur: शातिर अपराधी हरेन्द्र की 8 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क
हापुड़ के बाबूगढ़ थाने की पुलिस ने एक शातिर अपराधी हरेन्द्र की अवैध तरीके से खरीदी गई जमीन को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। हरेन्द्र ने गलत तरीके से पैसे कमाकर मेरठ के मेघराजपुर गांव में करीब 8 लाख रुपये कीमत का एक प्लॉट खरीदा था। पुलिस ने अब इस जमीन को जब्त कर लिया है।
Hapur: फतेहपुर गांव में दबंगों ने प्लॉट पर किया जबरन कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने मांगी सुरक्षा
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दबंगों ने एक प्लॉट पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। यह प्लॉट जयबीर नाम के व्यक्ति का है जिन्होंने इसे कई साल पहले खरीदा था। जयबीर के अनुसार, कुछ लोग अचानक उनके प्लॉट पर पहुंचकर बिना इजाजत नींव खोदने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने धमकी दी कि अगर प्लॉट नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे। पीड़ित जयबीर ने थाने में शिकायत देकर अपनी और प्लॉट की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में अवैध खनन: एसडीएम ने 7 डम्परों को किया सीज
हापुड़ प्रदेश की सरकार के आदेश में एसडीएम हापुड़ बाबूगढ़ कोतवाल विजय कुमार की संयुक्त टीम ने अवैध खनन करने वाले सात डम्परों को उस समय सीज किया, जब वह मिट्टी से भरे थे. यह कार्यवाही ऐसे ही चलती रहेगी नहीं होगा अब खनन अब से पहले एसडीएम के आदेश पर बाबूगढ़ कोतवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर दो डम्परों को सील किया था. अब तक इस कार्यवाही में टोटल नो डम्परों को सीज किया जा चुका है. कोतवाल बाबूगढ़ विजय कुमार का कहना है की यह कार्यवाही आगे भी चलेगी और अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा।
हापुड़ में गोलीबारी: विवाद में युवक को लगी गोली, जांच जारी
जनपद हापुड़ थाना बाबुगढ़ गांव छपकोली में शाम लगभग 8 बजे दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी, गोली पंकज नामक युवक को लगी. मोके पर सीओ जितेंद्र शर्मा कोतवाल विजय कुमार फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पंकज के भाई ने बताया की यह गोली चलाने में दो युवक शामिल है और दोनों गांव के ही है. डीएसपी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों के परिवार से सम्बंधित लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
हापुड़ में ब्लैक आउट, प्रशासन की तैयारी पर नजर रखें
हापुड़, डीएम ने जनता से कहा की ब्लैक आउट होने पर प्रशासन और हापुड पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्य को सभी ध्यान पूर्वक देखे ।
हापुड़ में जंगली कुत्तों ने बारहसिंगा को किया घायल, जानें पूरा मामला!
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी में एक बारहसिंगा को जंगली कुत्तो के एक झुंड ने हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुत्तों के झुंड ने बारहसिंगा पर हमला कर दिया जिसकी वजह से बारहसिंगा घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
Ghaziabad - कश्मीर हमले पर इरकान चौधरी का भावुक कैंडल मार्च
कश्मीर के पहलगाम हमले रझेटी मे ग्राम प्रधान और भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरकान चौधरी के नेतृत्व मे सेकड़ो लोगो ने आतंकी हमले मे मारे गये लोगो की दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करकैंडल मार्च किया। इरकान चौधरी ने कहा कि मेरी प्रार्थना मरने वालो और उनके परिवार के साथ है ! ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें ! इरकान चौधरी पूर्व सैनिक भी है उन्होंने गुस्से का इज़हार करते हुए आतंकियों और उनके आकाओ के खिलाफ सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की।
Hapur - पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, घायल तस्कर गिरफ्तार
Hapur - बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
हापुड के सभी थाना क्षेत्र में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती. बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा,यात्रा में भाजपा विधायक व पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व समाज वादी के नेताजी नेबड़े हर्षोल्लास से जयंती बनाई और ढ़ोलो पर थिरके छोटे छोटे बच्चों के साथ सैकड़ो महिलाओं ने लिया हिस्सा,कोतवाल बाबुगढ़ ने थाना के 56 गांवों में अपने पुलिस बल के साथ दौरा किया और जगह जगह बाबा की मूर्ति पर मालार्पण भी किया।
Hapur - रामनवमी शोभायात्रा में कोतवाल विजय कुमार का अद्भुत योगदान
जनपद हापुड़ बाबूगढ़ में आज कोतवाल विजय कुमार गुप्ता की देखरेख में रामनवमी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया, जिसमें ब्रिगेडियर अजय कुमार बाबूगढ़ कैंट कोतवाल विजय कुमार मौजूद रहे. बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कोतवाल बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता का अनोखा कार्यकाल लोगों को देखने को मिल रहा है. फर्ज केसाथ के साथ लोगों का ख्याल भी रखते हैं सभिधर्म पालन करते हैं पुलिस व्यवस्था संभालते हैं कोई धार्मिक कार्य हो उसमें सबसे पहले अपनी फोर्स के साथ पहुंच जाते हैं।
Hapur: ईद की नमाज अदा, सादगी के साथ मनाया गया त्योहार
हापुड़ में ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की। पुलिस प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग बड़ी सादगी के साथ त्योहार मना रहे हैं। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं।
Hapur - एंबुलेंस में एक 50 वर्षीय महिला ने दिया बच्चे को जन्म
