Back
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष पर मोंठ में 23 से 31 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजन
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड अंतर्गत जिला झांसी के मोंठ कस्बे में 23 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्ष का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मोंठ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में होगा, जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना से जुड़े अनेक कार्यक्रम एक साथ संपन्न होंगे। आयोजन के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा के साथ राष्ट्रीय संत समागम तथा बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में मंगलवार को झांसी के एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता में कुंवर प्रतिपाल सिंह रामजी परिहार, जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल एवं भाजपा नेता छत्रपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक जागरूकता और राष्ट्रीय विचारधारा को सशक्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रख्यात कथा व्यास शांतनु जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर दो बजे से प्रभु इच्छा तक निर्धारित किया गया है। कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, धर्म, कर्म और भक्ति के महत्व का वर्णन किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 23 जनवरी को सुबह दस बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। 24 जनवरी को प्रसिद्ध भजन गायिका मृदुला देवी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत की जाएगी। 26 जनवरी को राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगी। 27 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
28 जनवरी को खाटू श्याम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 29 जनवरी को बुंदेली नाइट के अंतर्गत बुंदेलखंड की लोक संस्कृति, गीत-संगीत और लोकनृत्य की झलक प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें कवयित्री कविता शर्मा एवं आशीष उपाध्याय अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 30 जनवरी को संत त्रिलोचन दास जी महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 31 जनवरी को कथा का समापन विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा।
आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। आयोजक के रूप में श्रीमती गीता कुंवर प्रतिपाल होंगी, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report