Back
Sunder Sharma
Hapur245201blurImage

Hapur - रामनवमी शोभायात्रा में कोतवाल विजय कुमार का अद्भुत योगदान

Sunder SharmaSunder SharmaApr 06, 2025 17:02:00
Bachlota, Uttar Pradesh:

जनपद हापुड़ बाबूगढ़ में आज कोतवाल विजय कुमार गुप्ता की देखरेख में रामनवमी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया, जिसमें ब्रिगेडियर अजय कुमार बाबूगढ़ कैंट कोतवाल विजय कुमार मौजूद रहे. बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कोतवाल बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता का अनोखा कार्यकाल लोगों को देखने को मिल रहा है. फर्ज केसाथ के साथ लोगों का ख्याल भी रखते हैं सभिधर्म पालन करते हैं पुलिस व्यवस्था संभालते हैं कोई धार्मिक कार्य हो उसमें सबसे पहले अपनी फोर्स के साथ पहुंच जाते हैं। 

0
Report
Hapur245201blurImage

Hapur: ईद की नमाज अदा, सादगी के साथ मनाया गया त्योहार

Sunder SharmaSunder SharmaMar 31, 2025 04:14:06
Bachlota, Uttar Pradesh:

हापुड़ में ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की। पुलिस प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग बड़ी सादगी के साथ त्योहार मना रहे हैं। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं।

0
Report
Hapur245207blurImage

Hapur - एंबुलेंस में एक 50 वर्षीय महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Sunder SharmaSunder SharmaMar 29, 2025 10:37:59
Mohammadpur Khudaliya, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में एक 50 वर्षीय महिला ने 14वें बच्चों को जन्म दिया है। माँ और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी की इमामुद्दीन पत्नी गुड़िया को प्रसव पीड़ा के बाद सीएससी में भर्ती कराया गया था. जहां से बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था.वही बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते वक़्त एंबुलेंस में 50 वर्षीय गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दे दिया। 

0
Report
Hapur245201blurImage

Hathras - महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,एक आरोपी गिरफ्तार

Sunder SharmaSunder SharmaMar 21, 2025 04:40:20
Bachlota, Uttar Pradesh:

जनपद हापुड़ में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान लुटेरा बदमाश अश्विनी घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा है। बताया जा रहा है कि देर रात जब पुलिस ने बाईक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाईक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने बाईक सवार बदमाश का पीछा किया तो बताया जा रहा कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गयी। पुलिस ने जबावी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। 

0
Report
Hapur245201blurImage

Hapur: होली का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न, जिला पंचायत चेयरमैन पति का हुआ सम्मान

Sunder SharmaSunder SharmaMar 17, 2025 18:29:42
Bachlota, Uttar Pradesh:

हापुड़ के जिला पंचायत कार्यालय में होली का त्योहार सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिला पंचायत चेयरमैन के पति प्रमोद नागर को सम्मानित किया गया। लोगों ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मान दिया। प्रमोद नागर ने कहा कि जनता ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है और वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है और इस बार होली और जुम्मा अलविदा एक ही दिन थे जिसे सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया और मिसाल पेश की।

0
Report
Hapur245201blurImage

Hapur: BJP सांसद अरुण गोविल ने रामायण वितरण मुहिम की शुरुआत की

Sunder SharmaSunder SharmaJan 22, 2025 10:20:49
Babugarh, Uttar Pradesh:

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने गांव असौड़ा में ग्रामीणों के बीच रामायण वितरण मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक दिन का नहीं है बल्कि 5 वर्षों में भारत में 11 लाख रामायण पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। सांसद गोविल ने संकल्प लिया है कि 5 साल के भीतर 11 लाख रामायण और श्री रामचरितमानस की पुस्तकें वितरित की जाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भगवान राम इस संकल्प को पूरा करने में सहायता करेंगे।

