सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महावन कस्बे में थाना प्रभारी ने की पैदल गश्त
मथुरा। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए महावन थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्थानीय व्यापारियों व आमजन से संवाद किया।
गश्त के दौरान सड़क किनारे खड़े संदिग्ध वाहनों की जांच की गई और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी गई। थाना प्रभारी ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
कस्बे के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए यह पैदल गश्त नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|