Back
Anil Kumar Verma
Shravasti271803

Shrawasti- पुलिस में 12 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaMar 25, 2025 13:23:03
Jokaha, Uttar Pradesh:

मोतीपुर पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 664/8 के पास खगेंद्र शाही पुत्र धन बहादुर शाही राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया है धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा। 

0
Report
Shravasti271803

Bahraich- पुलिस ने 7 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaMar 25, 2025 13:19:49
Jokaha, Uttar Pradesh:
मटेरा पुलिस ने अभियान चलाकर उषा देवी पत्नी ज्वाला सिंह निवासी गौरा धनौली को 7 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है।
0
Report
Shravasti271803

Bahraich - मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया भ्रमण

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaMar 19, 2025 13:36:43
Jokaha, Uttar Pradesh:

तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के नवनिर्मित तहसील भवन के लोकार्पण हेतु 20 मार्च 2025 को तहसील मुख्यालय मिहींपुरवा (मोतीपुर) में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) अश्वनी कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल तहसील भवन व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

0
Report
Shravasti271803

Bahraich: नेपाली नागरिकों से ठगी और मारपीट, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaMar 17, 2025 14:12:35
Jokaha, Uttar Pradesh:

रुपईडीहा में रोजगार और मजदूरी की तलाश में भारत आने-जाने वाले नेपाली नागरिक रोडवेज बस सेवा का उपयोग करते हैं। लेकिन ई-रिक्शा चालकों द्वारा उनसे ठगी और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि नेपाली नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का अधिकार मिल सके।

0
Report
Advertisement
Shravasti271803

Bahraich: पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 60 लाख की अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaMar 17, 2025 14:06:10
Jokaha, Uttar Pradesh:

रुपईडीहा थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 3 किलो 65 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 60 लाख रुपये) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया।

0
Report
Shravasti271803

Bahraich - पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaMar 10, 2025 15:34:49
Jokaha, Uttar Pradesh:

रिसिया पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाले गुलजार रज्जब अली, सुनील सिंह को एक अदद हेक्सा आरी, एक अदद हथौड़ी, अदद आला नकब, अदद देसी तमंचा एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. मामला पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया

0
Report
ShravastiShravasti

Bahraich - 20 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 25, 2025 13:41:42
Jokaha, Uttar Pradesh:

बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुपईडीहा पुलिस एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल के पिलर संख्या 651/ 11 के पास से सलीम निवासी माल गोदाम रोड कस्बा थाना रूपईडीहा को गिरफ्तार किया व एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया. 20 ग्राम स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है. अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए उसे  माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया है। 

0
Report
Shravasti271803

SHRAVASTI-बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 24, 2025 13:37:46
Jokaha, Uttar Pradesh:

नवाबगंज के जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 से प्रारंभ की गई बोर्ड परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण ,नकल विहीन संपन्न कराए जाने हेतु छात्रों की चेकिंग की गई। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर 12 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है ऑनलाइन कंट्रोल रूम के निगरानी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की जा रही है।

0
Report
Bahraich271845

Bahraich: महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए निर्देश

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 24, 2025 13:10:38
Bahraich, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने हरदी, खैरीघाट और बुद्धेश्वर नाथ मंदिर समेत जिले के प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संभ्रांत व्यक्तियों से चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और CCTV कैमरों से निगरानी रखने व संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

0
Report
Bahraich271865

Bahraich: रुपईडीहा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, दोबारा लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 24, 2025 13:08:19
Nanpara, Uttar Pradesh:

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने स्वयं फील्ड में उतरकर स्टेशन रोड से ठेलों का अतिक्रमण हटवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके। पहले यहां घंटों जाम लगा रहता था, जिससे आवागमन प्रभावित होता था। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Shravasti271803

Bahraich: कैसरगंज में अवैध तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 22, 2025 14:59:11
Jokaha, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कैसरगंज पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आरोपी बल्लू (36) पुत्र नसीम, निवासी प्यारे पुरवा, को 315 बोर के अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा गया।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich: खाघ सुरक्षा और औषधि विभाग के जांच मे फेल हुए चाय के सैम्पल, बिक्री पर लगी रोक

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 22, 2025 12:56:36
Bahraich, Uttar Pradesh:

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने बरेली से सप्लाई होने वाली दो कंपनियों की चायपत्ती के सैंपल जांच में फेल होने के बाद उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जांच में पाया गया कि इस चायपत्ती का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसकी सूचना सहायक आयुक्त खाद्य, बरेली को भी भेजी गई है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डॉ. अमर सिंह ने बताया कि नानपारा बाजार में लोबोसा मिक्स ब्रांड की रंगीन चाय बिकने की सूचना मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

0
Report
Bahraich271865

Bahraich - किसानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 20, 2025 06:35:23
Nanpara, Uttar Pradesh:

नानपारा तहसील में किसानों का 5 दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी है, भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया है, की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिस पर भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर के घेराव और शक्ति प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है।

0
Report
Shravasti271803

Bahraich: रूपईडीहा में 21 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की कीमत

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 17, 2025 12:18:13
Jokaha, Uttar Pradesh:

रूपईडीहा पुलिस ने 21 किलो 469 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह के नेतृत्व में खान पुलिया के पास ग्राम अड़गोडवा में छापेमारी की गई। इस दौरान चंद्रप्रकाश, रामसमुझ और सोनू उर्फ दुर्गेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल और लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।

0
Report
ShravastiShravasti

Bahraich - रुपईडीहा के स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक पैथालॉजी का हुआ उद्घाटन

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 17, 2025 06:56:32
Jokaha, Uttar Pradesh:

रुपईडीहा के चिकित्सा क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ा, जब आधुनिक पैथालॉजी लैब का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ,स्वास्थ्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि मौजूद थे. इस नवनिर्मित पैथालॉजी सेंटर के उद्घाटन के साथ ही रुपईडीहा में पैथालॉजी के क्षेत्र में नई क्रांति की शुरुआत हुई है. इस लैब का उद्देश्य चिकित्सा जांच के आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले उपायों को बढ़ावा देना है. यहां पर विभिन्न प्रकार की पैथालॉजिकल परीक्षण, जैसे रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण,ईसीजी,डिजिटल एक्सरे और अन्य महत्वपूर्ण जांचों को अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों के जरिए किया जाएगा।

0
Report
Bahraich271801

बहराइचः अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने आरोरी को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 12, 2025 12:35:09
Bahraich, Uttar Pradesh:

मुखबिर की खास सूचना पर टेढ़ी चौराहा से आरोपी मोबिन (50) निवासी इमामगंज थाना खैरीघाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने के लिए रवाना हो गई है।

0
Report
Bahraich271801

बहराइचः 12 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस और एसएसबी ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 12, 2025 12:23:32
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसएसबी पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल बॉर्डर के बलई गांव के पास चेकिंग के दौरान ओमप्रकाश सुंदर (35) निवासी बढ़ैया ताल जिला बर्दिया राष्ट्र नेपाल को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाने पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - 16 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 11, 2025 11:21:38
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोतीपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 667/14 बाई गांव के पास अभियुक्त कमरुद्दीन पठान पुत्र बुद्धू पठान उम्र 28 वर्ष एवं अर्जुन अहिर पुत्र स्व लक्ष्मण अहिर उम्र 25 वर्ष निवासी लालपुर नगर पालिका गुलरिया जिला बर्दिया को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
0
Report
Bahraich271801

बहराइचः पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 09, 2025 15:02:46
Bahraich, Uttar Pradesh:

रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने रूपईडीहा केे भारत नेपाल सीमा के आरोपी को 100 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विजय केवट (20) निवासी घसियारिन मोहल्ला थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 08, 2025 13:09:39
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त संतोष चौरसिया पुत्र मुनि राम चौरसिया निवासी नई बाजार बाबागंज थाना रूपईडीहा उम्र 48 वर्ष को एक अदद देसी पिस्टल 7.5 एमएम ,एक अदद जिंदा करतूस, 7.5 एमएम के साथ माधवरामपुर थाना रूपईडीहा से गिरफ्तार किया, थाना स्थानीय पर धारा 3/25 अधिनियम पंजीकृत किया और पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich - 415 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 08, 2025 12:55:58
Bahraich, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा में चेकिंग के दौरान 415 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त तप्त बहादुर शाही उम्र करीब 51 वर्ष निवासी युवा वार्ड नंबर 4 जिला राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को अभी बहराइच न्यायालय सदर पेशी हेतु बहराइच रवाना किया गया है। 

0
Report
Bahraich271801

Bahraich -पुलिस ने समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में एक को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 07, 2025 13:12:50
Bahraich, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मटेरा प्रभारी निरीक्षक मदनलाल के द्वारा टीम गठित कर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित वांछित अभियुक्त जमाल खान  निवासी शंकरपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय गैंगस्टर न्यायालय बहराइच रवाना किया।

0
Report
Bahraich271801

बहराइचः वाहन चेकिंग दौरान कार से दो कुंतल मांस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 07, 2025 12:17:46
Bahraich, Uttar Pradesh:

विशेश्वरगंज पुलिस के ने गोंडा बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार से दो कुंतल मांस के बड़े-बड़े टुकड़े बरामद किए हैं। वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी आमिर निवासी चांदपुर मोहल्ला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सामने पेश करने के लिए ले गई।

0
Report
Bahraich271801

Bahraich: काटिलिया चौराहे पर चोरों का आतंक, 6 दुकानों के ताले टूटे

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 04, 2025 04:55:57
Bahraich, Uttar Pradesh:

बहराइच जनपद के काटिलिया चौराहे पर देर रात चोरों ने दर्जनों दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की। वे 6 दुकानों के ताले तोड़ने में सफल रहे और 3 दुकानों से सामान चुराकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब चोरों ने इस तरह से उत्पात मचाया है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि लाकर होने के कारण उनकी दुकानें बच गईं। घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

0
Report
ShravastiShravasti

Bahraich - पार्वती पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 03, 2025 09:09:37
Jokaha, Uttar Pradesh:

रूपईडीहा के पार्वती पब्लिक स्कूल में धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया. मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित और मंत्र उच्चारण से शुरुआत हुई. तत्पश्चात सभी शिक्षक छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की और प्रसाद वितरित किया. मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया,इस दौरान सभी विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।

0
Report
ShravastiShravasti

Bahraich - अज्ञात कारणों से कार में लगी आग, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaFeb 03, 2025 09:08:28
Jokaha, Uttar Pradesh:

रुपईडीहा स्थित सीमांत डिग्री कॉलेज जाने वाले रास्ते में हनुमान गढ़ी के तालाब के सामने गणेश पार्किंग में खड़ी गाडी में अचानक से आग लग गई. ओनर ऋषि कुमार ने बताया है कि दोपहर 2:00 बजे पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके मैं घर चला गया था.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि रात 11:00 से 12:00 के बीच गाड़ी में आग लग गई. सुबह आकर देखा तो गाड़ी का जल गई थी. पीड़ित ने बताया है पुलिस छानबीन करके ही बता सकती है कि आखिर घटना कैसे हुई. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

0
Report