Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी का दूसरा दिन, जनता दरबार में सुनीं फरियादें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन खास रहा। सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गौ सेवा की। मंदिर भ्रमण के दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट और आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में आयोजित जनता दरबार में भाग लिया। यहां दूर-दूर से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। CM योगी ने एक-एक करके सभी की बातें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
Gorakhpur: सपा ने अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, माफी और इस्तीफे की की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, 21 दिसंबर 2024 को जिला/महानगर समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्दों के विरोध में जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के नेता पंत पार्क, निकट गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुलूस के साथ गगनभेदी नारों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
Gorakhpur - मजदूर यूनियन के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
भारतीय भवन निर्माण व अन्य मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह हजारों मजदूरों के संख्या में मजदूर उत्पीड़न की लड़ाई का नारा लगाते हुए गोरखपुर जिला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है ,इस ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगे हैं। मजदूरों का शोषण मजदूरों से कार्य कराकर पैसा ना देना श्रम विभाग से मजदूरों का कार्ड बने कार्य दौरान अगर मजदूर की मौत हो जाती है।उसके परिवार को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए इस संगठन की स्थापना 14 वर्ष हो गई है।
Gorakhpur: अवैध शराब पर कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद
गोरखपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। दिनांक 20 दिसंबर 2024 को आबकारी निरीक्षक और गीडा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम बहरामपुर में ड्रोन कैमरे की मदद से छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में गीडा थाना में आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया है।
Gorakhpur - कच्ची शराब बेचने वालों पर की गई सख्त कार्रवाई
अवैध शराब के निर्माण,बिक्री,परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक-18.12.2024 को ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2,एस.एन.वर्मा व क्षेत्र -7, सुधीर कुमार द्वारा मयस्टाफ थाना राजघाट के ग्राम- अमरुतानी में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
गोरखपुर-हथियार के बल पर घर में घुसकर धमकाने का मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना गोला गोरखपुर में असलहा के दम पर घर में घुसकर धमकाने के के मामले में गोरखपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्येवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में अभियुक्त सतिराम यादव उर्फ देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है साथ ही आगे की कार्रवाई की गई
Gorakhpur - पुलिस मुठभेड़ के दौरान 1 नफर अभियुक्त ,हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 नफर अभियुक्त,हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कब्जे से 1 अदद तमंचा .32 बोर, 1 अदद खोखा व 4 अदद जिंदा कारतूस बरामद. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे है अभियान ।
गोरखपुरः धौंस जमाने के लिए पेट्रोल पंप की थी फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को धरदबोचा है. इस बदमाश के खिलाफ लूट, मारपीट, हत्या की कोशिश समेत कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं. इस बदमाश ने बीते छह दिसंबर को धौंस जमाने के लिए पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी
गोरखपुरः ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य ना करने से मोहल्लावासियों में आक्रोश
आजाद अधिकार सेना के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अफजल अंसारी ने बताया कि वार्ड में नाली निर्माण के कार्य में जिम्मेदारों के कहने पर मनमानी तरीके से कराया जा रहा है। नाली निर्माण का कार्य अगर सही तरीके से नहीं कराया गया तो उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करेंगे। माननीय नगर आयुक्त महोदय गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। नाला निर्माण वार्ड नंबर 58 सूरजकुंड धाम नगर के मोहल्ला शाहिद अब्दुल्ला नगर के पीपल के पेड़ के पास कराया जा रहा है।
Gorakhpur - चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है,इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद की गई ,और अब पुलिस द्वारा इनपर कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुरः अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में GRP भटनी ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज जीआरपी थाना प्रभारी भटनी के नेतृत्व मे मय थाना पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन भटनी के प्लेटफार्म नं 2 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है।
Gorakhpur - पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना की अध्यक्षता में गोरखपुर के पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अनुभाग के कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन व महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त थाना/चौकी व शाखा प्रभारियों की अपराध गोष्ठी की गई । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, दृष्टिगत सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
गोरखपुर के विनय ने विश्व एबिलिटी स्पोर्ट्स ,वर्ल्ड यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा
गोरखपुर के विनय ने विश्व एबिलिटी स्पोर्ट्स ,वर्ल्ड यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचाः गोरखपुर के पैरालिफ्टर विनय कुमार ने बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित विश्व एबिलिटी स्पोर्ट्स, विश्व यूथ गेम्स में 65 किलो वजन में 130 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया, स्टेडियम में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते ही वहां उपस्थित जनसमूह ने उत्साह से कोलाहल किया।