Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
PANKAJ YADAV
Ballia277209

शर्मा कंप्यूटर संस्थान ने मनाया स्वतंत्रता दिवस.......

PANKAJ YADAVPANKAJ YADAVAug 16, 2025 11:42:09
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती- आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजी हुकूमत के गुलामी से आजाद हुआ थाl रेवती क्षेत्र के डिजिटल क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान शर्मा कंप्यूटर ने भी बड़ी जोश और जूनून के साथ अपने कार्यालय पर 79वॉ स्वतंत्रता दिवस मनायाl शर्मा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में भी देशभक्ति की भावना के साथ इस दिन को मनाया गया। संस्थान के डायरेक्टर सभी को शुभकामनायें देते हुए कहे कि यह दिन भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करने का अवसर होता है।
15
comment0
Report
Ballia277209

भाखर ताल में स्नान करते समय एक किशोर की डूबने से मौत........

PANKAJ YADAVPANKAJ YADAVAug 11, 2025 02:49:22
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर ताल में स्नान करते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। आशीष कुमार 16 वर्ष पुत्र मुकेश गोंड निवासी गांव भाखर रविवार को दिन में घर के समीप भाखर ताल में दो तीन अपने हम उम्र किशोर लड़कों के साथ स्नान कर रहा था। अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथ के लड़कों के शोर करने पर परिजन मौके पर पहुंचे। ताल से उसे बाहर निकाल कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। जहां प्रभारी अधीक्षक डा.प्रवीण कुमार द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
16
comment0
Report
Ballia277209

ऋषियों की परम्परा को संरक्षित कर रहे है गुरुकुल के बटुक.........

PANKAJ YADAVPANKAJ YADAVAug 10, 2025 02:36:32
Sheopur, Uttar Pradesh:
हुकूमछपरा-रेवती ll ऋषियों की परंपरा को संरक्षित कर रहे हैं महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक। रामगढ़ हुकुम छपरा गंगापुर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक सहित सभी आचार्यों ने प्रायश्चित कर दश विधि स्नान के साथ ऋषि पूजन वेद पाठ कर किया श्रावणी उपाकर्म गुरुकुलम के आचार्य श्री मोहित पाठक जी ने बताया कि आज हमलोग गंगा जी के पावन घाट पर एकत्रित होकर श्रावणी पर्व मना रहे हैं जो श्रावणी पर्व द्विजत्व की साधना को जीवन्त, प्रखर बनाने का पर्व है ।
14
comment0
Report
Ballia277209

कोलनाला शिवमंदिर पर 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का हुआ आयोजन.......

PANKAJ YADAVPANKAJ YADAVAug 07, 2025 16:03:52
Kharika, Uttar Pradesh:
रेवती- रेवती क्षेत्र के खरीका ग्राम सभा के कोलनाला चट्टी स्थित शिवमंदिर पर श्रावण मास के शुभ महीने में गाँव के युवाओ द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का एक अद्भुत और पवित्र आयोजन किया गया हैं। इस मास में भगवान शिव की पूजा और आराधना का विशेष महत्व है, और अखंड हरिकीर्तन जैसे आयोजन से भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति प्राप्त होगी।भगवान शिव को जल चढ़ाना तथा उनका अराधना करना उत्कृष्ट माना गया हैंl गाँव के राजमंगल मास्टर साहब,सोनू,रंजीत,हजरु, मुन्ना,सुनील सहित अन्य लोग आयोजन में लगे हुए हैं l
15
comment0
Report
Advertisement
Ballia277209

निषाद समाज का सदियों पुराना धार्मिक पूजन......

PANKAJ YADAVPANKAJ YADAVAug 01, 2025 18:01:09
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती- ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से है जहा रेवती क्षेत्र के अंतर्गत खरीका ग्रामसभा में निषाद समाज के द्वारा बड़ा ही धूमधाम से कोयला वीर बाबा की पूजा कोलनाला शिव मंदिर पर किया जा रहा है ।आपको बता दे इस पूजा में कौलेन पाण्डेय के टोला की सैकड़ो महिलाये तथा गांव के अन्ये श्रद्धालु इस पूजा में शामिल होने के लिए आए हुए है। और पूरे विधि विधान के साथ कोयला वीर बाबा की पूजा किया जा रहा है। और इसी के साथ मां गंगा की आरती भी की गयीl महिलाये अपना पारम्परिक गीत गाकर पूजा कीl
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top