0
Report
Hapur245201blurImage

हापुड़ः बाबुगढ़ थाना प्रभारी ने भमेडा गांव में चौपाल लगाकर साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक

Sunder SharmaSunder SharmaJan 05, 2025 14:00:22
Bachlota, Uttar Pradesh:

थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए थाना बाबुगढ़ के गांव भमेडा में चौपाल लगाकर लोगों को साइबर क्राइम पर रोक के बारे में बताया गया कि कैसे इस पर रोक लगाएं। किस तरीके से आपने आप को साइबर क्राइम से सुरक्षित रखें।

1
Report
Hapur245201blurImage

हापुड़ः रास्ते पर जलभराव और पशुओं के गोबर तालाब में बहाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Sunder SharmaSunder SharmaJan 01, 2025 17:22:49
Bachhouta, Uttar Pradesh:

हापुड़ के गांव भीखनपुर में लगभग 32 डेरिया खुली हुई हैं। इनके खिलाफ प्रधान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र दिया। उसके बाद भी आज तक मुख्य रास्तों पर जलभराव से निजात नहीं मिल पाया है। वहीं आज लोगों ने रास्ते पर जल भराव और तालाब में पशुओं के गोबर जाने को लेकर प्रर्दशन किया है।

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ में विकास ग्लोबल स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से सम्पन्न

Sunder SharmaSunder SharmaDec 25, 2024 05:57:51
Hapur, Uttar Pradesh:

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सिम्रोली रोड स्थित विकास ग्लोबल स्कूल एंड डिफेंस अकादमी का वार्षिक समारोह आज बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़मुक्तेश्वर के विधायक डॉ. श्याम कुमार, अध्यक्ष देवनंदिनी हॉस्पिटल अभिषेक त्यागी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष और एमएस हेरिटेज स्कूल की प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रेरित किया।

0
Report
Hapur245201blurImage

हापुड़ः जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ड्रोन से कर रही है निगरानी

Sunder SharmaSunder SharmaNov 28, 2024 14:42:09
Bachhouta, Uttar Pradesh:

हापुड़ जिले में पुलिस लगातार संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी कर रही है।  एस पी  कुँवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि संभल की घटना के बाद से अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। पुलिस का यह कदम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

0
Report
Hapur245201blurImage

हापुड़ जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार जन्मदिन मनाया गया

Sunder SharmaSunder SharmaNov 24, 2024 15:06:38
Bachhouta, Uttar Pradesh:

जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार एस एस आई बाबुगढ़ का जन्मदिन मनाया। एस एच ओ विजय कुमार गुप्ता के साथ समस्त स्टाप ने हापुड थाना बाबुगढ़ में तैनात एस एस आई के पद पर तैनात अनोद कुमार का समस्त स्टाप दुवारा 55 वां जन्मदिन मनाया गया। अपने मृदुल स्वभाव के धनी अनोद कुमार ने एस एच ओ बाबुगढ़ व समस्त स्टाप के साथ मिलकर केक काटा ओर सभी को धन्यवाद, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नेशनल सचिव सुरेन्द्र शर्मा व उनके पत्रकार भी मौजूद रहे।

0
Report
Hapur245101blurImage

गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं को थाना इंचार्ज ने दी सुरक्षा सलाह

Sunder SharmaSunder SharmaNov 15, 2024 02:38:51
Hapur, Uttar Pradesh:

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पुराने बाईपास पर थाना इंचार्ज विजय गुप्ता ने गंगा स्नान को जा रहे वाहनों को रोककर यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तेज वाहन धीमी गति से चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और स्नान करते समय ज्यादा अंदर न जाएं। साथ ही, सभी से भाईचारे की भावना से स्नान करने की अपील कर उन्हें रवाना किया।

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ के बाबुगढ़ गांव में भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल, एक की हालत गंभीर

Sunder SharmaSunder SharmaNov 14, 2024 02:06:21
Hapur, Uttar Pradesh:

