
Sultanpur - पहलगाम आतंकी हमले पर छात्र-छात्राओं ने किया श्रद्धांजलि और विरोध
आतंकी हमले को लेकर दर्ज कराया विरोध पहलगाम में हुए करना आतंकी हमले में शहीदों को छात्र-छात्राओं ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी और ऐसी घटना को लेकर विरोध जताया। आपको बता दें कि मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में बेहद निंदनीय आतंकी हमला हुआ। जिसमें 27 लोग शहीद हो गए। इसी को लेकर लंभुआ क्षेत्र के गोपालपुर मधैया में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर नाम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं इस तरह के आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया।
सुल्तानपुरः अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत
घटना लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर लभुआ कोतवाली क्षेत्र के बगहा बाबा धाम के पास किसान ढाबा के सामने हुई। जहां बीती देर रात सड़क पार करते समय एक 50 वर्षीय श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग जब तक पहुंचते तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। मृतक की पहचान गरीब दास कुशवाहा (50) पुत्र रघुनाथ कुशवाहा निवासी अमरपुर थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।
सुल्तानपुरः छात्रा से एटीएम बदल कर बदमाशों ने निकाले पैसे
लंभुआ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम से छात्रा पैसे निकालने गई जहां पर एटीएम बदलकर बदमाशों ने खाते से ₹25000 उड़ा दिए। मामले में छात्रा की मां ने लंभुआ कोतवाली में तहरीर दी है। लंभुआ के नरेंदापुर निवासिनी निशा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रिशु एटीएम लेकर पैसे निकालने गई थी जैसे ही उसने एटीएम कार्ड डालकर पिन डाला पैसे नहीं निकले पीछे खड़े बदमाशों ने चतुराई से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद निशा के खाते से ₹25000 निकाल लिए जानकारी होने पर पीड़िता ने तुरंत बैंक में जाकर खाता बंद करवाया।
चौकिया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
चौकिया में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधक श्री सिंह ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सा कसी, बैडमिंटन, खो खो आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधक श्री सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू मगन ने खेल के समापन पर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
सुल्तानपुरः गल्ला व्यवसायी से 18 हजार की छिनैती, खरीदारी के लिए घर निकला था
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मधैया गांव का एक गल्ला व्यवसायी खरीद के लिए मंगलवार की शाम को घर के लिए निकला। उसने बताया कि वह जैसे ही अपनी बाइक से निकला दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसको रुकवा लिए और मारने लगे। जेब में रखा हुआ लगभग 18 हजार रुपए निकाल लिए और थैले में रखा पैसा छीनने का प्रयास कर रहे थे कि शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग पहुंचे तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना हमने लिखित रूप में रूपी का पूरा चौकी पर दी है।
गौतमपुर निवासी युवक की बारात में हुई हत्या मामले में सपा प्रमुख ने भेजी एक लाख की सहायता
दोस्त के साथ बरात गए युवक की बीती छः अक्टूबर को हुई निर्मम हत्या मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। सोमवार को एक लाख का चेक लेकर पूर्व विधायक संतोष पांडेय व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव युवक के घर पहुँचे और उन्हें सहायता चेक सौंपा। प्रकरण में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करवाया था। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उ
पांडेपुर गांव में संविधान दिवस पर कार्यक्रम
लंभुआ तहसील क्षेत्र के पांडेपुर गांव में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा एकता मिशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार अयोध्या राम खिलावन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली के बहुजन शायर अभिषेक जाटों ने बाबा साहब अंबेडकर के सपने को साकार करने की बात कही। उन्होंने भारत के संविधान में पूर्ण आस्था जताते हुए कहा कि संविधान को बचाने के लिए अगर जान की कुर्बानी देनी पड़ी, तो वह तैयार हैं।
संविधान दिवस पर राष्ट्रीय युवा एकता मिशन के तत्वाधान में आज होगा महासम्मेलन, तैयारियां पूरी
लंभुआ सुल्तानपुर- लंभुआ तहसील क्षेत्र के पांडेपुर गांव में राष्ट्रीय युवा एकता मिशन के तत्वाधान में संविधान दिवस पर महासम्मेलन का आयोजन किया गया,आयोजक अंकित कोरी ने बताया कि 24 नवंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से महासम्मेलन कार्यक्रम प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली से बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव तथा उद्घाटक के रूप में शैलेंद्र भीम मौजूद रहेंगे। महासम्मेलन की तैयारी कई दिन से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है।
शिवगढ़ थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल थाना समाधान दिवस का आयोजन शिवगढ़ थाने में किया गया जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे। नायब तहसीलदार रूबी यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। नायब तहसीलदार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। मौके पर शिवगढ़ थाना प्रभारी समेत विभिन्न क्षेत्रों के लेखपाल मौजूद रहे।
कालिकागंज चौराहे पर सपाइयों ने किया सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ
बसुही गांव के पास दो बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे का चल रहा इलाज
गुरुवार को देर शाम चांदा कोतवाली क्षेत्र के आनापुर भीखीपुर गांव के नजदीक बसुही मोड़ के पास अमरुपुर बाजार से बाइक सवार दो युवक घर जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों युवक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें गांव वालो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।