
गाजियाबाद में नाई गिरफ्तार, थूक मसाज ने मचाई सनसनी
गाजियाबाद वेवसिटी पुलिस ने एक नाई को थूक मसाज करने के मामले में गिरफ्तार किया है। अरशद वेव सिटी के ड्रीम होम्स में लेवल अप सलून में काम करता है उसने एक शख्स के शेविंग के बाद फेस मसाज करते वक्त हाथ में क्रीम के साथ थूक लगाया । घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
Ghaziabad - हिंडन नदी में महिला को बचाने कूदा ट्रैफिक कांस्टेबल, डूबने से मौत
हिंडन नदी में एक महिला को डूबते देख एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद ही पानी में डूब गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से कांस्टेबल को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत स्थिर है, लेकिन कांस्टेबल की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरी घटना के वीडियो व प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
Ghaziabad: शालीमार गार्डन में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक घायल, हथियार और नगदी बरामद
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से स्कूटी, तमंचा, कारतूस, लूट की नगदी और अन्य सामान बरामद किया है। घायल बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, तमंचा, बाइक और नगदी बरामद
गाजियाबाद में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम की एक लुटेरे से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।