Back
Shashi Kumar
Ballia277001

25 हज़ार के इनामिया को पुलिस ने मारी गोली

Shashi KumarShashi KumarJul 17, 2025 01:22:48
Ballia, Uttar Pradesh:
नगरा पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की रात करीब दो बजे चेकिंग के दौरान मिली। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने  बताया कि नगरा थाना पुलिस रेकुआ नसीरपुर मोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके मोटर साइकिल पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
14
Report
Ballia277001

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, जांच के जुटी पुलिस

Shashi KumarShashi KumarJul 16, 2025 12:01:21
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया के बोरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच कर मजरूब युवराज सिंह उर्फ यश सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी गोनिया टोला बैरिया को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर किया गया है, जहां पर मजरूब की स्थिति सामान्य बताई जा रही है । अभी तक मजरूब और उनके परिजन के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनको किन परिस्थितियों में और कैसे गोली लगी है, प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा नियमानुसार जांच कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। सीओ बैरिया ने बयान जारी का इस घटना की जानकारी दी।
14
Report
Ballia277001

पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का दबंग अंदाज में प्रोजेक्ट मैनेजर को हड़काते हुए वीडियो वायरल

Shashi KumarShashi KumarJul 16, 2025 05:52:40
Ballia, Uttar Pradesh:
भाजपा से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है। सड़क हादसे के तीन युवकों की मौत पर अल्टीमेटम दिया है.आप को बताता दे कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाक बंगला के पास 28 जून को डम्पर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत मामले को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ को एनकेसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम से मिलकर एक सप्ताह के अंदर उचित मुआवजा देने की बात कही.कहा कि नहीं तो काम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कम्पनी को दबंग अंदाज में हड़काते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
14
Report
Ballia277001

डीएम ने प्रधान को दिया आश्वासन, विकास नही रुकेगा जरूरत पड़ी तो फोर्स भेजकर...

Shashi KumarShashi KumarJul 15, 2025 11:12:03
Ballia, Uttar Pradesh:
डीएम मंगला प्रसाद ने पीड़ित प्रधान को आश्वासन देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो फोर्स भेजा जाएगा विकास कार्य नही रुकना चाहिए। यूपी के बलिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गड़वार ब्लाक अंतर्गत जनऊपुर गांव के प्रधान जितेंद्र कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप कर गुहार लगाई है। आरोप है कि गांव के दो लोगों के द्वारा गांव में हो रहे विकासकार्यो में बाधा उत्तपन किया जा रहा है जबरिया हमसे पैसे की डिमांड किया जा रहा है जिसके कारण मैं काफी प्रताड़ित हूं। जिसकी शिकायत डीएम से किया बताया गड़वार थाने में दोनो के खिलाफ तहरीर दिया है। डीएम को पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग किया है। डीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि आप विकास कार्य न रोके जरूरत पड़ी तो फोर्स भेज कर गांव का विकास कार्य होगा।
14
Report
Advertisement
Ballia277001

मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी मामला, मुकदमा दर्ज

Shashi KumarShashi KumarJul 15, 2025 06:50:45
Ballia, Uttar Pradesh:
जनपद बलिया में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। एएसपी कृपा शंकर ने बयान जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्द कहे गए थे। इस संबंध में थाना कोतवाली जनपद बलिया पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
14
Report
Ballia277001

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ दिनदहाड़े लूट डीएम साहब

Shashi KumarShashi KumarJul 11, 2025 11:52:56
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। एएसपी ने बयान जारी कर बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि दीपक कुमार गौतम जिसकी उम्र 27 साल है और जो थाना जमानिया जनपद गाजीपुर का रहने वाला है, माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है । इसके साथ 03 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ग्राम छोटकी सरिया थाना बांसडीह के पास मारपीट करके इसके बैग छीन लिये, जिस बैग में 42,948/- रुपया, 01 मोबाइल फोन और 01 लैपटॉप रखा हुआ था। इस सूचना पर तत्काल सीओ प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह, SOG व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची। वादी से वार्ता करके अज्ञात अभियुक्तों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की गई, पूरे जनपद में उन आज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है।
14
Report
Ballia277001

9 कालेजों के एनसीसी कैडेट्स को मिला बी सर्टिफिकेट, चीफ ऑफिसर ने दी शुभकामनाएं

Shashi KumarShashi KumarJul 11, 2025 09:05:55
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में एनसीसी भवन पर जनपद के 9 कालेजों के एनसीसी कैंडिडेट्स को अब एनसीसी का बी सर्टिफिकेट दिया गया। 90 यूपी बटालियन के चीफ ऑफिसर स्नेह प्रकाश ने कहा कैडेट्स का रिजल्ट लगभग 100% रहा। वही सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम कोतवाली क्षेत्र स्थित एनसीसी भवन पर किया गया।
14
Report
Ballia277001

तेज धमाके के साथ बलिया में विस्फोट, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...

