Back
Sunder Sharmaहापुड़ के कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान प्रशासन ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेश पर
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ के कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान प्रशासन ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेश पर भैंसा-बुग्गी दौड़ पर सख्त प्रतिबंध लगाया है, लेकिन वहीं मेले की भीड़ के बीच अवैध खनन को लेकर प्रशासनिक सख्ती नहीं दिख रही है जिससे इलाके में खतरा बना हुआ है.मेले में भीड़ और अव्यवस्थाकार्तिक पूर्णिमा मेले में अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं और ट्रैक्टर, बुग्गी, मिनी ट्रक जैसे वाहनों की आवाजाही जारी है.पुलिस ने भैंसा-बुग्गी दौड़ पर कार्रवाई तो की है लेकिन स्थानीय लोग व किसान संगठन प्रशास
0
Report
हापुड थानां गढ़ के ग्राम लोधीपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रागनी कार्यक्रम आयोजित
Bhowapur Mastan Nagar, Uttar Pradesh:
हापुड थानां गढ़ के ग्राम लोधीपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रागनी कार्यक्रम आयोजित
जनपद हापुड़ के ग्राम लोधीपुर में अखंड भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि स्वरूप रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक रविंदर चौधरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी विधानसभा गढ़, ने हर वर्ष की भांति इस बार भी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उन्होंने लोगो को सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य
0
Report
हापुड़ के राजपुर मढैया में 29 अक्टूबर 2025 को पी.डी.ए. चौपाल का आयोजन हुआ
Himmatpur, Uttar Pradesh:
हापुड़ के राजपुर मढैया में 29 अक्टूबर 2025 को पी.डी.ए. चौपाल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति होंगे।
* हापुड राजपुर मडैया पी.डी.ए. चौपाल रविन्द्र चोधरी पूर्व प्रत्यासी समाजवादी गढ़ के आवास पर पीडीए कि चौपाल आयोजन किया गया जिसमे पूव्र मंत्री रमेश प्रजापति ने कहा पीडीए का उद्देश्य:हैं सभी समुदाय को एकजुट करना*: पी.डी.ए. चौपाल का मुख्य उद्देश्य पी.डी.ए. (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय के लोगों को एकजुट करना है।
- *मंत्री ने कहा हमारा पीडीए का कर्तव
14
Report
हापुड थानां बहादुरगढ़ पुलिस की 20000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश से मुठभेड़ घायल पुलिस से हाथ जोड़ मांग रहा
Bachhouta, Uttar Pradesh:
हापुड थानां बहादुर पुलिस की एक 20000 के गैंगस्टर इनामी बदमाश से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गयी बताया गया कि इनामी बदमाश एक बड़े क्राइम के मामले में बहादुर गढ़ थाने से वंचिद था पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी इस पर गैंगस्टर के मुकद्दमे भी दर्ज हैं बहादुर पुलिस के आगे बदमाश की एक न चली और पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया गया योगी आदित्यनाथ की पुलिस के सामने वह हाथ जोड़ता नजर आया कह रहा माफ कर दो अब क्राइम नही करूंगा
14
Report
Advertisement
हापुड के थानां बाबुगढ़ के सिमरौली गांव में युवाओ के आइकन भाजपा नेता प्रिंस पंडित ने बाबा क्लब द्वारा
Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड के थानां बाबुगढ़ के सिमरौली गांव में युवाओ के आइकन भाजपा नेता प्रिंस पंडित ने बाबा क्लब द्वारा आयोजित वालीवाल टूर्नामेंट का फीता काटकर उदघाटन किया…
हापुड बाबुगढ़ के सिमरोली में फुटबाल मुकाबले में प उ प्र की लगभग 15 टीम भाग ले रही है जिसमे पहला मुक़ाबला गाजियाबाद से पिलखुवा की बीच हुआ हुआ जिसमे पिलखुवा ने बाजी मारी प्रिंस पंडित ने कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका होसला बढ़ाते हुए प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की खेलों इंडिया नीति को बढ़ा
8
Report