Back
Prabhanjan Kumar Singh
Patna804452blurImage

Patna - अपराध की योजना बनाता युवक गिरफ्तार, एक पिस्टल 8 कारतूस बरामद

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghApr 24, 2025 12:42:19
Masaurhi, Bihar:

तारेगना मठ के रेलवे पुल के समीप से पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल और 8 कारतूस बरामद हुआ है. बीते रात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जगह पर एक युवक काफी देर से संदिग्ध हालत में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,जिसे देख आरोपी युवक भागने लगा. पुलिस ने उसे किसी तरह पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार बरामद हुआ. डीएसपी नव वैभव ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

0
Report
Patna804452blurImage

Patna - तारेगना रेलवे गुमटी किनारे बने झुगी झोपड़ी में लगी आग

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghApr 23, 2025 14:14:44
Masaurhi, Bihar:

तारेगना रेलवे गुमटी किनारे झुगी झोपड़ियों में आग लगने से भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना शाम की है, गुमटी किनारे कई मजदूर झोपड़े में रहते है। किसी एक घर मे निकली चिंगारी ने जोर पकड़ा। इसके पहले की कोई कुछ समझ पाता,आग बढ़ती चली गई। रेलवे गुमटी और एनएच स्थित बाजार की भीड़ में भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। आग से 40 से ऊपर झोपड़े जले है।

0
Report
Patna804452blurImage

Patna - व्यवसायी के पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghApr 23, 2025 06:06:48
Masaurhi, Bihar:

12 अप्रैल को हुई व्यवसायी के पुत्र की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस का कहना था कि मृतक मुकेश कुमार का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरोपियों के साथ विवाद हुआ था. साथ ही सभी जमीन के धंधे से भी जुड़े थे। घटना के दिन सभी आरोपियों ने मृतक को ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी. तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. गिरफ्तार आरोपी दीपक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

0
Report
Patna804452blurImage

Patna - मसौढ़ी में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghApr 20, 2025 07:30:47
Masaurhi, Bihar:

पुनपुन पुलिस ने मनोरा के समीप से एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. युवक का के सिर में चोट के निशान थे,पास में उसका बैग भी था. छानबीन के क्रम में एक आईकार्ड बरामद हुआ जिससे उसकी पहचान हुई. मृतक अंकित राज पीपरा के सैदपुर का रहने वाला था,जो पारा मेडिकल का छात्र था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मसौढ़ी डीएसपी 2 कन्हैया सिंह ने बताया कि एफएसएल और डॉग सकोइएड टीम को सूचना दी गई है।

0
Report
Patna804452blurImage

Patna - इंटर और मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को पंचायत सरकार भवन में किया गया सम्मानित

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghApr 15, 2025 11:56:36
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी, धनरुआ प्रखंड स्थित सांडा पंचायत सरकार भवन में इंटर और मैट्रिक के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पंचायत के मुखिया सविता कुमारी ने बताया कि इस दौरान मैट्रिक से सफ़त परवीन, साहिल कुमार, रंजन, प्रिंस, नंदनी, सुलेखा, सूरज, शिवानी और इंटर से अंकित, शुभम, प्रियंका, मनीष, चाँदनी, सूरज सहित कुल 33 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर प्रखंड व पंचायत का मान बढ़ाया है। आयोजन के जरिए उनका हौशला बढ़ाया गया ताकि वे शिक्षा के दीपक से समाज को रौशन कर सके।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी के धनरुआ पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों की जीत, अध्यक्ष पद पर नई सफलताएं

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghDec 02, 2024 14:43:49
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के धनरुआ पैक्स चुनाव में अधिकांश पंचायतों में पुराने चेहरों ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। विजेता उम्मीदवारों में गोविंदपुर से बौरही के राजनंदन, मुकेश कुमार, राज कुमार, नदवां से राकेश कुमार, देवदहा से फुलिया देवी, धनरूआ से बिक्की कुमार, डेवां से रेणु देवी, मोरियावा से नीलेश कुमार, पथरहट से रंजू कुमारी, बहरामपुर से राकेश कुमार सुमन, पभेडा से मुन्ना कुमार, मई नेतौल से राजीव कुमार, सांडा से अशोक कुमार, सोनमई से कंचन, विजयपुरा से राजकिशोर सिंह और वीर से नवल किशोर सिंह ने जीत हासिल की।

