Back
Shashi Kumar
Ballia277001blurImage

निःस्वार्थ सेवा भाव का जीवंत उदाहरण है रेड क्रॉस सोसायटी

Shashi KumarShashi KumarJun 14, 2025 07:50:48
Ballia, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी/अध्यक्ष IRCS मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष डॉ संजीव वर्मन के निर्देशानुसार सचिव/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार के आदेशानुसार नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल बृजेश पाण्डेय की उपस्थिति में जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सदर तहसील, विकासखण्ड - सोहांव, ग्राम- बसुदेवा (हरिजन बस्ती) में दिनांक -11/06/25 दिन बुधवार को कतिपय कारणों से लगी लाग में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण जिला आपदा प्राधिकरण बलिया के सहयोग से किया गया।नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार ने कहा कि आपदा में जन मानस का सहयोग करना सबसे बड़ा पुनित कार्य है।
0
Report
Ballia277001blurImage

सावधान, अचानक ताड़तड़ाने लगी बिजली की तारे, वीडियो वायरल

Shashi KumarShashi KumarJun 12, 2025 07:37:34
Ballia, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश, बिहार,मध्यप्रदेश और राजस्थान,दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण उमस भरी गर्मी और गर्म हवाओं की तपिश जारी है। पिछले एक हफ्ते से आमजनता भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रही है। वही यूपी के बलिया में आसमान से मानो आग बरस रहा है। जिसका असर बिजली के तारो पर देखने को मिला शहर के कासिम बाजार में अचानक बिजली के खम्भो पर बीजली सप्लाई के हाईटेंशन तारो में तड़तड़ाहट शुरू हो गयी। कुछ ही सेकेंड में एक पोल से दूसरे पोल तक गयी तारो में कई जगह तड़तड़ाहट की आवाज करते हुए चिंगारी निकलने लगी जिसकी तस्वीर काफी भयानक थी। वायरल वीडियो देखने के बाद आप को शतर्क रहने की जरूरत है। जर्जर तारों के नीचे बाइक या कार न खड़ा करें, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग कम और सावधानी पूर्वक करें।
0
Report
Ballia277001blurImage

सरयू में डूबी तीन बच्चियां, दो को बचाया तीसरी की तलाश जारी

Shashi KumarShashi KumarJun 10, 2025 12:51:26
Ballia, Uttar Pradesh:
थाना मनियर क्षेत्रान्तर्गत निक्की, प्रीति उर्फ़ हिमांशु पुत्री शैलेन्द्र यादव निवासी पुरषोत्तम पट्टी थाना मनियर व मनीषा पुत्री सरल यादव निवासी चनूकी थाना सुखपुरा जनपद बलिया सरयू में स्नान करने गई थी। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों बच्चियां डूबने लगी, तीनों को डूबते समय शोर मचाने पर घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा निक्की व मनीषा को बचा लिया गया है। प्रीति उर्फ़ हिमांशु का पता नहीं चल पाया हैं, मौके पर थाना स्थानीय की पुलिस मौजूद है, स्थानीय लोगो व गोताखोरो तथा SDRF के सहयोग से तीसरी बच्ची को ढ़ूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है, कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है,अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार दी।
0
Report
Ballia277001blurImage

UP - शादी का झांसा देकर यौन शोषण करना पड़ा महंगा, फरार आरोपी गिरफ्तार

Shashi KumarShashi KumarJun 10, 2025 08:12:11
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के तहरीर पर अभियुक्त कृष्ण कुमार के खिलाफ खेजुरी थाने पर 61/2025 धारा 69/352/351(3) के तहत मुकदमा दर्ज था, अभियुक्त फरार चल रहा था। मुखबिर के सूचना पर बेलौना चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया है।
0
Report
Ballia277001blurImage

UP- बलिया में पुलिसकर्मियों का निलंबन: दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच शुरू!

Shashi KumarShashi KumarJun 08, 2025 05:13:47
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। थाना-बैरिया पर नियुक्ति आरक्षी मनीष गोड़ एवं आरक्षी प्रियव्रत गोड़ द्वारा चोरी की मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने एक व्यक्ति को पुलिस चौकी बैरिया पर बुलाकर दुर्व्यवहार करने का आरोप है। थाना नगरा पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना0पु0 अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा व्यक्ति जिसे पुछताछ के लिए थाना कार्यालय में बैठाये जाने के दौरान कार्यालय में अभद्र भाषा का प्रयोग करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
0
Report
Ballia277001blurImage

UP News: बलिया के थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने शराब तस्कर भोला भगत को किया गिरफ्तार

Shashi KumarShashi KumarJun 06, 2025 15:39:39
Ballia, Uttar Pradesh:

