Back
Prabhanjan Kumar Singh
Patna804452blurImage

मसौढ़ी उपकारा का एसडीएम और डीएसपी द्वारा निरीक्षण

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 20, 2024 02:22:31
Masaurhi, Bihar:

उपकारा मसौढ़ी का निरीक्षण मसौढ़ी एसडीएम और डीएसपी 1 द्वारा किया गया, जिससे जेल में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने जेल के सभी वार्डों की जांच की, लेकिन इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। जेल के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। इस प्रकार के निरीक्षण से जेल में सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

0
Report
Patna804453blurImage

पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से बढ़कर 51.83 मीटर पहुंचा

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 20, 2024 02:19:34
Patna, Bihar:

मसौढ़ी,पुनपुन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार शाम को जलस्तर खतरे के निशान 50.60 मीटर से बढ़कर 51.83 मीटर तक पहुंच गया। हालांकि, वर्तमान में पुनपुन नदी से सटे तटबंधों को कोई खतरा नहीं है। यदि जलस्तर इसी प्रकार बढ़ता रहा, तो तटबंध के ऊपर से पानी रिसाव कर निचले इलाकों के खेतों में प्रवेश कर सकता है। पुनपुन नदी घाट पर पितृपक्ष मेला आयोजित किया गया है, जहां जिला प्रशासन ने चेतावनी संदेशों के साथ नदी में बैरिकेटिंग की है। 

0
Report
Patna804453blurImage

पुनपुन पितृपक्ष नदी घाट पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 19, 2024 04:47:24
Patna, Bihar:

मसौढ़ी में पुनपुन नदी उफान पर है। बुधवार की शाम 6 बजे नदी खतरे के निशान 50.60 मीटर से ऊपर 51.31 मीटर तक पहुंच चुकी है। दोपहर 11 बजे तक हर घंटे 3 सेंटीमीटर की वृद्धि रिकॉर्ड की गई। बता दे कि वर्तमान में पुनपुन नदी घाट पर पितृपक्ष मेला आयोजित है। जहां देश के विभिन्न हिस्सो से लोग पिंडदान करने नदी घाट पर पहुंच रहे हैं। नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। नदी में बैरिकेटिंग की गई है। एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है, जो लगातार घाट पर पहुंचने वाले लोगों को सचेत कर रहे।

0
Report
Patna804453blurImage

पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का शुभारंभ, डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित किया

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 17, 2024 13:07:17
Patna, Bihar:

पुनपुन नदी घाट पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का शुभारंभ 2 अक्टूबर तक के लिए किया गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विधायक गोपाल रविदास और रेखा देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पुनपुन को प्रथम पिंडदान स्थल मानते हुए, यहाँ पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य और आवासीय सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

0
Report
Patna804453blurImage

ईद-ए-मिलाद के मौके पर डुमरी में निकाली गई झांकी

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 17, 2024 05:25:43
Nathupur, Bihar:

मसौढ़ी के जट डुमरी गांव में ईद-ए-मिलाद के अवसर पर मुसलमान भाईयो द्वारा झांकी निकाली गई। झांकी मस्जिद के समीप से निकाली गई। जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा के ख्याल से मसौढ़ी डीएसपी2 के साथ पुनपुन थाना के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। मस्जिद के इमाम ने बताया की यह दिन पैगंबर मोहम्मद के पैदाइश की खुशी के रूप में मनाया जाता है। जिन्हें इस्लाम में अंतिम नबी माना गया है। इस दिन मुसलमान मस्जिदों में जाकर पैगंबर मोहम्मद के संदेशों और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद करते हैं।

0
Report
Patna804453blurImage

पटना डीएम और एसएसपी ने किया पुनपुन नदी घाट का निरीक्षण

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 15, 2024 12:36:05
Nathupur, Bihar:

17 से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी के तहत पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को पुनपुन नदी घाट का निरीक्षण किया। इसके बाद, डीएम ने पुनपुन घाट स्थित यात्री निवास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, ठहराव, सुरक्षा, और नदी के जलस्तर के संबंध में बैरिकेटिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

0
Report
Patna800007blurImage

गौरीचक के कंडाप हाई स्कूल में साइबर क्राइम पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 15, 2024 04:44:12
Gaurichak, Bihar:

मसौढ़ी के गौरीचक स्थित कंडाप हाई स्कूल में पुलिस ने स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और कहा कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 पर दें, जो गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा, अनजाने लिंक पर क्लिक करने, बिना जानकारी के ऐप डाउनलोड करने, और अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचने की चेतावनी दी गई।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी के जटदुमरी गांव में मंदिर में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 14, 2024 05:08:18
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के पुनपुन क्षेत्र के जटदुमरी गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की। मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की गईं। इस घटना से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई और लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास लगे CCTV फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जागरूकता के लिए चलंत वाहन रवाना