Shashi KumarShashi KumarJul 08, 2025 09:37:35
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में तेज आवाज में विस्फोट होने का मामला सामने आया है। इस विस्फोट में एक गाय के बुरी तरह से घायल हो जाने की ख़बर है। मामला फेफना थाना अंतर्गत मटीही पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो वही पशु चिकित्सक की टीम घायल गाय का उपचार कर रही है।फेफना थाना अंतर्गत बछरजा गांव निवासी पशुपालक रामाश्रय यादव ने बताया कि मटीही चट्टी के पास एक बुढ़िया माई का स्थान है जिसके पश्चिम में गौ माता को चराने के लिए ले गया था जहां गौ माता घास चर रही थी तभी अचानक तेज आवाज़ में विस्फ़ोट हुआ और धुंवा उठने लगा। विस्फ़ोट के बाद गौ माता गोल-गोल घूमने लगी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
14
Report
Ballia277001

ताजिया वापसी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग, 4 घायल, कई थानों की फोर्स तैनात

Shashi KumarShashi KumarJul 07, 2025 03:26:47
Ballia, Uttar Pradesh:
एसपी ने बयान जारी कर बताया कि थाना बलिया के रेवती थाना अन्तर्गत ग्राम खरिका में ताजिया वापस आने के समय मारपीट व गोली चलने कि सूचना प्राप्त हुई, जहां पता चला कि सुबह मोहर्रम में ताजिये निकलने के रास्ते में घर के सामने तार को लेकर विवाद हो गया था, पुनः जब कर्बला से वापस आते समय उसी स्थान पर मारपीट हो गया, जिसमें एक पक्ष के 04 लोगों को चोट आयी है, जिसमें 02 लोगों को फायर आर्म इंजरी होना प्रतीत हो रहा है । चारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, दो लोगों को सिर में चोटे आयी है, एक के पेट व एक व्यक्ति के हाथ की कलाई में चोट आयी है । दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया । परिजनों से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कई थानों की फॉर मौजूद है।
14
Report
Ballia277001

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को तैयार स्कूली बच्चें, इंडियान रेड क्रॉस सोसायटी की बड़ी पहल

Shashi KumarShashi KumarJul 06, 2025 05:20:30
Ballia, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी मंगला प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन में 11 वीं बटालियन एन डी आर एफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में टीम कमांडर इंस्पेक्टर रामयज्ञ शुक्ला व कुशल विशेषज्ञों के द्वारा इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला आपदा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सदर तहसील अन्तर्गत हेरिटेज स्कूल में छात्र/छात्राओं को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के समय बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में टीम द्वारा भूकंप से बचाव, आगजनी, बाढ़ से बचाव, सड़क दुघर्टना, इंप्रोवाइजड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना, घायलों का प्राथमिक उपचार करना,सी पी आर के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया गया।
0
Report
Ballia277001

महिला से छेड़खानी करना पड़ा महंगा, महिला चप्पल निकाला और बरसाना शुरू कर दी, वीडियो वायरल

Shashi KumarShashi KumarJul 05, 2025 10:16:23
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला ने छेड़खानी से तंग आ कर छेड़-छाड़ व बत्तमिजी कर रहे शराबियों को बीच सड़क पर ही चप्पल से पिटने लगी। वीडियो हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढालें का बताया जा रहा है। बाजार में किसी कार्य से आई महिला को दो शराबियों ने गंदी गंदी बात बोलना शुरू किया पहले महिला इनसे बचने हेतु हनुमान मंदिर से कुछ दुरी पर चल गई लेकिन मनबढ़ शराबियों ने वाहा भी जाकर फिर अपना बत्तमिजी करना चालू कर दिया इसके बाद महिला ने आदि शक्ति देवी दुर्गा का रुप धारण करते हुए लागातार कई जुती बरसाईं ।मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने दोनों शराबियों को पकड़कर अपने साथ ले गई।
0
Report
Ballia277001

