
Gorakhpur: पत्रकारों ने रोजा इफ्तार पर मोहब्बत का दस्तरखान लगाया
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में गाजी रौजा स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय पर पत्रकारों ने सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस मौके पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लेकर गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने और मोहब्बत का पैगाम देने का संदेश दिया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लाम में रोजा सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं है बल्कि यह आत्मसंयम और इबादत का संदेश देता है।
Gorakhpur - चोरी करने के आरोप में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में सुशील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत संबंधित अभियुक्त रामजतन राजभर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
Gorakhpur - लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा
एस एसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा लूट के आरोपी रविशंकर यादव को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।आरोपी पर घर में घुस कर मार पीट ,गली गलोच एवं गले से मंगलसूत्र छीन कर ले जाने का आरोप है।
Gorakhpur - समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछड़ा दलित बैकवर्ड के जितने भी नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठा आरोप लगाकर उन पर तुर्रीकरण की राजनीति कर रही है. इस संदर्भ में दोनों पार्टी के गठबंधन के लोगों ने जिला अधिकारी महोदय को विज्ञापन के माध्यम से महाम महिमा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
Gorakhpur - योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर कर रही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ - विजय कुमार श्रीवास्तव
योगी सरकार द्वारा शराब की एक बोतल पर एक बोतल शराब फ्री दिए जाने वाले बम्पर ऑफ़र की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा।
Gorakhpur - धोखाधड़ी कर चोरी का सामान बेचने के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर, एस एसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व में शिवकुमार जायसवाल मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियुक्त रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Gorakhpur - ऊर्जा मंत्री के बयान पर भड़के बिजली कर्मचारी अभियंता
गोरखपुर, संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि ऊर्जा मंत्री विभाग से सचमुच भ्रष्टाचार समाप्त करना चाहते हैं तो बिजली के निजीकरण की पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई प्रक्रिया तत्काल निरस्त करें. संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लगातार 121वें दिन समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध प्रदर्शन किया गया. संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत 29 मार्च को वाराणसी में बिजली महापंचायत आयोजित की गई है।
Gorakhpur: अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न, अमन-चैन की दुआ मांगी गई
गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से संवाद किया। शहर की मदीना मस्जिद और घंटाघर बड़ी मस्जिद समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी। नमाज के दौरान पूरे मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराया और मस्जिदों के इमामों से मिलकर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
Gorakhpur- विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा धोखधड़ी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गुलेरिया को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गुलेरिया द्वारा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने व कूटरचित/अवैध वीजा व फर्जी एयर टिकट देने के आरोप में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की खिलाफ नियमबद्ध कार्यवाही की जा रही है।
Gorakhpur - ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति में हुए खुलासे के बाद निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है और कहा है कि वे निजीकरण के नाम पर किए जा रहे भारी भ्रष्टाचार को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय निरस्त करने की कृपा करें। संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लगातार 119वें दिन प्रान्त व्यापी विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
Gorakhpur -रेलवे पुलिस अधीक्षक ने जीआरपी थाना गोण्डा का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री संदीप कुमार मीना द्वारा जीआरपी थाना गोण्डा का निरीक्षण करते हुए आगामी चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जीआरपी थाना गोण्डा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा जीआरपी थाना गोण्डा के सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह, शस्त्रागार व थाना कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों का अवलोकन करते हुए अद्दयतन करने हेतु सर्व संबंधित को निर्देशित किया गया।
Gorakhpur - धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने के आरोप में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल के नेतृत्व में उ0नि0 हरिशंकर यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त अभय साहनी को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने के संबंध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त करा आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
Gorakhpur - पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
एस एसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में,क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल के नेतृत्व में उ0नि0 अमित चौधरी मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 172/2025 धारा 109,351(3),3(5),115(2),352 भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
Gorakhpur: न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेंशनरों का प्रदर्शन
गोरखपुर में कर्मचारी भविष्य निधि 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पेंशनरों ने ईपीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये प्रति माह की जाए, साथ ही महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाए। पिछले 8 वर्षों से सरकार के झूठे आश्वासनों से नाराज पेंशनरों का कहना है कि 1995 की कर्मचारी पेंशन योजना में बढ़ोतरी न होने से 78 लाख पेंशनभोगियों की स्थिति खराब हो रही है। प्रदर्शन में शामिल वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Gorakhpur - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने समाजवादी पार्टी सांसद की टिपण्णी पर की कार्यवाही की मांग
