Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raj Kumar Yadav
Sultanpur222302

Sultanpur - सूखे पेड़ ने स्कूली बस को किया क्षतिग्रस्त, सभी छात्राएं सुरक्षित

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavMay 09, 2025 16:54:45
Rikhpur, Sultanpur, Uttar Pradesh:

एक स्कूली बस पर सूखा पेड़ गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आपको बता दें कि लंब हुआ क्षेत्र के मधुपुर बाजार में स्थित हर शांडिल्य नर्सिंग स्कूल की बस स्कूल से छात्राओं को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी. रामगढ़ गांव से गुजरे नहर किनारे पहुंची थी कि अचानक एक सूखा पेड़ बस पर आ गिरा. चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया, फिर भी पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे बस क्षतिग्रस्त हुई है. किंतु गनीमत रही की किसी छात्र को कोई चोटें नहीं आई है।

0
comment0
Report
Sultanpur222302

Sultanpur - आम का पेड़ गिरने से भैंसें दब गई, ग्रामीणों ने बचाई जान

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavMay 09, 2025 16:50:05
Rikhpur, Sultanpur, Uttar Pradesh:

लंभुआ तहसील क्षेत्र के बड़ा गांव का है। जहां पर राम प्रताप यादव की दो भैंस एवं उसका बच्चा घर के बगल बाग में पेड़ के नीचे बांधा गया था। दोपहर लगभग 3:30 बजे बिना हवा के अचानक आम का पेड़ जानवरों के ऊपर गिरा। जिसके नीचे दो भैंस व उसका बच्चा दब गया। हल्ला-गुहार के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और आनन-फानन में जेसीबी बुलाई गई, इसके बाद ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से तीनों जानवरों को बाहर निकल गया।

0
comment0
Report
Sultanpur222302

Sultanpur - डकाही बाईपास पर युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavMay 08, 2025 14:28:03
Lambhua, Uttar Pradesh:
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान राजीव प्रताप सिंह (पुत्र अवधेश सिंह) निवासी नौगवा के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुंच गए हैं।
0
comment0
Report
Sultanpur222302

Sultanpur - पहलगाम आतंकी हमले पर छात्र-छात्राओं ने किया श्रद्धांजलि और विरोध

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavApr 24, 2025 11:25:07
Lambhua, Uttar Pradesh:

आतंकी हमले को लेकर दर्ज कराया विरोध पहलगाम में हुए करना आतंकी हमले में शहीदों को छात्र-छात्राओं ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी और ऐसी घटना को लेकर विरोध जताया। आपको बता दें कि मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में बेहद निंदनीय आतंकी हमला हुआ। जिसमें 27 लोग शहीद हो गए। इसी को लेकर लंभुआ क्षेत्र के गोपालपुर मधैया में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर नाम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं इस तरह के आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया।

0
comment0
Report
Advertisement
Sultanpur222302

सुल्तानपुरः अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत

Raj Kumar YadavRaj Kumar YadavJan 30, 2025 17:38:46
Lambhua, Uttar Pradesh:

घटना लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर लभुआ कोतवाली क्षेत्र के बगहा बाबा धाम के पास किसान ढाबा के सामने हुई। जहां बीती देर रात सड़क पार करते समय एक 50 वर्षीय श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग जब तक पहुंचते तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। मृतक की पहचान गरीब दास कुशवाहा (50) पुत्र रघुनाथ कुशवाहा निवासी अमरपुर थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top