
GORAKHPUR-रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गोपलापुर मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोली
Gorakhpur: गैंग लीडर अजमैन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
गोरखपुर में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस ने गैंग लीडर अजमैन पुत्र जुम्मन निवासी जयराजपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक गीडा की टीम द्वारा की गई। पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार जारी है।
Gorakhpur - गो-तस्करी करने वाले गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
गोरखपुर एसएसपी द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन सीओ कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार द्वारा गैंग लीडर इरफान अहमद और उसके गैंग के सदस्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
Gorakhpur: संगठित अपराध पर सख्ती, तीन अपराधी गिरफ्तार
गोरखपुर में एसएसपी के निर्देश पर संगठित अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट और क्षेत्राधिकारी कैंट व पुलिस अधीक्षक नगर की संस्तुति पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी: लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ राणा सिंह उर्फ अजय सिंह (निवासी – परमेठ, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर) बृजेश राम (निवासी – गुरवा, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया) अंगद कुमार (निवासी – आबादी शकनी, थाना गुलरिहा) पुलिस अभियान लगातार जारी है ताकि अपराध पर पूरी तरह काबू पाया जा सके।
Gorakhpur - रामगढ़ताल पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में तीन को किया गिरफ्तार
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेशमा खान, मुस्कान और श्रेय शुक्ला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी थाना रामगढ़ताल में दर्ज मुकदमा संख्या 08/2025 के तहत की गई, जिसमें विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराएं शामिल है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Gorakhpur - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
गोरखपुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन के मॉडल और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे विशेष लाउंज में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, बैठक में रेलवे जीएम जनरल मैनेजर और सीपीआरओ चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे के बुनियादी ढांचे और आधुनिकीकरण से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
गोरखपुर - कैबिनेट मंत्री ने क्या कहां अखिलेश यादव के बारे में
गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के बड़ी जीत दर्ज करने पर कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विकास की जीत है। कोई भी चुनाव एनडीए गठबंधन पूरी ताकत के साथ लड़ता है। दिल्ली व मिल्कीपुर के चुनाव में ऐतिहासक दर्ज हुई है। मिल्कीपुर के मतदाताओं को आभार जिन्होंने भारी जीत दर्ज करवाई। सरकार उनके साथ है, उंन्होने कहा कि अखिलेश यादव जब चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग को कफ़न नहीं भेंट करते हैं। लेकिन जब चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग को कफ़न भेंट करते हैं।
गोरखपुर में छाई खुशी की लहर
दिल्ली विधान सभा चुनाव और मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत से जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
Gorakhpur- ऑनलाइन पत्रकार वार्ता के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को किया संबोधित
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय से ऑनलाइन पत्रकार वार्ता के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को संबोधित किया, पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश को रेलवे के लिए करोड़ों रुपए मिले हैं, उन्होंने यूपीए की तुलना में मोदी सरकार की बजट को 18 गुना ज्यादा बताया, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से कार्य कर रही है।
गोरखपुरः लूट-पाट करने वाले दो अरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 22450 रुपए बरामद
हरपुर बुदहट पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूट के 22450 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों की पहचान आदित्य सिंह और चंदन सिंह के तौर पर हुई है।
Gorakhpur - महाकुंभ से वापस लौट रही बस की हुई टक्कर,एक की गई जान
गोरखपुर, प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके बस से वापस लौट रहे लोगों को सरकारी बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमे एक महिला की मृत्यु हो गई वही कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल गोरखपुर में चल रहा है, और दो लोगों जो की गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, बाकियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
Gorakhpur - नकली व अवैध जहरीली देशी शराब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा नकली व अवैध जहरीली देशी शराब बनाकर बेचने जैसे अपराध में की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई।
Gorakhpur - 7 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से भूमि का क्रय-विक्रय करने व मारपीट का अपराध करने वाले 7 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी - चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
Gorakhpur - कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
महाकुम्भ में आस्था का शैलाब देखने को मिल रहा है. गोरखपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महाकुम्भ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि महाकुम्भ एक आस्था का केंद्र है, करोड़ो लोगों ने यहां पर आस्था की डुबकी लगाई है.बाद में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा, देखिये वीडियो -
गोरखपुर: दोस्ती का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
गोरखपुर पुलिस ने अनैतिक काम कराने वाले होटल को किया बंद, बता दें कि एक लड़की ने आरोप लगाया था कि उसे दोस्ती का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है, इसके साथ ही उसने बड़े संगीन आरोप भी लगाए हैं। हुक्का बार संचालक लड़कियों को ट्रैप में फंसाकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस अधीक्षक ने इसके साथ ही बड़े खुलासे किए है और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गोलघर में तीन साल पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जाता था. आप भी सुनें पुलिस कप्तान के क्या कुछ कहा-