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने बताया कि लोक तन्त्र के मन्दिर में समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा इतिहास प्रसिद्ध वीर पुरुष महाराणा सांगा के प्रति अपमान जनक टिप्पणी पर संसदीय गरिमा को ठेस एवं न्यायोचित कार्यवाही विगत दिवस लोक तन्त्र के मन्दिर राज्य सभा में सपा सांसद द्वारा क्षत्रिय समाज ही नहीं वरन् सम्पूर्ण हिन्दू समाज के गौरव महाराणा सांगा के प्रति अशोभनीय, टिप्पणी गद्दार पर सम्पूर्ण समाज आक्रोशित एवं आहत होकर उचित कार्यवाही की मांग करता है।समय रहते इस पर सुसंगत धाराओं में कार्य वाही नहीं हुआ तो प्रदर्शन ।
Gorakhpur - पुलिस टीम द्वारा 307 मोबाइल उनके स्वामियों को किए गए सुपुर्द
गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देश में अनुभव के क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2025 माह फरवरी में 307 खोए मोबाइल को जीआरपी अनुभव गोरखपुर की सर्विस सर्विसलांस शाखा पुलिस टीम सुनील कुमार मौर्य, प्रभारी सर्विस लांस सेल सुभाष चंद्र, संतोष कुमार, कांस्टेबल अविनाश यादव, जीआरपी अनुभव के थाना चौकियों को पुलिस के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य प्रान्तों में जाकर खोए हुए मोबाइल को बरामद किया गया. मोबाइलों में काफी कीमती मोबाइल है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 - 50 हजार रुपए की है।
Gorakhpur: सड़क चौड़ीकरण के विरोध में जन समर्पण पार्टी का प्रदर्शन
गोरखपुर में जन समर्पण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चंद ने सरकार द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण और मानकों के घ्वस्तीकरण के विरोध में विशाल मसाल जुलूस निकालने का ऐलान किया था। हालांकि, प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण प्रदर्शन को हड़वाफाटक पर ही समाप्त करवा दिया गया जिससे स्थानीय लोगों में निराशा देखी गई। प्रदर्शन में हजारों जन समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान जिला मंत्री अजय सिंह, जिला महासचिव एसपी सिंह, महानगर अध्यक्ष अमरीश शुक्ला और महानगर उपाध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।
Gorakhpur - गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2025 धारा 118(2),352,351(3) भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्तगण नित्यानन्द राजभर, अमन राजभर को गिरफ्तार किया गया व 03 बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Gorakhpur: तिवारीपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तिवारीपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त सनी को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव व पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 67/2025 धारा 191(2), 115(2), 351(3), 191(3), 109, 131, 3(5) भा0न्या0सं0 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gorakhpur: बेलीपार में पत्रकारिता संगोष्ठी, ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा
देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अटल सभागार में "ग्रामीण पत्रकारिता: चुनौतियां और संभावनाएं" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद राय ने कहा कि भारत की आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है और वर्तमान समय में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन चुकी है। उन्होंने बताया कि दो दशक पहले की पत्रकारिता की तुलना में आज खबरों पर विश्वास का संकट बढ़ा है। पत्रकारों को समाज की बेहतरी और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।
Gorakhpur: पुलिस ने 15,000 के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत 15,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर विनय यादव उर्फ विनोद यादव उर्फ बिन्नी यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी SOG प्रभारी सूरज सिंह और स्वाट प्रभारी मनीष कुमार यादव की टीम ने की। आरोपी पर रामगढ़ताल थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gorakhpur: बुलंदशहर और गाजियाबाद में बिजली निजीकरण रद्द करने की मांग
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुलंदशहर और गाजियाबाद में बिजली पंचायत आयोजित की गई। इसमें बिजली निजीकरण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई। प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा।
Gorakhpur: लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
गोरखपुर में पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन आरोपियों - पंचम, शिव कुमार और दीपक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बांसगांव पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, 700 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। मामला थाना बांसगांव में दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।
Gorakhpur - प्रदेश महामंत्री एवं चैयरमेन नदीम अली ने किया विद्यालय के कंट्रोल रूम का उद्घाटन
लक्ष्मी चिल्ड्रेन एकेडमी नारायणपुर नंबर 2 में गुलरिया में लक्ष्मी चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों द्वारा कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया है। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोस्वामी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री विनीत मिश्रा एवं विद्यालय के चैयरमेन नदीम अली जी ने किया तथा साथ ही विद्यालय के कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया गया. विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र निषाद जी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया.उन्होंने ना सिर्फ अपने गांव के गरीब बच्चों के लिए विद्यालय खोला और उन विद्यालयों के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को भी देखा।
Gorakhpur - विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन का 10 केंद्रीय श्रम संघों ने किया समर्थन
लखनऊ में 09 अप्रैल को बड़ी रैली की तैयारी में जनपदों में बिजली पंचायत शुरू निर्णायक संघर्ष हेतु सेंट्रल कंट्रोल रूम बना. प्रान्त व्यापी विरोध प्रदर्शन जारी गोरखपुर।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पदाधिकारियों ने लखनऊ में 09 अप्रैल को होने वाली विशाल रैली की तैयारी में प्रांत व्यापी दौरा प्रारंभ कर दिया है और जनपदों में बिजली पंचायत शुरू हो गई है।