हापुड में रोडवेज बस की ट्रैक्टर से टक्कर
हापुड जनपद के नेशनल हाईवे 9 पर, शुक्रवार को एक रोडवेज बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दूसरी साइड पर चला गया और सामने से आ रही एक अन्य रोडवेज बस से टकरा गया। हादसे में बसों में सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आईं। टक्कर के बाद, टकराने वाली बस में आग लग गई, जिसे मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बुझा दिया। सभी घायल सुरक्षित हैं और अन्य यात्री दूसरी बसों से रवाना हो गए हैं।
बाबूगढ़ में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान, 10 लोगों पर जुर्माना
हापुड़, बाबूगढ़ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने आज शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। थाना बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र के चौराहे पर पुलिस ने मशीन से शराब की जांच की। इस अभियान में 8 से 10 लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुछ को सुझाव देकर छोड़ दिया गया। बाबूगढ़ कोतवाल विजय कुमार गुप्ता और यातायात पुलिस अधिकारी उपदेश कुमार ने इस अभियान का नेतृत्व किया।
हापुड़ में तेंदुए की उपस्थिति से दहशत, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
हापुड़ के पुठ नवादा गांव में तेंदुए की देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानन्जय सिंह और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को गांव का दौरा किया और तेंदुए से सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, वन रेंजर करन सिंह, और थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने भी जंगल में गश्त की। ग्रामीणों को तेंदुए से सतर्क रहने के लिए टिप्स दिए गए हैं।
हापुड़ में एम्बुलेंस और कार की भिड़ंत, एक की गई जान
हापुड़ जनपद की तीर्थ नगरी गढ़मुकतेश्वर में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर अल्लाहबख्शपुर कट के पास एम्बुलेंस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एम्बुलेंस और कार सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
हापुड़ में बाबूगढ़ पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के छापकोली गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने मृतक इमरान की पत्नी और उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि महिला और यूवक के अवैध संबंध थे और दोनों ने मिलकर मृतक की जान ली थी। घटना की जानकारी 5 साल के बच्चे ने भी दी, जिसने बताया कि युवक ने उसके पिता की जान ली और मां ने भी उसे मारा।
हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक गौ तस्कर हुआ घायल
हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को तस्करों के पास से अवैध असलहा, बाईक और पशु कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। बाईक सवार शौकीन और जावेद नामक तस्कर कई तरह के उपकरण लेकर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शौकीन को गोली लगी और जावेद को पकड़ लिया गया।
हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस की लगी गोली
हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जो ग्राम अल्लाबख्शपुर का निवासी है पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, और गौकशी समेत लगभग एक दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। जब पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी हुई जिसमें घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से नगदी एक अवैध असलहा, एक बाइक, और कुछ पशु बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।
हापुड़ में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने पर हड़कंप
हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम टिगरी में मंगलवार सुबह जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना सिंभावली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे और बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने अवशेषों को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दबाया। हिंदू संगठनों ने भी मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई।
बाबूगढ़ पुलिस थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से पूजा-अर्चना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाबूगढ़ पुलिस थाने में थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने पूजा-अर्चना की। हापुड़ में पुलिस अधीक्षक और सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने दीप प्रज्वलित कर पूजा की, साथ हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और कुंवर ज्ञानजंय सिंह समेत पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने अपनी साफ-सुथरी छवि के साथ आम जनता में एक खास स्थान बनाया और पुलिस विभाग की पुरानी परंपराओं को भी सम्मान दिया।
हापुड़ में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने मजदूर की ली जान
जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर की दबंगों ने जान ले ली।मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मजदूर ने दो महीने पहले शाहनवाज तसव्वर के यहां काम किया था, लेकिन पैसे नहीं मिले थे। आरोपियों ने पैसे मांगने पर मृतक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी जान चली गई।
हापुड़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली और एम्बुलेंस की हुई की टक्कर
हापुड़ के धनौरा बाईपास पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर में करीब बारह महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में महिलाएं काम पर जा रही थीं, जबकि एम्बुलेंस बच्चों को लेकर जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी
हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर CCTV और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। जनपद में 9 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है और सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बड़े अधिकारी और पुलिस मिलकर केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
50 वर्षीय अधेड़ का खाई में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ के थाना बाबुगढ़ के छोईया पुल के पास एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव 10 फीट गहरी खाई में पेड़ों के बीच मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के पास एक छोटा मोबाइल और पेंट की चेन खुली हुई मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह पेशाब करते समय खाई में गिर गया होगा। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हापुड़ में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
