
Ballia: SMJ विद्यापीठ में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
शिक्षा क्षेत्र रेवती के भटवलिया गांव स्थित SMJ विद्यापीठ में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन विधि-विधान से किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यालय परिवार के सदस्य पंडित हरीश तिवारी ने पूजा संपन्न कराई। पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
बलियाः रेवती में ग्राम देवता प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली जल यात्रा
कॉलेन पाण्डेय टोला में ग्राम देवता के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आचार्य मोहित पाठक के नेतृत्व में आज जल यात्रा निकाला गया। भारी संख्या में भक्त झूमते गाते हाथी घोड़े के साथ मंदिर प्रांगण से पैदल ही हुकुम छपरा गंगापुर घाट पर जलयात्रा पहुंची। आचार्यों ने विधि पूर्वक गंगापूजन कराया। पूजन के बाद सभी कलश में जल भरकर पुनः रवाना हुए l यज्ञाचार्य श्री मोहित पाठक जी बताया कि यह यज्ञ ग्राम देवता के प्रतिष्ठा के लिए हो रहा है। आज से तीन दिन तक यह यज्ञ चलेगा जिसमें वेदीपूजन भी होगा।
Ballia - कुम्भ मेला जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ी भीड़
स्थानीय रेवती रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह कुम्भ मेला प्रयागराज जाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ दिखायी दी. यात्री बड़ी परेशानी से धक्का-मुक्की करके ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इनदिनों प्रयागराज में विशाल स्तर पर महाकुंभ मेला लगा हुआ है,जिसका साक्षी भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व हो रहा है. देश-विदेश से लोग आ रहे है और त्रिवेणी में स्नान कर रहे है तथा पुण्य भी कमा रहे है. बताया जा रहा है कि ऐसा शुभ समय 144 वर्षों के बाद आया है l
बलियाः खराब झरकटहां-बघमरिया सड़क से आमजन परेशान
रेवती-बजार से जोड़ने वाली झरकटहां-बघमरिया मार्ग की हालत बेहद खराब है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बघमरिया और झरकटहां के बीच लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाने के लिए साल 2012 में ही उखाड़ी गयी थी, लेकिन अभी तक बना नहीं है। प्रतिदिन खेत और बाजार के लिए लोग इसी रास्ते से जाते हैं। सड़क पर गड्ढे बढ़ने और कई स्थानों पर सड़क के दबने से वाहन असंतुलित होकर गिर जाते हैं।
Ballia- युवक की निर्मम हत्या ,रक्तरंजित शव मिलने से मचा हड़कम्प
रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी श्रवण उर्फ जयशंकर पुत्र स्व0जयप्रकाश यादव के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि किसी का फोन आने के बाद श्रवण बाइक से रविवार की शाम घर से निकला था सोमवार की सुबह करीब 8 बजे श्रीनगर गांव में रक्तरंजित शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
Ballia- SMJ विद्यापीठ में अत्यंत उल्लास और हर्ष के साथ मनाया 76वां गया गणतंत्र दिवस
संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने वाला 76वां गणतंत्रदिवस भटवलीया-रेवती स्थित स्वामी महंथ जी विद्यापीठ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। मुख्यअतिथि लक्ष्मण कुँवर,विशिष्ट अतिथि दयानंद यादव सीटू मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। बच्चें देशभक्ति एवम स्वागत गीत भी प्रस्तुत कियेl विद्यालय के प्रबंधक- रामजी यादव ने देश के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य को याद दिलाते हुए कहा कि जागरूक और शिक्षित बच्चे ही देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।संचालन प्रधानाचार्य राजमंगल यादव ने किया।
Ballia - ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के अधिसिझुवा गाँव में सोमवार को स्कूल से आते समय एक बालक की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजन उसे C.H.C सोनबरसा लेकर गये, जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन मृत शव को लेकर रेवती थाना पहुँचे. मृतक के पिता मनमोहन यादव के द्वारा ट्रैक्टर चालक पंकज यादव के विरुद्ध नामजद तहरीर दी . बहराल पुलिस FIR दर्ज करते हुये ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले ली है।
बलियाः खरीका में पुलिस-जनता संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रेवती क्षेत्र के खरीका ग्राम सभा के कम्पोजिट विद्यालय पर रविवार को पुलिस-जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। एएसपी ने गांव की बुजुर्ग महिला राधिका देवी को मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया। SI कीर्ति ने महिलाओं को 1090 से सम्बंधित मुख्य जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बैरिया, बीडीओ रेवती, थाना प्रभारी रेवती और प्रधान संघ रेवती उपस्थित रहे।
Ballia - समाजसेवी दयानंद यादव ने आग से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री प्रदान की
