Back
Sunder Sharma
Hapur245201

ब्रेकिंग हापुड हापुड थाना बाबुगढ़ नेशनल हाईवे नो पर तेज गति का कहर दिल्ली से आ रही कार जिसमे पांच लोग सवार दो की मौत तीन घायल

SSSunder SharmaJul 08, 2025 16:27:00
Bachlota, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग हापुड हापुड थाना बाबुगढ़ नेशनल हाईवे नो पर तेज गति का कहर दिल्ली से आ रही कार जिसमे पांच लोग सवार दो की मौत तीन घायल हापुड बाबुगढ नेशनल हाईवे 9 पर तेजगति का कहर दिल्ली से आ रही कार जिसमे पांच लोग सवार थे रेलिंग से टकराने के बाद कई पलटे खाये जिसमे पांचों बुरी तरह घायल हो गए जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो तीन बुरी तरह से घायल है पुलिस मौके पर पहुँची कोतवाल महेंद्र सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाया ओर दोनों बॉडी को pm के लिए भिजवाया
14
Report
Hapur245201

हापुड़ यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबों देवी का काफिला हुआ सड़क हादसे का शिकार

SSSunder SharmaJul 08, 2025 13:03:17
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबों देवी का काफिला हुआ सड़क हादसे का शिकार शिक्षा मंत्री सहित दो घायल ,दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी शिक्षा मंत्री गुलाबों देवी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा का मामला ।
14
Report
Hapur245201

हापुड एक महीने में छठी मुठभेड़, बदमाशों पर भारी पड़ रही सिंभावली पुलिस फिर बीस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल

SSSunder SharmaJul 08, 2025 07:27:50
Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड सिंम्भावली बीस हज़ार का इनामी हुआ घायल बदमाश ने पुलिस पर चलाई थी गोली एक दर्जन से अधिक मुकदमों में चल रहा था वांछित,पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध हत्यार मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं हीरो डिलक्स मोटर साइकिल हुई बरामद।हापुड की सबसे बड़ी खबर महीने में 6 मुठभेड़ कोतवाल को कह रहे है सिंघम आ गया भागो हापुड में जिला बनने के बाद पहला रिकार्ड बदमाश ने कहा यहा से भागो
14
Report
Hapur245201

भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर जी के आवास के ठीक सामने एक i 10 गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त कई पलटे

SSSunder SharmaJul 06, 2025 16:54:39
Bachlota, Uttar Pradesh:
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर जी के आवास के ठीक सामने एक i 10 गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त कई पलटे खाते हुई क्षतिग्रस्त गाड़ी में बैठे सम्भल निवासी जा रहे थे चंडीगढ़ एक मर्द दो महिलाएं 4 बच्चे बाल बाल बचे राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर जी ने खिड़की तोड़कर बाहर निकाला सभी सुरक्षित गाड़ी का टैंक फुटकर सारा पेट्रोल बाहर निकला कोई बीड़ी या माचिस की तिल्ली न डाल दे इस लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समर्शिवल चला कर पेट्रोल धोया राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से उनके आवास पर मिलने आए सभी लोग सुरक्षित सभी लोगों ने अध्यक्ष जी का धन्यवाद किया पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर
3
Report
Advertisement
Hapur245201

Hapur Breaking हापुड़। प्रशासन ने जिलाधिकारी ने बच्चों को एक पौधा देकर रोपण करने के लिए व वन विभाग हापुड़ ने भीचलाया पौधरोपण अभियान

SSSunder SharmaJul 05, 2025 08:05:22
Babugarh, Uttar Pradesh:
Hapur Breaking हापुड़। प्रशासन ने जिलाधिकारी ने बच्चों को एक पौधा देकर रोपण करने के लिए व वन विभाग हापुड़ ने भीचलाया पौधरोपण अभियान। नीम, आंवला,पिलखन,पीतल, बरगद,गुलमोहर, महोगनी का पौधरोपण किया गया। जिला जज सहित कई जज पौधरोपण अभियान मे रहे शामिल । नगर के मोदीनगर रोड़ स्थित विधालय मे किया गया पौधारोपण। 500 विद्यार्थियों को एक-एक पौधा भेट किया गया।
0
Report
Hapur245205

हापुड थाना देहात नेशनल हाईवे पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर पांच लोग घायल पुलिस मौके पर

