Back
MjChoudhary
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad- क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 25 हजारी इनामी बदमाश

MjChoudharyMjChoudharyApr 03, 2025 04:53:30
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

 पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25000 के इनामी को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है । जो काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर डीसीपी नगर ने ₹25000 का इनाम घोषित किया था।

0
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad- साइबर सेल ने पकड़े तीन शातिर ठग

MjChoudharyMjChoudharyApr 03, 2025 04:21:29
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा Real11 Gaming app के पेमेन्ट गेटवे को हैक कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया , कब्जे से चेक बुक, पासबुक, एटीएम व मोबाइल फोन बरामद , 25 लाख रुपये फ्रीज कराये गये ।

0
Report
Ghaziabad201002blurImage

Ghaziabad - रेलिंग तोड़कर कार पुल से नीचे गिरी

MjChoudharyMjChoudharyApr 02, 2025 05:22:06
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

कविनगर थाना एरिया में तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फलाईओवर से नीचे गिर गईं. तीन रेलिंग तोड़ते हुए कार झुग्गी पर गिरी। कार के गिरने से झुग्गी में रह रहा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. कार से शराब की बोतल बरामद भी की गई है. घायलों को दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यह मामला कविनगर थाना क्षेत्र के नया रेलवे स्टेशन का है। 

0
Report
Ghaziabad201003blurImage

Ghaziabad: नंदग्राम पुलिस मुठभेड़ में शातिर चेन लुटेरा गिरफ्तार

MjChoudharyMjChoudharyMar 31, 2025 10:27:53
Morti, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम पुलिस ने चेन लूट करने वाले शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई। गिरफ्तार लुटेरे पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

1
Report
Ghaziabad201003blurImage

Ghaziabad: नंदग्राम पुलिस और चेन लुटेरे के बीच मुठभेड़, गोली लगने से लुटेरा घायल

MjChoudharyMjChoudharyMar 31, 2025 10:25:58
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के नंदग्राम पुलिस की चेन लुटेरे से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। यह लुटेरा राजनगर एक्सटेंशन में एक महिला से सोने की चेन लूटकर फरार हुआ था जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1
Report
Ghaziabad201003blurImage

Ghaziabad: शादी से पहले घर में लगी आग, दहेज का सामान जलकर राख

MjChoudharyMjChoudharyMar 31, 2025 10:21:44
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की श्याम वाटिका कॉलोनी में एक घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 14 अप्रैल को होने वाली शादी का दहेज का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से परिवार में कोहराम मच गया लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

1
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad:कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज

MjChoudharyMjChoudharyMar 31, 2025 10:19:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा था और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई। पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था को देखकर लोगों ने उनकी सराहना की। नगर जोन में डीसीपी खुद मौके पर मौजूद रहकर स्थिति संभालते नजर आए जिससे नमाज सकुशल संपन्न हुई।

1
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad: नगर जोन में तीसरी नजर से मोनिटरिंग

MjChoudharyMjChoudharyMar 30, 2025 15:20:42
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में नगर जोन कप्तान राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। शासन के आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में विजयनगर, केला भट्टा, नंदग्राम, कविनगर समेत कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

2
Report
Ghaziabad201001blurImage

Ghaziabad: पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

MjChoudharyMjChoudharyMar 30, 2025 15:18:49
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में नगर जोन कप्तान राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर जगह कड़ी निगरानी रखी जा रही है, खासतौर पर असामाजिक तत्वों पर नजर बनाई गई है ताकि शांति बनी रहे।

0
Report
Ghaziabad201204blurImage

Ghaziabad: ग्रामीण इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी

MjChoudharyMjChoudharyMar 30, 2025 15:15:26
Bhojpur, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। मसूरी, वेवसिटी, लोनी, भोजपुर, मुरादनगर और मोदीनगर में पुलिस ने गली-गली जाकर कानून व्यवस्था का संदेश दिया। सभी थाना प्रभारी, ACP और पुलिस बल ने इस फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया जिससे असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश मिला।

0
Report
Ghaziabad201015blurImage

Ghaziabad: पुलिस का फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी

MjChoudharyMjChoudharyMar 30, 2025 14:48:28
Masuri, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में आगामी त्योहारों को देखते हुए देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें सभी ACP, थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल शामिल रहे। इस मार्च के जरिए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

0
Report
Ghaziabad201015blurImage

गाजियाबाद राष्ट्रीय लोकदल के बड़े नेता का वीडियो वायरल

MjChoudharyMjChoudharyMar 29, 2025 05:34:43
Masuri, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद, आरएलडी के नेता अधिवक्ता कुंवर अय्यूब अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,  कुंवर अयूब अली ने वीडियो में नफरत को लेकर एक बयान जारी किया है, साफ तौर पर उन्होंने कहा कि नफरत सदियों से चली आ रही है. कभी दलितों से नफरत हुआ करती थी आज मुसलमानों से नफरत हो रही है और नफरत करने वाले सिर्फ एक ही लोग हैं जब वह नफरत नहीं रही तो यह नफरत भी नहीं रहेगी. हालांकि आरएलडी नेता की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हुई नजर आ रही है।

1
Report
Ghaziabad201102blurImage

गाजियाबाद देहात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

MjChoudharyMjChoudharyMar 29, 2025 05:30:32
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद देहात कप्तान सुरेंद्र नाथ तिवारी के आदेश पर ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा दो लुटेरे बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस की गोली लगने से दोनो बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। बदमाशों पर लूट चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

1
Report
Ghaziabad201102blurImage

Ghaziabad: ट्रोनिका सिटी पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़

MjChoudharyMjChoudharyMar 29, 2025 05:27:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद, ट्रोनिका सिटी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल, घायलों को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती. लूट चोरी डकैती हत्या के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत. काफी समय से पुलिस को   बदमाशों को तलाश थी।

