विंध्याचल के पीड़ित अजय पटेल के परिवार को न्याय के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी समाज DM से मिला
मिर्जापुर-डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिला पत्रकार ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मिर्जापुर जिला मुख्यालय मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आज एक महिला पत्रकार धरने पर बैठी नजर आई। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिला पत्रकार ने चुनाव के दौरान न्यूज़ कवरेज करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है, साथ ही मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विंध्याचल - वृद्ध आश्रम में दुर्व्यवस्था की शिकायत पर बुजुर्ग को निकाला बाहर ,सभासद में की शिकायत
विंध्याचल के पटेगरा नाल स्थित वृद्ध आश्रम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिकायत और विरोध करने पर मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर शिकायत करने वाले को बाहर निकाल दिया है।बुजुर्ग उनसे गुहार लगा रहे हैं साथ ही उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी को भी प्रार्थना पत्र सौंपा है, आश्रम से निकाले जाने वाले बुजुर्ग इस बात को लेकर परेशान है कि अब वह जाएं तो कहां जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन का ब्यान निष्पक्ष ढंग से हो रहे चुनाव
मझवा विधानसभा के हनुमान पड़रा गांव में नाराज ग्रामीणों ने कर दिया चुनाव का बहिष्कार
मझवां विधानसभा के पड़रा हनुमान को औद्योगिक क्षेत्र घोषित होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया।उनका ये कहना है की केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र देने के बाद भी औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और पीएमओ कार्यालय को भी पत्र लिखा था लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुयी। मतदान के समय मौके पर पहुंचे एडीएम ने ग्रामीणों से पत्रक लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू करवाया। जिसकी वजह से लगभग 3 घंटे तक मतदान बाधित रहा।
मझवां विधानसभा उपचुनावः मताधिकार का प्रयोग करने में बुजुर्ग और दिव्यांग भी आगे
मझवां विधानसभा के ग्राम सभा इटवा में 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ साईकिल पर बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंची। सीटी ब्लॉक में दिव्यांग युवक पैदल ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जाता हुआ नजर आया। यह तस्वीर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है।
मझवां विधानसभा में उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान
मझवां विधानसभा 397 में उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। परंतु, मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा प्रत्याशियों के बीच में है। सुबह ठंड होने की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता कम देखे गएं, तो कुछ पर लंबी कतार भी नजर आई दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी जिला और पुलिस प्रशासन ने जनपद में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी की है।
मझवा - विधानसभा उपचुनाव बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
मझवा विधानसभा 397 में आज यूपी चुनाव हेतु मतदान सुबह से जारी है बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक तिवारी भी विभिन्न केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी बूथों पर लड़ रही है ,सत्ताधारी दल की हार निश्चित है। वहीं चुनाव में लगे कर्मचारी के कार्य प्रणाली पर उन्होंने सवाल उठाए हैं कहा कि मतदाताओं को बीएलओ द्वारा पर्ची नहीं दी गई है ,वहीं लोग पर्ची लेकर जा रहे हैं तो पीठासीन अधिकारी उस पर्ची को अमान्य बता रहे है।
सभी मतदान केन्द्रो पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बोले अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह
मिर्जापुर में मतदान के बाद पूर्व सांसद रमेश बिंद ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मिर्जापुर -केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने करवाई के लिए जिला प्रशासन को दिया 2 घंटे का समय
पीड़िता से मिलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, 2 घंटे में रिपोर्ट दें नहीं तो बात CM तक जाएगी
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में रहने वाले अपना दल एस के कार्यकर्ता के परिवार के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की। मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफ आई आर नहीं दर्ज की है। जिला अस्पताल पहुंची केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी लेने के बाद एसपी सिटी से कहा कि अभी तक कहां थी पुलिस। उन्होंने पुलिस प्रशासन को 2 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी की रिपोर्ट नहीं मिली तो बात CM तक जाएगी।
विंध्याचल पुरानी vip में पार्किंग के नाम पर स्थानीय दुकानदारों के साथ उत्पीड़न
भविष्य में जीने के लिए सोना चाँदी की जरुरत नहीं सुनिए बच्चो की अपील
कल मझवां विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होगा संपन्न अभिनंदन पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर
