नंदग्राम पुलिस ने राज नगर एक्सटेंशन सहित कई मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मंदिर पर हुई चोरी का माल भी बरामद किया गया। मंदिर से कई घंटे के अलावा मूर्तियां भी चोरी कर ले जाया करते थे। इसके अलावा चोरों द्वारा दान पत्र भी चोरी किया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चारों चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
गाजियाबादः मंदिर में चोरी करने वाला गिरोह के चार चोर गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
घुघली थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस बेटी की हत्या के आरोप में पिता संजय दुसाध और बेटे अम्बरीश उर्फ सूरज को जेल भेजा गया था अब उन्होंने कोर्ट में बेटी के जीवित होने का दावा किया है। यह मामला पुलिस और न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अब इस नई दलील ने पूरे मामले को उलझा दिया है। इस प्रकरण के उजागर होने के बाद पुलिस विवेचना और इसमें शामिल अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज आदि केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। जिलाधिकारी और एसपी ने परीक्षा के सुचितापूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन खास रहा। सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गौ सेवा की। मंदिर भ्रमण के दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट और आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में आयोजित जनता दरबार में भाग लिया। यहां दूर-दूर से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। CM योगी ने एक-एक करके सभी की बातें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
धानेपुर क्षेत्र के राजापुर स्थित न्यू स्टैंडर्ड शिक्षण संस्थान के 130 बच्चों समेत कुल 155 लोग टूर पर नेपाल के चिसापानी जा रहे थे। देर से पहुंचने के कारण उन्हें नेपाल में प्रवेश नहीं मिला। इसके बाद सभी लोग कतर्निया घाट घूमने पहुंचे, लेकिन देर होने के कारण जंगल से घिरे बिछिया में रुक गए। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी बच्चों और स्टाफ को गोंडा वापस भेज दिया।
सदर तहसील के समाधान दिवस में एक वृद्ध महिला ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंची। सुमिरती देवी, निवासी सिहोरिया, गोरखपुर, बिजली वितरण खंड प्रथम मोहद्दीपुर में श्रमिक पद पर तैनात थीं और 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हुई थीं। महिला का आरोप है कि सेवानिवृत्ति के पांच साल बाद भी उनकी पेंशन नहीं बन पाई है। उनकी खराब तबीयत के चलते वह ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर पहुंचीं। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नगर पालिका द्वारा जिला चिकित्सालय में बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किया जिसके बाद अब सुधार कार्य शुरू हो गया है। पहले रैन बसेरे की होर्डिंग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अस्थायी रूप से लगाई गई थी जो बार-बार गिर जाती थी। अब इसे स्थायी रूप से ठीक कर दिया गया है जिससे ऐसी समस्याएं दोबारा नहीं होंगी।
PCS परीक्षा 2024 की प्रथम पाली आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। नगर में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 5472 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है ताकि परीक्षा सुरक्षित और नकलमुक्त ढंग से संपन्न हो सके।
आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए NHAI ने हाइड्रा क्रेन का इस्तेमाल किया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस और NHAI टीम को देखकर कई लोगों ने स्वयं ही अवैध कब्जा हटाना शुरू कर दिया। मानिकपुर मोड़ से पिलखर तक हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम जारी है। इन स्थानों पर दुकानदारों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था जिससे अक्सर सड़क हादसे होते थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान एनएचएआई ने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फूड सेफ्टी विभाग की टीमों ने शहर के लाल तालाब स्थित आधा दर्जन से अधिक पनीर विक्रेताओं पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कुन्तलों खराब पनीर जब्त किया गया। दुकानदार अपने सप्लायर का नाम बताने में असमर्थ रहे। प्रारंभिक जांच में पनीर की गुणवत्ता खराब पाई गई। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा सैंपल फेल हुए तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस पनीर की बड़ी मात्रा में खपत दिल्ली-NCR में हो रही थी। सहायक आयुक्त एफडीए विनीत कुमार सिंह ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी।
नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज कानपुर बाईपास पर तेज रफ्तार टमाटर से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में भरे टमाटर हाईवे पर बिखर गए, जिससे एक तरफ का यातायात काफी देर तक बाधित रहा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थिति को संभालने और लूटपाट रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया।