Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245201

हापुड सरआवनी में मयूरी व कार एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद आगजनी करनेवाले लोगो को चिन्हित कर कार्यवाह

Sept 09, 2025 01:49:47
Bachlota, Uttar Pradesh
हापुड थानां बाबुगढ़ के सरआवनी में रिक्शा व स्कार्पियो के एक्सीडेंट में 55 वर्षीय वृद्ध।की मौत के बाद हुई आगजनी में पुलिस न ेवीडियो देख लगभग 53 लोगो पर मुकद्दमा दर्ज्ज किया जिसमें कई लोग नामजद भी किये गए है एक्सीडेंट के बाद किन्ही अज्ञात लोगों ने पब्लिक ओर पुलिस जाने के बाद कार को आग के हवाले किया था मोके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुचे थे पुलिस का कहना है जल्द ही सभी लोगो को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Sept 09, 2025 09:34:15
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में नारी विरोधी बयान को लेकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन। शंकर सेना महिला विंग ने सौंपा ज्ञापन। वाराणसी के दीनदयाल संकुल में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां हजारों की संख्या में महिलाएं एक साथ अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा हुईं। यह प्रदर्शन अनिरुद्धाचार्य द्वारा दिए गए कथित नारी विरोधी बयानों के विरोध में था। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य का पुतला फूंका और उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। यह विरोध प्रदर्शन शंकर सेना महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयानों से महिलाओं का अपमान किया है और ऐसे व्यक्ति को धार्मिक मंचों से दूर रखा जाना चाहिए। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: प्रदर्शन के बाद, हजारों महिलाएं दीनदयाल संकुल से सीधे कलेक्टर ऑफिस पहुंचीं और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित था, जिसमें अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ऐसे बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है और धार्मिक गुरुओं को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। क्या है मामला: अनिरुद्धाचार्य ने हाल ही में अपने एक प्रवचन में महिलाओं के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिन्हें नारी विरोधी माना जा रहा है। इन टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्मों पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। महिलाओं का कहना है कि ऐसे बयान न केवल समाज में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि उनके प्रति नकारात्मकता भी फैलाते हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और अनिरुद्धाचार्य को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे और भी उग्र आंदोलन करेंगी।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 09, 2025 09:34:10
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन में संदिग्धावस्था में अधेड़ की मौत, परिजनों ने हत्या कर शव को टांगने का लगाया आरोप रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-09-09-2025 एंकर जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर सनेता में एक अधेड़ की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मंगलवार सुबह मृतक का शव अपने ही घर में कुंदे से लटका मिला। शव के पास लोहे की राड़ पड़ी मिली है और पेट पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। इससे हत्या कर शव को टांगने की आशंका जताई जा रही है। बता दे कि मृतक के भाई महेश जाटव ने बताया कि उनके भाई की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिजनों में इस घटना को लेकर शोक है और वे पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है। बाइट:- परमेश्वर प्रसाद--सीओ कोंच बाइट:- महेश जाटव--म्रतक का भाई
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 09, 2025 09:33:58
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरजेडी को घेरते हुए कहा कि मुसलमान समाज के लोग आज तक लालटेन का तेल बनकर जलते रहे हैं. लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है. उन्होंने आगे कहा, ''''आपके वोट की बड़ी कीमत है, इसलिए भीड़ का हिस्सा मत बनिए. हमलोग हैं, आपके लिए लड़ेंगे. आप अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए. आपने इतना सबकुछ देख लिया. बीजेपी, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी देख लिया. अब क्या डरना है? जिसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा की मुसलमान अपने आप को NDA की सरकार मे सुरक्षित महसूस कर रहे है. जिस प्रकार से उनको भय, डर दिखा करके उनको वोट बैंक के रूप मे केवल इस्तेमाल लोग करते रहे. आज मोदी जी सब का साथ सब का विकास की बात कर रहे है और जो योजनाये बन रही है उन योजनाओं मे गरीब, सोसित लोगो को ध्यान मे रख कर बनाई जा रही है. इन योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मुस्लिम वर्ग जो कमजोर है आर्थिक रूप से गरीब है उन सब को प्राप्त हो रहा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है. गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति देने का जिसमें सर्वाधिक लाभ कोई व्यक्ति लेता है तो वह मुस्लिम समुदाय के लोग प्राप्त करते हैं. उज्ज्वला योजना का तहत गैस कनेक्शन देने का हर घर बिजली देने का 500000 प्रति घर इलाज देने का योजना सारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवार और मुस्लिम समुदाय के लोग जो सर्वाधिक गरीब है उन सबको हो रहा है. इसलिए मुसलमान को यह महसूस हो रहा है कि हमारा हित NDA की सरकार मोदी नीतीश के नेतृत्व में ही संभव है. मुझे लगता है अधिकतर मुसलमान NDA के पक्ष में ड़े नजर आएंगे. बाइट : प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बिहार बीजेपी आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर पांडे जी से पूछिए कि वह किससे डरते हैं. भाजपा से डरते हैं. लोकसभा चुनाव में 400 के नारे लगा रहे थे मोदी जी के साथ. जिनके खानदान और पूर्वज सब बीजेपी को वोट देता है वह बात करेगा सामाजिक न्याय और मुसलमान के वोटो का. उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी का नेता भाजपा का कीर्तन करता है इसलिए इन दिनों काफी परेशानी में है वें. बिहार के मुसलमान अब झांसा में आने वाला नहीं है. आपकी डीएनए को भी जानता है कि अपने लंबे समय तक क्या-क्या किया है. बाइट : शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की प्रशांत किशोर जी भारतीय जनता पार्टी के पीच पर बैटिंग करना शुरू कर दिए हैं. वो बिहार मे संप्रदायिक बातें अब अपनी चुनावी मंचों पर करने लगे हैं. उनकी बातें स्पष्ट करती है कि भारतीय जनता पार्टी के विवेंकरण के राजनीत के वह भी एक सूत्रधार हैं. प्रशांत किशोर जी अब धीरे-धीरे परेशान किशोर की तरह हर मैदान में उतरकर बैटिंग की कोशिश में लगे हुए है. जो की सबको मालूम है कि वह फिसण्डी साबित होंगे क्योंकि उनके आका भारतीय जनता पार्टी पूरे तरीके से बिहार के चुनाव में पिटने जा रही है. बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि परेशान किशोर जी बिहार के अल्पसंख्यकों के लिए परेशान मत होइए वह आपके झांसे मे नहीं आने वाले. 2005 के पहले चाहे राजद हो या कांग्रेस पार्टी उनका वोट लेकर केवल ठगने का काम करते थे. हिंदू मुस्लिम झगड़ा करवा कर अपना राजनैतिक दुकानदारी चलाते थे. जब से नीतीश कुमार जी ने बिहार का नेतृत्व किया बिहार में कोई भी हिंदू मुस्लिम झगड़ा नहीं होता है. बिहार के तमाम कब्रिस्तान का घेराबंदी नीतीश कुमार जी ने करवाया. विकास सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक उत्थान के लिए अनेक काम किया इसलिए बिहार के अल्पसंख्यक अब केवल नीतीश कुमार जी के साथ है. बाइट : मनीष यादव प्रवक्ता जेदयू
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 09, 2025 09:33:44