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में एक 50 वर्षीय महिला ने 14वें बच्चों को जन्म दिया है। माँ और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी की इमामुद्दीन पत्नी गुड़िया को प्रसव पीड़ा के बाद सीएससी में भर्ती कराया गया था. जहां से बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था.वही बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते वक़्त एंबुलेंस में 50 वर्षीय गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दे दिया।
Hathras - महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,एक आरोपी गिरफ्तार
जनपद हापुड़ में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान लुटेरा बदमाश अश्विनी घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा है। बताया जा रहा है कि देर रात जब पुलिस ने बाईक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाईक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने बाईक सवार बदमाश का पीछा किया तो बताया जा रहा कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गयी। पुलिस ने जबावी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
Hapur: होली का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न, जिला पंचायत चेयरमैन पति का हुआ सम्मान
हापुड़ के जिला पंचायत कार्यालय में होली का त्योहार सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिला पंचायत चेयरमैन के पति प्रमोद नागर को सम्मानित किया गया। लोगों ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मान दिया। प्रमोद नागर ने कहा कि जनता ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है और वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है और इस बार होली और जुम्मा अलविदा एक ही दिन थे जिसे सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया और मिसाल पेश की।
Hapur: BJP सांसद अरुण गोविल ने रामायण वितरण मुहिम की शुरुआत की
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने गांव असौड़ा में ग्रामीणों के बीच रामायण वितरण मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक दिन का नहीं है बल्कि 5 वर्षों में भारत में 11 लाख रामायण पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। सांसद गोविल ने संकल्प लिया है कि 5 साल के भीतर 11 लाख रामायण और श्री रामचरितमानस की पुस्तकें वितरित की जाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भगवान राम इस संकल्प को पूरा करने में सहायता करेंगे।
हापुड़ः बाबुगढ़ थाना प्रभारी ने भमेडा गांव में चौपाल लगाकर साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए थाना बाबुगढ़ के गांव भमेडा में चौपाल लगाकर लोगों को साइबर क्राइम पर रोक के बारे में बताया गया कि कैसे इस पर रोक लगाएं। किस तरीके से आपने आप को साइबर क्राइम से सुरक्षित रखें।
हापुड़ः रास्ते पर जलभराव और पशुओं के गोबर तालाब में बहाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
हापुड़ के गांव भीखनपुर में लगभग 32 डेरिया खुली हुई हैं। इनके खिलाफ प्रधान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र दिया। उसके बाद भी आज तक मुख्य रास्तों पर जलभराव से निजात नहीं मिल पाया है। वहीं आज लोगों ने रास्ते पर जल भराव और तालाब में पशुओं के गोबर जाने को लेकर प्रर्दशन किया है।
हापुड़ में विकास ग्लोबल स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से सम्पन्न
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सिम्रोली रोड स्थित विकास ग्लोबल स्कूल एंड डिफेंस अकादमी का वार्षिक समारोह आज बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़मुक्तेश्वर के विधायक डॉ. श्याम कुमार, अध्यक्ष देवनंदिनी हॉस्पिटल अभिषेक त्यागी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष और एमएस हेरिटेज स्कूल की प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रेरित किया।
हापुड़ः जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ड्रोन से कर रही है निगरानी
हापुड़ जिले में पुलिस लगातार संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी कर रही है। एस पी कुँवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि संभल की घटना के बाद से अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। पुलिस का यह कदम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हापुड़ जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार जन्मदिन मनाया गया
जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार एस एस आई बाबुगढ़ का जन्मदिन मनाया। एस एच ओ विजय कुमार गुप्ता के साथ समस्त स्टाप ने हापुड थाना बाबुगढ़ में तैनात एस एस आई के पद पर तैनात अनोद कुमार का समस्त स्टाप दुवारा 55 वां जन्मदिन मनाया गया। अपने मृदुल स्वभाव के धनी अनोद कुमार ने एस एच ओ बाबुगढ़ व समस्त स्टाप के साथ मिलकर केक काटा ओर सभी को धन्यवाद, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नेशनल सचिव सुरेन्द्र शर्मा व उनके पत्रकार भी मौजूद रहे।
गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं को थाना इंचार्ज ने दी सुरक्षा सलाह
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पुराने बाईपास पर थाना इंचार्ज विजय गुप्ता ने गंगा स्नान को जा रहे वाहनों को रोककर यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तेज वाहन धीमी गति से चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और स्नान करते समय ज्यादा अंदर न जाएं। साथ ही, सभी से भाईचारे की भावना से स्नान करने की अपील कर उन्हें रवाना किया।
हापुड़ के बाबुगढ़ गांव में भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल, एक की हालत गंभीर
हापुड़ के थाना बाबुगढ़ क्षेत्र के बाबुगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया है।