
Gorakhpur: पत्रकारों ने रोजा इफ्तार पर मोहब्बत का दस्तरखान लगाया
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में गाजी रौजा स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय पर पत्रकारों ने सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस मौके पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लेकर गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने और मोहब्बत का पैगाम देने का संदेश दिया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लाम में रोजा सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं है बल्कि यह आत्मसंयम और इबादत का संदेश देता है।
Gorakhpur - चोरी करने के आरोप में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में सुशील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत संबंधित अभियुक्त रामजतन राजभर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
Gorakhpur - आए दिन हत्या के कारण आम जनमानस में सुरक्षा व्यवस्था से उठ रहा विश्वास
गोरखपुर, थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम शिवपुर चकदहा में घटित घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा दिया गया बयान।
Gorakhpur - लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा
एस एसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा लूट के आरोपी रविशंकर यादव को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।आरोपी पर घर में घुस कर मार पीट ,गली गलोच एवं गले से मंगलसूत्र छीन कर ले जाने का आरोप है।
Gorakhpur - समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछड़ा दलित बैकवर्ड के जितने भी नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठा आरोप लगाकर उन पर तुर्रीकरण की राजनीति कर रही है. इस संदर्भ में दोनों पार्टी के गठबंधन के लोगों ने जिला अधिकारी महोदय को विज्ञापन के माध्यम से महाम महिमा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।