Back
Aman Ray
Nadia741138blurImage

बीरभूम के शांतिनिकेतन में 24 घंटे टूरिस्ट पुलिस तैनात, पर्यटकों की सुविधा के लिए अनूठी पहल

Aman RayAman RaySep 08, 2024 08:18:36
Birpur, West Bengal:

बीरभूम जिला पुलिस ने पर्यटकों की सुविधा के लिए एक अनूठी पहल की है। बोलपुर शांतिनिकेतन में आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 24 घंटे टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की गई है। इस बारे में बोलपुर के एडिशनल SP राणा मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अहम जानकारियां दीं। इस मौके पर एसडीपीओ बोलपुर रिक्की अग्रवाल भी मौजूद थे।

0
Report
Paschim Bardhaman713210blurImage

फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले चार आरोपी को कोकओवन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman RayAman RaySep 07, 2024 13:34:26
Durgapur, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कोकओवन थाना ने फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 34 स्टांप और एक बंदूक जब्त की गई है। डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस गिरोह का काम पैसे लेकर फर्जी लाइसेंस जारी करना था और अवैध असलहों की सप्लाई भी करना था। पुलिस ने अगस्त में दर्ज शिकायत के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें सफलता मिली। गिरोह का बिहार से लिंक होने की संभावना है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है।

1
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

पाण्डेश्वर थाना में ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन

Aman RayAman RaySep 07, 2024 13:32:40
Asansol, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के अवसर पर पाण्डेश्वर थाना ने बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल देव मंडल ने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे पहले, कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया था।

1
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट

Aman RayAman RaySep 07, 2024 04:14:08
Asansol, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न थाना और ट्रैफिक पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए। इसी कड़ी में नॉर्थ थाना पुलिस ने कल्ला स्थित फुटबॉल ग्राउंड में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में कल्ला अपंजन क्लब और धाधका क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास आईपीएस, एसीपी बिस्वाजीत नस्कार और नॉर्थ थाना प्रभारी अमित हालदार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

1
Report
Paschim Bardhaman713210blurImage

दुर्गापुर थाना पुलिस द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट

Aman RayAman RaySep 03, 2024 15:23:31
Durgapur, West Bengal:

आसनसोल के दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस दिवस के अवसर पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हर्षवर्धने वॉलीबॉल ग्राउंड में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में शिल्पाचल की कई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच आगामी कल खेला जाएगा, और विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर एसीपी दुर्गापुर सुबीर राय और सीआई दुर्गापुर थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय भी मौजूद थे।

1
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

आसनसोल में पुलिस डे पर जागरूकता रैली और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Aman RayAman RaySep 01, 2024 09:14:13
Asansol, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस और पुलिस डे के मौके पर पुलिस प्रशासन ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके तहत, ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी और डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' परियोजना को बढ़ावा देना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही, यात्री साथी की दो टेबलो भी निकाली गईं।

0
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

जमुड़िया में धंसान से निकलते धुएं ने फैलाई दहशत

Aman RayAman RayAug 24, 2024 15:45:42
Asansol, West Bengal:

पश्चिम बर्दवान के जमुड़िया में ईसीएल के केंदा नंबर 3, धोरापाड़ा के पास बीती रात धंसान से धुआं निकलने से ग्रामीणों में भय फैल गया। रात लगभग 1 बजे जोरदार धमाके के बाद विशाल धंसान से काला धुआं निकल रहा है। घटनास्थल से 30 मीटर दूर घनी आबादी है। ईसीएल सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी इस क्षेत्र में धंसान के कारण कई मकान ढह चुके हैं। पूर्व में प्रभावितों को अस्थायी आवास दिया गया था, लेकिन अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है।

0
Report
Paschim Bardhaman713337blurImage

एडीपीसी के सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने बैटरी चोर को किया गिरफ्तार

Aman RayAman RayAug 20, 2024 11:53:37
Salanpur, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाने की रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह चोरी की बैटरी बरामद की और एक युवक को गिरफ्तार किया। यह छापेमारी बंद पड़ी हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री के पीछे जंगल में की गई। गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

पुलिसकर्मियों में खेल के प्रति उत्साह भरने के उद्देश्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Aman RayAman RayAug 17, 2024 12:47:33
Asansol, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आसनसोल के पुलिस लाइन में आयोजित इस इंटर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 1 सितंबर, पुलिस दिवस के दिन खेला जाएगा। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के व्यस्त कार्यों के बावजूद उन्हें खेल-कूद में भाग लेने का अवसर देने के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।

0
Report
Paschim Bardhaman713204blurImage

आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना के खिलाफ दुर्गापुर में विरोध प्रदर्शन

Aman RayAman RayAug 15, 2024 15:53:47
Durgapur, West Bengal:

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुई नृशंस घटना के विरोध में दुर्गापुर के आम लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। दुर्गापुर के सिटी सेंटर के चतुरंग मैदान में हजारों लोग, मोमबत्तियां हाथ में लेकर, पीड़िता के दोषियों को सख्त सजा की मांग के समर्थन में आधी रात को सड़कों पर उतरे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के बीच, दुर्गापुर की जनता ने डॉक्टर्स के समर्थन में न्याय की मांग की।