बलिया के थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोला भगत नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कुल 13.515 लीटर विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के पीपा पुल से 200 मीटर पहले, वहद ग्राम खरीद के पास से पकड़ा। आरोपी बिहार के सिवान का रहने वाला है। यह कार्रवाई दिनांक 06.06.2025 को थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Ballia277001blurImage

UP News: बकरीद को लेकर बलिया पुलिस अलर्ट, SP ने दिए सख्त निर्देश

Shashi KumarShashi KumarJun 06, 2025 14:35:12
Ballia, Uttar Pradesh:

यूपी के बलिया जिले में बकरीद के त्यौहार को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जाए, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि त्यौहार में कोई बाधा न आए।

0
Report
Ballia277001blurImage

UP News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सपा में आ सकते हैं - सपा नेता अवलेश सिंह का बड़ा दावा

Shashi KumarShashi KumarJun 05, 2025 13:28:03
Ballia, Uttar Pradesh:

सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि यूपी के डिप्टी CM बृजेश पाठक 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक हर बार सत्ता के हिसाब से पार्टी बदलते हैं। पहले कांग्रेस में थे, फिर बीएसपी में गए, फिर बीजेपी में आ गए। अब समय आने पर सपा में भी आ सकते हैं। अवलेश सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा बृजेश पाठक का अपमान कर रही है। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री तो बना दिया, लेकिन अस्पतालों में दवाएं नहीं मिल रही हैं।

मऊ से अब्बास अंसारी की सदस्यता खत्म होने के बाद ओमप्रकाश राजभर के उस सीट पर दावा करने पर भी उन्होंने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले राजभर कहते थे कि यह सीट उनकी नहीं है, अब सजा के बाद उसे अपनी सीट बता रहे हैं।

0
Report
Ballia277001blurImage

UP News- बलिया पुलिस ने 25000 रुपये के इनामिया आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया

Shashi KumarShashi KumarJun 05, 2025 05:38:05
Ballia, Uttar Pradesh:

ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बलिया कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 25000 रुपये के इनामिया आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है, और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आपको अवगत कराना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कासिम बाजार में दवा व्यापारी अरुण गुप्ता पर पिस्टल से जानलेवा हमला किया गया था। इसी मामले में रोहित वर्मा उर्फ सरल फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि ए.सी. कॉलेज चौराहे के पास चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया और खुद को पुलिस के घेरे में पाकर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली लगी। वहीं, आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक नाजायज पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।

0
Report
Ballia277001blurImage

UP News: गौ तस्करी में युवक गिरफ्तार, एक पिकअप और दो गाय बरामद

Shashi KumarShashi KumarJun 03, 2025 08:38:08
Ballia, Uttar Pradesh:
थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा गोवध व पशुक्रूरता से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 पिकअप एवं 02 राशि गाय बरामद किया है। मुखबिर के सूचना पर दराव मोड़ के पास से पंकज यादव को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 2 राशि गाय बरामद किया।
0
Report
Ballia277001blurImage

UP News - दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपी प्रेम कुमार राम गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Shashi KumarShashi KumarJun 02, 2025 11:44:05
Ballia, Uttar Pradesh:

पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में वांछित आरोपी प्रेम कुमार राम उर्फ आनंद राम को उसके घर के सामने सहन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप है। लड़की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।

0
Report
Ballia277001blurImage

UP News - बलिया में वायरल वीडियो ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

Shashi KumarShashi KumarMay 31, 2025 08:36:13
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में एक युवक नाली और सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलता दिख रहा है। आरोप है कि खराब मटेरियल से निर्माण कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मीडिया के पड़ताल में वायरल वीडियो नगर पालिका परिषद बलिया के वार्ड नं-20 का पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा गली में नाली और रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे खराब मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। आरोप लगाया नगर पालिका प्रशासन, वार्ड के सभासद और ठेकेदार के मिली भगत से निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यही नही बिना किसी सूचना और नोटिस के जेसीबी से कई घरों की सीढ़ियां तोड़ दी गयी है नतीजन एक मकान में दरार तक आ गया हैं। इसे लेकर वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश है।
1
Report
Ballia277001blurImage

थाना नगरा पर 21 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

Shashi KumarShashi KumarMay 29, 2025 14:18:59
Ballia, Uttar Pradesh:
“आपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश के क्रम में थाना नगरा पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) बलिया महोदय के आदेश संख्या 93 / न्याय सहा0 दिनांक 15 अप्रैल, 2025 के अनुपालन में 21 लावारिस वाहनो की निलामी की प्रकिया उपजिलाधिकारी रसडा, क्षेत्राधिकारी रसडा , वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया, सहायक सम्भागिय परिवहन अधिकारी बलिया व थानाध्यक्ष नगरा की मौजूदगी में कुल 8 बोलीकर्ता उपस्थित हुए जिनकी बोली लागत प्रथम चक्र 125000/- रुपये से प्रारम्भ होकर सप्तम चक्र तक 1,25,100/- रुपये तक समाप्त हुई। अधिकत्तम बोलीकर्ता अशोक तिवारी पुत्र स्व० विश्वनाथ तिवारी ग्राम अम्बेडकर नगर थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया पर समाप्त हुई।
0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia - अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर पंचायत सम्मेलन में छाया उत्साह