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 13, 2024 02:07:38
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को एक चलंत वाहन रवाना किया गया, जो मसौढ़ी क्षेत्र में सूचना प्रसारित करेगा। लोक अदालत में आपसी सुलह के माध्यम से लंबित लघु मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिसमें बैंक ऋण, विद्युत मामले और पारिवारिक मामलों की भी सुनवाई होगी। आयोजन के प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान मसौढ़ी SDJM शुभम त्रिपाठी, ADJ 1 सुरेंद्र मिश्रा और SDM अमित कुमार पटेल मौजूद थे।

0
Report
Patna804453blurImage

मसौढ़ी में पुनपुन नदी घाट पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 12, 2024 06:37:12
Patna, Bihar:

मसौढ़ी में पुनपुन नदी घाट पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला आयोजित होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पुनपुन को पिंडदान का प्रथम स्थल कहा जाता है। अपने पितरो के पिंडदान के लिए यहां देश के अलग-अलग राज्यो के अलावा भूटान और नेपाल से भी लोग आते है। स्थानीय लोग जिला प्रशासन से बेहतर सुविधा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन के पदाधिकारी घाट पर तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराने की बात कह रहे हैं।

0
Report
Patna804453blurImage

गया पटना पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक की गई जान

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 12, 2024 05:56:33
Bihar:

पटना गया रेलखंड के जट डुमरी जंक्शन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की जान चले गई। सूचना पर तारेगना रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक डुमरी का निवासी था। जो पटना स्थित एक निजी कंपनी में वेंडर का कार्य करता था। वह पटना जाने के लिए गया पटना सवारी गाड़ी में सवार हुआ। ट्रेन डुमरी स्टेशन से खुल कर पुनपुन की तरफ बढ़ी इस दौरान पैर फिसलने से वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही जान चले गई।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में मद्य निषेध विभाग ने 108 केन बियर के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 11, 2024 11:00:14
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग की पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास 108 केन बियर बरामद हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए नीमा के समीप अभियान चलाया और सभी को बड़े बैग के साथ पकड़ा। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी सब्जी मंडी में दो गुटों के विवाद में फायरिंग, एक घायल

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 10, 2024 04:24:33
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी सब्जी मंडी में दो गुटों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति भगवानगंज थाना क्षेत्र के गोखुला गांव का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी है।

0
Report
Patna804451blurImage

दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव, एक वृद्ध महिला की मौत।

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 06, 2024 12:39:54
Pabheri, Dhanarua, Bihar:

धनरुआ थाना के छोटकी मठ गांव में नाले का पानी गिराने के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। देखते ही देखते पथराव भी शुरू हो गया। इस बीच पत्थर लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक महिला देव कुंअर देवी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

0
Report
Patna804453blurImage

पटना-गया NH 22 पर सड़क पर डिवाइडर पर चढ़ी कार हुई क्षतिग्रस्त

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 06, 2024 12:36:37
Nathupur, Bihar:

पटना-गया NH 22 पर डुमरी के समीप एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई। एकाएक हुए हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार पर तीन लोग सवार थे। जो पटना जा रहे थे। हादसे में सभी बाल-बाल बच गए। सभी मामूली रूप से जख्मी है। जो इलाज के बाद अपने घर लौट गए।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी के पुनपुन पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 05, 2024 09:56:46
Masaurhi, Bihar:

पुनपुन पंचायत समिति की विशेष बैठक में सीओ की अनुपस्थिति से नाराज सदस्यों ने हंगामा किया। बैठक में एक समिति सदस्य पर सीओ द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर पर चर्चा होनी थी, लेकिन सीओ के न आने से सदस्यों ने विरोध जताया। बैठक में फुलवारी के विधायक ने पहुंचकर सदस्यों को शांत कराया। बाद में सदस्यों ने सीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया। बैठक के बाद सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकले।

0
Report
Patna804452blurImage

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 05, 2024 05:44:29
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में एक युवक पर नाबालिग के साथ घृणित कार्य करने का आरोप लगा है। आरोपी पीड़िता का पड़ोसी था। बीते रात जब पीड़िता छत पर स्थित कमरे में अकेली थी। वह छत के रास्ते से घूंस आया और बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे थाना पहुंचे। पुलिस आरोपी के पीछे लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में उर्दू प्राथमिक विद्यालय की छत का पलास्टर गिरा, बाल-बाल बचे छात्र

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 05, 2024 05:34:50
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के रहमतगंज उर्दू प्राथमिक विद्यालय की छत का पलास्टर अचानक गिर गया। संयोगवश उस समय क्लास में कोई छात्र नहीं था नहीं तो हादसा गंभीर हो सकता था। इसके बाद छात्रों को बरामदे में पढ़ाया गया। विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि उन्होंने जर्जर छत के बारे में विभाग को सूचित कर दिया है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों के बीच भय का माहौल बना रहता है।

