Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Paschim Bardhaman713301

प्रेम प्रसंग में हत्या: एक पत्नी का खूनी खेल

ARAman RayJan 21, 2026 10:22:24
Asansol, West Bengal:आसनसोल के जमुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के परिहारपुर का है,जहाँ एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है।एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी ध्रुव दास ने प्रेस मीट कर बताया कि मृतक संजीव बाउरी की पत्नी मौसमी बाउरी का प्रेमी अभिराम बाउरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।अभिराम बाउरी संजीव बाउरी को रास्ते से हटाना चाहता था,ताकि वह मौसमी के साथ ज़िंदगी बिता सके।दोनों ने मिलकर संजीव बाउरी की हत्या कर दी।दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा,जहाँ उन्हें अपने किए की कीमत चुकानी होगी और न्याय की तख्ती पर उनकी कहानी का फैसला लिखा जाएगा।
0
comment0
Report
Paschim Bardhaman713347

*कड़ाके की ठंड में 500 असहायों को मिली राहत: रानीगंज पुलिस की मानवीय पहल*

ARAman RayJan 15, 2026 13:29:17
0
comment0
Report
Advertisement
Paschim Bardhaman713301

*अवैध उत्खनन रोकने के लिए कुल्टी थाना का अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

ARAman RayJan 14, 2026 14:04:05
0
comment0
Report
Paschim Bardhaman713204

फिटनेस का महाकवच: दुर्गापुर में जेवीजी ग्रुप की मैराथन

ARAman RayJan 11, 2026 13:49:20
Durgapur, West Bengal:दुर्गापुर की सड़कों पर एक नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ जब जेवीजी ग्रुप की ओर से आयोजित मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कई अधिकारी और धावक उपस्थित थे, जिन्होंने फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।जेवीजी ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी ऐसे आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे और लोगों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगे।मैराथन में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया,जिसमें जेवीजी ग्रुप के सदस्यों सहित अन्य कई धावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने जेवीजी ग्रुप के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह आयोजन दुर्गापुर में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top