Back
सैदपुर–मरदह निर्माणाधीन हाईवे पर उड़ती धूल से त्रस्त ग्रामीणों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाइवे किया जाम
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान उड़ती धूल ने ग्रामीणों की परेशानी इस कदर बढ़ा दी कि आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 124डी पर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष के समझाने और प्रशासनिक आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया।
यह तस्वीरें दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव की हैं, जहां सैदपुर–मरदह राष्ट्रीय राजमार्ग 124डी पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव न होने से हालात बद से बदतर हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक सप्ताह से सड़क पर पानी नहीं डाला जा रहा, जिससे भारी वाहनों के गुजरने से तेज धूल उड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि घरों में रहना, खाना बनाना और भोजन करना तक मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने निर्माण कार्य में लगे ट्रेलर और लोडर चालकों से पानी छिड़काव की मांग की, तो उन्होंने इसे अपनी जिम्मेदारी नहीं बताया। इससे नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर लकड़ी, टेबल और झाड़ियां रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की अगुवाई पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव राजभर, छोटेलाल राजभर, बाबूलाल राजभर और समाजसेवी चंदन पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने की। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद उप जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कराई गई। प्रशासन की ओर से नियमित पानी छिड़काव के आश्वासन मिलने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने सांकेतिक विरोध समाप्त कर जाम खोल दिया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
0
Report
शाहजहांपुर: निगोही में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिवार ने की तोड़फोड़, जाम लगा
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
*रामपुर::थाना सिविल लाइन कोतवाल संजीव कुमार को मिली बड़ी कामयाबी, कार पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार
1
Report
0
Report
1
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report