Back

शाहजहांपुर: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने ई केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री आज खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंची। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी केदो पर सक्षम मोबाइल न होने के बावजूद भी केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण कराए जाने की विरोध में धरना प्रदर्शन किया। और एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन देते हुए बताया कि जिलेभर के आंगनबाड़ी केदो पर सक्षम मोबाइल न होने के बावजूद भी राशन वितरित करने के लिए ई केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। इसके अलावा कार्य न करने पर विभाग द्वारा सेवा समाप्ति की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने ज्ञापन देकर 5G मोबाइल और उसमें रिचार्ज करवाई जाने की मांग की है।
0
Report
शाहजहांपुर: गांव में हुए जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:
पुवायां क्षेत्र के बसखेड़ा बुजुर्ग गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने गांव जलभराव की समस्या को लेकर एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव के बीच में बना तालाब पानी से भर गया है। जिसकी वजह से पानी गांव की सभी सड़कों पर भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में पानी भरा होने से यहां से निकले में भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा गांव में किसी की मृत्यु हो जाने पर उसे शमशान घाट तक ले जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और पूरे गांव में पानी भरा होने की वजह से गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर तालाब की खुदाई करने और पानी के उचित निकास की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
0
Report
शाहजहांपुर: शाहबाजनगर के रहने वाले लोगों ने विद्युत लाइन को सही करवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:
दरअसल आज शाहबाज नगर के मोहल्ला कश्यप के रहने वाले लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने विद्युत लाइन को दुरुस्त कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। ज्ञापन देते हुए बताया कि विद्युत पोल की आपस में दूरी अधिक होने की वजह से आए दिन विद्युत केबिल टूट रही है। जिसके चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसके अलावा बिजली के वोल्टेज कम और ज्यादा होने की वजह से घरों में लगे विद्युत उपकरण फुक जाते हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देखकर विद्युत समस्या का समाधान कराया जाने की मांग की है।
0
Report
शाहजहांपुर: पुलिस लाइन में योग सप्ताह के तहत पुलिस कर्मियों को कराया गया योगाभ्यास
Tilhar, Uttar Pradesh:
दरअसल पुलिस लाइन में योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग प्रशिक्षण द्वारा योगासन प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया। इन सत्रों का उद्देश्य पुलिस बल के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन एवं कार्यक्षमता में वृद्धि करना है। प्रतिभागियों ने योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन, एकाग्रता में सुधार एवं सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति की। योगाभ्यास कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन और प्रतिसार निरीक्षक की मौजूदगी में कराया गया।
0
Report
Advertisement
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारियों की 6 समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
तिलहर, उत्तर प्रदेश:
दरअसल आज उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले तमाम सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी 6 समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र अपर नगर आयुक्त को दिया। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि नगर निगम में कार्यरत स्थाई संविदा आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को मौसम के अनुसार वर्दी दी जाए। इसके अलावा रविवार को अवकाश दिए जाने की मांग की। साथ ही सफाई कर्मचारियों ने कुछ सभासदों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। फिलहाल उन्होंने 6 समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र अपर नगर आयुक्त को दिया।
0
Report