0
Report
Patna804453blurImage

पुनपुन के 7 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद चुनाव के परिणाम घोषित

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 28, 2024 02:59:10
Manora, Bihar:

पुनपुन प्रखंड में पैक्स चुनाव में मतगणना के बाद सभी परिणाम घोषित कर दिए गए। बुधवार को शहीद रामगोविंद सिंह हाई स्कूल में मतगणना का कार्य देर शाम तक सम्पन्न हुआ। लखनपार पंचायत से प्रत्याशी उदय कुमार को कुल 697, अकौना से राजेश्वर प्रसाद सिंह 664 मत, डुमरी से राजीव कुमार 360 मत, कल्याणपुर से हितेंद्र कुमार 525 मत, पोठही से रंजीत कुमार 528 मत, बरावां से मुकेश कुमार 521 मत, बेहरावां से नरेश प्रसाद सिंह 501 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। वही बराह से अनिल कुमार को निर्विरोध घोषित किया गया।

0
Report
Patna804453blurImage

रामकृपाल यादव ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन, कहा- विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 23, 2024 02:17:02
Nathupur, Bihar:

पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने पुनपुन के जट डुमरी गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन उनके कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किया गया था। उद्घाटन एक वृद्ध व्यक्ति के हाथों फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि वह हमेशा जनता और क्षेत्र के विकास के प्रति तत्पर रहे हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे।

0
Report
Patna804452blurImage

धान की फसल का जायजा लेने पहुंचे DM चंद्रशेखर सिंह, वैज्ञानिक तरीके से करें खेती और नहीं जलाएं पराली

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 20, 2024 13:50:16
Masaurhi, Bihar:

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी प्रखंड के निशियावा पंचायत स्थित उस्मानचक गांव में अगहनी धान की फसल कटनी का निरीक्षण किया। यहां के स्थानीय किसानों और जन-प्रतिनिधियों से खेती के बारे में जानकारी ली। लोगों से उत्पादकता एवं आय में वृद्धि के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने तथा पराली न जलाने की अपील की। उनके साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में बकाया राशि को लेकर किसानों का प्रदर्शन, सड़क पर लेटे विधायक

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 20, 2024 02:10:42
Masaurhi, Bihar:

पुनपुन के पोठही में किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में फुलवारी विधायक गोपाल रविदास सड़क पर उतर आए। उन्होंने किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और सड़क पर लेटकर विरोध दर्ज कराया। किसान अपनी लीज पर दी गई जमीन की बकाया राशि की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी ने लीज की शर्तों के अनुसार बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और जमीन को कृषि योग्य भी नहीं बनाया।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 19, 2024 01:48:35
Masaurhi, Bihar:

धनरुआ प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन सांडा पंचायत से मसौढ़ी के पूर्व विधायक स्व. धर्मेन्द्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा और पभेडा पंचायत से शशिभूषण कुमार सहित कुल 76 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वे किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में पूरी तत्परता से काम करेंगे।

0
Report
Patna804452blurImage

पीपरा थाना क्षेत्र में दो दुकानों में चोरी, मामला दर्ज

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 18, 2024 01:58:24
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के पीपरा थाना क्षेत्र में पुरैनिया बाजार में एक साथ दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के ताले काटकर नगद, मोबाइल, प्रिंटर और अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकानदार विश्वजीत कुमार और शशिकांत कुमार ने पीपरा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकानों के ताले तेज रेती से काटे गए थे और गल्ले में रखा नगद, 5 मोबाइल, रिपेयरिंग के मोबाइल, प्रिंटर सहित अन्य सामान गायब थे। पीपरा थाना के SHO ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में देव दीपावली पर दीपोत्सव और आरती का आयोजन

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 16, 2024 02:15:25
Masaurhi, Bihar:

