Back
कन्नौज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 के तहत आवास निर्माण के लाभर्थियों को मिला सीधा लाभ
Jan 18, 2026 15:31:13
Kannauj, Uttar Pradesh
कन्नौज जिले में जिला पंचयात अध्यक्ष प्रिया शाक्य एवं मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी तथा पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 के अन्तर्गत आवास निर्माण के लाभर्थियों को सिंगल क्लिक केक माध्यम से धनराशि प्रेषण कार्यक्रम शिवाय गार्डन, तिर्वा रोड, कन्नौज में सम्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रदेश में 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि के अंतरण कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
*प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत जनपद में 1425 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति लाभार्थी ₹100000 कुल 14 करोड़ 25 लाख रुपए सरकार द्वारा राशि का अंतरण किया।*
जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी लक्ष्मी, क्षेमकली, शिल्पी, बसन्ती, रम्पा, गायत्री, सन्तोषी देवी, पूजा पाल, नेमा देवी तथा कैलाशी देवी को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रिया शाक्य ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका परिवार एक साथ एक पक्के मकान में रहे। ऐसे हर सपनों को प्रधानमंत्री जी पूरा कर रहे हैं और अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित भी कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शहरी गरीब एवं पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने लाभार्थियों से धनराशि का सदुपयोग कर समयबद्ध रूप से आवास निर्माण पूर्ण कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि हर भाई-बहन का सपना होता है कि मेरा एक घर हो और पक्का घर हो, मा0 प्रधानमंत्री जी ने आप सभी का यह सपना पूर्ण कर दिया है। आवास का निर्माण कराने के लिए 2.5 लाख रूपये इस योजना के तहत दिये जाते है, इसमें एक भी रूपये आप लोगों को किसी को रिश्वत के रूप में नही देना है। यदि आपसे कोई इसके लिए पैसा मांगता है तो आप लोग इसकी शिकायत करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि कोई भी ऐसा परिवार नही रहेगा जिसके पास कच्चा मकान हो। सरकार ने यह संकल्प लिया है जिसके पास कच्ची छत है उसको हम पक्की छत मुहिया कराएगें। इसी क्रम में जनपद में 1425 आवास के लाभर्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में धनराशि ₹100000 सरकार द्वारा अंतरण की गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का मुख्य उददेश्य भारत के शहरी क्षेत्रों में समस्त पात्र परिवारों को, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओ से युक्त पक्के आवास उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा नवनीता राय ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत परित्यक्ता, विधवा महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को स्पेशल फोकस ग्रुप में चयनित कर प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित कराये जाने का प्राविधान है ताकि उन्हें बुनियादी सुविधाओं के साथ गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पूर्व में जनपद कन्नौज की समस्त निकायों में 10401 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गये हैं ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद की कोसीकलां के कोटवन बॉर्डर पर अज्ञात कारण से कंटेनर में लगी आज मच्छी आसपास अफरा तफरी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकला में वाराणसी में अहिल्याबाई की मूर्ति गिरने को लेकर बघेल समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report