Back
कन्नौज जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Jan 18, 2026 15:40:42
Kannauj, Uttar Pradesh
कन्नौज जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 18 जनवरी 2026 रविवार को विधानसभा-कन्नौज क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का वाचन कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें देर शाम तक बीएलओ सूचियों का मिलान करते दिखे और बूथों पर चहलकदमी नजर आयी।
नगर पालिका परिषद कन्नौज अंतर्गत बूथ संख्या 291 एवं 292, के.के. इंटर कॉलेज कन्नौज व बूथ संख्या 301 मुस्लिम मोहमदिया इंटर कालेज सहित 311, 312, 313, 314, 315, 316, 317 एवं 318 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों व बीएलओ ने मतदाता सूची को जनसामान्य एवं बूथ लेवल एजेंटों के समक्ष चेक किया। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को सूची में नाम, पता एवं अन्य विवरणों की शुद्धता जांचने हेतु जागरूक किया गया तथा आवश्यक सुधार व आपत्तियों के संबंध में नियमानुसार आवेदन करने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से इस प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।
कन्नौज मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने बताया कि समस्त BLO को 50-50 प्रपत्र-6, 7 व 8 उपलब्ध कराये गए है। मतदेय स्थल पर पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6, 7 व 8 उपलब्ध रहेंगे। मतदाता Toll Free No 1950 (STD Code 05694) / Land Line No 05694-236467 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।198- कन्नौज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या-279, 280, 281, 282, 283 व 284 भोलानाथ धर्मशाला में वर्ष 2017 एवं वर्ष 2022 में विधान सभा सामान्य निर्वाचन तथा वर्ष 2019 तथा वर्ष 2024 में लोक सभा सामान्य निर्वाचन सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए गए तथा कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। उप जिलाधिकारी, कन्नौज ने जॉच में पाया है कि मन्दिर प्रांगण एवं मतदान केन्द्र प्रांगण में आने जाने का अलग-अलग रास्ता बना हुआ है जिससे उक्त मतदान केन्द्र के सम्बन्ध में मतदाताओं को कोई समस्या नहीं है।उन्होंने बताया है कि 196- छिबरामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान एक मतदाता के गणना प्रपत्र को अनुपस्थित व स्थानान्तरित व मृतक (ASD) सूची में डाल देने के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि ऐसे मतदाता जो कतिपय कारणों से ASD सूची में सम्मिलित हो गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने बताया कि SIR का कार्यक्रम पिछले विगत काफी दिनों से चल रहा है तो उसी के साथ जो बीएलओ बूथ स्तर पर है जिसका नाम मान लीजिए कट गया है या नहीं है या मैचिंग भी नहीं है तो जाकर अपना वह आवेदन दे और फिर से उसका नाम जोड़ा जाएगा। फ़ार्म 6 भरकर के दें उसके साथ जो जरुरी कागजात है 13 प्रकार के है उसी के साथ अपना पेपर लगाए तो उनका नाम जोड़ा जा रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से केवल तीन तिथि निर्धारित की गयी है। आज दूसरी तिथि 18 तारीख की है। फिर इसके बाद तीसरी तिथि अगली होगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद की कोसीकलां के कोटवन बॉर्डर पर अज्ञात कारण से कंटेनर में लगी आज मच्छी आसपास अफरा तफरी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकला में वाराणसी में अहिल्याबाई की मूर्ति गिरने को लेकर बघेल समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report