Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prabhanjan Kumar Singh
Patna804452

डिजिटल प्लेटफार्म पर हथियार लहराते फोटो वायरल। आरोपी गिरफ्तार। दो देशी कट्टा और एक पिस्टल बरामद।

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghAug 20, 2025 13:16:01
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। पुनपुन में एक डिजिटल प्लेटफार्म पर हथियार का प्रदर्शन करते एक फोटो वायरल हुआ। फोटो में कुछ युवक और किशोर शामिल थे। पुलिस एक्शन में आई और छानबीन शुरू हुई।पुनपुन थाना के एसएचओ बेबी कुमारी ने बताया कि मामले में पुनपुन निवासी पप्पू और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ दो विधि विरुद्ध बालक भी था। आरोपियों के पास दो देशी कट्टा और एक पिस्टल बरामद हुआ है।
14
comment0
Report
Patna804452

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 76 वर्षीय महादलित बृद्ध ने किया ध्वजारोहण, पुनपुन के डेहरी में था आयोजन।

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghAug 15, 2025 11:15:07
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढ़ी।।पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित डेहरी महादलित टोले में 76 वर्षीय महादलित सुखु चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कल्याणपुर पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण सहित कई योजनाओं की घोषणा सीएम द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान जदयू पटना जिला सचिव अनिल कुमार, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार और प्रखंड समन्वयक समिति के उपाध्यक्ष सिंटू कुमार, कल्याणपुर पूर्व मुखिया अशोक कुमार मौजूद रहे।
14
comment0
Report
Patna804453

पुनपुन नगर पंचायत में फहराया तिरंगा

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghAug 15, 2025 04:22:10
Patna, Bihar:
।। मसौढ़ी।। स्वतंत्रता दिवस के दिन पुनपुन नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रितेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के साथ सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में डीएसपी कन्हैया सिंह ने ध्वजारोहण किया।
14
comment0
Report
Patna804452

सीएम की मौजूदगी में 76 सुखु चौधरी फहराएंगे तिरंगा। पटना डीएम ने लिया कार्यक्रम का जायजा।

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghAug 14, 2025 17:48:02
Masaurhi, Bihar:
।मसौढ़ी। स्वतंत्रता दिवस पर कल्याणपुर पंचायत के डेहरी गांव में ध्वजारोहण कार्यकम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। ध्वजारोहण डेहरी महादलित टोला निवासी 76 वर्षीय वृद्ध सुखू चौधरी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तीन दिनों से लगी थी। गुरुवार की दोपहर पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम भी डेहरी गांव पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक भी गई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।
14
comment0
Report
Advertisement
Patna804452

धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्ष के बीच तनाव। एक को लगी गोली दूसरे पक्ष के शख्स की मिली डेडबॉडी।

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghAug 11, 2025 16:10:30
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढी। धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्षों के बीच के तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घटना में एक पक्ष से एक युवक राहुल कुमार को गोली लगी है। जो पटना स्थित एक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स दीपक की डेडबॉडी मिली है। जिसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतक के परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए और देर शाम तक सड़क मार्ग को जाम रखा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top