बलिया में देशी शराब का ATM, ग्राउंड रिपोर्ट में कई दुकानों का पर्दाफाश

Shashi KumarShashi KumarJul 04, 2025 12:02:17
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी देशी शराब के ठेकों पर शराब बेचने का मामला सामने आया हैं। तय समय से पहले दुकान भले ही आप को बन्द मिलेगा लेकिन हर दुकान पर आप को एक होल जरूर मिल जाएगा जिस होल के अंदर पैसा डालिये और शराब बाहर निकल कर आप के हाथ मे आ जाएगा। दरअसल बलिया नगर के कई व्यस्तम इलाकों में देशी शराब के ठेके है। जहां के स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत मिल रही थी कि शराब दुकान संचालको द्वारा तड़के सुबह से ही न केवल शराब बेची जा रही है बल्कि दुकान के आसपास ही लोग सुबह से शराब पीना शुरू कर देते है नतीजन रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं और स्कूली बच्चों को खासा परेशानी होती है। आप को बता दे कि दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे और बन्द करने का समय रात्रि 10 बजे है।
0
Report
Ballia277001

डीएम के आश्वासन पर समाप्त हुआ पिछले पांच माह से चल रहा गोंडवाना का धरना

Shashi KumarShashi KumarJul 02, 2025 10:40:52
Ballia, Uttar Pradesh:
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर लगभग 5 माह से अधिक दिनों तक चले धरने को समाप्त कर दिया गया है। गोंड़ जाती का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एशोसिएशन (आगसा) के बैनर तले पिछले 155 दिनों से धरना जारी था। डीएम से वार्ता के बाद आश्वासन मिला की जो सही होगा उसका प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जिसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट, सोओ सिटी, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज दल बल के साथ पहुंच कर धरने को समाप्त कराया।
0
Report
Ballia277001

जल जमाव से प्रभावित एनएच 31 सड़क, बीमारी फैलने का बढ़ रहा खतरा

Shashi KumarShashi KumarJun 30, 2025 09:26:55
Ballia, Uttar Pradesh:
एनएच 31 के दोनों तरफ जल जमाव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान केशव प्रसाद गुप्ता ने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है डीएम कार्यलय पहुंचे केशव प्रसाद ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाजार में लंबे समय से जल निकासी की समस्या बनी हुई है सड़क के दोनों तरफ नाला ना होने के करण लोगों के घरों का गन्दा पानी इधर-उधर फैला राहता है हल्की बारिश होने पर भी बाजार की स्थिति नारकीय हो जाति है सड़क के दोनों तरफ जल जमाव हो जता है। इससे सड़क भी क्षतइग्रस्त होता है। लंबे समय तक जल जमाव होने से संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी रहती है वहीं जल निकासी की व्यवस्था ना होने से कुछ घरों का गंदा पानी विवश होकर लोग फेफना बाजार स्थित प्राचीन पोखरे में बहाते हैं। बताया इसे लेकर मंत्री विधायक से भी गुहार लगाई है।
0
Report
Ballia277001

मुहम्मद राजा निकला शराब तस्कर, 2 पेटी बंटी-बबली के साथ गिरफ्तार

Shashi KumarShashi KumarJun 29, 2025 01:53:43
Ballia, Uttar Pradesh:
थाना नरही पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से 02 पेटी में कुल 96 पाऊच अवैध देशी शराब बन्टी बबली (प्रत्येक में 200ml) बरामद किया है। मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मो0 राजा पुत्र मजहर राईन, निवासी रामरेखा घाट, थाना नगर, जनपद बक्सर, बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को हरिशंकरी घाट बहद ग्राम उजियार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 पेटी में कुल 96 पाऊच अवैध देशी शराब बन्टी बबली बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
Report
Ballia277001

बाइक पर सवार थे तीन, अज्ञात वाहन ने ले ली दो की जान

Shashi KumarShashi KumarJun 28, 2025 10:47:31
Ballia, Uttar Pradesh:
ग्राम गायघाट डाक बंगले के पास NH 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर समय करीब 12.10 बजे दोपहर में मझौवां की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा स्पेलंडर मोटरसाईकिल से जा रहे 03 युवकों को टक्कर मार दी गई है। तीनो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया। जहां पर 1. गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गायघाट थाना हल्दी बलिया, 2. अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, शवों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। घायल रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।
0
Report
Ballia277001

सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में रसोईया संघ

Shashi KumarShashi KumarJun 28, 2025 07:29:19
Ballia, Uttar Pradesh:
सैकड़ो प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पहुंची सैकड़ो रसोइयों ने जमकर शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश रसोईया कर्मचारी संघ ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के शासनादेश के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया वही अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। रसोईया संघ का आरोप है कि शासन के द्वारा राजकीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय को बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं जिसके क्रम में विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को जबरन निकालने के लिए धमकी दी जा रही है। रसोइयों ने मुख्यमंत्री को पत्रक भेज कर गुहार लगाई है कि इस प्रकार के अत्याचार से रसोइयों की रक्षा की जाए और उन्हें पूर्व की भांति अपने कार्यों को करने दिया जाए।
0
Report
Ballia277001

तेरहीवीं से घर लौट रहे युवक की रास्ते मे धारदार हथियार से हत्या

Shashi KumarShashi KumarJun 27, 2025 04:55:11
Ballia, Uttar Pradesh:
देर रात तेरहवीं से घर लौट रहे एक युवक की रास्ते मे धारदार हथियार से हत्या करदेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर एसपी ओमवीर सिंह समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही मामले की जांच में जूट गयी है। एसपी ओमवीर सिंह ने घटना के बाबत बयान जारी कर बताया कि देर रात्रि में बैरिया थाना क्षेत्र में 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गोलू यादव रात्रि में तेरहवीं के कार्यक्रम से वापस आ रहा था, रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों के बीच कहा सुनी हो गयी जिसमें कुछ लोगों द्वारा गोलू यादव को चाकू मारकर हत्या करने का आरोप है।
1
Report
Ballia277001

महाबीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, बोले एसपी ओमवीर सिंह

Shashi KumarShashi KumarJun 26, 2025 13:44:08
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में 27 जून महाबीरी अखाड़ा जुलूस निकलेगा वह काफी बड़ा होता है, जिसमें 24 अखाड़े प्रतिभाग करते हैं और जिसमें काफी भीड़ रहती है, इस जुलूस में लोग लंबी-लंबी लाठियां लेकर चलते हैं, इसे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस व्यवस्था की गई है, जिसमें जनपद के अलावा बाहर से अधिकारी/कर्मचारीगण लगे हैं, 02 कंपनी पीएसी का व्यवस्थापन किया गया है, सभी आयोजकों के साथ बातचीत कर लिया गया है, DJ संचालकों के लिए सर्वोच्च न्यायालय की नियत सीमा निर्धारित है, उसी के अंतर्गत उन्हें बजाने के लिए बताया गया है। किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी, इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही हैं। एसपी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
0
Report
Ballia277001

एसपी ओमवीर सिंह द्वारा जीर्णोद्धारित ओक्डेनगंज चौकी का भव्य उद्घाटन

Shashi KumarShashi KumarJun 26, 2025 03:45:45
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया के एसपी ओमवीर सिंह के द्वारा जीर्णोद्धारित ओक्डेनगंज चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। महोदय के द्वारा चौकी का निरीक्षण करते हुए कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आम जनमानस में शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्परता के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।
1
Report
Ballia277001

बलिया जिला जेल गायब के सवाल पर भाजपा मंत्री का रिएक्शन

Shashi KumarShashi KumarJun 25, 2025 10:51:14
Ballia, Uttar Pradesh:
बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र, दयालु ने आज शहर के अग्रवाल धर्मशाला में आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया ओस दौरान भाजपा के तमाम नेता मजूद रहे आप को बताते चले कि बलिया जिला कारागार में आपातकाल के दौरान अनगिनत सेनानियों को जेल में डाल दिया गया था। बलिया के आजादी का इतिहास जिला कारागार से जुड़ा है लेकिन अब जेल को कही दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात हो रही है। बंदियों को अन्य जनपद भेज दिया गया है। पिछके लगभग दो साल से जिला जेल को अन्य जगह नए जेल के निर्माण पर कवायद चल रही है लेकिन जेल कब और कहा बनेगा के सवाल पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के पास कोई जवाब नही मिला और मीडिया के सवाल पर जो रिएक्शन दिया वो अब आप के सामने है।
0
Report
Ballia277001