SSSunder SharmaJul 05, 2025 05:32:00
Garh Mukteshwar, Uttar Pradesh:
हापुड थाना देहात रात 09:30 बजे रात्रि में हापुड़ की तरफ से आती हुई एक स्प्लेंडर बाइक पर बैठे व्यक्तियों 1. लाला उर्फ विकाश पुत्र रामकुमार नि. सोहनपुर थाना हापुड़ देहात , 2. सौरभ पुत्र राजू नि सोटावाली थाना हापुड़ देहात मो और गढ़ की तरफ से आती हुई एक अपाचे बाइक पर बैठे व्यक्तियों 1. फरमान पुत्र इलियास नि सैद नंगली थाना सैद नंगली जिला अमरोहा 2.कपिल पुत्र प्रकाश चंद्र नि मंडी मो व 3. फरमान पुत्र सैयदा नि मंडी थाना हापुद पेट्रोल पंप के पास आमने सामने से एक्सीडेंट हुआ हल्की चोटे
0
Report
Hapur245201

ब्रेकिंग हापुड हापुड के थाना बाबुगढ के परिसर में आज कोतवाल महेंद्र सिंह ने तमाम पुलिस के साथ वृक्षारोपण किया

SSSunder SharmaJul 04, 2025 05:08:20
Babugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग हापुड हापुड के थाना बाबुगढ के परिसर में आज कोतवाल महेंद्र सिंह ने तमाम पुलिस के साथ वृक्षारोपण किया हापुड बाबुगढ़ कोतवाल महेंद्र सिंह ने अपनी थाना पुलिस के साथ मिलकर लगभग 50 पौधे लगाए और कहा कि पौधे हमारे बच्चे की तरह है जैसे एक बच्चा होता हैं फिर वह बड़ा होता मां और बाप चाहते है कि बेटा हमे खिलायेगा हमारा नाम रोशन करेगा उसी तरह से हम एक पौधा लगाएंगे वह हमें आक्सीजन तो देगा ही देगा कई बीमारियों को दूर करेगा हमारे जोवन में बेटे की तरह ही पेड़ का महत्व हैं वृक्षारोपण अभियान को आज कोतवाल बाबूगढ़ ने पूरा किया
0
Report
Hapur245201

हापुड कावर को लेकर सख्त हिदायत प्रशासन ने कहा अबकी बार कावर ओर डीजे की लंबाई मानक अनुसार

SSSunder SharmaJul 03, 2025 18:31:11
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ के थाना बाबुगढ़ परिसर में आज कोतवाल बाबुगढ़ ने कावर लेने जा रहे कावरियों के साथ मीटिंग की आपको कावर व डीजे की ऊँचाई मानकों के अनुसार होगी नही तो कानूनी कार्यवाही होगी उसमे कोई भी चूक न रहे अबकी बार सख्त हिदायतों का पालन करें। बाईट स्पीच महेंद्र सिंह कोतवाल बाबुगढ़
0
Report
Hapur245201

हापुड थाना हाफिजपुर पड़ाव के पास लापरवाही ओर तेजगति ने ली एक मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की जान जिनमे एक युवक चार बच्चे शामिल

SSSunder SharmaJul 02, 2025 19:06:03
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थाना हाफिजपुर पड़ाव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवक जिनमे एक युवक चार बच्चे सवार थे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिनमे पांचों की मौके पर ही मौत हो मोके पर पहुची पुलिस थाना प्रभारी देहात व थाना प्रभारी हाफिजपुर ने सभी को अस्पताल ले गए जहाँ सभी को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया यह घटना 22:30 बजे रात्री की है मरने वाले *दानिश उम्र 36, (2) कुंo महिरा उम्र 6 वर्ष (3) कुoसमायरा उम्र 5 वर्ष पुत्री दानिश (4) समर उम्र 8 वर्ष (5) माहिम उम्र 8 वर्ष पुत्र वकील खान निवासी हापुड थे
0
Report
Hapur245201

स्लग=गांव गांव जाकर पूर्व प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने मनाया समाजवादी पार्टी अध्यक्ष का 52 वा जन्मदिव

SSSunder SharmaJul 01, 2025 14:16:34
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड गढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रवींद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने लोधीपुर, शोभनगढ़, मुखतेश्वर, औरंगाबाद और कई अन्य गांवों में जाकर केक काटा और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और पिछली बार उन्हें लोगों का प्यार नहीं मिला, लेकिन इस बार वह जरूर जीतेंगे। रवींद्र चौधरी ने यह भी कहा कि पीडीपी के सभी साथी उनके साथ हैं और वे सभी मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे।
0
Report
Hapur245201

