Ghaziabad: डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़
भोले-भाले दिखने वाले आठ युवकों का गिरोह डेटिंग एप के जरिए लोगों को ठगने का खेल खेल रहा था। ये लोग एप पर लड़की बनकर दोस्ती करते थे और फिर फ्लैट पर बुलाकर उनके न्यूड वीडियो बनाते थे। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। नोएडा निवासी एक युवक से इन्होंने दो लाख रुपये ठग लिए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और पाया कि ये गैंग मधुबन बाबू धाम थाना क्षेत्र से संचालित हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो एडिट कर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
मेहताब पुत्र तैमूर, निवासी कलछीना, थाना भोजपुर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतिरूपण करते हुए एक एडिटेड वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया।
सोशल मीडिया पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना भोजपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।
Ghaziabad- मधुबन बापूधाम पुलिस ने किया ठग गैंग का खुलासा
मधुबन बापूधाम पुलिस ने आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो डेटिंग एप के जरिए लोगों को ब्लैकमेलिंग कर ठगने का कार्य कर रहे थे। जिनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन और 70000 रुपए की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है । मधुबन बापूधाम क्षेत्र में फ्लैट में रहकर लोगों को ठगने का कार्य करते हुए नजर आ रहे थे । फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी दिखाई दे रहे हैं।
Ghaziabad - लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया
लोहड़ी का त्योहार पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस मौसमी त्यौहार को मनाया। गाजियाबाद में भी ये त्योहार जगह-जगह मनाया गया। आज यूं तो गली- मोहल्लों में आग जलाकर मूंगफली, गुड़ और तिल अग्नि को समर्पित करते हुए लोग ढोल और नगाडों की थाप पर नाचते है।
Ghaziabad: मसूरी में अवैध कॉलोनी पर चला GDA का बुलडोजर
शासन के आदेश पर जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। मसूरी क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर GDA का बुलडोजर चलाया गया। GDA अधिकारियों ने कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया और स्थानीय लोगों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। साथ ही, उन्होंने बताया कि यदि कोई ऐसी गतिविधि देखे तो उसकी शिकायत जीडीए कार्यालय में करें।
Ghaziabad: सड़कों पर पानी भरने से जनता परेशान, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान को नगर निगम की लापरवाही धूमिल करती नजर आ रही है। केला भट्टा क्षेत्र में सड़कों पर पानी जमा होने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियां बंद होने के कारण सड़कें पानी से भर गई हैं। इस समस्या के लिए इलाके के होटलों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिन पर नगर निगम के कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है। इस लापरवाही से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों के बीमार होने की आशंका जताई जा रही है।
Ghaziabad: किसान यूनियन ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपा
गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन के समर्थकों ने तहसील सदर गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया और सरकार से इन काले कानूनों को वापस लेने की अपील की। किसान यूनियन ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपते हुए तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अपनी एकता और संकल्प के साथ सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।
Ghaziabad: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
गाजियाबाद तहसील सदर में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों समर्थकों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कानूनों की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी जताई। किसान नेताओं ने सरकार से तीनों कानूनों को तुरंत रद्द करने की अपील करते हुए अपनी एकता का परिचय दिया।
Ghaziabad: फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में पुलिस ने फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोग कश्मीर से आकर यहां नौकरी कर रहे थे। पकड़े गए सिक्योरिटी गार्ड्स के पास परिवार के नाम पर मिले शस्त्र लाइसेंस थे लेकिन वे इन्हें अपने नाम से नौकरी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। मसूरी पुलिस अब तक इसी मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गाजियाबाद - अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम सख्त
गाजियाबाद , विजयनगर थाना क्षेत्र में चाँद मारी झुग्गी पर सालों से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम।कई दिनों से झुग्गियों को हटाने के लिए लगातार की जा रही थी कोशिश । अनाउंसमेंट के जरिए पुलिस प्रशासन झुग्गी वासियों को हटाने का कर रही प्रयास । नगर विधायक संजीत शर्मा के प्रयास के बाद सालों से झुग्गी झोपड़ी में अवैध कार्य कर रहे लोगों को हटाने का किया गया प्रयास। अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे ।
गाजियाबादः ट्रेन में गायब हुए मोबाइल मिलने पर युवक ने रेलवे पुलिस का किया धन्यवाद
गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने ट्रेन से चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया गया है। चोरी हुए बरामद मोबाइल को मिलने पर युवक ने जीआरपी पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।
गाजियाबाद - मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हत्या का खुलासा, हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद ,थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार। एसीपी के अनुसार वादिया श्रीमती राजेश्वरी पत्नी विक्रम सिंह निवासी ग्राम भेरामपुर थाना जानी जिला मेरठ हाल किरायेदार सचिन के मकान में विजयनगर बाईपास अम्बेडकर पार्क के पास थाना क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि उसके भाई इंद्रजीत की टंकी के पास लाश मिली है। हमे शक है कि उसकी किसी ने हत्या कर दी है। इस मामले में ह्त्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया।
Ghaziabad: भाटिया मोड़ आधार कार्ड सेंटर के पास जाम की समस्या, ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल
गाजियाबाद के भाटिया मोड़ स्थित आधार कार्ड सेंटर के पास हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रैफिक नियमों का पालन न होने और अव्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आधार कार्ड सेंटर के मैनेजर का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी नहीं है यह काम पुलिस का है। स्थानीय लोग इस जाम की समस्या से परेशान हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
