Shahjahanpur - मदनापुर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से 5 लोगों की मृत्यु और 5 लोग घायल
शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया.यहां ट्रक ने कार को टक्कर मार दी .इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हुई है. बताया जा रहा है कि रियासत नाम का व्यापारी अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान एक जानवर को बचाने को लेकर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत एक पुरुष की मृत्यु हुई है।
शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए DM और SP ने किया पैदल मार्च
शाहजहांपुर नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया। यह मार्च थाना कोतवाली से चार खंबा होते हुए केरूगंज चौराहे तक किया गया। जिलाधिकारी ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण जारी रहा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Shahjahanpur : युवती की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर की थाना सदर बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि कल थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाला तेली बजरिया क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर युवती की चाकू से निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर अंशुल शर्मा नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक अंशुल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Shahjahapur: करणी सेना ने संभल विधायक का फूंका पुतला
Shahjahnpur - जेल में बंद महिला कैदियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े
शाहजहांपुर : युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में 25,000 का इनामी गिरफ्तार
शाहजहांपुर में 2 दिसंबर को थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ रामलीला मैदान में हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें की हत्या के मामले में नामजद स्वप्निल शर्मा फरार चल रहा था. पुलिस ने स्वप्निल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है.आपको बता दे कि इस मामले में अभी तक पुलिस 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
शाहजहांपुरः भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
शाहजहांपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसान आज जिला मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने मांग की है कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। ज्ञापन जिला अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में दिया गया।
Shahjahanpur - निगोही पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
Shahjahanpur - कटरा क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मृत्यु
शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के हुलास नगला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं . फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Shahjahanpur - कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मृत्यु
शाहजहांपुर में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई. जबकि 5 साल का बच्चा भी मामूली रूप से चोटिल हुआ है,बताया जा रहा है कि रोजा थाना क्षेत्र के जमुही गांव का रहने वाला 40 साल का विनोद आज सुबह बाइक से क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती अपनी बहू को देखने जा रहा था. तभी दिलावरपुर गांव के पास बेकाबू कार ने टक्कर मार दी.टक्कर लगने से विनोद की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहजहांपुरः सदर बाजार के लाल तेली बजरिया में युवती का गला रेत कर की हत्या
थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल तेली बजरिया इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवती के बहनोई अंशुल सक्सेना धारदार हथियार लेकर घर में घुसा और उसने युवती का गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।
Shahjahanpur - जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में फरियादियों की सुनी समस्याएं
शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की .यहां पहुंचे फरियादियों की जिलाधिकारी ने एक-एक कर समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए .जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
Shahjahanpur- निगोही पुलिस ने मारपीट और अपहरण के मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Shahjahanpur- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स विभाग की जिला स्तरीय समिति की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध नारकोटिक्स पदार्थ, ड्रग्स और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में गुटका, सिगरेट और नशीले पदार्थों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर कोई भी प्रतिबंध दवाई ना बिकने पाए इसके लिए सभी मेडिकल स्टोर पर नियमित निरीक्षण किया जाए।
Shahjahanpur- भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रट पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए किसानों ने चीनी मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान 14 दिनों में करने और गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से किए जाने की मांग की है। इसके अलावा सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंशो को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाए जाने की मांग की है। इस दौरान 9 समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भी दिया।
Shahjahanpur -थाना कांट पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर की थाना कांट पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग गांव के रहने वाले जयपाल और उदय प्रताप को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहे थे।इसके बाद न्यायालय ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंटी जारी किया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur- पुलिस ने चोरी का डीजल खरीदने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शाहजहांपुर की थाना कटरा पुलिस ने चोरी का डीजल खरीदने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रिंकू है और वो हरदोई जनपद का रहने वाला है,बताया जा रहा है कि अभियुक्त के खिलाफ चोरी का डीजल खरीदने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। अब पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने देर रात मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह देर रात अचानक राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे.यहां उन्होंने ट्रामा सेंटर का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान वहां भर्ती मरीज के तीमारदार ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि उनके मरीज को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टर शिखर को इसकी जानकारी दी, डॉक्टर शिखर ने मरीज के इलाज के लिए सर्जन डॉक्टर हर्ष को फोन कर बुलाया,लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे .शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी ने फटकार लगाई।
शाहजहांपुरः निगोही पुलिस ने चोरी के 15 बकरों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना निगोही पुलिस ने पशु चोर गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 15 बकरा, बकरियां और नकदी बरामद हुई है। 12 दिसंबर को इकबाल कुरैशी ने तीन लोगों पर उसकी पिकअप से बकरी और बकरा चोरी करके ले जाने की पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इमरान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक निगोही के मोहल्ला अशफ़ाक नगर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Shahjahanpur- जेल में बंद 200 बंदियों को वितरित किए गए कंबल
शाहजहांपुरः बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था को लेकर 18 दिसंबर को कांग्रेसी लखनऊ के लिए करेंगे कूच
शाहजहांपुर जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने बताया कि 18 दिसंबर को जिले के सभी कांग्रेसी लखनऊ के लिए कूच करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस हजारों कार्यकर्ता के साथ लखनऊ पहुंचेंगे।
शाहजहांपुरः तिलहर तहसील क्षेत्र में 86 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
शाहजहांपुर के जैतीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामुदायिक विवाह कार्यक्रम में 86 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से पहुंचे पांच जोड़ों का भी निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह पहुंचे जिन्होंने दीप प्रज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शाहजहांपुर: सदर बाजार पुलिस ने हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर: एसडीएम कार्यालय के सामने महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की
शाहजहांपुर में एसडीएम कोर्ट में न्याय न मिलने से नाराज महिला ने एसडीएम कोर्ट के सामने पेट्रोल चिड़कर खुद को आग लगाने की कोशिश की। महिला के आत्मदाह के प्रयास की घटना के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। महिला पिछले लंबे समय से एसडीएम कोर्ट के चक्कर काट रही थी। फिलहाल जिलाधिकारी ने महिला के आत्मदाह करने के मामले में जांच के बाद उसकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है।
शाहजहांपुरः तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास चलती स्कॉर्पियो कार बनी आग का गोला
शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे 24 पर स्कॉर्पियो कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते स्कॉर्पियो कार आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल कार सवार सभी सुरक्षित कार से बाहर निकल गए। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास की है।
Shahjahanpur - जिला स्तर पर गठित अधिकार प्राप्त समिति की हुई बैठक
शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तर पर गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में ऐसे बंधी पर विचार विमर्श किया गया जो जमानत होने के बावजूद भी रिहा नहीं हो पा रहे हैं। दो बंदी के संबंध में प्रार्थना पत्र अंतरिम जमानत के लिए लगाए गए है। व शेष दो बंदी का पता सत्यापन नहीं हुआ है। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की बंदी का थाने द्वारा पते का सत्यापन करने के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।