सीसीटीवी में कैद मोटरसाइकिल चोरी की दो घटना, अब तक पुलिस के हाथ खाली

Shashi KumarShashi KumarJun 25, 2025 06:01:21
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में दिनदहाड़े जनता के बीच से मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। आप को बताते चले कि बलिया के जिला अस्पताल से 15 जून को दोपहर के समय मोटरसाइकिल चोर ने एम्बुलेंस चालक की बुलेट का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वही बीते 21 जून को नगर के ओकडेनगंज गंज चौकी से चंद कदमों की दूरी से चोर ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर के आरवन-5 मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को न केवाल अंजाम दिया है बल्कि बलिया पुलिस को चुनौती भी दे डाली है। आप को बताते चले की मोटरसाइकिल चोरी की दोनों ही घटनाएं मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है वही महंगी बाइक पर हाथ साफ करने वाले चोर की तस्वीर भी पुलिस के सामने बिल्कुल साफ है बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।
0
Report
Ballia277001

सपा के बागी विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाने पर बोले सपा सांसद रामाशंकर विद्यार्थी

Shashi KumarShashi KumarJun 23, 2025 11:11:29
Ballia, Uttar Pradesh:
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा अपने पार्टी के तीन बागी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने पर यूपी के सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने सपा से तीन विधायकों के निष्कासित करने पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सही कार्यवाही किया है। समाजवादी पार्टी से जीतकर भाजपा में मलाई खाने चले गए, इनको जिताने में हमारे नेता अखिलेश यादव का हाथ नहीं होता तो कौन जिताता। कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहले ही कार्रवाई कर देनी चाहिए थी। कटाक्ष करते हुए कहा कि अब यह कहीं के नहीं होंगे। दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो विधायक समाजवादी पार्टी के संपर्क में है 26 आने दीजिए। वही ईरान और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
0
Report
Ballia277001

पुलिस कस्टडी में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

Shashi KumarShashi KumarJun 23, 2025 09:17:26
Ballia, Uttar Pradesh:
जनपद बलिया के नरही थाना अतर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0-150/25 धारा 137(2) से संबंधित व्यक्ति राजा खान को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था। जहां पर उसके द्वारा अपने गर्दन पर किसी नुकीले चीज से वार कर लिया गया युवक को खून से लथपथ देख पुलिस के हाथपांव फूल गए जिसे ईलाज हेतु तत्काल उसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा की जा रही है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बयान जारी कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक पर एक नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोप है और इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
0
Report
Ballia277001

डॉ वेंकटेश मौआर की पत्नी का बुरा हाल, डीएम से मिलकर लगाई गुहार

Shashi KumarShashi KumarJun 21, 2025 03:53:52
Ballia, Uttar Pradesh:
यूपी के बलिया में तूल पकड़ रहा बाँसडीह सीएचसी अधीक्षक वेंकटेश मौआर का मौत मामला। डॉ वेंकटेश की पत्नी प्रियंका मौआर ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। आप को बता दे कि बीते कुछ दिन पूर्व विजलेंस टीम ने डॉ वेंकटेश मौआर को 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर वाराणसी लेकर गयी थी। यह कार्यवाही अमृत फार्मेसी के संचालक अजय तिवारी के शिकायत पर हुआ था। वही विजलेंस टीम के कस्टडी में डॉ वेंकटेश मौआर का निधन हो गया। वही पिछले 4 दिन से स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएचसी बन्द कर धरने पर बैठे है। आरोप है कि साजिश के तहत डॉ वेंकटेश को फसाया गया था।
1
Report
Ballia277001

कावड़ यात्रा में दुकानदारों को अपना करना होगा सार्वजनिक, सबके लिए एक कानून

Shashi KumarShashi KumarJun 20, 2025 12:19:21
Ballia, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कावड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कावड़ यात्रा के दौरान हर दुकानदार को अपना नाम सार्वजनिक करना होगा किसी को अपनी पहचान नही छुपाना है। कहा हमारी सरकार सबका साथ सबका विश्वास के साथ चलती है किसी को डरने की जरूरत नही सबके लिए एक कानून है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विशेष तैयारी किया है कावड़ यात्रियों को कोई समस्या न हो इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।
0
Report