Back
आज राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरुआत, प्रथम चरण की सफलता के बाद युवाओं में उत्साह
Saraiya, Uttar Pradesh
आज राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरुआत, प्रथम चरण की सफलता के बाद युवाओं में उत्साह
पहले चरण में 18 मंडलों के 451 युवाओं ने दिखाया उत्कृष्ट कौशल, अब दूसरे दौर में 391 प्रतिभागी मैदान में
योगी सरकार के कौशल अभियान को नई गति, लखनऊ में 19 से 20 जनवरी तक मुख्य प्रतियोगिताएं
24 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार, चयनित प्रतिभाएं इंडिया स्किल्स के अगले स्तर में करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
लखनऊ, 19 जनवरी 2026
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को आधुनिक, रोजगारोन्मुख एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रभावी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता–2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का दूसरा चरण 19 जनवरी से लखनऊ में प्रारंभ हो गया है, जो 20 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इस चरण में प्रदेश के सभी 18 मंडलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 391 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का प्रथम चरण 13 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था, जिसमें प्रदेश के 18 मंडलों से आए 451 युवाओं ने सहभागिता की थी। प्रथम चरण में लखनऊ स्थित 09 प्रमुख संस्थानों की 16 आधुनिक कार्यशालाओं में Electronics, Fashion Technology, CNC Turning, Welding, CNC Milling एवं Additive Manufacturing सहित 06 प्रमुख स्किल्स में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। प्रतिभागियों ने वर्ल्ड स्किल्स मानकों के अनुरूप अपनी तकनीकी दक्षता, नवाचार और व्यावहारिक समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे प्रतियोगिता के प्रति युवाओं का उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे चरण के पहले दिन प्रतिभागियों ने लखनऊ स्थित गवर्नमेंट आईटीआई अलीगंज, आईटीओटी अलीगंज, गवर्नमेंट महिला आईटीआई (वर्ल्ड बैंक) अलीगंज तथा गवर्नमेंट आईटीआई चारबाग में आयोजित आठ कार्यशालाओं में ओरिएंटेशन सत्रों में भाग लिया। इस चरण में ऑटो बॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, वेब टेक्नोलॉजीज, आईसीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसे उन्नत और भविष्यपरक कौशलों को शामिल किया गया है।
ओरिएंटेशन सत्रों के दौरान विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतियोगिता के प्रारूप, मूल्यांकन मानदंडों एवं नवीनतम तकनीकी अपडेट की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने इन सत्रों को मुख्य प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
मुख्य कौशल प्रतियोगिताएं 20 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होंगी। प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष एवं पारदर्शी मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों की विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक कौशल से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो विजेताओं को 24 जनवरी 2026 को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। चयनित प्रतिभागी इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के अगले स्तर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
95
Report
40
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report