Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261205

रेउसा, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रेउसा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्

Oct 31, 2025 05:38:06
Bamhnawa, Uttar Pradesh
रेउसा, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रेउसा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी के नेतृत्व में हुआ। यह दौड़ रेउसा से शुरू होकर बभनावा गांधी पार्क तक आयोजित की गई। इसमें स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इस क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अनंत मिश्रा खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी रामेंद्र तिवारी और सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक ज्ञान तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार प
9
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Oct 31, 2025 11:43:01
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में बंदरों के आतंक से लोग भयभीत हैं. आलम ये है कि एक सप्ताह में बंदरों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को काटकर घायल किया है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन बंदरों को पकड़वाया जाए, जिससे वह अपने घरों में सुरक्षित तरीके से रह सकें. जानकारी के अनुसार हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में ग्रामीण बंदरों से परेशान है. कहा जा रहा है कि यहां एक पागल खूंखार बंदर ने एक सप्ताह में दो दर्जन लोगों को काटकर जख्मी किया है. बंदरों के हमले के कारण लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को बंदरों को पकड़ने की सूचना दे रखी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को जल्द से जल्द पकड़वाया जाए.
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 31, 2025 11:42:47
Gauri Kala, Uttarakhand:नैनीताल के लालकुआं में वॉक पर निकली नवविवाहिता से स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के शोर मचाने पर परिजन और लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने मनचलों की जमकर पिटाई की। मनचलों की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें महिला एक मनचले पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रही है। घटना शुक्रवार की रात की है, जब एक नवविवाहिता अपनी सहेली के साथ वॉक कर रही थी, तभी तीन स्कॉर्पियो सवार युवकों ने नवविवाहिता से अभद्रता की और अश्लील कमेंट किए जिसके बाद नवविवाहिता ने अपने परिजनों को बुला लिया उसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों की जमकर पिटाई की और वाहन पर भी पथराव किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों अनिल कुमार आर्य, चंदन आर्य और विनोद आर्य को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वाहन भी सीज कर दिया है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 31, 2025 11:42:32
Bareilly, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग बरेली बरेली में भू-माफियाओं का आतंक वृद्ध महिला की ज़मीन पर ताले तोड़कर कब्ज़े की कोशिश。 भू माफिया सोहेल खान, अमित शर्मा, विजित गुप्ता समेत 8 पर एफआईआर दर्ज भू-माफियाओं ने विधवा महिला के प्लॉट पर कब्ज़े कर लगाया गेट उपजिलाधिकारी की जांच में खुलासा महिला की जमीन पर कोई हक नहीं था माफियाओं का。 माफियाओं के खिलाफ एसएसपी के निर्देश के बाद दर्ज हुई एफआईआर माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी कहा 10 लाख दो, वरना कुचल देंगे गाड़ी से माफिया हथियार लेकर पहुंचे थे प्लांट पर कब्जा करने गेट तोड़ते और हाथ में हथियार लहराते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल अदालत ने भी दिया आदेश महिला की जमीन में कोई हस्तक्षेप न किया जाए。 2018 से न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता कुशमीत कौर。 इज्जतनगर नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्टेट कॉलोनी का मामला
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 31, 2025 11:42:11
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 31, 2025 11:41:49
Naugarh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को पहले प्रेमजाल में फंसा, फिर कोई नशीली दवा खिलाकर उसके साथ गलत संबंध बनाये और उसका वीडियो/फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. पहले प्रेमिका से रुपये मांगे गए. यदि नहीं दी गयी तो उसका अश्लील वीडियो/फोटो आदि दोस्तों को दे दिया गया. फिर उसके साथियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगभग 8 महीने तक लड़की का शारीरिक शोषण किया. जब लड़की इससे परेशान हुई तो उसने पूरी मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने इस मामले में 8 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी है. क्षेत्रीय विधायक श्यामधनी राही व पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया.