1
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन

Aman RayAman RayAug 15, 2024 14:47:01
Asansol, West Bengal:

आसनसोल के मुख्य प्रवेश द्वार का आज विधिवत उद्घाटन म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर व बारबानी MLA विधान उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कारपोरेशन के सभी अधिकारी मौजूद थे। विधान उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम शहर का सौंदर्यकरण करना चाहता है व भविष्य में भी कार्य किए जाएंगे। डिफेंस सेवा से जुड़े लोगों के लिए बड़ी घोषणा की कि नगर निगम इलाके में घर बनाने पर प्लॉट शुल्क में राहत दी जाएगी। इसके पहले मेयर ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में ध्वजारोहण किया, जहां एमसी कमिश्नर, डिप्टी मेयर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

2
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

आसनसोल तृणमूल कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Aman RayAman RayAug 15, 2024 11:31:27
Asansol, West Bengal:

पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल मे रहालेन तृणमूल कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दिन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत तमाम नेताओं उपस्थित थे।

1
Report
Bankura722101blurImage

बांकुड़ा जिला पुलिस की अनूठी पहल सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई गई

Aman RayAman RayAug 15, 2024 10:33:21
Bankura, West Bengal:

बांकुड़ा जिला पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांकुड़ा थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी वैभव तिवारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एसपी वैभव तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे अपराधों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई मामलों में सीसीटीवी की मदद से सफलता मिली है और इससे अपराधियों में डर पैदा कर क्राइम कंट्रोल में मदद मिलती है।

1
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही सम्मान के साथ मनाया गया

Aman RayAman RayAug 15, 2024 09:59:23
Asansol, West Bengal:

पश्चिम बंगाल में स्वतंत्रता दिवस पूरे देश की तरह पश्चिम बंगाल में भी बड़े सम्मान के साथ मनाया गया। पश्चिम बर्दवान जिले के सरकारी प्रतिष्ठानों, क्लबों, शिक्षा संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने ध्वजारोहण किया। आसनसोल के जिला शासक कार्यालय में जिला शासक एस. पूनम बलम ने ध्वजारोहण किया, जबकि स्कूली छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में एसडीएम डॉ. सौरभ चटर्जी ने झंडा फहराया। इस मौके पर एसडीएम कार्यालय के अधिकारी और महकमा सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

1
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

आसनसोल में ट्रक की चपेट मे आने से एक युवक की गई जान

Aman RayAman RayAug 13, 2024 13:44:20
Asansol, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर थाना क्षेत्र के कला मोड़ के पास कोयल से लदे एक वाहन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मुआवजा की मांग की। मृतक की पहचान तरुण सिंह की हुई है। वह इसी इलाके का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक को जब्त कर लिया है।

1
Report
Paschim Bardhaman713337blurImage

डबल लेन बाइपास सड़क का निर्माण सालानपुर में शुरू, जानिए योजना के विवरण!

Aman RayAman RayAug 13, 2024 06:06:49
Salanpur, West Bengal:

सालानपुर में जिला प्रशासन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डबल लेन बाइपास का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत, चौरंगी चौराहे से रूपनारायणपुर टोल टैक्स तक सड़क का चौड़ीकरण कर डबल लेन सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लागत लगभग 145 करोड़ रुपये होगी। सलानपुर ब्लॉक के प्रशासनिक कार्यालय में हुई इस विशेष बैठक में जिला शासक एस. पोन्नम बालम, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बाराबनी विधायक और मेयर बिधान उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0
Report
Birbhum731238blurImage

भक्तों की भारी भीड़ ने जयदेव केंदुली में उत्साह भर दिया

Aman RayAman RayAug 12, 2024 15:27:14
Birbhum, West Bengal:

पश्चिम बंगाल बिरभूम जिले के इलमबाजार थाना क्षेत्र के जयदेव केंदुली में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जिसे देखते हुए प्रशासन की और से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर साल की तरह इस साल भी श्रावण के आखिरी सोमवार को जयदेव केंदुली में बाबा महादेव को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इसके देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे।

0
Report
Paschim Bardhaman713321blurImage

ईसीएल कर्मी के घर में रखी स्कूटी में किसी ने लगाई आग, आपसी रंजिश का आरोप

Aman RayAman RayAug 12, 2024 15:25:37
Andal, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खास काजोरा में रविवार रात ECL कर्मी रंजू देवी के घर में किसी ने आग लगा दी। आग से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक पेट्रोल स्कूटी और एक वाशिंग मशीन जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह घटना आपसी रंजिश के कारण लगती है। उन्होंने बताया कि इतने वर्षों में यहां इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दे रही है।

0
Report
Birbhum731204blurImage

बिरभूम जिले के बोलपुर शहर मे चोरी

Aman RayAman RayAug 12, 2024 15:22:56
Bolpur, West Bengal:

