Back

वाल्मीकि जयंतीे पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी वाल्मीकि के चित्र माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
Mathura, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में जितने भी हमारे महत्वपूर्ण मंदिर हैं । उनमें रामायण का पाठ कराया जा रहा है। रामायण पाठ किया जाए ,यहां कलेक्ट्रेट में पूरे परिवार परिवरीजन है । वह यहां बाल्मीकि रामायण का वाचन चल रहा है। और लोग सुन रहे हैं ,मैं सभी से कामना करता हूं अनुरोध करता हूं कि महर्षि वाल्मीकि जी के जो बताए हुए रास्ते हैं ।जो मानवता को समृद्ध करते ह।ैं और मानवता को आगे बढ़ते हैं समाज को आगे बढ़ते हैं उसका सभी पालन करें।
0
Report
धर्मंनगरी वृन्दावन में एक बार फिर हुआ हरे पेड़ों का कटान, मचा हड़कंप
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा। धार्मिक नगरी में हरे पेड़ो के अवैध कटान का एक नया मामला सामने आया है।जिसमें प्लॉट मालिक ने कानून को ताक पर रखकर हरे पेड़ो पर आरा चला दिया। वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।मामला परिक्रमा मार्ग स्थित गौरेदाऊ जी आश्रम मार्ग का बताया गया है।जहां एक खाली प्लॉट पर बीते दो दिन पूर्व प्लॉट मालिक द्वारा कई हरे पेड़ो पर आरा चलवा दिया। बताया जाता है , कि इस अवैध कटान में कई ऐसे पेड़ हैं जो पूरी तरह प्रतिबंधित की श्रेणी मे है।
1
Report