रेवती-बलिया , स्थानीय थाना क्षेत्र के लमुही गाँव के बिंद बस्ती में मंगलवार की रात आग लगने से पाँच परिवारों की झोपड़ी जलकर नष्ट हो गयी. जिसमें घरेलु समान सहित लाखों का नुकसान हो गया .गाँव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक सब कुछ जल चुका था . सूचना मिलने पर शनिवार शाम वार्ड नंबर-07 के जिलापंचायत पद प्रत्याशी दयानंद यादव मौके पर पहुँचकर पीड़ितों को दैनिक जरूरत के समान उपलब्ध कराये ।
Ballia - तापमान में गिरावट, पारा 10°C के नीचे लुढ़का
सुबह शनिवार को रास्ते पर गिने चुने लोग ही ठंड से निकले, ठंड के इस मौसम में तापमान में गिरावट से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.खासकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को इस ठंड के मौसम में बहुत मुश्किल हो रही है.उनके पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते है, जिससे वो और भी ज्यादा परेशान हो जाते है.इस ठंड में लोगों के साथ-साथ पशु भी परेशान है.शाशन-प्रशासन द्वारा रास्ते में अलाव की व्यवस्था कहीं नहीं की गयी l
बलियाः दो घंटे में दो बार लगी आग, आठ झोपड़ी जलकर राख
रेवती क्षेत्र के लाली के डेरा गाँव के बिन्द बस्ती में मंगलवार की रात दो घंटे की अन्तराल में दो बार आग लगने से आठ लोगों की झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग में नगदी सहित लाखों का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नौ बजे वकील बिन्द के झोपड़ी में पहले आग लगीl गाँव के लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गयाl दो घंटे के अंतराल में सुरेश बिन्द के झोपड़ी मे आग लग गयी जो देखते-देखते नंदजी, गणेश, जयप्रकाश बिन्द और अन्य लोगों के झोपड़ी में फैल गयी।
Ballia - समाजसेवी ने गरीबों को बांटा कंबल
क्षेत्र के खरीका ग्रामसभा के युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह(अध्यापक) ने आज अपने जन्मदिन को अनोखे एवं अर्थपूर्ण तरीके से मनाया। उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किये। ठंड मे कंबल मिलने से न सिर्फ उनकी समस्या का समाधान होगा बल्कि आशा की किरण भी जागेगी। समाजसेवी ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने से हमें न केवल उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलती है, बल्कि यह हमारे समाज को भी मजबूत बनाता है।
Ballia - मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी
क्षेत्र के चरूखीया घाट पर आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संत समाज तथा आम जनमानस गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैंl यह वास्तव में अद्भुत है! घने कोहरे और कड़कती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति और जोश देखने लायक है।मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करना एक पवित्र अनुभव माना जाता है और श्रद्धालु इसे करने के लिए किसी भी मौसम में तैयार रहते हैं।उनकी इस भक्ति और समर्पण को देखकर लगता है कि उनकी आस्था और विश्वास बहुत गहरा हैlबच्चे,वृद्ध,महिला-पुरुष सभी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हैंl
Ballia: ग्रामप्रधान ने सड़क और नाली निर्माण कार्य को दी गति
गांव में सुधार और विकास के लिए ग्रामप्रधान आर. पी. यादव उर्फ छोटू (खरीका) ने सड़क और नाली के निर्माण कार्य को गति दी है। ग्रामप्रधान ने गांववासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है, जिससे गांव में सफाई और यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से गांववासियों को राहत मिलेगी और बरसात के मौसम में पानी की निकासी में सुधार होगा, जिससे जलजमाव जैसी समस्याओं से बचाव होगा। स्थानीय लोगों ने इस विकास कार्य की सराहना की है।
Ballia: बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष जांच अभियान शुरू
विद्युत उपकेंद्र रेवती के जेई पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ बुधवार को खरीका गांव में बिजली चोरी और अनियमितताओं की रोकथाम के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बिजली कनेक्शनों की जांच की गई, मीटर रीडिंग की सत्यता सुनिश्चित की गई और अवैध कनेक्शनों का पता लगाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना और विद्युत आपूर्ति को नियमित करना था। पवन कुमार ने बिजली के सही उपयोग के महत्व को भी समझाया।
बलियाः आवास पर प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में जेल गई नर्स, चोरी-चुपके चला रही थी क्लिनिक
सीएचसी रेवती पर तैनात स्टाफ नर्स मंजू सिंह के घर में संचालित क्लीनिक बांसडीह में आवास पर प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत मामले में जेल गईं। स्टाफ नर्स को महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 4 दिसम्बर को बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रुकूनपुरा निवासी लालसाहब की पत्नी सुधा देवी (34) को प्रसव पीड़ा होनेपर आशा बहू मीना ने पिंडहरा-बांसडीह गांव की रहने वाली सीएचसी रेवती पर तैनात स्टाफ नर्स मंजू सिंह के घर में संचालित क्लिनिक पर ले गयी थी l