बीरभूम जिले के बोलपुर शहर मे एक चोरी की घटना सामने आई जो मलूक गांव में घटी, चोरी की इस घटना से आसपास के इलाके में काफी सनसनी फैल गई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए और कैश, चांदी की चेन, कार के कागजात ले उड़े। घटना की शिकायत बोलपुर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगो को उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे।

0
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

बकरी चोरी होने के शक पर दो युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

Aman RayAman RayAug 12, 2024 15:21:09
Asansol, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बाराबनी के लालगंज से एक गंभीर घटना सामने आई है। फेरी करने वाले 2 युवकों को बकरी चोर समझकर स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर है। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि PINEWZ ने नहीं की है। वीडियो के आधार पर माब लीचिंग के शिकार हुए युवकों की पहचान की गई। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Paschim BardhamanPaschim BardhamanblurImage

दुर्गापुर महाकमा अस्पताल में स्वच्छता के प्रति विशेष कदम

Aman RayAman RayAug 11, 2024 15:27:04
Durgapur, West Bengal:

दुर्गापुर महकमा अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। हाल ही में नए वॉर्ड और उपकर्म स्थापित किए गए हैं, साथ ही अस्पताल परिसर में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रोगी कल्याण समिति के सहयोग से दुर्गापुर के तीन बड़े अस्पतालों से सहयोग की अपील की गई है। इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार, SBSTC के चेयरमेन सुभाष मंडल, और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

0
Report
Paschim Bardhaman713343blurImage

एडीपीसी के कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस की सफलता

Aman RayAman RayAug 11, 2024 14:25:42
Kulti, West Bengal:

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस ने डिबूरडीह चेक पोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान एक बस से चार बंदूकें और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरिडीह से बाबुइघांटी जा रही बस में सलीम अंसारी नामक व्यक्ति के पास से ये हथियार पकड़े। एसीपी कुल्टी एस.के.जाबीद हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Paschim Bardhaman713202blurImage

दुर्गापुर में डुमुरतला सार्वजनिक दुर्गा पूजा का खुटी पूजा संपन्न

Aman RayAman RayAug 10, 2024 03:49:55
Durgapur, West Bengal:

पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा विश्व प्रसिद्ध है | यहा महीनो पहले से पूजा पंडाल बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है | इसी क्रम में बंगाल के दूसरे जिलों के साथ साथ पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में भी विभिन्न पूजा कमेटी द्वारा खुटी पूजन के साथ पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है | इसी क्रम में दुर्गापुर के प्रसिद्ध पूजा पंडालो में से एक डुमुरतला सार्वजनिक दुर्गा पूजा का खुटी पूजा संपन्न हुआ |इस साल की पूजा के लिए उनकी थीम वन पीस राजस्थान है।

0
Report
Paschim Bardhaman713301blurImage

आसनसोल के नियामतपुर में अवैध पार्किंग को नगर निगम ने किया ध्वस्त

Aman RayAman RayAug 08, 2024 12:28:21
Asansol, West Bengal:

आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर से सटे जीटी रोड के किनारे एक पार्किंग स्थल के सामने के हिस्से सहित पार्किंग बोर्ड को तोड़ दिया गया । इस अवैध निर्माण को ढहाने के दौरान नियामतपुर चौकी की पुलिस मौजूद थी। वही आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई | पार्किंग चलाने वाले लोगों का आरोप है कि आगम नोटिस दिए बगैर नगर निगम ने इसे ध्वस्त कर दिया |

1
Report
Paschim Bardhaman713148blurImage

काकसा में डोमरा और पीरीगंज गांव के बीच कुन्नूर नदी पर बना पुल हो रहा जर्जर

Aman RayAman RayAug 08, 2024 09:51:01
Kanksa, West Bengal:

पिछले कुछ महीनों से काकसा में डोमरा और पीरीगंज गांव के बीच कुन्नूर नदी पर बना पुल जर्जर स्थिति में है। पुल के कई हिस्सों में दरारें आ गई हैं। पानागढ़ मोर्गराम स्टेट हाईवे पर ब्रिटिश काल में बना यह पुल उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के बीच संचार के सड़क साधनों में से एक है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुल में दरारें आ जाती हैं उसके उपरांत इसकी मरम्मत की गई और वाहन फिर से इसके ऊपर से चलाया गया लेकिन तत्पश्चात पुल की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है। 

0
Report
Paschim Bardhaman713347blurImage

दहशत: 300 साल पुराने मकान का हिस्सा गिरा, रानीगंज में रहवासियों में दहली भयावहता

Aman RayAman RayAug 08, 2024 04:28:20
Raniganj, West Bengal:

पश्चिम बंगाल आसनसोल के रानीगंज के दाल पट्टी मोड़ स्थित लगभग 300 साल पुराने जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरने से रानीगंज निवासी दहशत में हैं। रहवासियों ने बार-बार नगर पालिका को मामले की सूचना दी, लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की। उस मकान के अलग-अलग हिस्सों में करीब 20 से 22 परिवार रहते हैं। वहीं रहने वाले परिवार जान जोखिम में डालकर लकड़ी के खंभे लगाकर रह रहे हैं।

1
Report