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 31, 2025 11:41:35
Delhi, Delhi:Prof स्मृति सारंगी IIT दिल्ली IIT दिल्ली ने हाल ही में एक रिसर्च किया, जिसमें यह पाया गया कि अक्सर जब आप अपना फोन चलाते हैं और किसी ऐप को या जीपीएस के जरिए अपनी लोकेशन को ऑन रखते हैं तब सैटेलाइट सिर्फ आपकी लोकेशन नहीं बल्कि अब कहां है? किस स्थिति में है? आप जिस कमरे में बैठे हैं वह खाली है या वहां पर कई लोग बैठे हुए हैं, आप भीड़भाड़ वाली जगह पर हैं, ट्रेन बस या एरोप्लेन से सफर कर रहे हैं यह तमाम जानकारियां भी बता सकता है. IIT के प्रोफेसर ने 15 बच्चों के मोबाइल फोन के साथ एक रिसर्च की जिसमें उनके फोन में एक मैलवेयर डाला गया एक साल तक ये रिसर्च चली और इसके परिणाम चौंकाने वाले थे. दरअसल GPS/लोकेशन सिग्नल पैटर्न और यूज़र की मूवमेंट से गतिविधियों का अनुमान लगाया जा सकता है कमजोर/वैरिएबल सिग्नल भी संवेदनशील संकेत दे जाते है फोन के सेंसर और GPS के सूक्ष्म बदलाव नेटवर्क/एप पर पार्स करके गोपनीय जानकारी निकाली जा सकती है हालांकि इस तरह के ऐप के इस्तेमाल को बेहद खतरनाक माना जा सकता है लेकिन क्या आप जानते है कोई भी ऐप जो आप इस्तेमाल कर रहे है उसमें दी गई परमिशन के जरिए थर्ड पार्टी आपके GPS सिग्नल की तीव्रता, शिफ्ट, टाइम-स्टैम्प और यूज़र की मूवमेंट पैटर्न को ML मॉडल मिलाकर गतिविधि स्थिति निकालते हैं कई ऐप और सेवाएँ लोकेशन लॉग एकत्र कर के उसे क्रॉस-रिफरेंस (Wi-Fi, मोबाइल टावर, सेंसर डेटा) से जोड़कर अधिक सटीक प्रोफाइल बनाती हैं इसलिए जरूरी है कि उपयोगकर्ता ऐप परमिशन चेक करें: केवल आवश्यक ऐप्स को ही लोकेशन दें; “Allow only while using app” चुनें। 2. कठोर लोकेशन प्रकार चुनें: बिलकुल सटीक (Fine) की जगह Coarse/Approximate लोकेशन दें जहाँ संभव。 3. बैकग्राउंड लोकेशन बंद करें जब ज़रूरत न हो।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 31, 2025 11:41:22
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव की स्पीच शुरू सारदार पटेल की 150 जयंती हम मना रहे हैं लौह पुरुष ने जो संकल्प लिए थे आज हम उनके बताए रस्ते पर चलते हुए भारत को मजबूत बनाने का काम करेंगे जब SIR हो रही है यूपी में जहां सरकार के अधिकारी हर घर जाएंगे हर वोटर से संपर्क करेगा चुनाव आयोग बड़ा एक्सरसाइज कर रहा है SIR के समय हम लोग एक मांग करते हैं SIR में एक कॉलम और बढ़ाए जिससे जातीय जनगणना हो सके इससे हमें सामाजिक न्याय की संभावना में और मदद मिलेगी यूपी में इतना करप्शन कभी नहीं था जितना करप्शन अभी चल रहा है गन्ना किसानों का रुपया और बढ़ाना चाहिए कमसे कम वो भाव मिले लाभकारी मूल्य हो, मुनाफा सरकार कमा रही है सरकार के लोग कमा रहे हैं खाद है नहीं कीटनाशक है नहीं डीजल कितना महंगा है गन्ने की कीमत बधाई प्रचार बड़ा किया, मंडिया बेचने की तैयारी है मंडिया प्राइवेट हाथों में होगी बहराइच की चीनी मिल सौ करोड़ से ज्यादा लेकर भाग गई बंद हो गई दलित के साथ ये अन्याय तो है दलित को स्वजातीय लोग किस तरह अपमानित कर रहे है, सरकार न्याय नहीं दे रही है, चुनाव में BLO aur ADM एक भी PDA का नहीं होगा अखिलेश यादव का बयान - अगर भाजपा की महिला का ये दुख है तो सामान्य महिला का क्या होगा अभी एक पुलिस अधिकारी पकड़े गए हैं फाइल में पैसा छिपाया था विकास दुबे की गाड़ी इसलिए पलटी गई है सरकार बची रही अखिलेश दुबे को इसलिए जिंदा रखे हैं कि सरकार बची रही क्या मजबूरी है प्रेस के लोगों की कानपुर की बात पर सभी उलझे हुए हैं अपॉइंटमेंट में भी भेदभाव है समाजवादियों को उद्योगपतियों से लड़ना है गन्ना की कीमत और बढ़नी चाहिए कितने वर्ष लगे इन्हें गन्ने की कीमत बढ़ाने में मंडिया बेचनी की तैयारी है, तीन काले कानूनों में था मंडी प्राइवेट हाथों में जाएगी प्रचार का धोखा देकर मंडियां बेचनी की तैयारी है BLO और इलेक्शन देखने वाला एक भी