Back
Sunder Sharma_*थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी दो पक्षों में बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद/फायरिंग की
Bachlota, Uttar Pradesh:
_*थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी दो पक्षों में बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद/फायरिंग की घटना में एक पक्ष के 05 लोगों को छर्रे लगे हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*_
_
160
Report
Hapur Breaking हापुड़। नगर पालिका में पेड़ो में लगी भीषण आग। कई पेड़ो में लगी भीषण आग।
Babugarh, Uttar Pradesh:
Hapur Breaking
हापुड़। नगर पालिका में पेड़ो में लगी भीषण आग। कई पेड़ो में लगी भीषण आग। आग लगने से मची अफरातफरी। अज्ञात कारणों के पेड़ पौधों में लगी आग। दमकल को दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू। गढ़ क्षेत्र के पुरानी नगर पालिका गढ़ का मामला।
89
Report
हापुड़। दिल्ली में धमाके के बाद हापुड़ में अलर्ट। हापुड़ स्टेशन पर चेकिंग अभियान
Bachhouta, Uttar Pradesh:
हापुड़। दिल्ली में धमाके के बाद हापुड़ में अलर्ट। हापुड़ स्टेशन पर चेकिंग अभियान। संदिग्ध दिखने वाले की चेकिंग। एसपी , डीएसपी सहित भारी पुलिसबल चेकिंग अभियान में जुटा। आधिकारी सहित पुलिसबल चला रहा चेकिंग अभियान।हापुड़। दिल्ली ब्लास्ट के बाद हापुड़ में रेड अलर्ट। दिल्ली से आने वाले वाहनों की हो रही चेकिंग। दिल्ली से स्टे हापुड़ में छिजारसी टोल पर चेकिंग। जनपद को सभी सीमाओं पर पुलिस अलर्ट। बोर्डरो पर पुलिस कर रही चेकिंग।
0
Report
*हापुड थाना कपूरपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान गौकश बदमाश से हुई मुठभेड
Bachhouta, Uttar Pradesh:
हापुड थानां कपुरपुर पुलिस रात्रि में डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि गौकश बदमाश गौकशी के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशुओं को एकत्रित कर परिवहन करने की फिराक में है जिसकी सूचना पर कपूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गयी, तभी कार सवार बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की पुलिस फायरिंग में बदमाश को गोली लगी जिसे chc ले जाया गया वहासे उसे हायर सेंटर किया जहां उसकी मौत हो
14
Report
Advertisement
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 8/11/25 को शिव शक्ति महायज्ञ व दिव्य शक्ति राम
Bachhouta, Uttar Pradesh:
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 8/11/25 को शिव शक्ति महायज्ञ व दिव्य शक्ति राम कथाथाना हापुड़ देहांत जनपद हापुड़ की बालिकाओ महिलाओ को जनपद हापुड़ में शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर व महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व सम्बंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।
14
Report