Back

हापुड थानां देहात के बाईपास के पास नरेंद्र चौधरी निवासी ततारपुर के खेत में एक अज्ञात शव हुई पहचान
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थानां देहात के बाईपास नेशनल हाईवे 9 के पास नरेंद्र चौधरी निवासी ततारपुर के खेत में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली
पुलिस मौके पर
हापुड थानां देहात पुलिस को सूचना मिली मक्का के खेत में अज्ञात शव की सूचना मिली देहात थानां प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपनी थानां पुलिस को लेकर मोके पर पहुचे वहाँ देखा कि शव पड़ा है पड़ा है सूचना गांव वालों को मिली गांव वाले ने शव को पहचान पर परिजनों मेंदोनों पुत्र सुनील कुमार और सौरभ द्वारा मृतक मनवीर उर्फ कालू पुत्र श्रीराम ग्राम ततारपुर थानाहापुड
14
Report
*जनपद हापुड़।* *थाना हापुड देहात में लगाया गया थाना समाधान दिवस।*
Tatarpur, Hapur, Uttar Pradesh:
*जनपद हापुड़।*
*थाना हापुड देहात में लगाया गया थाना समाधान दिवस।*
एडीजी पहुंचे शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनने थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागों के आधिकारिक कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस में रहे मौजूद।
अधिकारियों ने सुनी लोगों की शिकायतें कुछ समस्याओं का मौके पर ही कराया गया निस्तारण बाकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को भेजा गया।
14
Report
हापुड़ में अधिवक्ता एवं हिस्ट्रीशीटर को बाइक सवार 3 व्यक्तियों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ में अधिवक्ता एवं हिस्ट्रीशीटर को बाइक सवार 3 व्यक्तियों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अतुल त्यागी पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी जिसमें अधिवक्ता के एक गोली लग गई। वहीं पुलिस के अनुसार अतुल त्यागी पर थाना देहात में करीब 17 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है और थाना देहात से हिस्ट्रीशीटर भी है। बताया जा रहा है कि जब अधिवक्ता अतुल त्यागी स्कूटी पर सवार होकर थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड से जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन लोगों ने अधिवक्ता फायरिंग कर दी।
14
Report
हापुड भारतीय किसान यूनियन लोकहितआ राजनेतिक ने मीटिंग कर बढ़ाया अपना कुनबा कहा किसानों के हित के लिए
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड बाबुगढ़ आज मैरिज होम में किसान यूनियन लोकहित की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया और किसान यूनियन के राषटीय प्रवक्ता पहलाद सिंह पुनिया ने कहा हम सभी किसान परेशान है
है हमे एसएमपी देने का वायदा किया गया जो आज तक नही मिला हम सभी का सम्मान करते है हम सभी किसानों का सम्मान होना चाहिए नही वादा पूरा होगा तो जल्द निर्णयों की नीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा
14
Report
Advertisement
हापुड़ के ग्राम अलीपुर मुगलपुर में ग्राम प्रधान जावेद द्वारा गरीब कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Bachlota, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के ग्राम अलीपुर मुगलपुर में ग्राम प्रधान जावेद द्वारा गरीब कर्मचारियों को किया गया सम्मानित और विद्युत विभाग के लाइनमैन जो दिन रात काम की सेवा में लगे रहते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया लोगों ने कहा पढ़ा लिखा प्रधान ग्राम के लिए हितकारी होता है चाहे वह किसी भी परिवार से संबंध रखता हो जैसे भारत देश में बेटियां पढ़ाओ बेटी बचो का नारा है इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार को देखना चाहिए ग्राम प्रधान का शैक्षिक अनिवार्य है
14
Report