हापुड थाना बाबुगढ के उपेड़ा में बेटे ने पिता से रकम हड़पने का आरोप बेटे ने किया पिता को घर से बाहर पिता परेशान

SSSunder SharmaJun 27, 2025 16:07:58
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड के थाना बाबुगढ़ उपेड़ा निवासी ने अपने बेटे पर ही आरोप लगाया कि उसकी खेती की जमीन का मुआवजा उसके बैंक खाते में आया था जो उसका बेटा जो गांव ही रहता हैं उसने धोखे से वह पैसा अपने बैंक खाते में जमा करा लिया बुज़र्ग का कहना है कि मेरे बेटे ने मुझे घर से भी बेघर कर दिया में अब सड़क पर आ गया हूं बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि मेरी उम्र लगभग 80 वर्स है मुझे इंसाफ मिलना चाहिये मेने वरिष्ठ अधिकारियो को इसकी खबर दी हैं तब थाने आया हु बाईट पीड़ित बुजुर्ग
0
Report
Hapur245201

हापुड़। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ मे गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल। गैंगस्टर एक्ट ने फरार था

SSSunder SharmaJun 22, 2025 03:25:15
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ मे गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल। गैंगस्टर एक्ट ने फरार था बदमाश शहजाद सैफी पुत्र बाबू खाँ। पकड़े गए बदमाश से अवैध हथियार बरामद। थाना सिम्भावली क्षेत्र का मामला।
0
Report
Hapur245201

Hapur - NH -9 हाइवे पर गुंडों का तांडव! दबंगों ने किया बस पर हमला, जम कर की तोड़ फोड़! बस के ड्राइवर को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा!

SSSunder SharmaJun 21, 2025 08:51:14
Babugarh, Uttar Pradesh:
Hapur - NH -9 हाइवे पर गुंडों का तांडव! दबंगों ने किया बस पर हमला, जम कर की तोड़ फोड़! बस के ड्राइवर को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा! दो दिन बाद भी पुलिस पर कार्यवाही न करने का पीड़त ने लगाया आरोप! गुड़गांव से हरदोई जा रही थी प्राइवेट बस! थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौकी छेत्र की घटना!
1
Report
Hapur245201

हापुड सिंम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान गोकशी में चल रहे वंचिद अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ स्ट्रेचर पर बैठे अपराधी ने कहा गलती हो गयी

SSSunder SharmaJun 20, 2025 04:39:40
Bachhouta, Uttar Pradesh:
हापुड।सिंम्भावली उ0नि0 अपने हमराही पुलिस बल के साथ बक्सर रेगूलेटर से करीब 10 मीटर पहले नये बाईपास अण्डर पास के नीचे चैकिग की चैकिग के दौरान एक व्यक्ति सदिग्ध दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो नही रूका मो0मोड कर भागने लगा अपने को घिरता घेर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस द्वारा आत्मसुर्क्षार्थ में जवाबी फायर किया गया जिससे अभियुक्त जाहिद पुत्र अमहद अली निवासी ग्राम हशुपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड के दाहिने पैर में गोली ल
0
Report
Hapur245201

हापुड थाना बाबुगढ़ के शिव मंदिर छपकोली पर पहुचे जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व एसपी ज्ञानजंय सिंह किया कावर रास्ते ओर मन्दिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

SSSunder SharmaJun 19, 2025 13:42:13
Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड बाबुगढ़ श्यामेश्वर मन्दिर की व्यवस्थाओं ओर रास्ते की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिली कि जिलाधिकारी ओर एसपी हापुड तीन किलोमीटर आम आदमी की तरह इतनी गर्मी में मयूरी में बैठकर मन्दिर पहुचे ओर रास्ते मे रास्ते से लेकर लाइट तक मन्दिर पर जाकर कावर लाने और ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया आने वाली 23 तारीख शिवचोदष में जल कावर चढ़ाने को लेकर आदेश दिए मन्दिर पर लाखों की संख्या में कावर चढ़ाई जा ती हैं और कई लाख लोग जल चढ़ाते है
0
Report
Hapur245101

'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जॉब कार्ड लेकर सभी बच्चे वापस पहुचे नवीन मंडी परिसर हापूड

