Back

बिहार चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का फ्लैग मार्च।
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।चुनाव को लेकर पुनपुन, केवड़ा, धनरूआ और गौरीचक थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें स्थानीय थाना पुलिस के जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे। फ्लैग मार्च स्थानीय बाजार होते हुए एनएच और एसएच तक गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी भी गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। वाहन चेकिंग के साथ शराब से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
1
Report
दशहरा पर्व को लेकर पुनपुन में निकाला गया फ्लैग मार्च।
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी। दशहरा पर्व को लेकर पुनपुन पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पर्व के दौरान किसी भी गतिविधि पर नज़र रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। डीएसपी ने बताया कि पर्व को लेकर क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमवार की देर देर शाम क्षेत्र में डीएसपी मसौढ़ी कन्हैया सिंह के नेर्तत्व में फ्लैग मार्च किया गया। मार्च में पुनपुन प्रखंड क्षेत्र स्थित थाना के पुलिसबल शामिल थे। इस दौरान लोगो से पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।
14
Report
रोड नही तो वोट नही नारे के साथ ग्रामीणों का विरोध मार्च। वोट बहिष्कार की तख्तियों के साथ दिखे लोग।
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।। गौरीचक के लंका कछुआरा पंचायत स्थित वार्ड 15 नया टोला में ग्रामीणों ने सड़क और नाला निर्माण को लेकर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान ग्रामीण 'रोड नही तो वोट नही' के नारे लगा रहे थे। तस्वीरें फतुहा विधानसभा क्षेत्र की है। ग्रामीण राहुल कुमार और जनक पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया कि वार्ड में सड़क व की स्थिति खराब है।चुनाव में प्रतिनिधि आते है और वादा कर चले जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने अपनी शिकायत की थी लेकिन निदान नही हो सका। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से नाराज़गी बढ़ी है।
13
Report
पटना भभूआ इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आई खराबी। ओवर हेड के पास पेंटो से निकली चिंगारी।
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में एकाएक खराबी आ गई। ओवरहेड तार से सटे इंजन के पेंटोग्राफ से हैवी चिंगारी निकली। जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस दौरान किसी यात्री को कोई क्षति नहीं हुई। इस तकनीकी खराबी के दौरान ट्रेन तकरीबन दो घंटे तक रुकी रही। बाद में रेलवे तकनीकी टीम के पहुंचने के बाद इंजन को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ हुआ। रिलीफ इंजन आने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
14
Report
Advertisement
सड़क की खराब स्थिति के बीच दिखा वोट बहिष्कार का बैनर।
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।। रेलवे गुमटी से दक्षिण गंगा चक मालिकाना जाने वाली सड़क की खराब स्थिति को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। सड़क से प्रभावित लोग अब वोट बहिष्कार के बैनर के साथ दिख रहे हैं। उनका कहना था कि मेन रोड में आरओबी निर्माण को लेकर इस रास्ते को विकल्पिक रास्ते के रूप में किया जा रहा है। आज स्थिति है कि रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।मजबूत करने की दिशा में शिकायत के बाद में निदान नहीं हो सका है। दिन प्रतिदिन स्थिति नारकीय बनती जा रही है। नाराजगी वोट बहिष्कार के बैनर के साथ दिख रही है।
14
Report