
गोरखपुर में गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ बड़ा अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में व जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट थाना कैंट में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Gorakhpur: गो-तस्करी करने वाला संगठित गिरोह पकड़ा गया
गोरखपुर में संगठित अपराधों पर रोक लगाने के अभियान के तहत पुलिस ने गो-तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में बांसगांव क्षेत्राधिकारी की निगरानी और बेलीपार थानाध्यक्ष की टीम ने गैंगलीडर राजेश पुत्र चंददेव और उसके दो साथियों - बाढ़ू अली और वसीम अहमद को गिरफ्तार किया। ये लोग संगठित गिरोह बनाकर गो-तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देते थे।
Gorakhpur - गो-तस्करी करने वाले गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
एसएसपी गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन सीओ गीडा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गीडा द्वारा गैंग लीडर सिद्धू उर्फ सीटू उर्फ वाशिद व गैंग के 03 अन्य सदस्यों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
Gorakhpur - भारी मात्रा में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद
गर्मी का मौसम आते ही पेय पदार्थों की कालाबाजारी के भी मामले सामने आने लगे हैं,ऐसे ही एक शिकायत पर गोरखपुर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गोरखपुर के महेवा मंडी में संदीप ट्रेडर्स के यहां छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में स्प्राइट सहित कई पेय पदार्थों के प्रिंट पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.एक्सपायर हो चुके पेय पदार्थ के प्रिंट में छेड़छाड़ करके इन्हें गोदाम में रखा गया था और बाजार में बेचने की तैयारी थी।
Gorakhpur: पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोरखपुर में हत्या से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में गोला पुलिस ने कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक गोला व उनकी टीम ने थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे के तहत अमरदीप शर्मा और जोगिंदर को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर भा.दं.सं. की विभिन्न धाराओं और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।