Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sunder Sharma
Hapur245201

हापुड के पिलखुवा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचें । पिलखुवा में आयोजित प्रसिद्ध कवि ए

SSSunder SharmaNov 22, 2025 13:28:28
Bachhouta, Uttar Pradesh:
हापुड के पिलखुवा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचें । पिलखुवा में आयोजित प्रसिद्ध कवि एवं कथा वाचक कुमार विश्वास के द्वारा वर्णित की जा रही कथा घर घर के राम को सुना। उन्होंने प्रदेश ओर देश की जनता पर राम का आशीर्वाद मिले ऐसी कामना भी की। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। एसआईआर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर आयोग का अच्छा कदम हैं। और पूरे देश की जनता चाहती है कि सुव्यवस्थित व्यवस्था हो पारदर्शिता हो। भाजपा भी स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष
150
comment0
Report
Hapur245201

हापुड हापुड के थानां बाबुगढ़ में किसान यूनियन बाबा के कार्यकर्ताओं में कोतवाल व सीओ को किया सम्मानित

SSSunder SharmaNov 22, 2025 06:28:07
Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड हापुड के थानां बाबुगढ़ में किसान यूनियन बाबा के कार्यकर्ताओं में कोतवाल व सीओ को किया सम्मानित हापुड के बाबुगढ़ में गंगा मेला सकुशल कराने व क्राइम कम करने पर किसान यूनियन बाबा के कार्यकर्ता सेकड़ो की तायदाद में पहुचे ओर कोतवाल मुनीश कुमार व सीओ वरुण मिश्रा हापुड को सील्ड व शाल देकर सम्मानित किया कहा कि हम आपके कार्य काल मे क्राइम पर रोक गंगा मेला को सकुशल करने पर हम बधाई देते हैं
132
comment0
Report
Hapur245201

हापुड़ के पिलखुआ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को

SSSunder SharmaNov 21, 2025 16:28:56
Bachhouta, Uttar Pradesh:
हापुड़ के पिलखुआ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को कत्ल करने की लाइव धमकी दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा प्रकरण पिलखुआ क्षेत्र में स्थित VIP इंटर कॉलेज का है जहां बताया जा रहा है कि एक नौवीं क्लास की छात्रा अपनी सहेली के साथ क्लास के बाहर खड़ी थी तभी प्रिंसिपल वीना शर्मा ने उसे वहां से जाने को कहा और उसके बाद आरोप है कि प्रिंसिपल आई और उसकी चुटिया पड़कर उसके साथ मारपीट करने लगी, प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ जमकर मारपी
174
comment0
Report
Hapur245201

Hapur Breaking हापुड़। DSP वरुण मिश्रा ने बाबूगढ़ कोतवाली का किया निरीक्षण।

SSSunder SharmaNov 21, 2025 09:18:00
Babugarh, Uttar Pradesh:
Hapur Breaking हापुड़। DSP वरुण मिश्रा ने बाबूगढ़ कोतवाली का किया निरीक्षण। शस्त्र, माल खाना, दस्तावेज रखरखाव, वाहनों की व्यवस्थाओं की ली जानकारी। पुलिसकर्मियों की रहने की व्यवस्थाओं की ली जानकारी। संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
114
comment0
Report
Advertisement
Hapur245201

_*थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी दो पक्षों में बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद/फायरिंग की

SSSunder SharmaNov 16, 2025 18:07:25
Bachlota, Uttar Pradesh:
_*थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी दो पक्षों में बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद/फायरिंग की घटना में एक पक्ष के 05 लोगों को छर्रे लगे हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*_ _
160
comment0
Report
Advertisement
Back to top