Back
ओवरब्रिज निर्माण के लिए मुख्य मार्ग बंद,अप्रोच रोड नहीं होने से कीचड़ में निकलने को मजबूर ग्रामीण
Seoni Malwa, Madhya Pradesh
सिवनी मालवा नगर के झकलाय मार्ग पर रेलवे गेट के पास ओवर ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसने ग्रामीणों तथा राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा पक्का अप्रोच रोड नहीं बनाया गया। इसका नतीजा यह है कि ग्रामीणों को कीचड़ व गंदगी भरे रास्ते से होकर रोजमर्रा का सफर तय करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी अनिल लौवंशी ने बताया की सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को हो रही है।
1
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में 9 अगस्त को महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन किया जाता है इस दिन 9 अखाड़े निकलते है। जिसे देखते हुए बलिया में होने वाले महाबीरी झण्डा जुलूस के मार्गों का एसपी ने निरीक्षण निरीक्षण किया तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। एसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पर्व में किसी के भी द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
8
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण चल रहा है। तमाम श्रमिक काम कर रहे हैं लेकिन यहां सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है।
14
Report
Narkatiaganj, Bihar:
सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों का विरोध
नरकटियागंज। डीके शिकारपुर गांव में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शेख शब्बीर के घर से पंडई चौक तक बन रही सड़क में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है।
ग्रामीण कार्य विभाग के जेई नवीन गौरव ने बताया कि संवेदक को गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
14
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढी। गंगा में उफान के साथ पुनपुन नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई। पुनपुन नदी गुरुवार की शाम खतरे के निशान 50.60 मीटर से बढ़कर 51. 33 मीटर पहुंच गया। बता दें कि बीते तीन चार दिनों से पुनपुन नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव देखा गया। इस दौरान कभी कभी दोपहर में यह खतरे के निशान के ऊपर रहती तो शाम में जलस्तर में खतरे का निशान से नीचे आ जाता। गुरुवार की शाम यह खतरे के निशान से ऊपर थी। पुनपुन श्रीपालपुर के समीप केंद्रीय जल आयोग के कर्मी नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
बस्तर की बेटी डॉ. सुरभि वर्मा ने हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की जयंती पर आयोजित नई दिल्ली के एक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धान से निर्मित उनकी पोर्ट्रेट भेंट की। यह पोर्ट्रेट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने पीएम मोदी को सौंपी। डॉ. सुरभि, जो राजनांदगांव के उद्यानिकी महाविद्यालय में कार्यरत हैं, ने अपनी कला से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने डॉ. स्वामीनाथन के योगदान को याद करते हुए उनकी बायो-हैप्पीनेस और हरित क्रांति की सराहना की।
15
Report
Palloti, Wardha, Maharashtra:
वर्धा शहरात अंमली पदार्थ विरोधी मोहिमेला मोठे यश मिळालं आहे.
स्थानिक गुन्हे शाखेने नागसेन नगर परिसरात कारवाई करत तब्बल १६ लाख रुपये किमतीचा ४०० ग्रॅम ‘एमडी’ (मेफेड्रोन) आणि एक देशी कट्टा जप्त केला आहे.
या कारवाईत तीन महिला आणि दोन पुरुष अशा पाच आरोपींना अटक करण्यात आली आहे.पोलिस अधीक्षक अनुराग जैन यांच्या माहितीनुसार,
ही कारवाई विदर्भातील मोठ्या अंमली पदार्थ जप्तींपैकी एक मानली जात आहे, आणि पुढे आणखी आरोपींचा तपास सुरू आहे.
