Shahjahanpur - पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का सामान, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। दरअसल कोटाखास गांव के रहने वाले दिनेश ने पुलिस को शिकायत देकर मोटर चोरी होने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने नरवीर और ओमेंद्र को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किया गया एक मोटर, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur: चाइनीज मांझे से बचाव के लिए बाइक पर जुगाड़ एंगल की मांग बढ़ी
चाइनीज मांझे से सिपाही की मौत के बाद शहर में दहशत का माहौल है। लोग चाइनीज मांझे से बचने के लिए अपनी बाइक पर देसी जुगाड़ से तार के एंगल लगवा रहे हैं। यह एंगल SP कॉलेज के पास इलेक्ट्रिक का काम करने वाले अनिल तैयार कर रहे हैं। अनिल ने बताया कि यह एंगल कम दाम में बनाया जा रहा है और यह चाइनीज मांझे से बाइक सवारों की सुरक्षा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास पैसे नहीं हैं उनकी बाइक पर यह एंगल वह मुफ्त में लगाएंगे। एंगल लगाने के लिए उनके पास लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
Shahjahanpur- जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स विभाग की समीक्षा बैठक कर दिए दिशा निर्देश
Shahjahapur- खेत में करंट लगने से बच्चे की हुई मृत्यु
मिर्जापुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक बच्चे की मृत्यु हो गई। मिर्जापुर के संघ गांव का रहने वाले 8 साल का सुमित खेत पर किसी काम गया था। इसी दौरान खेत में लगे तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। सुमित की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहजहांपुर - कार की टक्कर लगने से बच्चे की मृत्यु , दो घायल
शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार बच्चे की मृत्यु हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है , कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले सुनील का बेटा और उनकी पत्नी अपने भाई के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी सिधौली में तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनके 10 महीने के बेटे की मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Shahjahanpur - पुलिस ने भारी मात्रा में चाइनीज मांझे के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से सिपाही की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने बड़ी तादात में चाइनीज माझा बरामद किया है। इस दौरान चौक कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंध मांझे की बिक्री करने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जहांगीर, इजहार और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur - तिलहर में बाईपास चौराहे पर किसानों ने नई कृषि नीति के मसौदे की जलाई प्रतियां
शाहजहांपुर में किसानों द्वारा एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने की मांग लगातार जारी है। आज शाहजहांपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसान विरोधी नई कृषि नीति के मसौदे की प्रतियां जलाई गई। तिलहर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेतृत्व में दर्जनों किसान बाईपास चौराहे पर इकट्ठे हुए और कृषि नीतियों की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Shahjahanpur - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
Shahjahanpur - राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने चाइनीज मांझे के खिलाफ किया प्रदर्शन
Shahjahanpur - जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के लिए दिए निर्देश
Shahjahanpur - अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने की कार्रवाई
शाहजहांपुर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यहां नाला निर्माण करने के लिए किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया है। दरअसल नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को हटाने की पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाए जाने के बाद अब नगर निगम की टीम द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है।
Shahjahanpur - पुलिस ने गौकशी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर की थाना कांट पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सानू, सगीर और सलीम उर्फ मुन्ना तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू, समीक्षा बैठक हुई
गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज इस अवसर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारी और नगर से संबंधित नागरिक मौजूद रहे जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
शाहजहांपुर - सिधौली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, मुड़िया मोड का रहने वाला जहीर खान भट्टे पर काम करता था और शराब पीने का आदी था। शराब पीने के बाद जहीर खान नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी सहित बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। परिजनों के विरोध करने पर जहीर खान ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहजहांपुर: सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले युवक की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मृत्यु
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिन्नौर के रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि 26 साल के सुमित की 22 फरवरी को शादी होने वाली थी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुराल वालों से फोन पर किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद सुमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन - फानन में सुमित को अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
Shahjahanpur - होली के मौके पर लाट साहब के जुलूस की तैयारी को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
शाहजहांपुर में होली के त्योहार पर निकलने वाले जुलूस की तैयारीयो को लेकर जिलाधिकारी ने एक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जुलूस मार्गों के ढीले विद्युत तार, ट्रांसफार्मर और सड़क सही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेडिंग और जाल लगवाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही बिजली विभाग को निर्देशित किया है।
शाहजहांपुर - थाना तिलहर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर की थाना तिलहर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंथरा गांव के रहने वाले लालू को गिरफ्तार किया। लालू के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, जिसमें वह पिछले काफी समय से हाजिर नहीं हो रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया . फिलहाल अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur: उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों की सुरक्षा पर जोर
शाहजहांपुर में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और औद्योगिक क्षेत्रों से अनधिकृत कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से जवाबदेही तय करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
शाहजहांपुरः कांट पुलिस ने वांटेड आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय के सामने पेश कर भेजा जेल
कांट पुलिस ने एक वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी कुलदीप कुरिया ढोढों गांव का रहने वाला है जिसके खिलाफ हाल ही में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है।
शाहजहांपुरः रोजा पुलिस ने जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार, पहचान बदलकर रह रहा था जिले में
रोजा पुलिस ने एक जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप पाल के रूप में हुई है। वह आईटीआई कॉलोनी का रहने वाला है। संदीप के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद भी वह पहचान बदलकर जिले में ही रह रहा था। फिलहाल, अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
शाहजहांपुरः जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, सड़क पर अतिक्रमण, यातायात नियमों का पालन जैसे मुद्दों पर की गई चर्चा
शाहजहांपुर में व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस बैठक में व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण, जल जीवन मिशन के तहत टूटी हुई सड़के, यातायात नियमों का पालन कराने, ई रिक्शा, बैंक, स्कूल, नर्सिंग होम और अस्पतालों सहित अन्य बड़े संस्थानों के सामने अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़े होने की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाएं और शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएं।
शाहजहांपुरः डीएम और एसपी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पैदल मार्च, अतिक्रमण, बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी पर की कार्रवाई
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर थाने से लेकर बहादुरगंज चौराहे तक पैदल मार्च किया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी और बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई।
टीबी मुक्त भारत अभियान :जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक,लापरवाही पर की जाएगी कार्रवाही
शाहजहांपुर जिले में इन दोनों टीबी अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला छय रोग अधिकारी को निर्देश देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी घर इस अभियान में जांच करने से छूटना नहीं चाहिए। MOIC को भी निर्देशित किया गया कि सुनिश्चित करें कि सभी घरों में सत प्रतिशत टीबी की जांच हो।
शाहजहांपुरः पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की मनायी 194 वीं जयंती
सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भारत की प्रथम शिक्षिका समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की 194 वीं जयंती के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। यहां संबोधित करते हुए पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत की पहली शिक्षिका क्रांतिकारी महान समाज सुधारक थीं। भारत में जब लड़कियों को पढ़ना पाप समझा जाता था, तब सावित्रीबाई फुले ने अपने पति समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले के साथ मिलकर पहली कन्या पाठशाला खोली थीं।
शाहजहांपुरः तिलहर तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा कराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
तिलहर तहसील परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय में दो पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दोनों पक्षों में यह विवाद बैनामा कराने को लेकर हुआ था।