Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aman Ray
Paschim Bardhaman713301

कृष्णा प्रसाद की हुंकार: 2026 के चुनावी रण में भाजपा की तैयारी!*

ARAman RayJan 01, 2026 12:18:02
Asansol, West Bengal:कृष्णा प्रसाद ने मलय घटक के विधानसभा क्षेत्र को निशाने पर लिया,कहा"बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता तरस रही है"आधे दर्जन से ज्यादा वार्ड में बुनियादी सुविधाओं की कमी,विकास के बड़े दावों के बीच जनता को उनके हक से वंचित रखा जा रहा है भाजपा नेता ने ईसीएल और इस्को बर्नपुर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया,कहा"सिंडिकेट राज का जड़ उखाड़ेंगे ईसीएल और इस्को बर्नपुर में भ्रष्टाचार का आरोप,भ्रष्टाचार की जड़ों को उजागर करने की चेतावनी एक पीड़ित महिला का मुद्दा उठाया, कहा"लापता बेटी का सुराग नहीं, कानून-व्यवस्था पर सवाल" महिला की बेटी पिछले दो महीनों से लापता,पुलिस प्रशासन और तंत्र का नाकाम होना | कृष्णा प्रसाद ने,कहा "2026 के रण के लिए भाजपा तैयार"भाजपा पूरी ऊर्जा और आक्रामकता के साथ लड़ेगी चुनाव, सत्ता पक्ष को जवाब देने की चुनौती
0
comment0
Report
Paschim Bardhaman713204

नशे में वाहन चलाना हुआ खतरनाक दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान

ARAman RayDec 31, 2025 16:48:22
0
comment0
Report
Advertisement
Paschim Bardhaman713347

रानीगंज में सुरक्षा का नया अध्याय

ARAman RayDec 22, 2025 13:46:59
Raniganj, West Bengal:रानीगंज शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की गई है।दर्जनों अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का आधिकारिक उद्घाटन कर रानीगंज शहर को 24×7 निगरानी व्यवस्था से जोड़ा गया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी IPS और रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने किया। कैमरे शहर के उच्च यातायात, संवेदनशील और महत्वपूर्ण इलाकों में लगाए गए हैं,जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी,इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी रानीगंज थाना तक उपलब्ध रहेगी,जिससे किसी भी आपराधिक या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। इस पहल से रानीगंज में सुरक्षा,विश्वास और कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है
0
comment0
Report
Paschim Bardhaman713204

एनआईटी दुर्गापुर के 20वें दीक्षांत समारोह सपने से सच्चाई की ओर

ARAman RayDec 20, 2025 14:23:34
Durgapur, West Bengal:NIT दुर्गापुर में 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 1237 छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। UPSC चेयरमैन डॉ.अजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों को प्रेरित किया।DVC चेयरमैन एस.सुरेश कुमार ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर छात्रों का मार्गदर्शन किया।निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने बताया कि यह दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर,31मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया,जिन्होंने अपनी.प्रतिभा और मेहनत से संस्थान का नाम रोशन किया है।इसके अलावा,2 छात्रों को बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड से नवाजा गया। समारोह में परिवार के सदस्यों की उपस्थिति ने इस पल को और भी यादगार बना दिया,जो छात्रों की सफलता का गवाह बने
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top