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर..अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के कस्बे में चल रही सांस्कृतिक प्रदर्शनी सवालों के घेरे में है। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में हो रहा है अश्लील डांस वीओ......जी हां, छर्रा कस्बे की इस प्रदर्शनी में खुलेआम बालाओं से कराए जा रहे अश्लील डांस। दर्शक इन बालाओं पर नोटों की बरसात करते नजर आए। नजारा ऐसा मानो सांस्कृतिक मंच नहीं बल्कि किसी डांस बार का हो। इलाके के युवा इस नज़ारे में शामिल होकर भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। और सबसे बड़ा सवाल—पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद इस तरह के अश्लील कार्यक्रम कैसे हो रहे हैं? सांस्कृतिक प्रदर्शनी के नाम पर समाजिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाला ये आयोजन अब इलाके में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 09, 2025 09:33:35
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - अल्मोड़ा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 737 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत करीब 1.73 लाख रुपये आंकी गई है। अल्मोड़ा–दन्या रोड पर गरुड़ाबाज चाय बागान के पास ग्राम थली (दन्या) निवासी 50 वर्षीय गणेश सिंह बोरा को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में चरस मिली। आरोपी हरियाणा ले जाकर चरस बेचने की फिराक में था। पूछताछ में उसने खुद को नशे का आदी भी बताया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बाइट - गोपाल दत्त, सीओ अल्मोड़ा
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 09, 2025 09:33:23
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- नेपाल में चल रहे हिंसा के बीच नेपाल का दूल्हा बारात लेकर पैदल पहुँचा सोनौली बॉर्डर,शादी के लिए नौतनवा कस्बे के लिए बाइक से हुआ रवाना स्टोरी फीड स्लग-0909ZUP_MGHJ_DULHA_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल के कल से काठमांडू सहित कई जिलों में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । नेपाल में हिंसा के बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है जो भारत नेपाल के रोटी बेटी के संबंध को चरितार्थ कर रहा है । भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से सज धज कर आए दूल्हे के अनोखा नज़ारा चर्चा का विषय बन गया । ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में नेपाल के दूल्हे शहनवाज ने बताया कि नेपाल के हालात काफी खराब है लेकिन शादी की तारीख पहले से तय था और उसकी शादी भारत के नौतनवा कस्बे में आज होनी है लेकिन नेपाल से गाड़ी नही चल रही है जिसके कारण उसे अपने बारातियों के साथ पैदल ही नेपाल से भारत में प्रवेश करना पड़ा और बाइक से शादी करने के लिए जा रहा है । वही दूल्हे शाहनवाज ने बताया कि नेपाल के हालात अच्छे नहीं हैं लेकिन शादी क्योंकि पहले से तय है इसलिए वह शादी के लिए जा रहा है और दुल्हन को इन्हीं हालातो में भारत से नेपाल लेकर आएगा । वॉक थ्रू ऑन नेपाली दूल्हा
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 09, 2025 09:33:12
Keonjhar, Odisha:
ଗୁଣ୍ଡିଚାଘାଗି ଜଳପ୍ରପାତ କୁଣ୍ଡରେ ବୁଡ଼ି ଯୁବକ ନିଖୋଜ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ଘଟଗାଁ ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଗୁଣ୍ଡିଚାଘାଗି ଜଳପ୍ରପାତ ଅତଳ ପାଣିରେ ବୁଡି ଯୁବକ ନିଖୋଜ । ଯୁବକ ଜଣଙ୍କ ହେଲେ ବାଲେଶ୍ଵର ଜିଲ୍ଲା ସୋର ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ବର୍ତନା ଗ୍ରାମର ଦେବେଶ୍ ବେହେରା । ପରିବାର ଲୋକଙ୍କ ସହିତ ବୁଲିବାକୁ ପ୍ରଥମେ ଘଟଗାଁ ମା ତାରିଣୀଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରିବା ପରେ ଘଟଗାଁ ନିକଟସ୍ତ ଗୁଣ୍ଡିଚାଘାଗି ଜଳ ପ୍ରପାତକୁ ବୁଲିବାକୁ ଆସିଥିଲେ । ବୁଲିବା ସମୟରେ ସେ ଜଳ ପ୍ରପାତ ର ଉପରେ ବୁଲିବା ସମୟରେ ଜଳ ପ୍ରପାତ ର ଉପରେ ଏକ ସ୍ରୋତରେ ଭାଷୀ ଯାଇଛନ୍ତି । ଖବର ପାଇ ଘଟଣାସ୍ଥଳରେ ଅଗ୍ନିଶମ ବାହିନୀର ଉଦ୍ଧାର କାର୍ଯ୍ୟ ଜାରି ରଖିଥିବା ବେଳେ ଦୀର୍ଘ ଦୁଇ ଘଣ୍ଟା ପାରେ ବି ମିଳୁନି ଯୁବକଙ୍କ ପତା ।