SSSunder SharmaJun 18, 2025 17:44:06
Tatarpur, Hapur, Uttar Pradesh:
लखनऊ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah द्वारा आज लखनऊ में विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल UP Police की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए अभ्यात्री पहुंचे अपने अपने जिले प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'सुरक्षित उत्तर प्रदेश' का संकल्प सिद्ध हो रहा है। युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं।आज हापुड पहुची दो सगी बहनों को जोड़ा जिसमे दो बछलोता हापुड की दो बहनें निजामपुर हापुड की जिनके सर पर पिता का साया नही है चारो बच्चियां अति खुश है एक ओर बाप बेटे भी पुलिस में भर्ती हुए हैं बाप
0
Report
Hapur245201

*जनपद हापुड़।* *थाना देहात में एलईडी पर पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम देखा जा रहा।*

SSSunder SharmaJun 15, 2025 08:13:35
Babugarh, Uttar Pradesh:
*जनपद हापुड़।* *थाना देहात में एलईडी पर पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम देखा जा रहा।* थाना हापुड़ देहात में एलईडी लगाकर थाने में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं मीडिया कर्मियों ने सम्मान पूर्वक उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया से चयनित 60,244 पुलिस आरक्षी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आज दिनांक 15/06/2025 दिन रविवार को समय 12:30 बजे लखनऊ में अमित शाह गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामय उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण किए वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा है।
0
Report
Hapur245201

Hapur - किसान नेता हरीश हूण का जातियों को लेकर सरकारी तंत्र पर बयानी वार।

SSSunder SharmaJun 11, 2025 15:22:54
Bachlota, Uttar Pradesh:
Hapur - किसान नेता हरीश हूण का जातियों को लेकर सरकारी तंत्र पर बयानी वार। ब्लड बैंक पर जाति और धर्म का लेवल लगा दो - हरीश हूण देखते है कौन ब्लड लेने के लिए मना करता है - हरीश हूण ब्लड बैंक की बोतल पर भी लिख दो ये हिंदू, जात, मुस्लिम, गुर्जर, यादव, ब्राह्मण और दलित का ब्लड है देखते है कौन मना करता है - हरीश हूण
0
Report
Hapur245201

UP - पुलिस की अनोखी पहल: मिट्टी के घड़े का पानी, दादा-दादी की याद दिलाता!

SSSunder SharmaJun 09, 2025 07:32:17
Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड बाबुगढ़ लोगो ने पुलिस की उस बड़ी पहल की सरहाना की जब लोगो को वर्षो पुरानी रीत याद आयी जब उन्हें फ्रिज नही बर्फ नही मिट्टी के घड़े का शीतल जल पीने को मिला लोगो ने कहा थाना प्रभारी के लिए कहा कि थाना प्रभारी ने हमे दादा दादी की याद दिलाई है जब हम कहते थे कि हमे प्यास लगी है तो हमारे दादा दादी सभी परिवार वाले कहते थे मिट्टी से बने घड़े का पानी पी लो वही आज फ्रिज ओर बर्फ का पानी भी फेल है थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता की पहल मिट्टी के घड़े व मीठा गुड़ से हमे दादा दादी की याद आयी हम बहुत खुश है
0
Report
Hapur245201

UP News: गर्मी से राहत के लिए हापुड़ के दिरजिलेंड वाटर पार्क में उमड़ी भीड़

SSSunder SharmaJun 08, 2025 15:42:04
Bachlota, Uttar Pradesh:

नेशनल हाईवे गढ़ टोल के पास स्थित दिरजिलेंड वाटर पार्क में इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बच्चे, युवा और बड़े सभी परिवार सहित यहां आकर मंसूरी-नैनीताल जैसा नहाने का मजा ले रहे हैं। वाटर पार्क के मैनेजर ने बताया कि यह पार्क पिछले 9 वर्षों से संचालित हो रहा है और गंगाजी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गंगाजी में स्नान के बाद लोग यहां आकर वाटर स्लाइड्स और पूल में नहाकर आनंद लेते हैं। लोगों का कहना है कि थोड़े पैसे खर्च कर वे यहां ठंडक और मस्ती दोनों का अनुभव करते हैं, जैसे मंसूरी या नैनीताल में छुट्टियां मना रहे हों। वाटर पार्क गर्मी के मौसम में हापुड़ क्षेत्र के लोगों के लिए एक पसंदीदा मनोरंजन स्थल बन गया है।