अधिकारी PDA का नहीं होगा सपा सरकार आने पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी इनकी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह खत्म हो चुकी है ये जो भाजपा है इसकी ओरिजिनल पार्टी RSS है ये वहीं से निकले है आप पर हर दिन अमेरिका के राष्ट्रपति दबाव बना रहे है आपने उनके लिए बाजार खोल दिया पूरे यूपी में कितना गांजा पकड़ा जा रहा है लखनऊ अखिलेश यादव की पीसी शुरू हम सब संकल्प लेते हैं कि लौह पुरुष के बताए रास्ते पर चलने का काम करेंगे भरोसा दिलाता हूं हम सब लोग एक ही विचारधारा पीडीए के साथ मिलकर बदलाव लाने का काम करेंगे जो सुझाव आये हैं उसमें टेक्निकल शिक्षा के लिए सरदार पटेल के नाम पर कुछ बड़ा करने का काम करेंगे एस आई आर के समय जब हर वोटर की एक्सरसाइज हो रही है तब एक कालम और बढ़ाया जाए ताकि प्राइमरी जातीय जनगणना हो सके हमे उम्मीद है कि सरकार इस बात को मानेगी और हमारा सुझाव लागू करेंगे जो मुद्दे बिहार में उठाये जा रहे हैं बिहार में इतने साल से सरकार क्या कर रही थी चुनाव के दौरान अगर इतनी बड़ी घटना हो रही है तो प्रश्नचिन्ह लग रहा है कि आखिरकार भारत सरकार क्या कर रही आंकड़े सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां कहीं हैं तो यूपी में हैं पहले एक गाड़ी पलटाई थी वो अखिलेश दुबे को बचा रहे हैं इसलिए क्योंकि कुर्सी चली जायेगी कानपुर में पूरी सरकार के अधिकारी उलझे पड़े है यूपी में इतना करप्शन कभी नहीं था जितना अभी चल रहा है विश्वविद्यालयों में क्या चल रहा है मंडियों को बेचने की तैयारी किसान के तीन काले कानून थे उसमें एक ये भी था कि मंडियां भी प्राइवेट की जाएंगी बलरामपुर में स्वजातीय भाई लोग कैसे जान लेने गए थे पीडीए पर अन्याय हो रहा है Ayodhya के चुनाव अधिकारी जो बनाया गया था वो सरकार के खास लोग थे मैं यूपी के लोगो को भरोसा दिला सकता हूँ किसी भी गरीब को फ्री इलाज दिया जाएगा आने वाले समय मे समाजवादी सरकार बनेगी तब एम्बुलेंस बढ़ाई जाएगी और बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी भारतीय जनता पार्टी की ओरिजिनल पार्टी आर एस एस है जब गठन हुआ था तब जो भाषण हुआ था आज भी चल रहा है भारत का क्षेत्रफल सरदार पटेल ने बनाया था आज क्षेत्रफल क्या है बनारस की दालमंडी को लेकर बोले बनारस को क्योटो बनाना था गालियां तोड़ रहे और मुआवजा भी नहीं दे रहे गोरखपुर स्पेन दिखेगा न जाने कितना गांजा पकड़ा जा रहा है आर एस एस को तीन बार बैन किया गया दो संस्थाओं को सरदार पटेल ने बैन कर दिया है ये चैट जीपीटी बता रहा है हमारے मुख्यमंत्री आजकल बच्चो से खेल रहे नाम बदलने में माहिर है अगर ओसामा नाम अच्छा नहीं लग रहा तो बदल देते पूरे धरती पर जाती के आधार पर दुर्व्यवहार इतना नहीं हुआ है जितना भारत मे हुआ है यूपी में सरकार बनाओ जो नौकरी दे तब हम उसे चवन्नी में जमीन दे सकते है
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 31, 2025 11:40:42
Rishikesh, Uttarakhand:सलग : चोरी को वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर को पुलिस ने धर दबोचा ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी के पकड़े जाने से ऋषिकेश आसपास के थाना क्षेत्र में आठ चोरी के मुकदमों का खुलासा हो गया है। आरोपी की पहचान महेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। जो मूल रूप से छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वर्ष 2008 से आरोपी ऋषिकेश में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के खिलाफ फिलहाल 8 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक हुई है। अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादी आदि कार्यक्रम में हलवाई के साथ हेल्पर का काम करता है और नशे का आदी है। परिवार में उसकी बनती नहीं है। इसलिए उसने 2008 से ऋषिकेश को अपना ठिकाना बनाया है। मामले का खुलासा कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट और एसएसआई भारत सिंह रावत ने किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गोल चक्कर आईडीपीएल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 31, 2025 11:40:06