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Sept 09, 2025 09:33:04
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा जिले के मठाही पुलिस शिविर प्रभारी सब इंस्पेक्टर मितेंद्र मंडल को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार। निगरानी विभाग के ढाबा दल के हत्थे चढ़ा मितेंद्र प्रसाद मंडल को आगे की कार्रवाई हेतु उन्हें अपने साथ ले गई है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वकील यादव नामक व्यक्ति ने पटना निगरानी विभाग मे शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायत के आलोक मे बताया कि एक शख्स से केस में मदद करने के नाम पर मठाही पुलिस सिविर प्रभारी के द्वारा रिश्वत की डिमांड की गई थी जिसकी शिकायत निगरानी विभाग को किया गया जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धाबा दल का गठन किया । शिकायत का सत्यापन करने के बाद निगरानी विभाग की ओर से गठित विशेष ढाबा दल के द्वारा आज 20 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है।। बाइट : संजय कुमार, डीएसपी निगरानी विभाग पटना।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 09, 2025 09:32:44
Jalore, Rajasthan:
भीनमाल राह व डाबली राठौड़ान में अतिवृष्टि से फसल खराब, सर्वे की मांग भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम राह व डाबली राठौड़ान के किसानों ने अतिवृष्टि से बाजरी व मूंग की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलवाने की मांग की,किसानों ने उपखण्ड अधिकारी भीनमाल को सौपा ज्ञापन,बताया किसानों के खरीफ की खड़ी फसल बारिश से हुई नष्ट,किसानों ने पटवारी हल्का से विशेष सर्वे करवाकर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की,इस दौरान कई किसान रहे मौजूद।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 09, 2025 09:32:35
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर अस्पताल के बर्न वार्ड में आया गंभीर मामला. चिकित्साको ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर हायर सेंटर किया रेफर. मामला नगर थाना क्षेत्र के डोराला गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां 40 वर्षीय मजदूर अशोक जाटव घर पर खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी के अनुसार, अशोक की पत्नी मायके गई हुई थी और वह खुद ही खाना बना रहा था. इस दौरान गैस सिलेंडर से लीकेज हो गई. जिसे ठीक करते समय अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. घटना के बाद पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई और अशोक को तुरंत नगर अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक होने के कारण उसे पहले अलवर और फिर वहां से जयपुर रैफर कर दिया गया. अशोक बेलदारी का काम करता है और उसके दो छोटे बच्चे हैं. घायल के जीजा सुरेश ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल अशोक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और जयपुर में उसका इलाज जारी है. बाइट__सुरेश ,पीड़ित का जीजा
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 09, 2025 09:32:20
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-09-2025 SLUG - FIRING A.INTRO - जहानाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक नवनिर्मित मकान में वायरिंग का काम कर रहे बिजली मिस्त्री को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के मनसा बीघा गांव की है। घायल मिस्त्री की पहचान परस बीघा थाना अंतर्गत लक्षु बीघा गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद आनन फानन में घायल मिस्त्री को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनोज मनसा बीघा गांव में एक नवनिर्मित मकान में वायरिंग कर रहा था, तभी हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर उसके सीने में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि घायल मिस्त्री का कहना है कि वह काम कर रहा था इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति हथियार साफ कर रहा था। इसी दौरान गोली लग गयी। जबकि मकान मालिक की पत्नी ने घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि छह साल पहले उनके देवर की शादी मिश्र बिगहा गांव में हुई थी, लेकिन लड़की काली होने की वजह से परिवार ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि हमला उनके पति पर होना था, लेकिन गलती से बिजली मिस्त्री मनोज को निशाना बना लिया गया। वहीं घायल मनोज के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वह केवल अपना काम कर रहा था। संभवतः मकान मालिक की पुरानी दुश्मनी के कारण यह हमला हुआ हो। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए। वहारहल इस तरह दिनदहाड़े गोली चलना यह दर्शाता है कि आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी तत्परता से अपराधियों को पकड़ती है और पीड़ित को न्याय दिलाती है। Byte - निरमा देवी,मकान मालकिन रामचन्द्र यादव,घायल मिस्त्री के चाचा
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 09, 2025 09:32:09
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE 0909ZBJ_BAGA_PROTEST_R ANCHOR- ख़बर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से है जहां महादलित भूमिहीनों नें अंचल कार्यालय का घेराव कर बगहा 1 सीओ से बासगीत पर्चा की मांग किया। दरअसल नरकटियागंज-बगहा रेल लाइन दोहरीकरण की जद में आए करीब 50 बेघर परिवार बगहा एक अंचल कार्यालय परिसर में पहुंचकर अभियान बसेरा के तहत बासगीत भूमि दिलाने की मांग की । सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष बगहा एक अंचल कार्यालय में पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाये। बताया जा रहा है की बगहा 1 प्रखंड के महीपुर भथोडा पंचायत के खरपोखरा इलाके में महादलित परिवार भूमिहीन हैं लिहाजा जेडीयू नेता मोहम्मद कलाम अंसारी के नेतृत्व में अंचल प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ गोलबंद होकर कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान जेडीयू नेता कलाम अंसारी नें अपने हीं सरकार के मुलाजिमों की अनदेखी और लापरवाही से कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए अविलम्ब मांगें पूरी नहीं होनें पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा की अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव से इसकी मांग की गईं है आखिर प्रशासन देरी क्यों कर रहा है. वहीं इस सम्बन्ध में बगहा 1 सीओ ने उनकी बातों को सुनते हुए उन्हें शीघ्र ही भूमि और पर्चा देने का आश्वासन दिया है । बता दें की बगहा एक प्रखंड अंतर्गत महिपुर भतौड़ा के महादलित बस्ती में करीब 50-60 लोगों के घर रेल्वे की जद में पड़ गया है। हालांकि ये सभी भूमिहीन हैं जिन्हें अपनी कोई जमींन नहीं थी लिहाजा लोग रेल्वे की जमींन पर वर्षों से रहते चले आ रहें थे। गौरतलब है की बगहा 1 अंचल प्रशासन द्वारा चार महिना पहले लगभग 35 लोगों का जमीन मापी कर उन्हें दिया गया लेकिन बासगीत पट्टा नहीं दिया जा रहा है लिहाजा लोग परेशान हो रहे हैं। इस जमीन के पहले भी दुसरे जगह जमीन दिया गया था लेकिन वहां भी जमीन का कोई सरकारी पट्टा नहीं मिला । यहीं वज़ह है की प्रशासन और सरकार की किरकिरी पर अब जेडीयू नेता के तेवर तलख़ हैं तभी तो नीतीश सरकार के अधिकारी की फजीहत कर कमियों और खामियों को उजागर कर रहें अब और अधिक संख्या में घेराव की धमकी दें रहें हैं। बाइट- मोहम्मद कलाम अंसारी, जेडीयू नेता बाइट- नर्मदा श्रीवास्तव, सीओ, बगहा 1
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 09, 2025 09:31:55
