Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Hapur245201

हमारे कार्यकर्ता हमारे जनप्रतिनिधि लगातार जनपद के लोगों की सेवा के लिए लगे हुए हैं। डिप्टी सीएम

SSSunder SharmaJan 21, 2026 15:44:43
Bachhouta, Uttar Pradesh:हमारे कार्यकर्ता हमारे जनप्रतिनिधि लगातार जनपद के लोगों की सेवा के लिए लगे हुए हैं। इसी बीच एसआईआर का कार्यक्रम भी हमें जन जन तक पहुंचना है। एसआईआर के माध्यम से फेक मतदाता जो मृतक हैं या 18 वर्ष से कम आयु के हैं और गलत तरीके से मतदाता बन गए हैं उनका मतदाता सूची से नाम हटाना है। जो मतदाता बाहर रह रहे हैं उनके नाम वहां की सूची में दर्ज किए जाएं इसके अलावा जिन मतदाताओं की शादी के कारण दूसरे स्थान पर रह रहे हैं उनका वाहन की मतदाता में नाम जोड़ा जाए इसको लेकर के चीनी कारण किया जाएगा इसके लिए ब्लू का सहयोग किया जाएगा। वहीं उन्होंने वीबी जी राम जी बिल पर बोलते हुए कहा कि जो हाल में ही बिल पास हुआ है जो किसानों ओर खेतिहर मजदूरों के हित हैं उसको भी जन जन तक पहुंचाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं। जो पहले कानून में त्रुटि थी उसको दूर करके इस बिल को मजबूत बनाकर मजदूरों के हितों को सुरक्षित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को भ्रम में डालने का काम कर रहा हैं इस बिल को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने जनपद हापुड़ की नव निर्माण पुलिस लाइन में चल रहे का विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया इसके अलावा उन्होंने जिला कारागार का भी स्थलीय निरीक्षण किया। जिसको लेकर के उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हापुड़ जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और उसमें मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि जन-जन की सेवा ही भाजपा उद्देश्य है। मीना ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो बैलेंस की नीति है किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा इससे पूर्व भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का भव्य स्वागत किया
0
comment0
Report
Hapur245201

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा का नौजवान आज आशुतोष शर्मा के साथ मजबूती के साथ खड़ा हुआ

SSSunder SharmaJan 19, 2026 14:41:32
Bachlota, Uttar Pradesh:गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा का नौजवान आज आशुतोष शर्मा के साथ मजबूती के साथ खड़ा हुआ है गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा नौजवानों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं बात चाहे शिक्षा की हो रोजगार की हो या फिर खेल कूद की नौजवानों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय समाजवादी नेता गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में आशुतोष शर्मा है आज नौजवान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के विकास के लिए संकल्पित है और सभी नौजवान चाहते हैं जैसा कार्य शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में आशुतोष शर्मा कर रहे हैं देश के प्रत्येक नेता को इसी प्रकार कार्य करना चाहिए गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में हजारों नौजवानों के बीच पहुंचकर आशुतोष शर्मा ने कार्य किए हैं और आज गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा का प्रत्येक नौजवान गढ़ गंगा विश्वविद्यालय के लिए मजबूती के साथ आशुतोष शर्मा के साथ खड़ा हुआ है समाजवादी नेता आशुतोष शर्मा ने बताया गढ़मुक्तेश्वर में हम पैदा हुए हैं यहां के विकास के लिए यहां के छात्र-छात्राओं के लिए यहां के नौजवानों के लिए यहां की माता बहनों के लिए यहां के किसानों के लिए किसी भी स्तर पर मुझे कार्य करना होगा मैं दिन-रात तैयार हूं लेकिन गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा को बेहतर विधानसभा विकसित विधानसभा और आदर्श विधानसभा बनने तक निरंतर कार्य जारी रखेगा आशुतोष शर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर में बहुत जल्द नौजवानों के लिए दौड़ प्रतियोगिता कराने का भी आश्वासन दिया है जिसमें 1000 से अधिक नौजवान हिस्सा लेंगे और यह दौड़ प्रतियोगिता जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता होगी जिसमें जीतने वाले 10 विजेताओं को आकर्षक इनाम देकर आशुतोष शर्मा सम्मानित करेंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Hapur245201

*हापुड़ कोतवाली हापुड नगर आईएनएस विनोद पांडे की पुलिस द्वारा एसपी कुँवर ज्ञानजंय के आदेशनुसार जनपद

SSSunder SharmaJan 18, 2026 17:27:58
Bachlota, Uttar Pradesh:*हापुड़ कोतवाली हापुड नगर आईएनएस विनोद पांडे की पुलिस द्वारा एसपी कुँवर ज्ञानजंय के आदेशनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन तलाश अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।* Hapur Kotwali Nagar police arrested four warrant holders as part of Operation Talash, directed by SP Kunwar Gyananjay to curb crime and apprehend absconding accused in the district. INS Vinod Pandey led the operation at the local station. This initiative reflects ongoing police efforts to maintain law and order through targeted arrests [1]. Citations: [1] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित ... https://x.com/hapurpolice/status/2012147984381940170 [2] *हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी ... https://www.facebook.com/hapurhulchul1/posts/ [3] जिले की पुलिस ने 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/hapur/story-district-police-arrested-9-warrantees-9154277.amp.html [4] हापुड़ : प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ https://www.youtube.com/watch?v=eX5Y_AGnUdo [5] थाना बहादुरगढ़ व धौलाना पुलिस ने कुल 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।* https://www.facebook.com/hapurhulchul1/photos/ [6] #हापुड जिले के थाना हापुड़ नगर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस बल के साथ की https://www.youtube.com/watch?v=GZ7ld0DXcaQ [7] थाना धौलाना पुलिस ने कुल 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया ... https://www.instagram.com/reel/DOEFhnGATJl/ [8] हापुड़: नगर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया https://public.app/video/sp_zgbn0rzofbfoq [9] हापुड़ पुलिस ने 3 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार | DD News UP https://www.youtube.com/watch?v=ZcS_Lj8sdNw [10] #हापुड़ जिले के थाना हापुड़ नगर पुल
0
comment0
Report
Hapur245201

बाबूगढ़ में अवैध पार्किंग का कहर एनएच-9 कनेक्टिंग रोड पर स्टोर के सामने जाम की समस्या, प्रशासन मौन

SSSunder SharmaJan 18, 2026 09:00:17
Simrauli, Uttar Pradesh:बाबूगढ़ में अवैध पार्किंग का कहर एनएच-9 कनेक्टिंग रोड पर स्टोर के सामने जाम की समस्या, प्रशासन मौन बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के बछलौता रोड़ कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित प्लॉट नंबर 99 में सामना स्टोर के सामने अवैध पार्किंग ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस व्यस्त मार्ग पर वाहनों की मनमानी पार्किंग से रोजाना जाम की स्थिति बन रही है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-शाम पीक आवर्स में स्थिति और भी विकट हो जाती है, जहां पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन सवारों को खतरा मोल लेना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टोर मालिक द्वारा सड़क पर वाहनों को खड़ा करने की अनुमति दी जा रही है, जो यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। निवासियों ने बताया कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं के लिए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यह समस्या महीनों से चली आ रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।" विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी अवैध पार्किंग से न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल सर्वे कर पार्किंग को हटाया जाए और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो निवासी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top