Aman Ray Follow
713301कृष्णा प्रसाद की हुंकार: 2026 के चुनावी रण में भाजपा की तैयारी!*
Asansol, West Bengal:कृष्णा प्रसाद ने मलय घटक के विधानसभा क्षेत्र को निशाने पर लिया,कहा"बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता तरस रही है"आधे दर्जन से ज्यादा वार्ड में बुनियादी सुविधाओं की कमी,विकास के बड़े दावों के बीच जनता को उनके हक से वंचित रखा जा रहा है भाजपा नेता ने ईसीएल और इस्को बर्नपुर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया,कहा"सिंडिकेट राज का जड़ उखाड़ेंगे ईसीएल और इस्को बर्नपुर में भ्रष्टाचार का आरोप,भ्रष्टाचार की जड़ों को उजागर करने की चेतावनी एक पीड़ित महिला का मुद्दा उठाया, कहा"लापता बेटी का सुराग नहीं, कानून-व्यवस्था पर सवाल" महिला की बेटी पिछले दो महीनों से लापता,पुलिस प्रशासन और तंत्र का नाकाम होना | कृष्णा प्रसाद ने,कहा "2026 के रण के लिए भाजपा तैयार"भाजपा पूरी ऊर्जा और आक्रामकता के साथ लड़ेगी चुनाव, सत्ता पक्ष को जवाब देने की चुनौती
0