Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anil Kumar Verma
Bahraich271801

हिंदू जन जागरण यात्रा में उमड़ा जनसैलाब नवाबगंज व रुपईडीहा मंडलों में हुआ भव्य स्वागत,

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaSept 07, 2025 17:36:44
Bahraich, Uttar Pradesh:
हिंदू जन जागरण यात्रा रविवार को जब नवाबगंज और रुपईडीहा मंडलों में पहुंची तो पूरा माहौल धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा। जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से गूंजती सड़कों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जलपान से यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सर्वेश जी भाई साहब कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष महाराज दिन वर्मा महामंत्री योगेश चंद्र पांडे समेत काफी कार्यकर्ता शामिल हुए चारों तरफ जयघोष गूंजता रहा।
14
comment0
Report
Bahraich271801

रुपईडीहा में मिला अज्ञात नेपाली युवक का शव पुलिस जांच में जुटी

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaAug 07, 2025 17:05:40
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 राम जानकी स्थित एक खाली पड़े मकान में 24 वर्षीय एक अज्ञात नेपाली युवक का शव पाया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई और शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं वहीं पुलिस के द्वारा दो दिन पूर्व का शव बताया गया है प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक नशे का भी आदि था शव मिलने के स्थान पर काफी नशीले पदार्थ भी मिले हैं मृतक की पहचान को लेकर पुलिस जुटी है
14
comment0
Report
Shravasti271803

नवाबगंज के पांडव कालीन श्री शिव मंदिर पर हजारों कांवड़ियों ने पहुंचकर किया जलाभिषेक

AKAnil Kumar VermaJul 28, 2025 13:33:30
Jokaha, Uttar Pradesh:
नवाबगंज के इंडो नेपाल सीमा के पवित्र नदी समतलिया चौकी के होलिया घाट से नेपाल व भारतीय हजारों कांवड़ियों ने पवित्र नदी में स्नान कर जल भरकर श्री शिव मंगली नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए होलिया घाट से जल भरकर जानकी गांव जामदान भंगहर बैदौरा चौराहा सोनपुर चौराहा होते हुए निमनिहारा चौराहा से नवाबगंज पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया और मनोकामनाएं मांगी
14
comment0
Report
Bahraich271801

नानपारा के ढाई हजार कांवरिया सरयू जल लेकर नेपाल के बागेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुए

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaJul 25, 2025 17:01:11
Bahraich, Uttar Pradesh:
नानपारा नवयुवक कांवरिया संघ के तहसील अध्यक्ष कुंवर बद्रीनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में ढाई हजार कावड़ यात्री नेपाल स्थित बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए कांवरिया नानपारा तहसील के तकिया घाट से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर जुंगे महादेव बागेश्वरी मंदिर की ओर निकले नेपालगंज उपनगर महापालिका स्थित बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
14
comment0
Report
Advertisement
Bahraich271801

रूपईडीहा पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Anil Kumar VermaAnil Kumar VermaJul 25, 2025 16:42:28
Bahraich, Uttar Pradesh:
रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में थाने पर पंजीकृत मुअस 166/25 धारा 137(2)65(1) BNS व 5 (ठ)/6 पोक्सो एक्ट हुआ 3(2)5 SC/ST ACT में अभियुक्त सिपाही लाल पुत्र राधेश्याम निवासी बनघुसूरी थाना नवाबगंज जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट बस स्टैंड रुपईडीहा से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top