Shashi KumarShashi KumarMay 28, 2025 15:15:55
Ballia, Uttar Pradesh:
मुख्य अतिथि माननीय एम.एल.सी. श्री धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं सीडीओ ओजस्वी राज ने गंगा बहु‌द्देशीय सभागार में अहिल्याबाई होलकर जी के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ किया। धर्मेन्द्र सिंह ने अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर को मालवा राज्य की पूर्व रानी के रूप में जाना जाता है। अहिल्याबाई होल्कर मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास प्रसिद्ध सुबेदार मल्हारराव होल्कर के पुत्र खण्डेराव की धर्मपत्नी थीं। अपने राज्य में इन्होंने न्याय और सुशासन कायम रखा, भ्रष्टाचार पे रोक लगायी और कानून व्यवस्था को बनाये रखा। इन्होंने अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 250 से अधिक मन्दिरों का निर्माण कराया।
1
Report
Ballia277001blurImage

बलिया के प्रांगण में संविधान बचाओ रैली का आयोजन हुआ

Shashi KumarShashi KumarMay 28, 2025 13:09:26
Ballia, Uttar Pradesh:

जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के प्रांगण में संविधान बचाओ रैली का आयोजन हुआ, रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर पाठक ने किया। सत्यनारायण पटेल ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार ने हर जगह संविधान के ऊपर कुठाराघात कर रही है, चाहे वह निष्पक्ष चुनाव करने की बात हो या फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो उनकी तानाशाही से देश का अल्पसंख्यक समुदाय अपने आप को असुरक्षित समझ रहा है, सांसद राहुल गांधी की बातों को जानबूझकर अनदेखा किया जाता है और बोलने नहीं दिया जाता. कांग्रेस जनों ने देश की संविधान के लिए अपनी पूर्वजों की आहुति दी इसे हर कीमत पर सुरक्षित रखा जाए।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia: बांसडीह में कोचिंग टीचर पर नाबालिक छात्रा को भगाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shashi KumarShashi KumarMay 28, 2025 11:31:37
Ballia, Uttar Pradesh:

बांसडीह थाना क्षेत्र में गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक कोचिंग शिक्षक पर अपनी नाबालिक छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। यह मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण हिन्दू संगठनों ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने व छात्रा को सुरक्षित वापस लाने की मांग की। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक मुहम्मद जलाउद्दीन को गिरफ्तार कर नाबालिक छात्रा को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia: पुर गांव में दबंगों ने जमीन पर जबरिया कब्जा किया, तहसीलदार के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

Shashi KumarShashi KumarMay 28, 2025 11:26:34
Ballia, Uttar Pradesh:

बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के पुर गांव के रहने वाले विजय शंकरराम अपनी जमीन पर दबंग लोगों के जबरिया अतिक्रमण से परेशान हैं। उन्होंने डीएम और एसपी से मदद की गुहार लगाई है। विजय का कहना है कि तहसीलदार ने लिखित आदेश दिया है कि अगर अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई की जाए, लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने बताया कि वे DM, SP और SDM के पास कई बार गए लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा। विजय के पास प्रधानमंत्री निबरल आवास योजना के तहत मकान का आवंटन है, लेकिन कब्जा होने के कारण वे उसका निर्माण नहीं कर पा रहे हैं।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा NCC, जमकर की त्यारी

Shashi KumarShashi KumarMay 28, 2025 06:33:47
Ballia, Uttar Pradesh:

उतर प्रदेश के बलिया में जोर और शोर के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों का कार्य जारी है। 90 यू पी बटालियन एन सी सी बलिया के तत्वावधान में सनबीम स्कूल के खेल मैदान में 'योग प्रभाव' नाम से योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस पुनिया, सैन्य एवं नागरिक कर्मचारी, कैडेट्स, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने योगाभ्यास किया। सभी ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया और यह संदेश दिया कि हम सभी को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस पुनिया ने उपस्थित जनसमूह को योग के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की और उन सभी से अपील की कि वे नियमित रूप से योग करें। इस योग कार्यक्रम में सूबेदार मेजर रामराज सिंह, अशोक कुमार, कप्तान सचिन आनंद, मेजर एसपी श्रीवास्तव, सूबेदार रमेश 15 पीआई समेत 500 कैडेट्स ने भाग लिया।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia: सपा नेता सुनील सर्राफ ने संभाला प्रदेश सचिव पद, भाजपा पर कसा तंज