Ghaziabad- क्रोसिंग रिपब्लिक थाना एरिया में मारपीट
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक GH 7 सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मार पिटाई करते नजर आ रहे हैं । वीडियो सोसाइटी की AOA का बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। हालांकि मारपीट क्यों और कैसे हुई है इस मामले की भी जांच पड़ताल की जा रही है, लिहाजा मारपीट का मामला कल का बताया जा रहा है।
Ghaziabad- मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मर्डर
गाज़ियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से मचा हड़कप। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका के चलते पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
Ghaziabad: फर्जी सिक्योरिटी कंपनी चलाने वाले 4 गिरफ्तार
गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के नाम पर फर्जी सिक्योरिटी कंपनी चला रहे थे। पुलिस की जांच में पता चला कि ये आरोपी फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और उनसे धन उगाही करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
Ghaziabad: महिलाओं की तरह कपड़े पहनने पर पत्नी ने मांगा तलाक
गाजियाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक मैकेनिकल इंजीनियर ने शादी के 8 साल बाद महिलाओं की तरह कपड़े पहनने शुरू कर दिए। पत्नी ने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने पति को तलाक के लिए राजी किया। अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की है। महिला ने बताया कि उनकी शादी 2013 में हुई थी। इस बीच, युवक ने अपना नाम भी आधार कार्ड में बदल लिया है। पत्नी का कहना है कि इस स्थिति के कारण उसे मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।
Ghaziabad - शार्ट सर्किट से घर मे लगी आग, सारा सामान और तीन बाइक जलकर राख
मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में उस समय सनसनी फैल गई ,जब रात्रि करीब 2:00 से 3:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई । आग इतनी भयंकर थी की घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । हालांकि परिवार के सदस्यों द्वारा किसी तरह घर से बाहर निकाल कर अपनी जान को बचाया गया । घर में मौजूद सारा सामान और तीन बाइक जलकर राख हो चुकी थी । इस मामले की सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी गई । पुलिस और बिजली विभाग की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद में गो तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, तस्कर घायल
देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी की टीम ने भोजपुर थाना क्षेत्र में गो तस्कर के साथ मुठभेड़ की। लंबे समय से फरार चल रहे गो तस्कर को पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में गो तस्कर ने स्वीकार किया कि वह आसपास के क्षेत्रों में गो तस्करी करता था और पुलिस को चकमा देकर अपने साथियों के साथ यह काम अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तस्कर के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए।
Ghaziabad- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
भोजपुर पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया । हालांकि बताया जा रहा है कि काफी समय से बदमाश की तलाश की जा रही थी और वो काफी समय से वांछित चल रहा था । पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जब बदमाश को रोका गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया ,पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हुआ , जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश का नाम अफजाल बताया गया हैं , जो कलछीना का रहने वाला है।
गाजियाबादः कवि नगर में हुई डकैती के बाद भाजपा विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
कवि नगर थाना क्षेत्र में स्टील कारोबारी के यहां हुई डकैती के बाद जहां पुलिस द्वारा जल्द मुकदमे को खोलने का दावा कर रही है । वहीं भाजपा के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । भाजपा विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया खड़े किए हैं। भाजपा विधायक ने पुलिस पर लापरवाही और बदमाशों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
गाजियाबादः क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोबाइल टावर से रिसीवर चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पुलिस और वेब सिटी पुलिस ने मोबाइल टावर से रिसीवर चुराने वाले गिरोह के एक बदमाश को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 14 लाख रुपए कीमत के रिसीवर भी बरामद किया गए, जो काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसके अन्य साथियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। करीब 45 लोगों को पुलिस ने जेल भेजने का दावा किया है।
गाजियाबाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद, क्राइम ब्रांच पुलिस और वेव सिटी पुलिस ने मोबाइल टावर से रिसीवर चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाशको गिरफ्तार किया है। मोबाइल टावर से चोरी करने के मामले में काफी समय से वांछित चल रहा था । जिसे क्राइम ब्रांच पुलिस और वेब सिटी पुलिस काफी तलाश कर रही थी । इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और वेव सिटी पुलिस ने 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
Ghaziabad: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, गाइडलाइन जारी
गाजियाबाद में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और वायरस से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के जरिए लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना से कैसे बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है।
Ghaziabad- कविनगर डकैती अपडेट, पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे का दिया आश्वासन
गाजियाबाद के कविनगर में बदमाशों ने एक दंपति के घर में गन पॉइंट पर डकैती डालने की बड़ी घटना को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में इस घटना में घर के नौकर का महत्वपूर्ण रोल बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों की इस करतूत से पूरे कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया है जबकि दंपति परिवार डर के साए में नजर आ रहा है। पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।
Ghaziabad: कविनगर में स्टील कारोबारी के घर डकैती, डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 30 लाख की नगदी चोरी
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक स्टील कारोबारी के घर बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी और 30 लाख रुपए की नगदी लूट ली। बदमाश गन पॉइंट पर दंपति से लूटपाट कर फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। व्यापारी दंपति इस डकैती की घटना से बेहद डरे हुए हैं। पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।