बरौत प्रयागराज
हडिया तहसील अंतर्गत अर्चना पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया. जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य जोखन लाल यादव द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित और लक्ष्य गीत के साथ किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के स्वयं सेवकों और सेविकाओं को कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विजय शंकर मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व और स्वयं सेवकों को अनुशासन के साथ शिविर में भाग लेने के लिए जानकारी दिया. वहीं स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जहां कॉलेज के प्रबंधक विजय नाथ मौर्या ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेषताओं को विस्तार से जानकारी दिया.