एक स्कूली बस पर सूखा पेड़ गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आपको बता दें कि लंब हुआ क्षेत्र के मधुपुर बाजार में स्थित हर शांडिल्य नर्सिंग स्कूल की बस स्कूल से छात्राओं को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी. रामगढ़ गांव से गुजरे नहर किनारे पहुंची थी कि अचानक एक सूखा पेड़ बस पर आ गिरा. चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया, फिर भी पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे बस क्षतिग्रस्त हुई है. किंतु गनीमत रही की किसी छात्र को कोई चोटें नहीं आई है।