सिकंदराराऊ में दो समुदायों में मारपीट, 4 घायल सामान बेचने पर हुआ विवाद, एक अलीगढ़ रेफर
हाथरस के सिकंदराराऊ में मंगलवार को दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास ग्राहक को सामान बेचने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, एक ग्राहक जीटी रोड पर खरीदारी करने पहुंचा था। इसी दौरान उसे अपनी दुकान पर सामान बेचने को लेकर एक समुदाय के व्यक्ति की दूसरे समुदाय के व्यक्ति से कहासुनी हो गई। यह कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि लाठी-डंडों से हुए हमले में सिकंदराराऊ निवासी अमर, दिलीप, रोहित और बिट्टू घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। इस घटना के बाद जीटी रोड क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस मामले पर कड़ा विरोध जताया है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भानु प्रताप सक्सेना ने इसे प्रशासन के लिए शर्मनाक बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल, पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com