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल में बूंदी–समोसा घोटाला: दो माह में 70 हज़ार के बिल पास, ज़मीन पर न समोसा दिखा न बर्तन एंकर - शहडोल में घोटालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है… कभी मिल पेंट घोटाला, कभी ड्राई फूड घोटाला, तो कभी एड और फोटोकॉपी बिल घोटाला… और अब नया मामला सामने आया है बूंदी–समोसा घोटाले का। दो माह में पंचायत ने समोसा और बूंदी खाने के नाम पर लगभग 70 हज़ार रुपए का बिल पास करा दिया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदे गए बर्तन और कुर्सियों का अता-पता ही नहीं है। ज़ी मीडिया की टीम जब ज़मीनी हकीकत जानने पहुंची, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।" वीओ 01– "शहडोल ज़िले में पंचायतों में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए कुछ बिलों ने पंचायत व्यवस्था की पोल खोल दी है। ग्राम पंचायत रामपुर ने दो माह में 5 बिलों के जरिए करीब 66,950 रुपए का भुगतान बूंदी और समोसा खाने के नाम पर कर दिया। सवाल यह है कि आखिर ये समोसे और बूंदी किसने खाई? क्योंकि गांव के लोग साफ कह रहे हैं—हमने तो नहीं खाया।" वीओ02 – "यही नहीं… आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटे जैसी चीज़ों के नाम पर 53 हज़ार रुपए के तीन बिल भी पास कर दिए गए। लेकिन Zee मीडिया की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची, तो हकीकत कुछ और ही निकली।" वीओ03-"हम इस समय ग्राम पंचायत रामपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में हैं। यहां की हकीकत देखकर आप भी चौंक जाएंगे। बर्तन, कुर्सी और कुकर खरीदने के नाम पर बिल पास हुए, लेकिन यहां बच्चों को अब भी धुएं में खाना बनाना पड़ रहा है। सहायिका अब भी चूल्हे पर काम करने को मजबूर हैं। ज़रा देखिए ये तस्वीरें… ना कुर्सी है, ना बर्तन… और ना ही गैस का इंतज़ाम।" वीओ 04-"ग्राम पंचायत के रहवासियों का आरोप है कि सचिव और सरपंच मनमर्जी से बिल पास करवा रहे हैं। पंचायत कभी समय से खुलती नहीं, अधिकारी अक्सर गायब रहते हैं, लेकिन खर्च का हिसाब बराबर चलता रहता है। आखिर ये खर्च किस पर हो रहा है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।" वीओ05-"तो ये है शहडोल की पंचायतों की असलियत… कागज़ पर बूंदी-समोसे और बर्तनों के नाम पर लाखों का खेल, और ज़मीनी स्तर पर बच्चों तक को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं। सवाल यही है कि क्या इस बार भी जांच का खेल सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित रहेगा, या फिर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी? जवाब शासन और प्रशासन को देना होगा।" अधिकारियों का बयान: जनपद सीईओ गोहपारू सुधीर दिनकर का कहना है कि उन्हें अभी ही मामले की जानकारी मिली है, जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या जांच महज़ खानापूर्ति साबित होगी, जैसा कि पुराने मामलों में हुआ? क्योंकि पहले भी जयसिंहनगर और बुढ़ार में नोटिस तो जारी हुए, लेकिन कार्रवाई आज तक अधूरी है।" बाइट 01 – उर्मिला तिवारी, आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम रामपुर: "सूची तो ली गई थी 6–7 महीने पहले… लेकिन सामान आज तक हमें नहीं मिला। बच्चों को अब भी थाली-चम्मच की कमी होती है।" बाइट 02 – शकुंतला यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम रामपुर: "हम समूह के जरिए भोजन बनाते और बांटते हैं… लेकिन कुर्सी-बर्तन जैसी सुविधाएं आज तक नहीं मिलीं।" बाइट 03 – शांति बाई, आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम रामपुर: "धुएं के बीच हमें खाना बनाना पड़ता है… क्योंकि गैस और जरूरी सामान कुछ भी नहीं मिला है।" बाइट04-सुधीर दिनकर(CEO जंनपद पंचायत गोहपारू)
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 09, 2025 09:31:43
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - नेपाल में जेन जेड का प्रदर्शन अब भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में उग्र होता जा रहा है। आज सुबह से ही लोगों का प्रदर्शन सड़क पर जारी है। यह तस्वीर गौर और चंद्रनिगाहपुर की है यहां सरकारी संपत्ति पर भी जेन जेड का हमला शुरू हो गया है। आप देख सकते हैं किस तरह गौर नगरपालिका की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है। जगह जगह पुलिस को वॉकआउट किया जा रहा है। हालात ऐसी है कि प्रशासन को हेलिकॉप्टर से स्थिति को भांपा जा रहा है। बावजूद प्रदर्शनकारी उग्र हैं और सरकार के खिलाफ सड़क पर अड़े हुए हैं
