मसौढ़ी के धनरुआ पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों की जीत, अध्यक्ष पद पर नई सफलताएं
मसौढ़ी के धनरुआ पैक्स चुनाव में अधिकांश पंचायतों में पुराने चेहरों ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। विजेता उम्मीदवारों में गोविंदपुर से बौरही के राजनंदन, मुकेश कुमार, राज कुमार, नदवां से राकेश कुमार, देवदहा से फुलिया देवी, धनरूआ से बिक्की कुमार, डेवां से रेणु देवी, मोरियावा से नीलेश कुमार, पथरहट से रंजू कुमारी, बहरामपुर से राकेश कुमार सुमन, पभेडा से मुन्ना कुमार, मई नेतौल से राजीव कुमार, सांडा से अशोक कुमार, सोनमई से कंचन, विजयपुरा से राजकिशोर सिंह और वीर से नवल किशोर सिंह ने जीत हासिल की।
पुनपुन के 7 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद चुनाव के परिणाम घोषित
पुनपुन प्रखंड में पैक्स चुनाव में मतगणना के बाद सभी परिणाम घोषित कर दिए गए। बुधवार को शहीद रामगोविंद सिंह हाई स्कूल में मतगणना का कार्य देर शाम तक सम्पन्न हुआ। लखनपार पंचायत से प्रत्याशी उदय कुमार को कुल 697, अकौना से राजेश्वर प्रसाद सिंह 664 मत, डुमरी से राजीव कुमार 360 मत, कल्याणपुर से हितेंद्र कुमार 525 मत, पोठही से रंजीत कुमार 528 मत, बरावां से मुकेश कुमार 521 मत, बेहरावां से नरेश प्रसाद सिंह 501 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। वही बराह से अनिल कुमार को निर्विरोध घोषित किया गया।
रामकृपाल यादव ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन, कहा- विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा
पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने पुनपुन के जट डुमरी गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन उनके कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किया गया था। उद्घाटन एक वृद्ध व्यक्ति के हाथों फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि वह हमेशा जनता और क्षेत्र के विकास के प्रति तत्पर रहे हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे।
धान की फसल का जायजा लेने पहुंचे DM चंद्रशेखर सिंह, वैज्ञानिक तरीके से करें खेती और नहीं जलाएं पराली
पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी प्रखंड के निशियावा पंचायत स्थित उस्मानचक गांव में अगहनी धान की फसल कटनी का निरीक्षण किया। यहां के स्थानीय किसानों और जन-प्रतिनिधियों से खेती के बारे में जानकारी ली। लोगों से उत्पादकता एवं आय में वृद्धि के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने तथा पराली न जलाने की अपील की। उनके साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मसौढ़ी में बकाया राशि को लेकर किसानों का प्रदर्शन, सड़क पर लेटे विधायक
पुनपुन के पोठही में किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में फुलवारी विधायक गोपाल रविदास सड़क पर उतर आए। उन्होंने किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और सड़क पर लेटकर विरोध दर्ज कराया। किसान अपनी लीज पर दी गई जमीन की बकाया राशि की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी ने लीज की शर्तों के अनुसार बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और जमीन को कृषि योग्य भी नहीं बनाया।
मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
धनरुआ प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन सांडा पंचायत से मसौढ़ी के पूर्व विधायक स्व. धर्मेन्द्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा और पभेडा पंचायत से शशिभूषण कुमार सहित कुल 76 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वे किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में पूरी तत्परता से काम करेंगे।
पीपरा थाना क्षेत्र में दो दुकानों में चोरी, मामला दर्ज
मसौढ़ी के पीपरा थाना क्षेत्र में पुरैनिया बाजार में एक साथ दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के ताले काटकर नगद, मोबाइल, प्रिंटर और अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकानदार विश्वजीत कुमार और शशिकांत कुमार ने पीपरा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकानों के ताले तेज रेती से काटे गए थे और गल्ले में रखा नगद, 5 मोबाइल, रिपेयरिंग के मोबाइल, प्रिंटर सहित अन्य सामान गायब थे। पीपरा थाना के SHO ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
मसौढ़ी में देव दीपावली पर दीपोत्सव और आरती का आयोजन
देव दीपावली के अवसर पर मसौढ़ी के मनीचक सूर्यमंदिर और तालाब के पास दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। वहीं, पुनपुन नदी के किनारे सैकड़ों श्रद्धालु आरती में शामिल हुए और माँ गंगा की स्तुति की। यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
पुनपुन प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कई निर्विरोध चुने गए
मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में बुधवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का अंतिम दिन रहा। बराह, लखना उ.प, और केवड़ा से केवल एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन किया, जिससे इन तीनों स्थानों से निर्विरोध चुना जाना तय है। बराह से अनिल कुमार, लखना उ.प से शैलेश पटेल और लखनपार से दिनेश कुमार के नामांकन शामिल हैं। इस बार कुल 24 नामांकन हुए हैं, जिनमें बरावां से सबसे अधिक 5 उम्मीदवार हैं, जबकि अन्य स्थानों जैसे बेहरावां, डुमरी, अकौना, कल्याणपुर और पोठही से भी उम्मीदवार शामिल हैं।