Shashi KumarShashi KumarMay 26, 2025 13:58:00
Ballia, Uttar Pradesh:

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुनील सर्राफ को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया है। बलिया में उनके पहले दौरे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुनील सर्राफ ने भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक वीडियो पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से भी आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में चरित्रहीन लोगों को जगह दी जा रही है। सर्राफ ने कहा कि भाजपा में इतनी गंदगी फैल गई है कि 2027 के चुनाव तक उसकी बदबू से पार्टी को पीछे हटना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता तनाव में रहते हैं क्योंकि पार्टी उनसे 24 घंटे काम करवाती है।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia: चितबड़ागांव पुलिस ने गो तस्कर को पकड़ा, पिकअप में 7 गोवंश बरामद

Shashi KumarShashi KumarMay 25, 2025 12:12:11
Ballia, Uttar Pradesh:

चितबड़ागांव थाना पुलिस ने गो तस्करी करने वाले अफजाल अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद कोदौना पानी टंकी के पास ग्राम नगपुरा से उसे पकड़ा गया। उसके पास से एक पिकअप में 7 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia- अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Shashi KumarShashi KumarMay 24, 2025 13:49:29
Ballia, Uttar Pradesh:

यूपी के बलिया में उभांव थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपहरण, दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में एक अभियुक्त आकाश साहनी को भीमपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश पर एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर किडनैप करने का आरोप है। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Ballia277001blurImage

बलिया में विवाद के दौरान लाठी-डंडों से हमला, एक की मौत

Shashi KumarShashi KumarMay 23, 2025 10:32:12
Ballia, Uttar Pradesh:

बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान 42 वर्षीय मुन्ना सिंह पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। आरोप है कि शम्भू सिंह और यस सिंह सहित अन्य ने मिलकर उन पर प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी के BHU रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 23 मई 2025 को उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर सहतवार थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आठ नामजद अभियुक्तों में से एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia - तफरीह समर कैंप में बच्चों ने सीखे अद्भुत कौशल

Shashi KumarShashi KumarMay 23, 2025 09:32:23
Ballia, Uttar Pradesh:

तफ़रीह समर कैंप का नोनिहालों द्वारा जोरदार समापन के साथ-साथ शतरंज के राष्ट्रीय प्रशिक्षक विक्रम मिश्रा का भी स्वागत अभिनन्दन हुआ। गड़वार क़स्बा स्थिति -द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में तफरीह समर कैम्प का जोरदार समापन हुआ, इस तीन दिन के कार्यक्रम में बच्चों कों बहुत कुछ सिखाया गया, जिसमे मुख्य रूप से एक्टिविटी कराई गई, जैसे कराटे, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, इंडोर गेम्स, कुकिंग, डांस, मेहंदी,आर्ट एवं क्राफ्ट,फैंसी ड्रेस एवं मिट्टी की बर्तन बनाने से लेकर हॉर्स रीडिंग पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्किल तथा कलाकृतिओं को बनाने का गुण सिखाया गया।

0
Report
Ballia277001blurImage

बलिया के कैडेटों ने दिया ब्रिगेडियर को गार्ड ऑफ ऑनर

Shashi KumarShashi KumarMay 23, 2025 07:27:40
Ballia, Uttar Pradesh:

सनबीम स्कूल में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 283 के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस पुनिया के नेतृत्व में कैडेटों द्वारा ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह ग्रुप कमांडर को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ग्रुप कमांडर महोदय ने कैंप का विधिवत निरीक्षण किया, जिसमें 500 कैडेट उपस्थिति थे। ग्रुप कमांडर ने एनसीसी से होने वाले फायदे के बारे में कैडेटों को बखूबी जानकारी दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। 

1
Report
Ballia277001blurImage

Ballia - पुलिस ने किया 54 लीटर अवैध शराब का खुलासा

Shashi KumarShashi KumarMay 23, 2025 05:23:33
Ballia, Uttar Pradesh:

बलिया, थाना नरही पुलिस ने एक अभियुक्त मुसम्मी शिवप्रसाद कनौजिया को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद किया है। रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे दो बोरियों में अवैध देशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में अभियुक्त को चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया है।

0
Report
Ballia277001blurImage

Ballia - किसानों के लिए इफको की फसल उत्पादकता गोष्ठी, जानें नैनो यूरिया के फायदे

Shashi KumarShashi KumarMay 22, 2025 11:50:10
Ballia, Uttar Pradesh:
कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में आज किसान के लिए इफको कम्पनी के द्वारा फसल उत्पादकता वृद्धि विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कम्पनी अधिकारियों ने कम्पनी के नैनो यूरिया और नैनो DAP के बारे में जानकारी देते हुए उसके फायदे बताएं। इस दौरान जनपद के अलग-अलग गांवों से आये बड़ी संख्या में किसानों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
0
Report