21 अगस्त को एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हापुड़ में भारत बंद का आह्वान किया गया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और अन्य संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सभी से बातचीत चल रही है और ज्ञापन को उचित स्थान पर भेज दिया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
हापुड़ में सावन के अंतिम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
हापुड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। हजारों की संख्या में भक्त बृजघाट से गंगाजल लेकर आए और नंगे पैर दौड़ते हुए सबली, छपकोली, दत्ता नगर, और मुक्तेश्वर के प्रमुख प्राचीन मंदिरों में पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ का दूध से मिश्रित जल से अभिषेक किया। गंगा पार के जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने रोड डायवर्जन किया लेकिन ब्रजघाट की यातायात व्यवस्था फिर से चरमरा गई।
हापुड़ में कोलकाता की डॉक्टर जाने लेने के विरोध में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन
हापुड़ में कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जान लेने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही, अस्पतालों को सुरक्षित स्थान घोषित करने और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग उठाई। शनिवार को निजी डॉक्टर हड़ताल पर रहे। ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं, जबकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।
हापुड़ में फाइनेंस कंपनी के गबन करने वाले मैनेजर को पुलिस ने दबोचा
हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फाइनेंस कंपनी के पैसे गबन करने वाले मैनेजर को गिरफ्तार किया। आरोपी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में कार्यरत था और लगभग 12.4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 10,44,790 रुपये नकद बरामद किए।
हापुड़ में कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराया मामला
हापुड़ में 30 जुलाई को स्याना नहर पटरी पर कारी अब्दुल्ला नामक व्यक्ति ने कावड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बुलंदशहर के थाना स्याना में मामला दर्ज किया गया। अब करीब 10-11 दिन बाद, कारी अब्दुल्ला ने थाना सिम्भावली में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोग उनके फोटो का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सांसद अरुण गोविल ने हापुड में छात्राओं को वितरित किए मोबाइल फोन
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल आज हापुड पहुंचे और एकेपी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए। उन्होंने छात्राओं को प्रदेश और केंद्र सरकार की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की योजनाओं से अवगत कराया और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। मोबाइल फोन पाकर छात्राएं खुश नजर आईं।
हापुड़ में नाला निर्माण में घटिया सामग्री का लगा आरोप
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर ककोड़ी में चल रहे नाला निर्माण कार्य पर विवाद उठा है। ग्रामीणों और समाजसेवी दिनेश कुमार गुप्ता ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है। गुप्ता ने बताया कि नाले में घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, जो एक-दूसरे से टकराने पर टूट जाती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाने की बात कही है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
हापुड़ में पशु चिकित्सक की कार कंटेनर से टकराई वहीं महिला हुई घायल
हापुड़ के बाबूगढ़ में पुराने हाईवे 9 फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना हुई। पशु विभाग में कार्यरत महिला चिकित्सक दीपांशी की टाटा नैनो कार एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। दीपांशी गाजियाबाद की रहने वाली हैं और वर्तमान में धनौरा में डिप्टी सीवीओ के पद पर तैनात हैं। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, सेल्समेन गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त जो कि शराब के ठेके पर काम करता है, उसने शराब की बिक्री की धनराशि हड़पने के उद्देश्य से पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से 36,430 रुपये नकद बरामद किए।
हापुड़ की जूडो खिलाड़ी निकिता का साउथ कोरिया चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
हापुड़ जिले के गढ़ क्षेत्र के करीमपुर गांव की 16 वर्षीय निकिता ने जूडो में एक बार फिर अपने गांव का नाम रोशन किया है। UP जूडो एसोसिएशन के महासचिव श्री मुन्नवर अंजार के अनुसार, निकिता का 40 KG भार वर्ग में एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप साउथ कोरिया के लिए चयन हुआ है। यह चयन 20 से 25 जुलाई तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ओपन सेलेक्शन ट्रायल में हुआ। निकिता के कोच सुबोध यादव ने बताया कि वह एक साधारण किसान की बेटी है और राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर में दसवीं कक्षा की छात्रा है।
हापुड़ में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की बाइक से हुई टक्कर
4 अगस्त, 2024 को हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलोता फ्लाईओवर के पास एक दुर्घटना हुई। अजमेर से रामपुर जा रही एक स्कॉर्पियो (UP 22 B 8686) का टायर फटने से NH9 पर अनियंत्रित होकर एक स्प्लेंडर बाइक (UP 37 OR 3962) से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार नाजिम, सोहेल और फैजल तथा बाइक सवार अकरम घायल हुए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़कर खेत में जा गिरी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ में भकियू टिकैत की नुक्कड़ सभा में ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों पर चर्चा
हापुड़ के बाबूगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की नुक्कड़ सभा आयोजित हुई। इसमें सदस्यता अभियान और 9 अगस्त को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों पर चर्चा की गई। नगराध्यक्ष शेखर चौधरी और जितेंद्र चौधरी के संयोजन में हुई सभा की अध्यक्षता बुद्धप्रकाश शर्मा ने की, जबकि संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने किया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
हापुड़ में शिव मंदिर के पास 24 घंटे चला कांवर शिविर
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बछलोता नहर पुल के पास शिव मंदिर के निकट कांवरियों के लिए 24 घंटे का शिविर लगाया गया। जितेंद्र चौधरी और लोकेश शर्मा द्वारा आयोजित इस भंडारे में लगभग 50,000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर का लाभ उठाया।