Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shashi Kumar
Ballia277001

महावीरी झंडा जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, तिरंगा यात्रा निकालर कर एसपी ने किया निरीक्षण

Shashi KumarShashi KumarAug 08, 2025 04:06:11
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में 9 अगस्त को महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन किया जाता है इस दिन 9 अखाड़े निकलते है। जिसे देखते हुए बलिया में होने वाले महाबीरी झण्डा जुलूस के मार्गों का एसपी ने निरीक्षण निरीक्षण किया तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। एसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पर्व में किसी के भी द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
14
comment0
Report
Ballia277001

बच्चों से भरी स्कूल बस पिकअप से टकराई, कई घायल एक रैफर- एएसपी ने जारी किया बयान

Shashi KumarShashi KumarAug 07, 2025 12:43:20
Ballia, Uttar Pradesh:
ASM कॉन्वेन्ट स्कूल सुखपुरा की बस जो बच्चों को लेकर सुखपुरा से खेजुरी जा रही थी, खेजुरी थानान्तर्गत बेलौना मोड़ पर एक अज्ञात पिकअप वाहन से टकरा जाने के कारण बस में मौजूद 06 छात्र घायल हो गए, जिनको तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। जिनमें एक बच्चे को जबड़े में चोट की वजह से बेहतर इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, बाकी छात्रों की स्थिति सामान्य है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, स्कूल बस के ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
14
comment0
Report
Ballia277001

शहर कोतवाल के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन शाम को भी जारी, असफल हुए अधिकारी व भाजपाई

SKShashi KumarJul 29, 2025 14:50:11
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के सामने देर शाम के बाद भी ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ जारी है। निजी विद्यालयों से जुड़ी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सुबह साढ़े दश बजे डीएम से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि डीएम मंगला प्रसाद ने अभद्रता किया ज्ञापन नही लेते हुए कार्यालय से बाहर निकलवाया जिसके बाद कोतवाल ने धक्का देते हुए घसीट कर निकालने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारी और भाजपाई भी समझने में असफल रहे। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अडिग है।
14
comment0
Report
Ballia277001

तेज आवाज़ में D.J. बजाना D.J. वाले बाबुओं को महंगा पड़ गया, हो गयी बड़ी कार्यवाही

Shashi KumarShashi KumarJul 29, 2025 07:15:51
Ballia, Uttar Pradesh:
तेज आवाज में डीजे बजाना डीजे संचालको को महंगा पड़ गया है। दरअसल गत माह थाना सिकंदरपुर अंतर्गत कस्बा सिकंदरपुर में आयोजित महावीर जुलूस में डीजे संचालकों को पुलिस प्रशासन के द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद अत्यधिक तेज आवाज में एवं मानकों का उल्लंघन करते हुए डीजे का प्रयोग किया गया, जिसके कारण आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । नियमों के खिलाफ जाकर डीजे का प्रयोग करने एवं मानकों का उल्लंघन करने के संबंध में थाना सिकंदरपुर में डीजे संचालकों एवं आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । डीजे संचालकों की मशीन एवं उपकरणों को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने बयान जारी कर बताया।
14
comment0
Report
Advertisement
Ballia277001

पूर्व मख्य मंत्री अखिलेश यादव को लेकर भाजपा की फायर ब्रांड महिला विधायक केतकी सिंह ने दिया बड़ा बयान

SKShashi KumarJul 24, 2025 10:32:10
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया जनपद में उतर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य मंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मस्जिद में बैठक करने पर भड़की बीजेपी के फायर ब्रांड महिला विधायक केतकी सिंह ने कहा वह जो कर रहे है उनकी कारनामो को जनता समझ रही है। अखिलेश यादव कही मंदिर में न चले जाय नही तो मंदिर भी असुद्ध हो जाएगा । यही नही विधायका ने अखिलेश यादव जो संदेश देना चाहते उसका जबाब देने के लिए प्रदेश की जनता जबाब देने के लिए तैयार है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top