गोरखपुर- पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 69 वां जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया
गोरखपुर में आज पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 69 वां जन्मदिवस मनाया गया । वही बहुजन समाज पार्टी के लोगों का कहना है कि हम बहन मायावती का 69वां जन्म दिवस कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं और 2027 में फिर बहन मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हम लोग बनाने जा रहे हैं क्योंकि बहन मायावती दलित और पिछड़ों को एक साथ लेकर चलती है सपा और भाजपा दोनों दलित और पिछड़ों का शोषण किया है ।
गोरखपुरः खिचड़ी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में आए लाखों श्रद्धालु योगी सरकार की तरफ से किए गए अभिवादन से अभिभूत हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खिचड़ी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस अभूतपूर्व स्वागत से हर्षित श्रद्धालुओं ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ के खूब जयकारे लगाए।
गोरखपुर रेलवे ने UTS ऐप से टिकट बुकिंग को बनाया आसान
गोरखपुर रेलवे ने यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए UTS ऐप के उपयोग को बढ़ावा दिया है। इस ऐप की मदद से यात्री बिना किसी परेशानी और भीड़भाड़ से बचते हुए तेजी से टिकट बुक कर सकते हैं। UTS ऐप से टिकट बुकिंग करना अब बेहद आसान हो गया है। इससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबी कतारों से राहत मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग कर अपनी यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएं।
Gorakhpur: मकर संक्रांति पर CM योगी ने गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, दी शुभकामनाएं
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। यह खास परंपरा नाथपंथ की विशेष विधि से मंगलवार सुबह 4 बजे पूरी की गई। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
गोरखपुर महोत्सव में CM योगी ने सांसद रवि किशन पर ली चुटकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर महोत्सव में पहुंचे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में सांसद रवि किशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि रवि किशन जी चर्चा कर रहे थे कि उन्होंने जो जमीन 20 लाख में ली थी, उसकी कीमत अब 20 करोड़ रुपए हो गई है। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "अगर आप लोगों को वह जमीन चाहिए तो 20 लाख रुपए ही रवि किशन जी को दे दीजिएगा।" इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और माहौल हल्का-फुल्का हो गया।
गोरखपुरः महोत्सव में पुलिस ने किया लाठी चार्ज
गोरखपुर पुलिस की किसी को डंडा ना मारे, प्रेम से सब लड़का रहे, मैं जान रहा हूं कि लाखों की भीड़ है, लेकिन आप लोग भगदड़ ना करें। किसी को चोट ना आए, भैया लोग आराम से महाराज जी योगी जी का क्षेत्र है। महाराज जी लाइव देख रहे हैं। महोत्सव के भोजपुरी नाइट कार्यक्रम के दौरान मंच से यह अपील के सदर सांसद रवि किशन के द्वारा है। कार्यक्रम में आए हुए आम जनता पर पुलिस वालों के द्वारा लाठियां भाजने के दौरान अपील कर रहे थे कि पुलिस वाले लाठियां ना चलाएं।
गोरखपुरः बुड़िया माई मंदिर की सफाई अभियान मे शामिल हुए सांसद रवि किशन
गोरखपुर मैरियन फाउंडेशन के देखरेख में हाउस ऑफ मोज़ेक के संस्थापक और सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा और मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन जी ने बुड़िया माई मंदिर की सफाई अभियान को स्वयं झाड़ू लगाकर आगे बढ़ाया। इसके बाद सेंट पॉल स्कूल जो की शहर का पहला एस.डी.जी. अवेयर स्कूल के छात्रों ने पूरे रास्ते पर झाड़ू लगाया और आसपास फैली गंदगी को भी उठाया। रवि किशन जी ने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की पहल की है। भारत के सभी नागरिकों को इसे आगे बढ़ाना चाहिए।
Gorakhpur: महाकुंभ और खिचड़ी मेले को लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
गोरखपुर में आज 11 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक रेलवे, श्री संदीप कुमार मीना ने महाकुंभ-2025 और खिचड़ी मेले के मद्देनजर जीआरपी अनुभाग गोरखपुर के रेलवे स्टेशन गोरखपुर, नकहा जंगल, कैंट, और डोमिनगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, और वेटिंग हॉल का पैदल भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर ट्रेनों में हो रही पत्थरबाजी और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान सुरक्षा को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए गए।
Gorakhpur- हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगाँव के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष गगहा के नेतृत्व में उ0नि0 रविन्द्र प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/2025 धारा 191(3), 191(3),109,352 भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त सूरज पाण्डेय को हत्या के प्रयास करने के आरोप में 01 अवैध पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गोरखपुरः रजिस्ट्री कहीं और कराई, कब्जा कहीं और कराया जा रहा
गोरखपुर एम्स क्षेत्र के महादेव झारखंड टुकड़ा नंबर 3 में स्थित सीलिंग की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर कब्जा कर रहे हैं। आरोप है कि जमीन किसी और नंबर पर है। रजिस्ट्री करने के बाद सीलिंग की जमीन में कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। सदर तहसील के लेखपाल बृजेश सागर सिंह की तहरीर पर रामलाल पासवान, जगदीश यादव, आशा देवी और पवन प्रॉपर्टी डीलर और उसके अज्ञात सहयोगी पर पुलिस जान पड़ताल में जुड़ गई है।
Gorakhpur - आर्बिट समूह पर इनकम टैक्स का छापा: लखनऊ समेत दोनों निदेशकों के कई ठिकानों पर चल रही जांच
गोरखपुर-लखनऊ आर्बिट समूह के दोनों निदेशकों के कई ठिकानों पर चल रही जांच, संपत्तियों का खंगाल रही ब्योरा । गोरखपुर-लखनऊ समेत कई जिलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी रेड की है। यह छापा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े आर्बिट ग्रुप पर पड़ा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जवाइंट कमिश्नर आलोक सिंह और रवींद्र कौर सैनी के नेतृत्व में टीम सुबह लगभग 9 बजे सिविल हरिओम नगर सिविल लाइंस स्थित आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों के निवास पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।