Back
Raj Kumar Yadav
Sultanpur222302

Sultanpur - सूखे पेड़ ने स्कूली बस को किया क्षतिग्रस्त, सभी छात्राएं सुरक्षित

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavMay 09, 2025 16:54:45
Rikhpur, Sultanpur, Uttar Pradesh:

एक स्कूली बस पर सूखा पेड़ गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आपको बता दें कि लंब हुआ क्षेत्र के मधुपुर बाजार में स्थित हर शांडिल्य नर्सिंग स्कूल की बस स्कूल से छात्राओं को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी. रामगढ़ गांव से गुजरे नहर किनारे पहुंची थी कि अचानक एक सूखा पेड़ बस पर आ गिरा. चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया, फिर भी पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे बस क्षतिग्रस्त हुई है. किंतु गनीमत रही की किसी छात्र को कोई चोटें नहीं आई है।

0
Report
Sultanpur222302

Sultanpur - आम का पेड़ गिरने से भैंसें दब गई, ग्रामीणों ने बचाई जान

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavMay 09, 2025 16:50:05
Rikhpur, Sultanpur, Uttar Pradesh:

लंभुआ तहसील क्षेत्र के बड़ा गांव का है। जहां पर राम प्रताप यादव की दो भैंस एवं उसका बच्चा घर के बगल बाग में पेड़ के नीचे बांधा गया था। दोपहर लगभग 3:30 बजे बिना हवा के अचानक आम का पेड़ जानवरों के ऊपर गिरा। जिसके नीचे दो भैंस व उसका बच्चा दब गया। हल्ला-गुहार के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और आनन-फानन में जेसीबी बुलाई गई, इसके बाद ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से तीनों जानवरों को बाहर निकल गया।

0
Report
Sultanpur222302

Sultanpur - डकाही बाईपास पर युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavMay 08, 2025 14:28:03
Lambhua, Uttar Pradesh:
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान राजीव प्रताप सिंह (पुत्र अवधेश सिंह) निवासी नौगवा के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुंच गए हैं।
0
Report
Sultanpur222302

Sultanpur - पहलगाम आतंकी हमले पर छात्र-छात्राओं ने किया श्रद्धांजलि और विरोध

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavApr 24, 2025 11:25:07
Lambhua, Uttar Pradesh:

आतंकी हमले को लेकर दर्ज कराया विरोध पहलगाम में हुए करना आतंकी हमले में शहीदों को छात्र-छात्राओं ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी और ऐसी घटना को लेकर विरोध जताया। आपको बता दें कि मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में बेहद निंदनीय आतंकी हमला हुआ। जिसमें 27 लोग शहीद हो गए। इसी को लेकर लंभुआ क्षेत्र के गोपालपुर मधैया में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर नाम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं इस तरह के आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया।

0
Report
Advertisement
Sultanpur222302

सुल्तानपुरः अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavJan 30, 2025 17:38:46
Lambhua, Uttar Pradesh:

घटना लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर लभुआ कोतवाली क्षेत्र के बगहा बाबा धाम के पास किसान ढाबा के सामने हुई। जहां बीती देर रात सड़क पार करते समय एक 50 वर्षीय श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग जब तक पहुंचते तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। मृतक की पहचान गरीब दास कुशवाहा (50) पुत्र रघुनाथ कुशवाहा निवासी अमरपुर थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

1
Report
Sultanpur222302

सुल्तानपुरः छात्रा से एटीएम बदल कर बदमाशों ने निकाले पैसे

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavJan 28, 2025 17:29:25
Rikhpur, Uttar Pradesh:

लंभुआ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम से छात्रा पैसे निकालने गई जहां पर एटीएम बदलकर बदमाशों ने खाते से ₹25000 उड़ा दिए। मामले में छात्रा की मां ने लंभुआ कोतवाली में तहरीर दी है। लंभुआ के नरेंदापुर निवासिनी निशा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रिशु एटीएम लेकर पैसे निकालने गई थी जैसे ही उसने एटीएम कार्ड डालकर पिन डाला पैसे नहीं निकले पीछे खड़े बदमाशों ने चतुराई से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद निशा के खाते से ₹25000 निकाल लिए जानकारी होने पर पीड़िता ने तुरंत बैंक में जाकर खाता बंद करवाया।

0
Report
Azamgarh223222

चौकिया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavDec 02, 2024 06:13:51
Chaukia, Uttar Pradesh:

चौकिया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधक श्री सिंह ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सा कसी, बैडमिंटन, खो खो आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधक श्री सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू मगन ने खेल के समापन पर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