0
Report
Patna804452blurImage

नौआबाग के समीप कार दिवार से टकराई, परिवार बाल-बाल बचा।

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 04, 2024 16:35:41
Masaurhi, Bihar:

पटना गया डोभी फोरलेन सड़क पर एक भीषण हादसे में पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। हादसा नउआबाग के समीप हुआ। जहां एक कार बीच डिवाइडर से टकराकर पलट खाती हुई सड़क किनारे गहरे गड्ढे में लुढ़क गई। कार पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जिनमे तीन बच्चे थे। सभी नदवा के पथरहट गांव जा रहे थे। घटना की तस्वीरे सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई। गनीमत थी कि हादसे में पूरा परिवार बच गया। आसपास के लोगों ने दौड़ेकर कारसवार सभी 5 लोगों को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया।

0
Report
Patna804453blurImage

मसौढ़ी की पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, खोजबीन जारी

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 03, 2024 15:01:20
Nathupur, Bihar:

मसौढ़ी के जाहिदपुर पुनपुन नदी में नहाने गए दो किशोर छात्रों की डूबने की सूचना मिली है। दोनों मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने पहुंचे थे और गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और देर शाम तक नदी में उनकी खोजबीन जारी रही। दोनों छात्र दरियापुर स्थित एक निजी स्कूल के छात्र थे।

0
Report
Patna804451blurImage

धनरुआ में खेत से लौटते व्यक्ति पर गोली चलाकर ली गई जान

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 03, 2024 06:12:31
Dhanarua, Bihar:

धनरुआ थाना क्षेत्र के सेवती के पास खेत से लौट रहे व्यक्ति की गोली चलाकर जान ले ली गई। आरोपियों की संख्या चार थी, जिन्होंने घटना के बाद भागने में सफलता प्राप्त की। मृतक नवल प्रसाद, लालसाचक गांव का निवासी था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना के दौरान मृतक के मवेशी को भी गोली लगी।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में सड़क हादसे में दो महिलाओं की गई जान, तीन घायल

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 02, 2024 05:50:10
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैंसवा के पास एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई। यह घटना सुबह की है जब काको पाली से मसौढ़ी की ओर आ रहा एक ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गया। ऑटो में 6 लोग सवार थे जिनमें से सभी घायल हो गए। घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं की जान चली गई। दोनों मृतक जहानाबाद पाली की रहने वाली थीं। तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए PMCH भेजा गया।

0
Report
Patna804452blurImage

मसौढ़ी में पितृपक्ष मेला की तैयारी, एसडीएम ने किया पुनपुन घाट का निरीक्षण

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 01, 2024 04:35:49
Masaurhi, Bihar:

मसौढ़ी के पुनपुन नदी घाट पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की तैयारी जोरों पर है। मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल ने घाट का निरीक्षण किया। उनके साथ अनुमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। यह मेला 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से ही नहीं बल्कि भूटान और नेपाल से भी लोग पिंडदान करने के लिए पुनपुन आते हैं। आगंतुकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

0
Report
Patna804453blurImage

बिहार में बैंक से निकाली गई 2.70 लाख की रकम बाइक की डिक्की से हुए चोरी

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 01, 2024 04:11:41
Patna, Bihar:

मसौढ़ी के पुनपुन बाजार चौराहा पर एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से 2.70 लाख रुपये चोरी हो गए। श्रीपालपुर निवासी रूपेश कुमार ने पुनपुन थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रूपेश ने शनिवार को पीएनबी बैंक से रकम निकाली और उसे बाइक की डिक्की में रखा। दवा खरीदने के लिए बाइक खड़ी कर जाने के दौरान चोरी की घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Patna800007blurImage

बिहार में कॉलेज की सीढ़ी से गिरे छात्र की इलाज के दौरान गई जान, जांच जारी

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghSep 01, 2024 04:08:19
Gaurichak, Bihar:

मसौढ़ी के गौरीचक में सत्यम इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी कॉलेज में एक दुर्घटना में 18 वर्षीय छात्र की जान चली गई। भागलपुर के रहने वाले छात्र पॉलिटेक्निक के छात्र थे। कॉलेज की सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। प्रशिक्षु डीएसपी चिंकी कुमारी ने बताया कि मामले में अप्राकृतिक जान जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

0
Report
Patna804453blurImage

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार गिरी, 50 लोग जख्मी, पुलिस ने की कार्रवाई

Prabhanjan Kumar SinghPrabhanjan Kumar SinghAug 29, 2024 10:00:30
Manora, Bihar:

पुनपुन के श्रीपालपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार गिर गई। जिससे दीवार से सटकर खड़े लोग जख्मी हो गयी। जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा। घटना बुधवार दोपहर की है। गांव में एक धार्मिक प्रबचन का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम एक पुराने मकान परिसर में था। जहां लगभग 100 लोग जमा थे। अचानक परिसर की पुरानी दीवार गिर पड़ी। जिससे 50 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां 21 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।

0
Report