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 09, 2025 09:31:23
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल में बूंदी–समोसा घोटाला: दो माह में 70 हज़ार के बिल पास, ज़मीन पर न समोसा दिखा न बर्तन एंकर - शहडोल में घोटालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है… कभी मिल पेंट घोटाला, कभी ड्राई फूड घोटाला, तो कभी एड और फोटोकॉपी बिल घोटाला… और अब नया मामला सामने आया है बूंदी–समोसा घोटाले का। दो माह में पंचायत ने समोसा और बूंदी खाने के नाम पर लगभग 70 हज़ार रुपए का बिल पास करा दिया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदे गए बर्तन और कुर्सियों का अता-पता ही नहीं है। ज़ी मीडिया की टीम जब ज़मीनी हकीकत जानने पहुंची, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।" वीओ 01– "शहडोल ज़िले में पंचायतों में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए कुछ बिलों ने पंचायत व्यवस्था की पोल खोल दी है। ग्राम पंचायत रामपुर ने दो माह में 5 बिलों के जरिए करीब 66,950 रुपए का भुगतान बूंदी और समोसा खाने के नाम पर कर दिया। सवाल यह है कि आखिर ये समोसे और बूंदी किसने खाई? क्योंकि गांव के लोग साफ कह रहे हैं—हमने तो नहीं खाया।" वीओ02 – "यही नहीं… आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटे जैसी चीज़ों के नाम पर 53 हज़ार रुपए के तीन बिल भी पास कर दिए गए। लेकिन Zee मीडिया की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची, तो हकीकत कुछ और ही निकली।" वीओ03-"हम इस समय ग्राम पंचायत रामपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में हैं। यहां की हकीकत देखकर आप भी चौंक जाएंगे। बर्तन, कुर्सी और कुकर खरीदने के नाम पर बिल पास हुए, लेकिन यहां बच्चों को अब भी धुएं में खाना बनाना पड़ रहा है। सहायिका अब भी चूल्हे पर काम करने को मजबूर हैं। ज़रा देखिए ये तस्वीरें… ना कुर्सी है, ना बर्तन… और ना ही गैस का इंतज़ाम।" वीओ 04-"ग्राम पंचायत के रहवासियों का आरोप है कि सचिव और सरपंच मनमर्जी से बिल पास करवा रहे हैं। पंचायत कभी समय से खुलती नहीं, अधिकारी अक्सर गायब रहते हैं, लेकिन खर्च का हिसाब बराबर चलता रहता है। आखिर ये खर्च किस पर हो रहा है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।" वीओ05-"तो ये है शहडोल की पंचायतों की असलियत… कागज़ पर बूंदी-समोसे और बर्तनों के नाम पर लाखों का खेल, और ज़मीनी स्तर पर बच्चों तक को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं। सवाल यही है कि क्या इस बार भी जांच का खेल सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित रहेगा, या फिर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी? जवाब शासन और प्रशासन को देना होगा।" अधिकारियों का बयान: "जनपद सीईओ गोहपारू सुधीर दिनकर का कहना है कि उन्हें अभी ही मामले की जानकारी मिली है, जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या जांच महज़ खानापूर्ति साबित होगी, जैसा कि पुराने मामलों में हुआ? क्योंकि पहले भी जयसिंहनगर और बुढ़ार में नोटिस तो जारी हुए, लेकिन कार्रवाई आज तक अधूरी है।" बाइट 01 – उर्मिला तिवारी, आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम रामपुर: "सूची तो ली गई थी 6–7 महीने पहले… लेकिन सामान आज तक हमें नहीं मिला। बच्चों को अब भी थाली-चम्मच की कमी होती है।" बाइट 02 – शकुंतला यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम रामपुर: "हम समूह के जरिए भोजन बनाते और बांटते हैं… लेकिन कुर्सी-बर्तन जैसी सुविधाएं आज तक नहीं मिलीं।" बाइट 03 – शांति बाई, आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम रामपुर: "धुएं के बीच हमें खाना बनाना पड़ता है… क्योंकि गैस और जरूरी सामान कुछ भी नहीं मिला है।"
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top