0
Report
Hapur245201

UP News: हापुड़ के अल्लीपुर मुगलपुर गांव में विधायक गढ़ ने किया ओपन जिम पार्क का उद्घाटन

SSSunder SharmaJun 06, 2025 17:03:30
Bachlota, Uttar Pradesh:

हापुड़ जिले के थाना बाबुगढ़ के अल्लीपुर मुगलपुर गांव में विधायक गढ़ ने ओपन जिम पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं की पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जिन छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल किए, उन्हें शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान जावेद ने बताया कि पहले गांव का वह रास्ता जहां लोग मुंह ढककर निकलते थे, अब गांव वालों के सहयोग और विधायक गढ़ के प्रयास से सुंदर और सुरक्षित बन गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

0
Report
Hapur245201

UP News: हापुड़ के मतनोरा गांव में पहुंची बीकेयू लोकहित की जन संवाद यात्रा, किसानों ने किया स्वागत

SSSunder SharmaJun 05, 2025 14:30:20
Bachlota, Uttar Pradesh:

हापुड़ जिले में बीकेयू लोकहित की जन संवाद यात्रा गांव सूदना, गोहरा और मुदाफरा होते हुए ग्राम मतनोरा पहुंची। गांव पहुंचने पर किसानों और ग्रामीणों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बीकेयू लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बाना ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीकेयू लोकहित पूरी तरह से किसानों का संगठन है और किसानों का हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संगठन गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किसानों और मजदूरों की आवाज बनकर सरकार की नीतियों में उनके हक की लड़ाई लड़ता रहेगा।

1
Report
Hapur245201

UP News: किराए के दबाव में युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, नोएडा में दर्दनाक हादसा

SSSunder SharmaJun 04, 2025 17:34:43
Bachlota, Uttar Pradesh:

नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आर्यन शर्मा (उम्र 20 वर्ष), निवासी अनिरुद्धपुर बहेरी, जिला बरेली, गौरसिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूद गया। बताया जा रहा है कि आर्यन वहां एक लड़की के साथ रहता था। लड़की ने जानकारी दी कि कई लोग आर्यन पर किराए को लेकर दबाव बना रहे थे। इसी डर और तनाव के कारण उसने 16वीं मंजिल से कूदने का कदम उठाया। आर्यन तीसरी मंजिल पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची तथा जांच शुरू कर दी गई है।

0
Report
Hapur245201

UP News - हापुड़ में बैंक अधिकारियों और ज्वेलर्स की बैठक: सुरक्षा पर चर्चा

SSSunder SharmaJun 02, 2025 11:38:13
Babugarh, Uttar Pradesh:

हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक अधिकारियों, पेट्रोल पंप संचालकों, ज्वेलर्स और गैस एजेंसी मालिकों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश साझा करना और अपराध की रोकथाम में सहयोग सुनिश्चित करना रहा। थाना प्रभारी ने सभी को अवगत कराया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 112 पर कॉल किया जा सकता है। यदि किसी कारणवश कॉल नहीं लग पाता, तो एक विशेष WhatsApp नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जिस पर तुरंत मैसेज भेजने पर त्वरित पुलिस सहायता मिलेगी।

0
Report
Hapur245201

UP News - बाबुगढ़ पुलिस ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ली शपथ

SSSunder SharmaMay 31, 2025 06:48:53
Babugarh, Uttar Pradesh:

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर थाना बाबुगढ़ के प्रांगण मे समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा शपथ ली गई। सभी ने थानाध्यक्ष विजय कुमार के साथ शपथ ली की विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हम सभी नियम के साथ खुद भी पालन करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में इस नियम का पालन कराएंगे, तम्बाकू हमारे सवास्थ्य के लिए हानिकारक हैं न हम इस्तेमाल करेंगे न जनता को न करने की सलाह देंगे ।

0
Report
Hapur245201

Hapur - सिकन्दरपुर में 21 दिन की तपस्या: भागवत कथा का भव्य आयोजन

SSSunder SharmaMay 29, 2025 16:36:02
Bachlota, Uttar Pradesh:

हापुड के बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर काकौडी में महाराज बोबीन्द्र नाथ महाराज 21 दिनों की तपस्या पर बैठे है शिव मंदिर पर ब्रहस्पतिवार शाम को सात बजे से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। देव कृष्ण शास्त्री ने। बताया कि श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बृहस्पतिवार की दोपहर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया है इसमें महिलाओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लेकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया।

0
Report