शाहजहांपुर में डीएनए टेस्ट के बाद 5 साल बाद हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ
डीएनए रिपोर्ट के बाद शाहजहांपुर में हत्या का एक सबसे सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। यहां एक दुकान में आग लगने पर जाली हुई जिस लाश को पुलिस ने जानवर की लाश बताकर तालाब में फेक दिया था, वो इंसानी लाश निकली। सनसनीखेज घटना थाना रोजा बस अड्डे की थी। जहां 5 साल पहले हुई हत्या में पुलिस ने अब हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। दरअसल 19 दिसंबर 2020 को नईम की मोबाइल शॉप में आग लगी थी। पुलिस ने नईम की दुकान से जला हुआ शव बरामद किया था। उस दौरान पुलिस ने जानवर का शव बताकर उसे तालाब में फेंक दिया था। पुलिस एक टुकड़ा फॉरेंसिक लैब भेज दिया था। इसी दौरान लापता अभिषेक यादव के पिता राम अवतार ने थाना आरसी मिशन क्षेत्र में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। वहीं 2022 में जब जले हुए शव की पोटली खोली गई तो उसमें अंडरवियर, हाथ का कड़ा और ताबीज को देखकर परिवार ने दावा किया कि यह शव अभिषेक यादव का है। परिजनों का कहना है कि 19 दिसंबर 2020 को उसके बेटे को नेम ने फोन पर अपने पास बुलाया था। जिसके बाद उसका विवाद हुआ था परिजनों ने राजू पर और नईम ड्राइवर पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा जिसकी रिपोर्ट मैच हो गई।
डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|