Aman Ray Follow
713204नवाचार का महाकुलन NIT दुर्गापुर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले
Durgapur, West Bengal:NITदुर्गापुर में 7 दिसंबर 2025 को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के ग्रैंड फिनाले की पूर्व-घोषणा की गई!देशभर से 68,766 टीमें शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी से जुड़े 4 राष्ट्रीय समस्या कथनों पर नवाचार समाधान पेश करेंगी,जिनमें कोच्चि मेट्रो के लिए ऑटोमेशन,AI ट्रेन शेड्यूलिंग,ट्रेवल ऐप,और प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्थ रिकॉर्ड मैनेजमेंट शामिल हैं।संस्थान के निदेशक,अरविंद चौबे ने बताया,AICTE और शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ के सहयोग से हो रहा यह हैकाथॉन 8-10दिसंबर तक चलेगा।8दिसंबर को*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी*इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।यह 36 घंटे का नॉन-स्टॉप हैकाथॉन होगा,जिसमें छात्रों की क्रिएटिविटी और समस्या-समाधान क्षमता को परखा जाएगा।विजेताओं को नकद पुरस्कार और राष्ट्रीय पहचान मिलेगी
0