पांडेश्वर थाना पुलिस ने महिला हत्याकांड में आरोपियों को किया गिरफ्तार
आसनसोल दुर्गापुर के ईस्ट जोन के पांडेश्वर थाना क्षेत्र में एक महिला के मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने इस मामले मे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया ,आरोपी का नाम अशोक पासवान है.इस मामले में पुलिस ने पहले से ही रोहित पासवान को गिरफ्तार किया था लेकिन मिर्तिका की बेटी ने दोनों पर ही हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं अब पुलिस इन आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच पड़ताल कर रही है
सड़क सुरक्षा के लिए दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम
दुर्गापुर के पांचमाथा मोड़ पर दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान सही कदम उठाने की जानकारी दी गई। ट्रैफिक अधिकारी विनय लायक ने बताया कि दुर्घटना के समय लोग वीडियो बनाने या घटना से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।
लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, कला जगत में शोक की लहर
पश्चिम बर्दवान में छठ पूजा की तैयारियां, घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो चुकी है। पश्चिम बर्दवान जिले में छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि छठ का त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने स्वयं घाटों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के तहत छठ घाटों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
दीपावली पर पांडेश्वर थाना में जनकल्याण कार्यक्रम, सम्मान और पुरस्कृत किए गए लोग
दीपावली के अवसर पर पांडेश्वर थाना में जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस ने साइबर फ्रॉड में गबन हुए पैसे बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए, साथ ही दर्जनों खोए हुए मोबाइल भी उनके मालिकों को सौंपे गए। दुर्गापूजा और मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सिविक और विलेज वॉलंटियर्स को निष्ठापूर्ण ड्यूटी के लिए सम्मान मिला। पुलिस द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
दुर्गापुर पुलिस का अनोखा प्रयास: भाई दूज पर बिना हेलमेट वालों को दिया हेलमेट
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने भाई दूज के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष पहल की। दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट वितरित किए। इसके अलावा, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट वाले चालकों को हेलमेट पहनाकर उनकी सुरक्षा और अच्छे जीवन की कामना की।
अंडाल थाने में काली पूजा पर खोए मोबाइल और बरामद रकम मालिकों को लौटाई गई
कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में काली पूजा के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ईस्ट जोन के अंडाल थाने में डीसीपी अभिषेक गुप्ता (IPS) की मौजूदगी में पुलिस ने आम लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें कागजात देखने के बाद उनके मालिकों को सौंपा। साथ ही साइबर फ्रॉड में बरामद लाखों रुपये भी लौटाए गए। डीसीपी ने "फिरे पावा" कार्यक्रम के तहत खोए हुए मोबाइल लौटाने की सराहना की और सभी को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।
बांकुड़ा के श्यामपुर गांव में डकैती, पुलिस ने चार दिन में चार आरोपी किए गिरफ्तार
बांकुड़ा के मेजिया थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने हराधन बावरी के घर पर धावा बोलकर हथियार के दम पर आभूषण और कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गए। घटना की शिकायत घरवालों ने मेजिया थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर इस मामले की पड़ताल की और महज चार दिनों में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी का कई सामान भी बरामद किया है।
बनबहाल फाड़ी पुलिस ने अवैध लॉटरी बिक्री के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन
कमिश्नरेट के अंडाल थाना के बनबहाल फाड़ी पुलिस ने अवैध लॉटरी के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाया। थाना प्रभारी अविजित सिंघा राय की मौजूदगी में यह ऑपरेशन फाड़ी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया गया। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान अवैध लॉटरी बरामद नहीं हुई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस को अवैध लॉटरी बिक्री के खिलाफ खबर मिलने पर यह ऑपरेशन चलाया गया था।
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने आयोजित किया विजय सम्मेलन
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य के कई जिलों में विजय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी जा रही हैं और आगे एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बीरभूम जिले के मल्लारपुर में तृणमूल कांग्रेस ने विजय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जहां क्षेत्र के भारी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुरुलिया में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बालकनी की दीवार गिरने से एक की मौत!