1
Report
Ghaziabad201012blurImage

Ghaziabad - वीआईपी सुविधा लेने वाला फर्जी अधिकारी का साथी गिरफ्तार

MjChoudharyMjChoudharyMar 28, 2025 19:07:10
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा High Commissioner Sultanate of Oman (Muscat) बताकर फर्जी वीआईपी सुरक्षा व सुविधा प्राप्त करने वाले अभियुक्त का सहयोगी अभियुक्त गिरफ्तार । फर्जी आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

1
Report
Ghaziabad201204blurImage

Ghaziabad: भोजपुर में एक ही रात में तीन वारदात, बदमाश फरार

MjChoudharyMjChoudharyMar 28, 2025 04:16:42
Bhojpur, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ही रात में तीन घटनाओं को अंजाम दिया। दो लोगों को गोलियां मारकर फरार हो गए जबकि अमराला गांव में चोरी की घटना भी सामने आई है। पुलिस इसे आपसी विवाद भी मान रही है और सभी मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

0
Report
Ghaziabad201015blurImage

Ghaziabad - पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा में पाई बड़ी सफलता ,दो बदमाशों को किया एनकाउंटर में घायल

MjChoudharyMjChoudharyMar 27, 2025 18:36:34
Dasna, Uttar Pradesh:

कमिश्नरेट के देहात में मसूरी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए है.घायलों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे. दोनों बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत थे। 

2
Report
Ghaziabad201015blurImage

Ghaziabad- पुलिस की दो गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़

MjChoudharyMjChoudharyMar 27, 2025 18:28:27
Dasna, Uttar Pradesh:

 मसूरी पुलिस और गैंगस्टरो के बीच  मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए है, जो काफी समय से वांछित चल रहे थे । गैंगस्टर और कई मामलों में पंजीकृत भी थे । पुलिस जिनकी तलाश कर रही थी। हालांकि चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा  किया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस पर फायर कर दिया । पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

1
Report
Ghaziabad201009blurImage

गाजियाबादः कोहरे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं

MjChoudharyMjChoudharyJan 29, 2025 12:02:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण 28 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जाम खुलवाने का प्रयास किया। हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

0
Report
Ghaziabad201015blurImage

Ghaziabad: डासना में मुर्गी के तीन पंजे मिले

MjChoudharyMjChoudharyJan 26, 2025 12:41:53
Dasna, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद के डासना में एक अनोखा चमत्कार देखने को मिला जब एक मुर्गी के तीन पंजे देखे गए। जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली, वहां भीड़ लग गई। मुर्गी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और कुछ लोग इसे खरीदने की होड़ में लग गए। लोगों का मानना है कि यह ईश्वर का चमत्कार है और कुछ लोग इसे पालकर पूजा-पाठ करने की भी बात कर रहे हैं। मुर्गी की कीमत ₹200 से लेकर ₹2000 तक लगाई जा रही है। फिलहाल डासना काठ पुलिया के पास मुर्गी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

2
Report
Ghaziabad201015blurImage

गाजियाबाद गणतंत्र दिवस पर थाने में हुई परेड

MjChoudharyMjChoudharyJan 26, 2025 05:21:26
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

26 जनवरी को थाने में गणतंत्र दिवस पर भारत के तिरंगे को फहराया गया,गाजियाबाद के मसूरी थाना में झंडा फहराकर पुलिस फोर्स ने परेड की इसके साथ ही राष्ट्रीय गीत भी गया गया। 

0
Report
Ghaziabad201015blurImage

Ghaziabad: थाना मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया गया

MjChoudharyMjChoudharyJan 26, 2025 05:19:25
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी थानों को सजाने के आदेश दिए गए। इसी के तहत थाना मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया गया। पूरे थाने को तिरंगे और लाइटिंग से शानदार तरीके से सजाया गया जिससे यह एक बेहतरीन मॉडल थाना जैसा नजर आ रहा है

0
Report
Ghaziabad201003blurImage

गाजियाबादः दिनदयालपुरी में युवक की हत्या का अभी तक नहीं हुआ खुलासा, परिवारजनों में आक्रोश

MjChoudharyMjChoudharyJan 23, 2025 17:53:17
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

नंदग्राम थाना क्षेत्र के दिनदयालपुरी में चंचल जाटव नाम के युवक की हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी खुलासा ना होने से परिजनों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि चंचल जाटव को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है।

0
Report
Ghaziabad201015blurImage

गाजियाबादः मासूम के साथ की गई अश्लीलता, आरोपी गिरफ्तार

MjChoudharyMjChoudharyJan 23, 2025 15:39:19
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

मसूरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि बच्ची से दुकान से सामान मंगाने के बाद उसके साथ अश्लील हरकत की गई।

0
Report
Ghaziabad201009blurImage

गाजियाबादः एनएच-24 पर जीवन हॉस्पिटल के सामने चलती कार में लगी आग

MjChoudharyMjChoudharyJan 23, 2025 15:11:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

एनएच-24 पर जीवन हॉस्पिटल के सामने एक चलती कार में आग लग गई। सूचना के बाद फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टैंडर पूरे यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और पूरी तरह से आग पर काबू पाया। आग कार के अगले हिस्से में लगी थी। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

1
Report
Ghaziabad201102blurImage

Ghaziabad - टीला मोड़ पर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़

MjChoudharyMjChoudharyJan 22, 2025 04:12:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद थाना टीलामोड़ पुलिस एवं स्वाट टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम मौके पर ट्रक के पास पहुंची तो देखा कि तीन - चार व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं . पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा , दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे , जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर कांबिंग करके पकड़ लिया गया।

0
Report