14
Report
Koria Patti East, Bihar:
त्रिवेणीगंज(सुपौल) जदिया पुलिस को गुरुवार की अहले सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से एक कंटेनर ट्रक सहित 2 हजार 907 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है और मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है गुरुवार दोपहर जदिया थाना पहुंचे एसपी शरथ आर एस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के खिलाफ सुपौल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।
15
Report
Koria Patti East, Bihar:
त्रिवेणीगंज (सुपौल) जदिया पुलिस को गुरुवार की अहले सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से एक कंटेनर ट्रक सहित 2 हजार 907 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है और मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है गुरुवार दोपहर जदिया थाना पहुंचे एसपी शरथ आर एस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के खिलाफ सुपौल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।
15
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 राम जानकी स्थित एक खाली पड़े मकान में 24 वर्षीय एक अज्ञात नेपाली युवक का शव पाया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई और शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं वहीं पुलिस के द्वारा दो दिन पूर्व का शव बताया गया है प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक नशे का भी आदि था शव मिलने के स्थान पर काफी नशीले पदार्थ भी मिले हैं मृतक की पहचान को लेकर पुलिस जुटी है
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती यूपी आज दिनांक 07.08.2025 को जनपद के थानों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में तथा प्रभारी यातायात मय यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से संचालन हेतु सघन अभियान चलाकर चेकिंग की गयी। सड़कों के किनारे अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग/मुख्य राजमार्ग पर अनियमित तरीके से पार्किंग किये गए वाहनों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
14
Report
Jangl Molahoo Kunwar, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर लगाए गए स्ट्रीट लाइटें सभी खराब व बंद हो गई हैं। चौराहों पर पूरी रात अंधेरा छाया रहता है। जिससे चौराहों पर चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। दुकानदार व स्थानीय लोग परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी महीनों बीत गया लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया गया।
प्राप्त जानकारी के गोरखपुर वाराणसी मार्ग के महावीर छपरा और सेवई चौराहे पर बीते फरवरी व मार्च 2025 महीने में सड़क निर्माण पूरा होना था
14
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
पहाड़ों में हो रही बारिश और बिजनौर बैराज से रोजाना ही लाखों क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किए जाने से गंगा लगातार उफान पर है और बाढ़ आई हुई है। गांव निवासी पंडित गंगा शरण शर्मा और पंडित ऋषभ शर्मा ने बताया कि जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। वही बृहस्पतिवार को खादर के गांव दारानगर और लठीरा में भी बाढ़ का पानी घुस आया। ग्रामीणों ने वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के नांद गांव में तालाब में मगरमच्छों को देखे जाने से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छों को पकड़वाने की मांग की है। गांव के रहने वाले दीपक का कहना है मगरमच्छ तालाब से निकलकर घर के पीछे सूखे में आ जाते हैं जिनको भागना पड़ता है। कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। सुरेंद्र का कहना है बीते साल तालाब में दो मगरमच्छ के बच्चे आ गए थे। अब वह बड़े हो गए तालाब के किनारे ग्रामीणों के मकान बने हुए हैं मगरमच्छ कभी भी बच्चों या किसी इंसान पर अटैक कर सकता है।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
डिलीवरी के बाद महिला की मौत परिजनों ने किया हंगामा
सादाबाद। सादाबाद बाई पास पर एक अस्पताल में परिजन महिला को डिलीवरी के बाद तबियत खराब होने पर लेकर गए थे। चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर थी चिकित्सकों ने महिला को आगरा ले जाने के लिए कहा इसी बात पर परिजन भड़क गए। उसके बाद परिजन जागृति निवासी नगला छीतर को आगरा ले गए जहां रास्ते में की मौत हो गई। परिजनों ने सादाबाद के अस्पताल में हंगामा किया कोतवाल योगेश कुमार मौके पर पहुंच गए परिजनों को समझाया और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा।
14
Report
Kharika, Uttar Pradesh:
रेवती- रेवती क्षेत्र के खरीका ग्राम सभा के कोलनाला चट्टी स्थित शिवमंदिर पर श्रावण मास के शुभ महीने में गाँव के युवाओ द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का एक अद्भुत और पवित्र आयोजन किया गया हैं। इस मास में भगवान शिव की पूजा और आराधना का विशेष महत्व है, और अखंड हरिकीर्तन जैसे आयोजन से भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति प्राप्त होगी।भगवान शिव को जल चढ़ाना तथा उनका अराधना करना उत्कृष्ट माना गया हैंl गाँव के राजमंगल मास्टर साहब,सोनू,रंजीत,हजरु, मुन्ना,सुनील सहित अन्य लोग आयोजन में लगे हुए हैं l
15
Report