हापुड़ के थाना बाबुगढ़ क्षेत्र के बाबुगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया है।

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ बृजनाथपुर और सिंम्भावली शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ

Sunder SharmaSunder SharmaNov 07, 2024 16:45:31
Hapur, Uttar Pradesh:

हापुड़ बृजनाथपुर और सिंम्भावली शुगर मिल का पेराई सत्र 2024-25 6 नवंबर से शुरू हो गया है। इस दौरान क्षेत्रीय किसानों ने अपनी फसल मिल में डालनी शुरू कर दी है। पेराई सत्र का लक्ष्य इस वर्ष 1 करोड़ 50 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करना रखा गया है। हालांकि, किसानों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में शुगर मिल ने समय पर पेमेंट नहीं किया है, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि इस साल मिल द्वारा उनका भुगतान समय पर होगा।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

हापुड़ के नेशनल हाईवे पर ट्रक हादसे में बड़ा खतरा टला, एक सिलेंडर फटा

Sunder SharmaSunder SharmaNov 03, 2024 07:37:57
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भयानक एक्सीडेंट हुआ जब सिलेंडरों से भरा ट्रक रेत से भरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में एक सिलेंडर फट गया लेकिन बाकी 359 सिलेंडर सुरक्षित रहे। पुलिस, दमकल और बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिखरे हुए सिलेंडरों को इकट्ठा किया। राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ पुलिस ने बरामद किए 155 गुमशुदा मोबाइल, दिवाली पर मालिकों को किए सुपुर्द

Sunder SharmaSunder SharmaOct 31, 2024 05:42:39
Hapur, Uttar Pradesh:

हापुड़ शहर में पुलिस ने गुमशुदा 155 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दिवाली के मौके पर पुलिस लाइन में इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 42 लाख रुपए बताई जा रही है। हापुड़ एसपी ने बताया कि जिले में क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई है जिसके तहत सर्विलांस टीम ने ये मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ में केंद्रीय विद्यालय के पास मोटरसाइकिल हादसे में एक व्यक्ति घायल

Sunder SharmaSunder SharmaOct 30, 2024 05:29:12
Hapur, Uttar Pradesh:

बाबूगढ़ कोतवाल को रात 9 बजे सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय के पास पुराना हाईवे पर एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर थाना से कांस्टेबल राहुल, सुमित और पुष्कर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। कांस्टेबल राहुल कुमार ने वहां जाकर देखा कि एक ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ है। मोटरसाइकिल चालक घायल और बेहोश अवस्था में सड़क पर पड़ा है। वहां उसका नाम पता नहीं मिला और उसे अस्पताल भेजा गया।

0
Report
Hapur245205blurImage

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शातिर अपराधी की 1.75 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की

Sunder SharmaSunder SharmaOct 28, 2024 01:55:58
Shahpur Chaudhary, Uttar Pradesh:

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर अपराधी मुकेश की अवैध रूप से अर्जित 0.4850 हेक्टेयर भूमि (मूल्य लगभग 1.75 करोड़ रुपये) को कुर्क किया है। मुकेश ने अवैध साधनों से धन कमाकर ग्राम चांदनेर में यह कृषिभूमि खरीदी थी। पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।

0
Report
Hapur245101blurImage

सिंभावली में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

Sunder SharmaSunder SharmaOct 26, 2024 05:59:56
Hapur, Uttar Pradesh:

हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 अवैध तमंचे, रस्सी, कुल्हाड़ी, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।  मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य बदमाश फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान शहजाद पुत्र शमशाद, मोहसिन पुत्र गफ्फार कुरैशी और शहजाद पुत्र मुजाहिद के रूप में हुई है। 

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ में मिशनशक्ति 5 के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए नाटक का आयोजन

Sunder SharmaSunder SharmaOct 19, 2024 13:47:16
Hapur, Uttar Pradesh:

बाबुगढ़ पुलिस ने मिशनशक्ति 5 के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक नाटक प्रस्तुत किया। एनजीओ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह नाटक बाबुगढ़ छावनी डिपो गेट के पास आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को बताया गया कि वे अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं और अपराध से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। नाटक के जरिए सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दी गईं।

0
Report
Hapur245201blurImage

हापुड पिलखुवा फैक्ट्री मे ठेकेदार की कार्य करते समय गई जान

Sunder SharmaSunder SharmaOct 15, 2024 17:55:10
Bachhouta, Uttar Pradesh:

हापुड पिलखुवा फैक्ट्री मे ठेकेदारी करते समय ठेकेदार की कार्य करते समय मौत सात साल से इसी फेक्ट्री में करता था। कार्य हापुड पिलखुवा सात वर्ष से काम कर रहे ठेकेदार की फेक्टरी कार्य समय मे फेक्टरी के अंदर जान चले गयी जिसके अंडर में फेक्टरी के अंदर छः आदमी ठेकेदार के अंडर में काम करते है। बताया गया मरने वाला व्यक्ति नई बस्ती बाबूगढ छावनी थाना बाबुगढ़ का रहने वाला था।। यह घटना कल दोपहर 12 बजे लगभग बताई गई हैं परिवार में तीन भाई और मृतक के तीन बच्चे है।

0
Report
Hapur245201blurImage

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़

Sunder SharmaSunder SharmaOct 14, 2024 11:28:23
Bachhouta, Uttar Pradesh:

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक घायल सहित 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 22,200/- रुपये नकदी, सफेद धातु के आभूषण, चोरी की एक बन्दूक सहित कुल 02 बन्दूक व अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत 03 चोरी की घटना तथा जनपद बुलन्दशहर से एक बन्दूक चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया है।

0
Report
Hapur245201blurImage

जयंत चौधरी ने हापुड़ में दंगल प्रतियोगिता का समापन किया, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Sunder SharmaSunder SharmaOct 13, 2024 04:24:09
Bachhouta, Uttar Pradesh:

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने जनपद हापुड़ के गांव कुचेसर रोड चौपला पर महात्मा गंगा दास की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कुश्ती खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि संत गंगादास ने 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाई और साहित्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए।

0
Report
Hapur245201blurImage

हापुड़ में 1 दिन की छात्रा बनी थाना बाबूगढ़ की अध्यक्ष, बनाया नया रिकॉर्ड

Sunder SharmaSunder SharmaOct 11, 2024 13:59:28
Babugarh, Uttar Pradesh:

हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में एक कक्षा छठी की छात्रा को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया गया। छात्रा, भावना, पुलिस बल के साथ सड़क पर गश्त करती दिखीं और नागरिकों, खासकर महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने लगीं। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने चौपाल में बैठकर बाजार में गश्त लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं। भावना ने कहा कि थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

0
Report
Hapur245101blurImage

हापुड़ में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें न फैलाने की अपील, कार्रवाई की चेतावनी

Sunder SharmaSunder SharmaOct 10, 2024 01:40:51
Hapur, Uttar Pradesh:

हापुड़ के धौलाना थाने में फैली झूठी खबरों को लेकर एडिशनल SP विनीत भटनागर ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबरें बिना सत्यापन के न चलाई जाएं। थाना धौलाना से जुड़ी कुछ गलत खबरें फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Hapur245201blurImage

साइबर क्राइम पुलिस ने ATM में फ्राड जनता को गुमराह कर रहे दो अंतरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार

Sunder SharmaSunder SharmaOct 09, 2024 14:43:34
Babugarh, Uttar Pradesh:

हापुङ थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में FEVI-KWIK लगाकर तथा एटीएम बूथ के अन्दर फर्जी हेल्पलाइन नम्बर लिखकर भोले-भाले लोगों से धोखाधडी कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 03 मोबाइल, रसीदें, नकदी, बैग, पर्स व अन्य उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग/अपराधी हैं।

0
Report