मसौढ़ी प्रखंड में पैक्स चुनाव: दूसरे दिन 47 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
मसौढ़ी प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को 47 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। इनमें 37 ने कार्यकारिणी सदस्य पद और 10 ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। डुमरी से राजीव कुमार और लखनपार से उदय कुमार सहित 10 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। प्रखंड में कुल 10 पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं। पुनपुन बीडीओ मानेन्द्र सिंह के अनुसार, प्रखंड में 12,217 मतदाता हैं। अब तक अध्यक्ष पद के लिए 13 और सदस्य पद के लिए 58 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
मसौढ़ी के जनकपुर मोड़ पर फल व्यवसायी से 6 लाख की लूट
गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक फल व्यवसायी से 6 लाख रुपए लूट लिए। व्यवसायी ने गौरीचक थाना में FIR दर्ज कराई है। व्यवसायी पटना स्थित थोक मंडी से फल लाकर गौरीचक और आसपास के क्षेत्रों में बेचता है। सोमवार को पटना जाने के दौरान चार बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए 6 लाख रुपए लूट लिए।
मसौढ़ी में छठ पूजा का समापन, भक्तों ने शांति और भक्ति के साथ दिया अर्घ्य
मसौढ़ी में शुक्रवार सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पर्व का समापन हुआ। अनुमंडल के मनोरा घाट, मनीचक सूर्यमंदिर घाट, बरनी घाट समेत 80 प्रमुख घाटों पर यह पर्व शांति और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। नदी और तालाबों में पानी की गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई थी। गुरुवार को संध्या अर्घ्य के समय दोपहर 3 बजे के बाद से घाटों पर भीड़ जुटने लगी थी और शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु घाट पर आस्था के इस पर्व में भगवान भास्कर की आराधना करने पहुंच गए।
मसौढ़ी में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने की छठ घाट की सफाई
मसौढ़ी के मनीचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय के लोगों जैसे मोहम्मद अरफराज साहिल, मकसूद रजा, शमीम मिस्त्री, तालिब, टीपू सुल्तान, गुड्डू रंगरेज, शहजाद और छोटू इराकी ने मिलकर छठ घाट और सूर्यमंदिर परिसर की साफ-सफाई की। उनका कहना था कि हमारा देश अनेकता में एकता का प्रतीक है, जहाँ सभी समुदाय एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों में सहयोग करते हैं चाहे वह ईद हो या छठ।
मसौढ़ी में छठ महापर्व की तैयारियों में प्रशासन जुटा
छठ महापर्व के लिए अब केवल एक दिन शेष है। जिला प्रशासन और पूजा समिति छठ घाटों की साफ-सफाई में पूरी मेहनत कर रहे हैं। पुनपुन में अधिकांश छठ घाट नदी किनारे हैं, जहां पानी अधिक है इसलिए व्रतियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नदी में बैरिकेटिंग कराई जाएगी और एसडीआरएफ टीम के साथ सभी घाटों पर तैराकों की तैनाती की जाएगी।
सड़क पर घूम रहे 5 संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम
गौरीचक थाना क्षेत्र के गवसपुर के पास पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जो सड़क पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे और लूट की योजना बना रहे थे। यह घटना शनिवार देर रात की है। गांव वालों ने इन्हें संदिग्ध हालत में देखा और उनसे उलझ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गौरीचक थाना के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि इन लोगों के पास से 1 देशी कट्टा, 4 कारतूस, टायर पंचर करने के उपकरण और एक बाइक भी बरामद की गई है।
मसौढ़ी में बाइक रिपेयर दुकान के बाहर मोबाइल छीने गए, पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया
मसौढ़ी के पोठही बाजार में बाइक रिपेयर की दुकान के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे दुकानदार रत्नेश से दो युवकों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब रत्नेश मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने लगे। भागने के दौरान एक युवक गिर गया, जिससे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक धनरुआ का रहने वाला है। बाद में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया और उनके पास से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया।
मसौढ़ी के गांधी मैदान में धूमधाम से हुआ गोवर्धन पूजा महोत्सव
मसौढ़ी के गांधी मैदान में गोवर्धन पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर गोवर्धन पर्वत की झांकी सजाई गई, जिसमें राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित थी। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत के बीच राधा-कृष्ण की आरती की और पूरा मैदान "राधे-कृष्ण" के जयकारों से गूंज उठा। आस्था से भरे लोग बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए गांधी मैदान पहुंचे और महोत्सव का आनंद लिया।
