Back

बाबागंज में आगामी पर्व के दृष्टिगत खाद्य विभाग ने चलाया अभियान संग्रहित किए 04 नमूने
Nanpara, Uttar Pradesh:
आगामी पर्वों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थाें के अपमिश्रण की रोकथाम किये जाने हेतु आज दिनांक 16.10.2025 को एसडीएम मनोलिसा जौहरी नानपारा द्वारा हर्षित कुमार पाण्डेय नायब तहसीलदार बलहा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम डा0 विवेक कुमार वर्मा, श्री आदित्य वर्मा, श्री अजय कुमार सिंह व डा0 कृपा शंकर द्वारा तहसील नानपारा क्षेत्रान्तर्गत नानपारा मुख्य बाजार एवं बाबागंज बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर छापेमारी कर नमूना संग्रहण किया गया
14
Report
हिंदू जन जागरण यात्रा में उमड़ा जनसैलाब नवाबगंज व रुपईडीहा मंडलों में हुआ भव्य स्वागत,
Bahraich, Uttar Pradesh:
हिंदू जन जागरण यात्रा रविवार को जब नवाबगंज और रुपईडीहा मंडलों में पहुंची तो पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा। जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से गूंजती सड़कों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जलपान से यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सर्वेश जी भाई साहब कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष महाराज दिन वर्मा महामंत्री योगेश चंद्र पांडे समेत काफी कार्यकर्ता शामिल हुए चारों तरफ जयघोष गूंजता रहा।
14
Report
रुपईडीहा में मिला अज्ञात नेपाली युवक का शव पुलिस जांच में जुटी
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 राम जानकी स्थित एक खाली पड़े मकान में 24 वर्षीय एक अज्ञात नेपाली युवक का शव पाया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई और शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं वहीं पुलिस के द्वारा दो दिन पूर्व का शव बताया गया है प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक नशे का भी आदि था शव मिलने के स्थान पर काफी नशीले पदार्थ भी मिले हैं मृतक की पहचान को लेकर पुलिस जुटी है
14
Report
नवाबगंज के पांडव कालीन श्री शिव मंदिर पर हजारों कांवड़ियों ने पहुंचकर किया जलाभिषेक
Jokaha, Uttar Pradesh:
नवाबगंज के इंडो नेपाल सीमा के पवित्र नदी समतलिया चौकी के होलिया घाट से नेपाल व भारतीय हजारों कांवड़ियों ने पवित्र नदी में स्नान कर जल भरकर श्री शिव मंगली नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए होलिया घाट से जल भरकर जानकी गांव जामदान भंगहर बैदौरा चौराहा सोनपुर चौराहा होते हुए निमनिहारा चौराहा से नवाबगंज पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया और मनोकामनाएं मांगी
14
Report
Advertisement
नानपारा के ढाई हजार कांवरिया सरयू जल लेकर नेपाल के बागेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुए
Bahraich, Uttar Pradesh:
नानपारा नवयुवक कांवरिया संघ के तहसील अध्यक्ष कुंवर बद्रीनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में ढाई हजार कावड़ यात्री नेपाल स्थित बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए कांवरिया नानपारा तहसील के तकिया घाट से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर जुंगे महादेव बागेश्वरी मंदिर की ओर निकले नेपालगंज उपनगर महापालिका स्थित बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
14
Report