Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में तहसीलदार की फटकार से सफाई अभियान तेज, वीडियो वायरल

ADASHISH DWIVEDI
Oct 27, 2025 13:58:18
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई के सवायजपुर कस्बे में बुखार के बढ़ते प्रकोप के बीच सफाई की लापरवाही पर नाराज तहसीलदार विनोद कुमार ने पंचायत सचिव सोमेंद्र कुमार को जमकर फटकार लगाई।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें तहसीलदार की सख्ती साफ दिखाई दे रही है।तहसीलदार ने मौके पर ही सफाई अभियान चलवाया और प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़कवाया। बुखार के बढ़ते मामलों को लेकर तहसीलदार विनोद कुमार ने सवायजपुर कस्बे के प्रभावित मोहल्लों का दौरा किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय के समीप बाजार में कूड़े के ढेर देखकर वे भड़क उठे।उन्होंने पंचायत सचिव सोमेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए कहा, गंदगी तो तुम लोगों ने फैला रखी है जिसकी वजह से बीमारियां हो रही हैं सफाई कराना तुम्हारी जिम्मेदारी है। अगर सफाई नहीं कराई तो मैं रिपोर्ट ऊपर भेज दूंगा। तहसीलदार ने खुद मौके पर खड़े होकर सफाई कर्मियों को निर्देश दिए और तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई।इसके अलावा,नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालने और फॉगिंग मशीन से धुंआ छोड़ने का कार्य भी कराया गया। तहसीलदार विनोद कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई या फॉगिंग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी (डीएम) को भेजी जाएगी।उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाएं,जैसे घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। सवायजपुर कस्बे में पिछले एक माह से बुखार का प्रकोप जारी है।कस्बे में करीब 200 से अधिक लोग इसकी chपेट में आ चुके हैं। इसकी शिकायत मिलने पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष कैंप लगाया था।कैंप में लोगों को दवाइयां वितरित की गईं और जागरूकता अभियान चलाया गया।वर्तमान में संक्रामक रोग निवारण अभियान चल रहा है,जिसमें स्वास्थ्य महकमा सक्रिय रूप से प्रयासरत है। अधिकारियों का कहना है कि सफाई और फॉगिंग से स्थिति नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है।यह घटना जिला प्रशासन की सक्रियता को दर्शाती है,लेकिन साथ ही स्थानीय स्तर पर सफाई व्यवस्था की कमियों को भी उजागर करती है।वायरल वीडियो में तहसीलदार की सख्ती को सराहना मिल रही है,जबकि कुछ लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं। इस बारे में एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू ने बताया कि कस्बे में बुखार का प्रकोप है इसलिए साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 31, 2025 06:19:01
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी में आज भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, झाँसी महानगर द्वारा भव्य "रन फॉर-यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी (प्रभारी मंत्री, झाँसी), पंडित रवि शर्मा विधायक झांसी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा, माननीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इलाहाबाद बैंक चौराहा, झाँसी स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ भव्य एकता यात्रा निकाली गई, जो झाँसी की ऐतिहासिक धरती पर जन-जन में एकता और अखण्डता का संदेश लेकर आगे बढ़ी। यात्रा का समापन रानी लक्ष्मीबाई पार्क में हुआ !
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 05:38:06
Bamhnawa, Uttar Pradesh:रेउसा, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रेउसा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी के नेतृत्व में हुआ। यह दौड़ रेउसा से शुरू होकर बभनावा गांधी पार्क तक आयोजित की गई। इसमें स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इस क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अनंत मिश्रा खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी रामेंद्र तिवारी और सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक ज्ञान तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार प
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 05:22:42
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 05:13:47
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top