Back
Zakir Ali
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर नटराज होटल और राज रेस्टोरेंट के सामने भंडारे का आयोजन

Zakir AliZakir AliJan 11, 2025 14:59:58
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 6 के सामने नटराज होटल और राज रेस्टोरेंट के सामने भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष शहजादा नंद राय, सतंराज यादव, राकेश, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे। राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस भंडारे में 14000 से 15000 लोगों की व्यवस्था की गई है। यह भंडारा हर वर्ष किया जाएगा और वहीं मौजूद श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी राकेश पांडे ने बताया कि यह सनातन धर्म के लिए एक ऐतिहासिक पल है।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur: खिचड़ी पर्व की तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम

Zakir AliZakir AliJan 11, 2025 12:12:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में खिचड़ी पर्व को लेकर पुलिस और नगर निगम पूरी तरह अलर्ट है। नगर निगम द्वारा सफाई और सजावट के 24 घंटे इंतजाम किए जा रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर और सड़कों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिसकी स्थानीय लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। पर्व के अवसर पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर खुशी से झूम उठते हैं। हालांकि खिचड़ी पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन श्रद्धालु पहले ही पहुंचने लगे हैं और एक सप्ताह तक मेले का आनंद लेते हैं। 

0
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः नौरंगाबाद क्षेत्र में सड़क पर लगा पानी

Zakir AliZakir AliJan 10, 2025 18:03:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखनाथ क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद में ग्रामीण लोग जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्लावासियों ने बताया कि एक रास्ता है। इसलिए इसी रास्ते से आना-जाना मजबूरी है। आरोप लगाया कि यहां हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः बिजली विभाग की लापरवाही से अनहोनी होने की आशंका

Zakir AliZakir AliJan 09, 2025 10:59:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखनाथ क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया के चक्सा हुसैन कुंती नगर में  तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। आगे से जाली लगा हुआ था, लेकिन आज उस जाली को लगें हुए 5 वर्ष लगभग हो गया है। आज जाली की हालत  बिगड़ गई है। कभी कोई बेजुबान जानवर इसका शिकार ना हो जाए। दिन में आम लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। इससे किसी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur: रेलवे पुलिस ने बरामद किए 205 खोए हुए मोबाइल, स्वामियों को सुपुर्द किए

Zakir AliZakir AliJan 09, 2025 09:24:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जीआरपी की सर्विलांस सेल ने 205 खोए हुए एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख है बरामद किए। यह मोबाइल फोन विभिन्न जिलों और अन्य प्रांतों से खोजकर स्वामियों को वापस किए गए। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम और रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सर्विलांस टीम ने अथक प्रयास किए जिसमें उ0नि0 सुनील कुमार मौर्य और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

GORAKHPUR-गोरखपुर महोत्सव का आगाज, कई हस्तियां रही मौजूद

Zakir AliZakir AliJan 08, 2025 16:11:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

हाफ मैराथन प्रतियोगिता से गोरखपुर महोत्सव में खेलों का आगाज - अरुण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गयाः गोरखपुर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत खेलों के उद्घाटन अवसर पर हाफ मैराथन से खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय क्रीडांगन में गोरखपुर के महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा हवा में गुब्बारे उडा़कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडे ,संत कबीर नगर के पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद समेत कई हस्तियां रही मौजूद

0
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur - उर्स के मुबारक मौके पर पूरे भारत में जगह-जगह लंगर चलाया गया

Zakir AliZakir AliJan 08, 2025 06:42:35
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

हजारों बादशाह आए हजारों सल्तनत बदली ना बदली है ना बदलेगी हमारे गरीब नवाज की हुकूमत गोरखपुर में इंतेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ महान सूफी संत हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (र.ह.) के 813 वें सालाना उर्स मुबारक के पाक मौक़े पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में नक्को शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की गयी और मुल्क़ में अमन, चैन, ख़ुशहाली व सदभावना के लिए दुआ की गयी l 

0
Report
Gorakhpur273004blurImage

gorakhpur-हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

Zakir AliZakir AliJan 06, 2025 14:59:59
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

हत्या का अपराध करने के आरोप में 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में इस्तेमाल गाड़ी 01 अदद मैजिक वाहन बरामद गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व में उ0नि0 नागेन्द्र मणि के नेतृत्व में हत्या अभियुक्त गुलजार अली उर्फ रहमान अली उर्फ अरमान अली को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Gorakhpur273015blurImage

गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस नाकाम

Zakir AliZakir AliJan 06, 2025 09:30:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के आजाद नगर सेक्टर नंबर 3 में बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना सामने आई है। आजाद नगर निवासी सुशील सिंह ने बताया कि चोरों ने रात करीब 3 बजे उनके मकान को निशाना बनाया। चोरों ने लगभग 40,000 रुपए की बिजली का सामान और अन्य उपकरण चुरा लिए। सुबह जब सुशील ने देखा कि नाली के ऊपर का स्लैब गायब है, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में दो लोग घर में घुसते और सामान को इधर-उधर रखते हुए दिखे। फिर वे नाली पर रखा स्लैब भी उठा ले जाते हैं। सुशील ने इसकी सूचना स्थानीय चौकी को दे दी है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

0
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः विश्व शांति मिशन के कार्यालय पर मनाया गया परमहंस योग नंद गिरी का जन्मदिन

Zakir AliZakir AliJan 05, 2025 17:09:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

आज विश्व शांति मिशन के कार्यालय पर परमहंस योग नंद गिरी का जन्म दिवस प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी मनाया गया। ठंड अधिक होने के नाते अधिक धूमधाम से ना मनाते हुए सिर्फ ध्यान, साधना और योग की क्रिया की गई। इस अवसर पर विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ अरुण दास ब्रह्मचारी ने प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी आश्रम पर उपस्थित लोगों संग ब्रह्म चर्चा किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा परमहंस जी के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। 

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: केंद्रीय मंत्री डॉ. मोहन दास अग्रवाल का युवा चेतना समिति के सम्मान समारोह में आगमन

Zakir AliZakir AliJan 05, 2025 11:15:46
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

केंद्रीय मंत्री डॉ. मोहन दास अग्रवाल ने युवा चेतना समिति के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह समारोह गोरखपुर विश्वविद्यालय के 24वें स्वर्ण पदक समारोह के तहत आयोजित किया गया, जिसमें कुलपति पूनम टंडन भी मौजूद रहीं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि गोरखपुर एक छोटा शहर है, लेकिन इसका इतिहास खिलाड़ियों और नेताओं से भरा हुआ है। उन्होंने युवाओं की मेहनत की सराहना की, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से होकर गोरखपुर का नाम रोशन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी खेलों में गोरखपुर का नाम हमेशा ऊंचा रहा है और इस तरह के आयोजनों से युवाओं का हौसला बढ़ता है।

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुरः अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने जिला महिला चिकित्सालय में गरीब और असहाय लोगों में बांटा कंबल

Zakir AliZakir AliJan 04, 2025 17:21:54
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने जिला महिला चिकित्सालय में गरीब और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा गोरखपुर इकाई के मंडल संयोजक संजय दुबे और जिला मीडिया प्रभारी हर्ष मिश्रा के साथ ओम उपाध्याय, सुनील पांडे, संदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः किसानों के साथ अन्याय को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Zakir AliZakir AliJan 04, 2025 14:44:35
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ अन्याय को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। इसके बाद डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। 

0
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur - कच्ची शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग द्वारा दी गई दबिश

Zakir AliZakir AliDec 29, 2024 08:21:05
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी निरीक्षक एस.एन.वर्मा व   सुधीर कुमार द्वारा मयस्टाफ अवैध कच्ची शराब के संदिग्ध स्थल/ग्राम-अमरुतानी थाना - राजघाट में दबिश दी गयी . दबिश के दौरान लगभग 300 किग्रा.लहन नष्ट करते हुए, 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर,  1 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया और भट्ठियों को भी नष्ट किया गया ।

1
Report
Gorakhpur273015blurImage

Gorakhpur - अंतर्जनपदीय चोरों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zakir AliZakir AliDec 27, 2024 10:14:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया अरेस्ट. जीआरपी थाना पुलिस टीम द्वारा गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने- जाने वाली ट्रेनों मे आये दिन लूट/चोरी करने वाले गिरोह का प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय थाना पुलिस व प्रभारी सर्विलांस मय टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन घड़ी गेट के सामने खड़ी भाप इंजन के पास से 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। 

1
Report
Gorakhpur273015blurImage

Gorakhpur - पुलिस द्वारा रंगे हाथों चोर को पकड़ा गया

Zakir AliZakir AliDec 26, 2024 11:44:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

जीआरपी थाना गोरखपुर द्वारा एक नफर अभियुक्त को फ़ोन चोरी और चाकू के इल्जाम में पकड़ा गया है। संदीप कुमार मीना के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत  गोरखपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोर को पकड़ लिया गया है। 