देव दीपावली के अवसर पर मसौढ़ी के मनीचक सूर्यमंदिर और तालाब के पास दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। वहीं, पुनपुन नदी के किनारे सैकड़ों श्रद्धालु आरती में शामिल हुए और माँ गंगा की स्तुति की। यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

0
Report
Patna804453blurImage

पुनपुन प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कई निर्विरोध चुने गए

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 14, 2024 01:52:30
Nathupur, Bihar:

मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में बुधवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का अंतिम दिन रहा। बराह, लखना उ.प, और केवड़ा से केवल एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन किया, जिससे इन तीनों स्थानों से निर्विरोध चुना जाना तय है। बराह से अनिल कुमार, लखना उ.प से शैलेश पटेल और लखनपार से दिनेश कुमार के नामांकन शामिल हैं। इस बार कुल 24 नामांकन हुए हैं, जिनमें बरावां से सबसे अधिक 5 उम्मीदवार हैं, जबकि अन्य स्थानों जैसे बेहरावां, डुमरी, अकौना, कल्याणपुर और पोठही से भी उम्मीदवार शामिल हैं।

0
Report
Patna804453blurImage

मसौढ़ी प्रखंड में पैक्स चुनाव: दूसरे दिन 47 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 13, 2024 13:09:48
Nathupur, Bihar:

मसौढ़ी प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को 47 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। इनमें 37 ने कार्यकारिणी सदस्य पद और 10 ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। डुमरी से राजीव कुमार और लखनपार से उदय कुमार सहित 10 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। प्रखंड में कुल 10 पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं। पुनपुन बीडीओ मानेन्द्र सिंह के अनुसार, प्रखंड में 12,217 मतदाता हैं। अब तक अध्यक्ष पद के लिए 13 और सदस्य पद के लिए 58 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

0
Report
blurImage

मसौढ़ी के जनकपुर मोड़ पर फल व्यवसायी से 6 लाख की लूट

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 11, 2024 15:30:11
:

गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक फल व्यवसायी से 6 लाख रुपए लूट लिए। व्यवसायी ने गौरीचक थाना में FIR दर्ज कराई है। व्यवसायी पटना स्थित थोक मंडी से फल लाकर गौरीचक और आसपास के क्षेत्रों में बेचता है। सोमवार को पटना जाने के दौरान चार बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए 6 लाख रुपए लूट लिए।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में छठ पूजा का समापन, भक्तों ने शांति और भक्ति के साथ दिया अर्घ्य

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 08, 2024 03:29:09
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी में शुक्रवार सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पर्व का समापन हुआ। अनुमंडल के मनोरा घाट, मनीचक सूर्यमंदिर घाट, बरनी घाट समेत 80 प्रमुख घाटों पर यह पर्व शांति और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। नदी और तालाबों में पानी की गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई थी। गुरुवार को संध्या अर्घ्य के समय दोपहर 3 बजे के बाद से घाटों पर भीड़ जुटने लगी थी और शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु घाट पर आस्था के इस पर्व में भगवान भास्कर की आराधना करने पहुंच गए।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने की छठ घाट की सफाई

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 05, 2024 06:04:36
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के मनीचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय के लोगों जैसे मोहम्मद अरफराज साहिल, मकसूद रजा, शमीम मिस्त्री, तालिब, टीपू सुल्तान, गुड्डू रंगरेज, शहजाद और छोटू इराकी ने मिलकर छठ घाट और सूर्यमंदिर परिसर की साफ-सफाई की। उनका कहना था कि हमारा देश अनेकता में एकता का प्रतीक है, जहाँ सभी समुदाय एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों में सहयोग करते हैं चाहे वह ईद हो या छठ।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में छठ महापर्व की तैयारियों में प्रशासन जुटा

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 04, 2024 06:37:10
Masaurhi, Bihar:

छठ महापर्व के लिए अब केवल एक दिन शेष है। जिला प्रशासन और पूजा समिति छठ घाटों की साफ-सफाई में पूरी मेहनत कर रहे हैं। पुनपुन में अधिकांश छठ घाट नदी किनारे हैं, जहां पानी अधिक है इसलिए व्रतियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नदी में बैरिकेटिंग कराई जाएगी और एसडीआरएफ टीम के साथ सभी घाटों पर तैराकों की तैनाती की जाएगी।

