हापुड़ जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार जन्मदिन मनाया गया
जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार एस एस आई बाबुगढ़ का जन्मदिन मनाया। एस एच ओ विजय कुमार गुप्ता के साथ समस्त स्टाप ने हापुड थाना बाबुगढ़ में तैनात एस एस आई के पद पर तैनात अनोद कुमार का समस्त स्टाप दुवारा 55 वां जन्मदिन मनाया गया। अपने मृदुल स्वभाव के धनी अनोद कुमार ने एस एच ओ बाबुगढ़ व समस्त स्टाप के साथ मिलकर केक काटा ओर सभी को धन्यवाद, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नेशनल सचिव सुरेन्द्र शर्मा व उनके पत्रकार भी मौजूद रहे।
गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं को थाना इंचार्ज ने दी सुरक्षा सलाह
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पुराने बाईपास पर थाना इंचार्ज विजय गुप्ता ने गंगा स्नान को जा रहे वाहनों को रोककर यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तेज वाहन धीमी गति से चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और स्नान करते समय ज्यादा अंदर न जाएं। साथ ही, सभी से भाईचारे की भावना से स्नान करने की अपील कर उन्हें रवाना किया।
हापुड़ के बाबुगढ़ गांव में भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल, एक की हालत गंभीर
हापुड़ के थाना बाबुगढ़ क्षेत्र के बाबुगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया है।
हापुड़ बृजनाथपुर और सिंम्भावली शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ
हापुड़ बृजनाथपुर और सिंम्भावली शुगर मिल का पेराई सत्र 2024-25 6 नवंबर से शुरू हो गया है। इस दौरान क्षेत्रीय किसानों ने अपनी फसल मिल में डालनी शुरू कर दी है। पेराई सत्र का लक्ष्य इस वर्ष 1 करोड़ 50 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करना रखा गया है। हालांकि, किसानों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में शुगर मिल ने समय पर पेमेंट नहीं किया है, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि इस साल मिल द्वारा उनका भुगतान समय पर होगा।
हापुड़ के नेशनल हाईवे पर ट्रक हादसे में बड़ा खतरा टला, एक सिलेंडर फटा
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भयानक एक्सीडेंट हुआ जब सिलेंडरों से भरा ट्रक रेत से भरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में एक सिलेंडर फट गया लेकिन बाकी 359 सिलेंडर सुरक्षित रहे। पुलिस, दमकल और बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिखरे हुए सिलेंडरों को इकट्ठा किया। राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
हापुड़ पुलिस ने बरामद किए 155 गुमशुदा मोबाइल, दिवाली पर मालिकों को किए सुपुर्द
हापुड़ शहर में पुलिस ने गुमशुदा 155 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दिवाली के मौके पर पुलिस लाइन में इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 42 लाख रुपए बताई जा रही है। हापुड़ एसपी ने बताया कि जिले में क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई है जिसके तहत सर्विलांस टीम ने ये मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
हापुड़ में केंद्रीय विद्यालय के पास मोटरसाइकिल हादसे में एक व्यक्ति घायल
बाबूगढ़ कोतवाल को रात 9 बजे सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय के पास पुराना हाईवे पर एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर थाना से कांस्टेबल राहुल, सुमित और पुष्कर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। कांस्टेबल राहुल कुमार ने वहां जाकर देखा कि एक ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ है। मोटरसाइकिल चालक घायल और बेहोश अवस्था में सड़क पर पड़ा है। वहां उसका नाम पता नहीं मिला और उसे अस्पताल भेजा गया।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शातिर अपराधी की 1.75 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर अपराधी मुकेश की अवैध रूप से अर्जित 0.4850 हेक्टेयर भूमि (मूल्य लगभग 1.75 करोड़ रुपये) को कुर्क किया है। मुकेश ने अवैध साधनों से धन कमाकर ग्राम चांदनेर में यह कृषिभूमि खरीदी थी। पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।
सिंभावली में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार
हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 अवैध तमंचे, रस्सी, कुल्हाड़ी, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य बदमाश फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान शहजाद पुत्र शमशाद, मोहसिन पुत्र गफ्फार कुरैशी और शहजाद पुत्र मुजाहिद के रूप में हुई है।
हापुड़ में मिशनशक्ति 5 के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए नाटक का आयोजन
बाबुगढ़ पुलिस ने मिशनशक्ति 5 के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक नाटक प्रस्तुत किया। एनजीओ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह नाटक बाबुगढ़ छावनी डिपो गेट के पास आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को बताया गया कि वे अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं और अपराध से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। नाटक के जरिए सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दी गईं।
हापुड पिलखुवा फैक्ट्री मे ठेकेदार की कार्य करते समय गई जान
हापुड पिलखुवा फैक्ट्री मे ठेकेदारी करते समय ठेकेदार की कार्य करते समय मौत सात साल से इसी फेक्ट्री में करता था। कार्य हापुड पिलखुवा सात वर्ष से काम कर रहे ठेकेदार की फेक्टरी कार्य समय मे फेक्टरी के अंदर जान चले गयी जिसके अंडर में फेक्टरी के अंदर छः आदमी ठेकेदार के अंडर में काम करते है। बताया गया मरने वाला व्यक्ति नई बस्ती बाबूगढ छावनी थाना बाबुगढ़ का रहने वाला था।। यह घटना कल दोपहर 12 बजे लगभग बताई गई हैं परिवार में तीन भाई और मृतक के तीन बच्चे है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक घायल सहित 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 22,200/- रुपये नकदी, सफेद धातु के आभूषण, चोरी की एक बन्दूक सहित कुल 02 बन्दूक व अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत 03 चोरी की घटना तथा जनपद बुलन्दशहर से एक बन्दूक चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया है।
जयंत चौधरी ने हापुड़ में दंगल प्रतियोगिता का समापन किया, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने जनपद हापुड़ के गांव कुचेसर रोड चौपला पर महात्मा गंगा दास की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कुश्ती खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि संत गंगादास ने 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाई और साहित्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
हापुड़ में 1 दिन की छात्रा बनी थाना बाबूगढ़ की अध्यक्ष, बनाया नया रिकॉर्ड
हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में एक कक्षा छठी की छात्रा को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया गया। छात्रा, भावना, पुलिस बल के साथ सड़क पर गश्त करती दिखीं और नागरिकों, खासकर महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने लगीं। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने चौपाल में बैठकर बाजार में गश्त लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं। भावना ने कहा कि थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
हापुड़ में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें न फैलाने की अपील, कार्रवाई की चेतावनी
हापुड़ के धौलाना थाने में फैली झूठी खबरों को लेकर एडिशनल SP विनीत भटनागर ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबरें बिना सत्यापन के न चलाई जाएं। थाना धौलाना से जुड़ी कुछ गलत खबरें फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साइबर क्राइम पुलिस ने ATM में फ्राड जनता को गुमराह कर रहे दो अंतरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार
हापुङ थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में FEVI-KWIK लगाकर तथा एटीएम बूथ के अन्दर फर्जी हेल्पलाइन नम्बर लिखकर भोले-भाले लोगों से धोखाधडी कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 03 मोबाइल, रसीदें, नकदी, बैग, पर्स व अन्य उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग/अपराधी हैं।
हापुड़ में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
हापुड़ की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो ठिकानों पर छापा मारकर लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सिकंदर गेट इलाके में यह कार्रवाई की। पुलिस ने बरामद पटाखों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह पटाखे कहां से आए और किसे बेचे जाने थे, इसकी भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बछलोता में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलोता गांव में रविवार से श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। रविवार सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। यह भागवत कथा 6 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें पंडित कौशल किशोर ठाकुर और पंडित विजय शास्त्री कथा सुनाएंगे। गांव और शहरों से बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने आ रहे हैं।
हापुड़ में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में दोपहर 2 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक हौंडा मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। हापुड़ SP कुंवर ज्ञानजंय कुमार की पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उस समय पुलिस एक ओर भागवत कथा में सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी और दूसरी ओर चेकिंग अभियान चला रही थी।
हापुड़ में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, महिंद्रा थार में स्टंट करते हुए दिखे चालक
हापुड़ जनपद में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना का एक मामला सामने आया है, जहाँ महिंद्रा थार (नंबर UP 13CH 7008) का चालक कुचेसर चौपले के पास स्टंट करते हुए नजर आया। वीडियो में दिख रहा है कि चालक सवारी भरकर वाहन में खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा है, जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। इस प्रकार की लापरवाही से बड़े हादसों की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन चालक पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। स्थानीय प्रशासन को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।
हापुड़ में हाईवे पर कार-घोड़े की टक्कर, 5 घायल वहीं एक की हालत गंभीर
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अलीपुर फ्लाईओवर के पास गढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक घोड़े को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में घोड़े की मौके पर ही जान चली गई। कार कई बार पलटी और डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हापुड़ अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।
हापुड़ में तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकराई, 5 लोग घायल
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर ग्राम बछलोता फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत देवनन्दनी अस्पताल, हापुड़ भेजा गया। हाईवे पर मानकों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं लगातार होती रहती हैं लेकिन इसके बावजूद हाईवे कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है।
जनपद हापुड़ के गांव बछलोता में पहले नवरात्र में निकाली माता की ज्योति के साथ भव्य यात्रा
जनपद हापुड़ के गांव बछलोता में पहले नवरात्र में निकाली माता की ज्योति के साथ भव्य यात्रा। हापुड़ के थाना बाबुगढ़ के बछलोता में हर वर्ष की भांति सीकरी मन्दिर मोदीनगर से ज्योति लेकर माता के सेवको का एक जत्था बछलोता पहुंचा और सारे गांव की परिक्रमा कराने के बाद, गांव के बाहर बने मन्दिर में यह जोत लेकर पहुंचे ओर जोत रखी गयी। मन्त्रो के बाद जोत स्थापित हुई, उसके बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
हापुड़ में पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, गिरफ्तार
हापुड़ नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो तमंचे, विभिन्न कारतूस, एक वेन्यू कार और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूर्व दिन मजीदपुर मोहल्ले में मारपीट और फायरिंग की थी। ये बदमाश हत्या के प्रयास और दंगा करने जैसे गंभीर अपराधों में वांछित थे और उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
UP में हुआ डबल हत्याकांड का खुलासा, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खिचरा में हुए डबल हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतका और उसकी मां की जान ली थी। पुलिस के अनुसार, मृतिका के चाल-चलन से परेशान होकर उसके पति, जेठ, जेठानी और ससुर ने मिलकर वारदात की थी। आरोपियों के पास से मृतका की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घटना के बाद आरोपी मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
हापुड़ के नेशनल हाईवे पर तेज गति का कहर, घायलों को अस्पताल में किया भरती
हापुड़ के नेशनल हाईवे पर तेज गति का कहर जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के NH 9 हाईवे पर फ्लाईओवर अलीपुर पुर पर आज तेज गति का कहर देखने को मिला जिसमें एक वेगनआर कार जो हरियाणा से अस्थियां लेकर ब्रजघाट जा रहे थे किन्ही कारणों से वेगनआर कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड पलटे खाकर जा गिरी गढ़ की तरफ से आ रही बाइक जिस पर युवक और युवति दो सवार थे पलटी हुई कार में टक्कर लगी और वह भी घायल हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची 108 एंबुलेंस भी बुलाई गई युवती सहित चार लोगों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।