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पारा थाना क्षेत्र में ढिबर पूजा समिति के दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ी घटना हुई। विसर्जन के समय आतिशबाजी का भव्य कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें दूर-दूर से लोग शामिल होने आए थे। इसी दौरान एक घर की बालकनी की दीवार गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी लेने जिला एसपी अभिजीत बैनर्जी मौके पर पहुंचे।
इस्पात नगरी दुर्गापुर में आयोजित हुआ कार्निवल 2024
पश्चिम बर्दवान जिले में इस बार दो जगहों पर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया। एक कार्निवल आसनसोल के बीएनआर मोड़ और दूसरा दुर्गापुर ओमेन्स कॉलेज, स्टील टाउनशिप में हुआ। दोनों ही जगहों पर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, कलाकार और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इस कार्निवल में विभिन्न क्लबों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत झांकियां प्रस्तुत कीं। बंगाल की कला और संस्कृति को दर्शाती इन झांकियों को वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहा।
पांडेश्वर में दुर्गा पूजा पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं, वस्त्र वितरण कार्यक्रम जारी
पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लौवदोहा ब्लॉक प्रेसिडेंट सतादीप घटक ने सभी क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस पर्व का सभी लोग साल भर से इंतजार करते हैं और यह दुर्गा पूजा बंगाल का महापर्व है, जिसे सभी को खुशी से मनाना चाहिए। इसके साथ ही, ब्लॉक प्रेसिडेंट के सौजन्य से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी चल रहा है जिससे वे इस त्योहार का आनंद उठा सकें।
दुर्गापुर पुलिस लाइन में दुर्गा पूजा का उद्घाटन, महिला पेट्रोलिंग टीम को मिली हरी झंडी
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जोन में दुर्गापुर पुलिस लाइन में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री प्रदीप मजूमदार और पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी (IPS) की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर दुर्गा पूजा रूट मैप का विमोचन भी किया गया। साथ ही, ग्रीन विनर्स की महिला टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगी। यह पहल महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए की गई है।
जमुड़िया ब्लॉक प्रेजिडेंट ने दी दुर्गापूजा की शुभकामनाएं
जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के जमुड़िया 2 ब्लॉक प्रेसिडेंट सिद्धार्थ राणा ने क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं और खूब आनंद लें।
आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया आर एस दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन
जमुड़िया में आर एस दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन करने के लिए आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे। इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दीप जलाकर पंडाल का उद्घाटन किया गया, और अतिथियों को फूल और शाल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, विधायक के सौजन्य से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी भव्य रूप से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन कवी दत्ता ने दुर्गा पूजा पर दी शुभकामनाएं
आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADDA) के चेयरमैन कवी दत्ता ने दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस त्योहार के मौके पर जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण की व्यवस्था की है, जिससे समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिले।
आसनसोल में पूजा कमेटी के साथ डीसीपी संदीप कर्रा की अहम बैठक!
आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जॉन DCP संदीप कर्रा (IPS) की अध्यक्षता में पूजा कमेटी के साथ एक कोआर्डिनेशन बैठक हुई। जहां बैठक में पूजा समिति सदस्यों ने भाग लिया और यातायात व्यवस्था व अन्य दिशा-निर्देशों पर चर्चा की। इस मौके पर एक मैप का भी उद्घाटन किया गया। डीसीपी संदीप कर्रा ने कहा कि पुलिस ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं, ताकि लोग बेफिक्र होकर पूजा का आनंद ले सकें। किसी भी आवश्यकता पर पुलिस का सहयोग लिया जा सकता है। बैठक में एसीपी और वेस्ट जोन के सभी थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।
पांडेश्वर विधायक ने 60,000 जरूरतमंद माताओं के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की
पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर 60,000 जरूरतमंद माताओं के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत बहुला और गोगला पंचायत से हुई, जहां 10,000 से अधिक महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं। विधायक ने कहा कि यह परंपरा हर साल की तरह इस वर्ष भी जारी रहेगी और सभी माताओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। जिला परिषद कार्यकारी अनुभव चक्रवर्ती और अन्य उपस्थित थे।
मानवता की मिसाल पेश करते विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती
पांडवेश्वर MLA नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने झांझरा में दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया व उन्हें नए कपड़े दिए। ECL के झांझरा में KKSC श्रमिक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जमुड़िया MLA हरेराम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। MLA ने कहा कि ये बच्चे किसी भी मायने में कम नहीं हैं व उनकी मदद के बजाय, उनके साथ रहने की जरूरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा इन बच्चों के साथ खड़े रहेंगे व दुर्गा पूजा के समय मूर्तियों के दर्शन की व्यवस्था भी करेंगे। उनकी इस मानवता से बच्चे व माता-पिता अभिभूत हो गए।
कुल्टी थाना पुलिस का सम्मान समारोह कार्यक्रम
कुल्टी थाना पुलिस ने कुल्टी क्लब में महावीर अखाड़ा, मोहर्रम और सारद सम्मान के तहत एक समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल्टी, बराकर, नियामतपुर, सांकतोड़िया समेत क्षेत्र की विभिन्न समितियों के सदस्य शामिल हुए। एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन और कुल्टी थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज किशनेंदु दत्ता समेत अन्य थाना अधिकारियों ने उपस्थित रहकर सभी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।
NIT दुर्गापुर में दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन
NIT दुर्गापुर में दीक्षांत समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि स्वरूप राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार ने वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेकर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि स्वरूप ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी CEO डॉ. संजीव कुमार जोशी थे। जहां समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान व दीप प्रज्वलन से हुई। वहीं उत्कृष्ट छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। NIT दुर्गापुर के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने संबोधन भी किया।
डीसी ईस्ट ने दुर्गापूजा समिती को अनुदान चेक सौंपा
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंडाल थाना क्षेत्र में बंकोला विशेशवरी कोलियरी यूनिट सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को राज्य सरकार द्वारा घोषित अनुदान का चेक डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को सौंपा। इस मौके पर एसीपी अंडाल पिंटू साहा, अन्य पुलिस अधिकारी और कमेटी के सदस्य मौजूद थे। इस साल उखड़ा फांडी पुलिस के तहत 19 पूजा समितियों को कुल 85 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्य तापस पोरेल ने सरकार के इस फैसले पर खुशी व्यक्त की।
NIT दुर्गापुर में आगामी कल दीक्षांत समारोह तैयारी पूरी
एनआईटी दुर्गापुर में आगामी कल 19वे दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जिसे देखते हुए एनआईटी दुर्गापुर में तैयारीया लगभग पूरी कर ली गई है। इस दीक्षांत समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के विषय में एनआईटी दुर्गापुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद चौबे ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दीक्षांत समारोह के विषय में बताएं।
बंगाल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 का भव्य समारोह!
बंगाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, दुर्गापुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 मनाया गया। इस अवसर पर रैली, सेमिनार और निबंध प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य लोगों को फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूक करना था। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. मिथुन भौमिक ने फार्मासिस्ट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में HOD प्रोफेसर डॉ. प्रतिभा भौमिक, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दीपायन रथ, और कॉलेज के अन्य स्टाफ एवं छात्रों की उपस्थिति रही।
पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन के साथ दुर्गा पूजा समितियां की बैठक
पश्चिम बंगाल का महापर्व दुर्गापूजा अब कुछ ही दिन में शुरू हो जाएंगे। इसको देखते हुए आयोजकों की ओर से उत्साह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। वही पश्चिम बर्धमान जिला प्रशासन की ओर से बीते दिन आसनसोल के रविंद्र भवन में एवं आज दुर्गापुर के सृजनी हॉल में दुर्गा पूजा समितियां के साथ एक बैठक हुई। पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान पूजा कमेटियों को राज्य सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का ₹85000 का चेक प्रदान किया गया। वही पूजा समितियां को आवश्यक निर्देश भी दिए गये।