0
Report
Sultanpur222302

सुल्तानपुरः गल्ला व्यवसायी से 18 हजार की छिनैती, खरीदारी के लिए घर निकला था

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 28, 2024 11:51:35
Naugawan, Uttar Pradesh:

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मधैया गांव का एक गल्ला व्यवसायी खरीद के लिए मंगलवार की शाम को घर के लिए निकला। उसने बताया कि वह जैसे ही अपनी बाइक से निकला दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसको रुकवा लिए और मारने लगे। जेब में रखा हुआ लगभग 18 हजार रुपए निकाल लिए और थैले में रखा पैसा छीनने का प्रयास कर रहे थे कि शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग पहुंचे तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना हमने लिखित रूप में रूपी का पूरा चौकी पर दी है।

0
Report
Sultanpur222302

गौतमपुर निवासी युवक की बारात में हुई हत्या मामले में सपा प्रमुख ने भेजी एक लाख की सहायता

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 26, 2024 12:43:19
Lambhua, Uttar Pradesh:

दोस्त के साथ बरात गए युवक की बीती छः अक्टूबर को हुई निर्मम हत्या मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। सोमवार को एक लाख का चेक लेकर पूर्व विधायक संतोष पांडेय व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव युवक के घर पहुँचे और उन्हें सहायता चेक सौंपा। प्रकरण में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करवाया था। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उ

0
Report
Sultanpur222302

पांडेपुर गांव में संविधान दिवस पर कार्यक्रम

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 25, 2024 03:10:48
Lambhua, Uttar Pradesh:

लंभुआ तहसील क्षेत्र के पांडेपुर गांव में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा एकता मिशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार अयोध्या राम खिलावन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली के बहुजन शायर अभिषेक जाटों ने बाबा साहब अंबेडकर के सपने को साकार करने की बात कही। उन्होंने भारत के संविधान में पूर्ण आस्था जताते हुए कहा कि संविधान को बचाने के लिए अगर जान की कुर्बानी देनी पड़ी, तो वह तैयार हैं।

0
Report
Sultanpur222302

संविधान दिवस पर राष्ट्रीय युवा एकता मिशन के तत्वाधान में आज होगा महासम्मेलन, तैयारियां पूरी

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 24, 2024 05:48:05
Lambhua, Uttar Pradesh:

लंभुआ सुल्तानपुर- लंभुआ तहसील क्षेत्र के पांडेपुर गांव में राष्ट्रीय युवा एकता मिशन के तत्वाधान में संविधान दिवस पर महासम्मेलन का आयोजन किया गया,आयोजक अंकित कोरी ने बताया कि 24 नवंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से महासम्मेलन कार्यक्रम प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली से बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव तथा उद्घाटक के रूप में शैलेंद्र भीम मौजूद रहेंगे। महासम्मेलन की तैयारी कई दिन से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। 

0
Report
Sultanpur222302

शिवगढ़ थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 24, 2024 04:37:35
Lambhua, Uttar Pradesh:

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल थाना समाधान दिवस का आयोजन शिवगढ़ थाने में किया गया जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे। नायब तहसीलदार रूबी यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। नायब तहसीलदार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। मौके पर शिवगढ़ थाना प्रभारी समेत विभिन्न क्षेत्रों के लेखपाल मौजूद रहे।

0
Report
Sultanpur222302

कालिकागंज चौराहे पर सपाइयों ने किया सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 22, 2024 07:22:52
Naugawan, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल लखनऊ से जौनपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने सड़क मार्ग से जा रहे थे । जिसकी सूचना सपा कार्यकर्ताओ को लगी तो हाइवे के बैतीकला टोल प्लाजा के नजदीक कालिकागंज चौराहे पर रोककर माला फूलो से स्वागत किया । सपा लम्भुआ विधानसभा महासचिव उदय यादव पप्पू यादव के नेतृत्व में राकेश मौर्या हरिश्चंद्र यादव राम मिलन प्रजापति राम कुमार पाल मनोज पाल आदि लोग द्वारा स्वागत किया गया ।
0
Report
Sultanpur222302

बसुही गांव के पास दो बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे का चल रहा इलाज

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavNov 21, 2024 16:08:53
Lambhua, Uttar Pradesh:

गुरुवार को देर शाम चांदा कोतवाली क्षेत्र के आनापुर भीखीपुर गांव के नजदीक बसुही मोड़ के पास अमरुपुर बाजार से बाइक सवार दो युवक घर जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों युवक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें गांव वालो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

1
Report