मसौढ़ी के बेहरावां गांव में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में आग, सारा सामान जलकर राख
मसौढ़ी, पीपरा थाना क्षेत्र के बेहरावां गांव के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जमीन मालिक ने पीपरा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ईंट की दीवार और कर्कट से बने इस कार्यालय के आसपास पानी का कोई स्रोत न होने से आग बुझाने की दिशा में कोई कारगर प्रयास नहीं हो पाया।
मसौढ़ी में छठ पर्व की तैयारी के लिए प्रशासन अलर्ट, घाटों का निरीक्षण जारी
मसौढ़ी में छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर पटना के डीएम चंदशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा मसौढ़ी मनीचक सूर्यमंदिर घाट पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सुविधाओं के बारे में चर्चा की और सुझाव भी मांगे। डीएम और एसएसपी ने आश्वस्त किया कि छठ घाट पर संपर्क मार्ग की विशेष निगरानी रखी जाएगी।
प्रदूषण से परेशान होकर 'बंगाली बाबा' ने शुरू किया पेड़ लगाने का अभियान
मसौढ़ी के पुनपुन से अकौना जाने वाली सड़क के किनारे लगे पेड़ एक व्यक्ति के संकल्प की कहानी कहते हैं। इस व्यक्ति का नाम बंगाली बाबा है, जो पेशे से किसान हैं। कई सालों से वे हर दिन सुबह-शाम दो घंटे पेड़ लगाने और उनकी देखभाल में बिताते हैं। कुछ साल पहले उनकी पत्नी को सांस की समस्या हुई, और जब उन्हें प्रदूषण इसका कारण बताया गया, तब से बंगाली बाबा ने अपने खर्चे पर पेड़ लगाने का संकल्प लिया। यह अभियान आज भी जारी है।
सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मसौढ़ी में प्रख्यात साहित्यकार और समाजसेवी सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सीपीआईएम मसौढ़ी कमिटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मसौढ़ी के गणमान्य लोगों के साथ दिवंगत की धर्मपत्नी और परिजनों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान स्थिति में भारतीय राजनीति की दिशा और दशा पर अपने विचार साझा किए। सीपीआईएम के सीपी मंडल ने सिद्धेश्वरनाथ पांडेय के समाज के प्रति योगदान को कभी न भुलाए जाने की बात कही।
बिहार की पुनपुन नदी में स्नान के दौरान डूबा किशोर, तलाश जारी
मसौढ़ी के चकियापर के पास पुनपुन नदी में स्नान करते समय एक किशोर डूब गया। वाजिदपुर खपुरा निवासी युवक अपने मौसी के घर आया था। रविवार शाम को स्नान के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही खोजबीन में सोमवार शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। पीपरा थाना प्रभारी के अनुसार तलाश अभी जारी है।
मसौढ़ी में शहीद एसएचओ को श्रद्धांजलि, नक्सली हमले की याद दिलाई!
मसौढ़ी में स्मृति दिवस पर नक्सली हमले में शहीद हुए तत्कालीन धनरुआ थाना के एसएचओ सुभाष कुमार सुमन को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीद की पत्नी, मसौढ़ी विधायक, एसडीएम, डीएसपी और अन्य उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 23 साल पहले नक्सली गतिविधि की सूचना पर निकले एसएचओ के वाहन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिसमें एसएचओ सहित 6 पुलिसकर्मी और चालक शहीद हुए थे। वक्ताओं ने कहा कि शहीद सुभाष कुमार सुमन का बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा।
डेकोरेटर के गोदाम में घूंसकर सारा सामान ले उड़े चोर, बाथरूम के नल की टोटी सहित Wifi-राउटर भी गायब
मसौढ़ी पुनपुन गवसपुर के समीप एक डेकोरेटर गोदाम में चोर बांस की मदद से छत के रास्ते गोदाम में घूंस आए और गोदाम में रखे डेकोरेशन का कीमती सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में परसा बाजार थाना क्षेत्र निवासी निवासी निर्मल कुमार ने पुनपुन थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। निर्मल ने पुलिस को बताया कि चोर गोदाम में रखे डेकोरेशन का कीमती सामान, कीमती नल की टोटी, वाईफाई राउटर, गीजर सहित अन्य सामान ले भागे। जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख होगी। सीसीटीवी में तस्वीरे कैद हुई हैं।
धनरुआ में स्मार्ट मीटर शिविर: भ्रांतियों का हुआ समाधान!
मसौढ़ी में पटना DM के निर्देश पर धनरुआ प्रखंड कार्यालय में स्मार्ट मीटर को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। सहायक विधुत अभियंता राजेश कुमार का कहना था कि शिविर में स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियां को दूर किया गया। शिविर में शंकर मुखिया और अरविंद कुमार द्वारा सुझाव भी आए और कहा गया कि स्मार्ट मीटर के साथ विधुत विभाग के सिस्टम को भी स्मार्ट होना होगा। विधुत की जर्जर तारो व पोल को दुरस्त कर ही व्यवस्था के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया जा सकता है।
नावालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मसौढ़ी थाना क्षेत्र में अगवा कर एक नावालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना विजयादशमी को हुई थी। जब पीड़ित लड़की दशहरा मेला के बाद अपने घर लौट रही थी। इस दौरान आरोपी ने उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठा लिया और सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की की मां द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी1 नव वैभव ने बताया कि आरोपी भी नावालिग है। जिसे गिरफ्तार किया गया है।