1
Report
Gorakhpur273015blurImage

गोरखनाथः क्रिसमस के मौके पर लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक के जवान रहे मुस्तैद

Zakir AliZakir AliDec 25, 2024 12:27:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास क्रिसमस के मौके पर जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसपी ट्रैफिक संजय कुमार के निर्देश पर लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अजीत पांडे, जितेंद्र मिश्रा, बृजेश सरोज, विजेंद्र कुमार और अविनाश सिंह ने कड़ी मस्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहा।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाई गई

Zakir AliZakir AliDec 25, 2024 10:14:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

परमश्रद्धेय भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेलवे, श्री संदीप कुमार मीना और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया, श्री सविरत्न गौतम की उपस्थिति में जीआरपी अनुभाग गोरखपुर कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और दीप प्रज्जवलित किया गया। वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के महान नेता और सभी के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुर में बुनियादी सुविधाओं की कमी, लोग परेशान

Zakir AliZakir AliDec 25, 2024 07:36:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के मोहल्ला चक्सा हुसैन गली नंबर 2 में स्थिति बेहद खराब है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा सभी विभागों को बिना पक्षपात के काम करने की हिदायत देने के बावजूद यहां की सड़कें और नालियां गंदे पानी से भरी हुई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस रास्ते पर बच्चे और बुजुर्ग भी सफर करने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पानी की सप्लाई का काम शुरू किया गया था लेकिन वह अधूरा रह गया है।

0
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः बाबा साहेब पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Zakir AliZakir AliDec 24, 2024 14:03:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पिछले दिनों अमित शाह ने संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक से बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करते हुए जिलाधिकारी महोदय को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष ने अमित शाह से की इस्तीफे की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Zakir AliZakir AliDec 24, 2024 13:26:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

आज एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष ने अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। यह वक्तव्य सांसद की अस्मिता और अस्तित्व को धूमिल करने करता है। जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल उल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश इस ज्ञापन के माध्यम से अमित शाह के इस्तीफे की मांग करती है।

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

गोरखपुरः अखिल भारतीय रीजनल स्टेडियम में हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद रवि किशन हुए शामिल

Zakir AliZakir AliDec 24, 2024 13:02:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

आज गोरखपुर अखिल भारतीय प्रतियोगिता रीजनल स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में रवि किशन शुक्ला कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के अलावा कुशीनगर के कुछ युवा नेताओं ने पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रथम, द्वितीय, आने वाले खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1
Report
Gorakhpur273005blurImage

गोरखपुर-गोरखनाथ थाने के पास बाइक फिसली,बाइक सवार घायल

Zakir AliZakir AliDec 23, 2024 15:47:49
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

 गोरखनाथ मंदिर के पास एक ओवरटेक के चक्कर में बाइक से फिसला युवक मौके पर स्थानीय लोगों ने लड़के को गोरखनाथ चिकित्सालय पहुंचाया। ट्रैफिक का एक कांस्टेबल राज कुमार ने शीघ्रता दिखाते हुए ऑटो के माध्यम से अस्पताल लेकर पहुंचा राजकुमार ने एक मानवीय कार्य किया।पूछताछ में पता चला कि यह युवक नौतनवा का रहने वाला है। ओवरटेक के दौरान गाड़ी स्लिप करने के कारण युवक के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur - मशहूर डॉक्टर आरके सरण ने हार्ट की बीमारी के लक्षण बताए

Zakir AliZakir AliDec 22, 2024 12:37:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मशहूर डॉक्टर ने कहा की  हृदय रोग बहुत तेजी से नौजवानों में  बढ़ता हुआ पाया जा रहा है . डॉक्टर आरके सरण ने हृदय रोग के लक्षणों के बारे में बताया , और हृदय रोग के बारे में विस्तारपूर्वक युवाओं से बातचीत की। 

1
Report
Gorakhpur273004blurImage

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी का दूसरा दिन, जनता दरबार में सुनीं फरियादें

Zakir AliZakir AliDec 22, 2024 05:23:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन खास रहा। सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गौ सेवा की। मंदिर भ्रमण के दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट और आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में आयोजित जनता दरबार में भाग लिया। यहां दूर-दूर से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। CM योगी ने एक-एक करके सभी की बातें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

1
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: सपा ने अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, माफी और इस्तीफे की की मांग

Zakir AliZakir AliDec 21, 2024 09:21:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, 21 दिसंबर 2024 को जिला/महानगर समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्दों के विरोध में जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के नेता पंत पार्क, निकट गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुलूस के साथ गगनभेदी नारों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

1
Report