खैरीघाट पुलिस ने तीन नफ़र वारंटी को किया गिरफ्तार
खैरीघाट पुलिस ने तीन नफ़र वारंटी को गिरफ्तार किया,माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए पुत्तन पुत्र सियाराम बेचू लाल पुत्र रामनरेश गोकुलपुर ननकुन्ने पुत्र रामदास बरदहा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया।
बहराइचः मवेशी को बचाने के चक्कर में आपस में भिड़े दो ट्रक, एक चालक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मासाराम पुरवा के पास मंगलवार रात 9:00 बजे दो आपस में भिड़ गए. इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हादसा लखीमपुर हाईवे के मंसाराम पुरवा गांव के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मंगा कर मार्ग से ट्रक को हटाकर आवागमन बहाल कराया. चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया मृतक चालक का शव पोस्टपार्टम के लिए भेजा है.
Bahraich- ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की हुई मृत्यु पुलिस जांच में जुटी
बहराइच ,लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर बुधवार सुबह चार से पांच बजे के मध्य एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. पुलिस ने अज्ञात के शव मर्च्यूरी के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह हुई घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाई, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई।
बहराइच में हिंदू संगठनों की आक्रोश रैली, अल्पसंख्यकों पर हमले का विरोध
अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के विरोध में मंगलवार को जिले में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकाली। रैली में महामंडलेश्वर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुरक्षा की मांग की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से हिंदू समुदाय पर हमले तेज हो गए हैं। हाल ही में इस्कॉन मंदिर के एक सदस्य पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेजने की घटना ने आक्रोश बढ़ा दिया है।