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 31, 2025 11:39:53
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 31, 2025 11:39:36
Mumbai, Maharashtra:Anchor/-भोजपुर जिले में आज अचानक एक बड़ी घटना ने सबको सक्ते में डाल दिया है घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव की है ।जहां पर एक पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रमोद महतो और उसका बेटा प्रियांशु महतो अपने काम से लौट रहे थे ।उसी दौरान दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके शव को गांव के खेत में फेंक कर फरार हो गए।इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और पुलिस इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों पिता पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है ।जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।वहीं राधाचरण शाह ने करवाई की मांग भोजपुर पुलिस से की है।मृतक के परिजन के अनुसार दोनों पिता पुत्र घर से मार्केटिंग के लिए निकले थे औरा आज उनके बड़े बेटे की सगाई थी उसी दौरान घर लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।हालांकि परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात से इन्कार किया है। वही घटना की।जानकारी मिलते ही एस पी भोजपुर ने मौके पर पहुंच कर स्थिति और घटना का जायजा लिया और एक एस आई टी का गठन किया ताकि घटना का खुलासा किया जा सके और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।वही एस पी ने बताया कि सी घटना का कहीं से चुनावी संबंध नहीं है और इसकी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 31, 2025 11:39:18
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में किन्नरों का विरोध प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की सजा की मांग, इंदौर के रीगल चौराहे पर अनूठे तरीके से किन्नरों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर बैनर को लगाई आग जमकर किया प्रदर्शन इंदौर शहर में एक दुष्कर्म प्रकरण को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। किन्नरों ने गांधी हाल से रीगल चौराहे तक हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इस दौरान सभी किन्नर सफेद साड़ी पहने हुए थे और “दुष्कर्मियों को फांसी दो” के नारे लगा रहा थे। प्रदर्शनकारी किन्नरों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राजा हाशमी, उसके भाई समीर और सपना हाजी सहित अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए जो महिलाओं या किसी भी व्यक्ति की अस्मिता से खिलवाड़ करें। हिरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर के खिलाफ दुष्कर्म एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में सपना हाजी का नाम भी सामने आया है, जिसके डेरे पर कथित रूप से कई अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं , प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि सपना हाजी के डेरे पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए और जांच तेज की जाए। प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने कहा कि अगर आरोपी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका कहना था कि दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात के आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में ऐसा अपराध दोबारा न हो। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन किन्नर समुदाय ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top