Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nitesh Gangwar
Shahjahanpur242307

शाहजहांपुर: पुलिस और यूपी एसटीएफ कि बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश के सीने में लगी गोली

Nitesh GangwarNitesh GangwarNov 16, 2025 12:35:27
Tilhar, Uttar Pradesh:
दरअसल 6 नवंबर 2025 को थाना सेहारामऊ दक्षिणी में सहकारी समिति के सचिव से 3 लाख रुपए की लूट ली थी। लूट के खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ और लोकल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी इसी बीच यूपी एसटीएफ ने बदमाशों को हरदोई शाहजहांपुर सीमा पर घेर लिया इसके बाद बदमाश बाइक से शाहजहांपुर की सीमा में दाखिल हो गए। जब यूपी एसटीएफ और लोकल पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शांती लुटेरे अब्बास गाजी को सीने में गोली लग गई।
91
comment0
Report
Shahjahanpur242307

शाहजहांपुर: लूट के मामले में पुलिस और यूपी एसटीएफ ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Nitesh GangwarNitesh GangwarNov 16, 2025 12:33:40
Tilhar, Uttar Pradesh:
दरअसल थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरदोई जिले के रवि मिश्रा और शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले गोपाल उर्फ उमेंद्र उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो तमंचा कारतूस ₹25000 की नगदी रजिस्टर फाइल चेक बुक और घटना में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि 6 नवंबर को सरोरी के पास एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
218
comment0
Report
Shahjahanpur242307

शाहजहांपुर: वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के मिले दंपति, पुलिस ने पति की महिला को खिलाई कसम

Nitesh GangwarNitesh GangwarNov 14, 2025 05:38:24
Tilhar, Uttar Pradesh:
दरअसल थाना चौक कोतवाली पुलिस ने कच्चा कटरा स्थित कनौजिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहनों की चालान किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की गाड़ी को भी पड़ा है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दंपति को रोका। जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। पुलिस ने महिला को उसके पति की कसम खिलाई और कहा कि जब तक यह हेलमेट न लगे तब तक उनकी बाइक पर मत बैठना। महिला को कसम खिलने का वीडियो सोशल मीडिया।
124
comment0
Report
Shahjahanpur242307

शाहजहांपुर: बंथरा मोड़ के पास ई रिक्शा और बाइक में टक्कर, 3 लोग घायल

Nitesh GangwarNitesh GangwarNov 14, 2025 05:35:25
Tilhar, Uttar Pradesh:
दरअसल घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बंथरा मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा और सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद ई रिक्शा अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गया। इस दौरान ई रिक्शा में सवार तिलहर नगर के नई बस्ती मोहल्ले की रहने वाली रुकैया, फूलजहा, और ई रिक्शा चालक नन्हे घायल हो गया। इस अलावा ई रिक्शा में तालिम और तराना भी सवार थी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई।
104
comment0
Report
Advertisement
Shahjahanpur242307

शाहजहांपुर: पुलिस लाइन में आयोजित हुई साप्ताहिक परेड का पुलिस अधीक्षक ने सलामी के बाद निरीक्षण किया

Nitesh GangwarNitesh GangwarNov 14, 2025 05:32:56
Tilhar, Uttar Pradesh:
दरअसल पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल होकर परेड की सलामी ली और प्रशिक्षण के रही महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन एकरूपता एवं कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायल 112 कंट्रोल रूम, जी डी कार्यालय, सुपर 22 का निरीक्षण किया।
183
comment0
Report
Advertisement
Back to top