0
Report
Patna804452blurImage

सड़क पर घूम रहे 5 संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने लूट की योजना को किया नाकाम

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 04, 2024 06:31:40
Masaurhi, Bihar:

गौरीचक थाना क्षेत्र के गवसपुर के पास पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जो सड़क पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे और लूट की योजना बना रहे थे। यह घटना शनिवार देर रात की है। गांव वालों ने इन्हें संदिग्ध हालत में देखा और उनसे उलझ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गौरीचक थाना के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि इन लोगों के पास से 1 देशी कट्टा, 4 कारतूस, टायर पंचर करने के उपकरण और एक बाइक भी बरामद की गई है।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में बाइक रिपेयर दुकान के बाहर मोबाइल छीने गए, पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 03, 2024 07:39:42
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के पोठही बाजार में बाइक रिपेयर की दुकान के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे दुकानदार रत्नेश से दो युवकों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब रत्नेश मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने लगे। भागने के दौरान एक युवक गिर गया, जिससे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक धनरुआ का रहने वाला है। बाद में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया और उनके पास से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी के गांधी मैदान में धूमधाम से हुआ गोवर्धन पूजा महोत्सव

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 02, 2024 15:35:54
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के गांधी मैदान में गोवर्धन पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर गोवर्धन पर्वत की झांकी सजाई गई, जिसमें राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित थी। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत के बीच राधा-कृष्ण की आरती की और पूरा मैदान "राधे-कृष्ण" के जयकारों से गूंज उठा। आस्था से भरे लोग बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए गांधी मैदान पहुंचे और महोत्सव का आनंद लिया।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी के बेहरावां गांव में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में आग, सारा सामान जलकर राख

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 02, 2024 05:34:17
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी, पीपरा थाना क्षेत्र के बेहरावां गांव के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जमीन मालिक ने पीपरा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ईंट की दीवार और कर्कट से बने इस कार्यालय के आसपास पानी का कोई स्रोत न होने से आग बुझाने की दिशा में कोई कारगर प्रयास नहीं हो पाया।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में छठ पर्व की तैयारी के लिए प्रशासन अलर्ट, घाटों का निरीक्षण जारी

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghNov 02, 2024 04:48:36
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी में छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर पटना के डीएम चंदशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा मसौढ़ी मनीचक सूर्यमंदिर घाट पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सुविधाओं के बारे में चर्चा की और सुझाव भी मांगे। डीएम और एसएसपी ने आश्वस्त किया कि छठ घाट पर संपर्क मार्ग की विशेष निगरानी रखी जाएगी।

0
Report
Patna804452blurImage

प्रदूषण से परेशान होकर 'बंगाली बाबा' ने शुरू किया पेड़ लगाने का अभियान

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghOct 26, 2024 15:52:10
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के पुनपुन से अकौना जाने वाली सड़क के किनारे लगे पेड़ एक व्यक्ति के संकल्प की कहानी कहते हैं। इस व्यक्ति का नाम बंगाली बाबा है, जो पेशे से किसान हैं। कई सालों से वे हर दिन सुबह-शाम दो घंटे पेड़ लगाने और उनकी देखभाल में बिताते हैं। कुछ साल पहले उनकी पत्नी को सांस की समस्या हुई, और जब उन्हें प्रदूषण इसका कारण बताया गया, तब से बंगाली बाबा ने अपने खर्चे पर पेड़ लगाने का संकल्प लिया। यह अभियान आज भी जारी है।

2
Report
Patna804452blurImage

सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghOct 24, 2024 01:34:56
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी में प्रख्यात साहित्यकार और समाजसेवी सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सीपीआईएम मसौढ़ी कमिटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मसौढ़ी के गणमान्य लोगों के साथ दिवंगत की धर्मपत्नी और परिजनों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान स्थिति में भारतीय राजनीति की दिशा और दशा पर अपने विचार साझा किए। सीपीआईएम के सीपी मंडल ने सिद्धेश्वरनाथ पांडेय के समाज के प्रति योगदान को कभी न भुलाए जाने की बात कही।

0
Report