
Ballia - पुलिस ने 3 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 3.5 किलो गांजा, 2 मोबाइल और 150 रू0 नकद बरामद किया गया है. मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त नितेश भारती को ग्राम टकरसन सोनाडाबर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को पुलिस सम्बंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय जेल भेज दिया है।
Ballia - कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रपति को सौंपा पत्रक
बलिया, नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज किये जाने एवं गैर कानूनी तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेंटी द्वारा ईडी औऱ केंद्र सरकार के प्रतिशोधत्मक कार्यवाई के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया और ज़िला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्रक सौंपा। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नितृत्व में सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। ई०डी० के कार्यवाही को गैरकानूनी एवं असंवैधानिक बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग राष्ट्रपति की।