नेशनल हाईवे के किनारे खड़े वाहन बन रहे हादसे का सबब
हाईवे के किनारे खड़े वाहन लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे के किनारे कई ऐसे पॉइंट है जहां पर ट्रक या अन्य वाहन खड़े मिल जाएंगे जिनकी वजह से पीछे से आ रहा है वहान दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिनमें लोग अपनी जान गवा देते हैं। हालांकि एआरटीओ विभाग ऐसे वाहनों और अवैध पार्किंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात कर रहा है।
नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक को देखकर आप इस बात का अंदाज लगा सकते हैं कि कोहरे में या किसी भी वक्त यह ट्रक ही दुर्घटना का सबब बन सकता है। नेशनल हाईवे पर पीछे से वाहन गुजरते हैं ऐसे में ओवरटेक करते वक्त अक्सर वाहन सड़क के किनारे दूसरे वाहनों से टकराकर दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं। और लोग अपनी जान तक गवा देते हैं। हाल ही में थाना रोजा इसी क्षेत्र खड़े ट्रक से एक प्राइवेट बस टकराई थी। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा अगर लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। लेकिन इसके बावजूद हाईवे के किनारे अलग-अलग जगह पर आपको सड़क के किनारे ट्रक या दूसरे वाहन खड़े मिल जाएंगे। सड़क के किनारे खड़े वाहनों के ड्राइवर से वजह पूछी गई तो वह अलग-अलग बहाने बनाते नजर आए।
स्थानीय लोगों को कहना है कि नेशनल हाईवे किनारे अक्सर ट्रक ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर आराम करने चले जाते हैं। जिसकी वजह से अक्सर हादसे से होते रहते हैं। लेकिन विभाग ऐसे मामलों में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूरी करते हैं।
हालांकि सर्वेश कुमार सिंह, एआरटीओ शाहजहांपुर का कहना है कि हाल ही में हुए इस तरह के हादसों के बाद से एक अभियान चलाकर अवैध पार्किंग और हाईवे के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्य की गई है। विभाग का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
नेशनल हाईवे पर ढाबों की भरमार है ऐसे में ट्रक ड्राइवर अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करके खुद को आराम करने चले जाते हैं। लेकिन ऐसी हालत में पीछे से आ रहे वाहनों की टक्कर लगने अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है। कोहरे की वजह से हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें खड़े वहां से पीछे से टक्कर हुई है। ऐसे में जरूरत है जिम्मेदार विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|