मिर्जापुर जनपद के मझवां विधानसभा में कल सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। मतदान को लेकर मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पॉलीटेक्निक कॉलेज मीरजापुर से पोलिंग पार्टी स्थल का निरीक्षण कर ड्यूटी पर लगे सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।
मिर्जापुर में मतदान से पूर्व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने सड़कों पर उतरे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक "अभिनन्दन" ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य मार्गों और चौराहों का निरीक्षण किया। मुख्य मार्ग और चौराहे जहां ड्यूटी पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं।
रमईपट्टी ,राबर्टसगंज तिराहा ,बथुआ तिराहा,गांधी घाट बथुआ,लोहदी,इटवा तिराहा,समोगरा बाइपास ,सबरी फटका,नटवा तिराहा,शास्त्री पुल। इन स्थानों पर बेरियर लगाकर उचित डायवर्जन और व्यापक बंदोबस्त किया जा रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
मिर्जापुरः विधानसभा मझवां उपचुनाव के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
मिर्जापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान से रवाना हो गयी हैं। मझवां विधानसभा क्षेत्र में कुल 399259 मतदाता है। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार सूची स्मिता मौर्य दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को चुनाव मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी से दीपक तिवारी चुनाव मैदान में हैं। नीर्दलीय और पार्टियों के उम्मीदवार को मिलाकर कुल 13 प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
विधानसभा उप-निर्वाचन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बथुआ मीरजापुर में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु उचित डायवर्जन कर व्यापक बंदोबस्त करने हेतु सम्बन्धित अधि0/कर्मचारीगण को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
मिर्जापुर में EVM स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाने का आश्वासन
मिर्जापुर के मजमा विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, और प्रचार अब थम चुका है। बीती रात, नगर के पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज में रखे गए EVM के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम सदर लालचंद भारती और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी पार्टी प्रतिनिधियों को आज स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई जाएगी। जिला प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का भरोसा दिलाया है।
मिर्जापुर मटन युद्ध कांड को लेकर भाजपा नेता हरिमोहन सिंह ने सपा पर लगाया साजिश का आरोप
मिर्जापुर में हुए मटन युद्ध कांड के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता हरिमोहन सिंह ने सपा पर कांड में साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है और उसमें जो घटना हुई, वह सफाई न होने की वजह से हुई। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव हमेशा 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलते हैं और उन्हें पहले से इस मुद्दे की जानकारी थी इसलिए उन्होंने इस पर बयान दिया।
मझवा उपचुनाव: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश
मिर्जापुर के मझवा विधानसभा 397 में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन ने पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया। साथ ही आम जनता से अपील की कि वे मतदान केंद्र पर मोबाइल या अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर न जाएं और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया में भाग लें।
मझवा उपचुनाव: अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने की मतदान की अपील
मिर्जापुर जनपद की मझवा विधानसभा में 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने क्षेत्र के मतदाताओं से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सबसे बड़ा जरिया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मिर्जापुर में सपा सांसद का आरोप, स्ट्रांग रूम के बाहर रखी गईं 36 EVM
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्ट्रांग रूम से अलग एक कमरे में 36 EVM रखी गई हैं। उनका दावा है कि ये ईवीएम भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई हैं और धांधली की आशंका के तहत यहां रखी गई हैं। वीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कराने और स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। मामला चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है।
मिर्जापुर में गुरु पूर्णिमा और देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया
आज गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ देव दीपावली का पर्व भी मिर्जापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कचहरी घाट को दीपक और विद्युत झालरों से खूबसूरती से सजाया गया। देर शाम होते ही यहां श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। लोग घाट की सुंदरता का आनंद लेते हुए सेल्फी लेने पहुंचे और मां गंगा के दर्शन व पूजन किए। घाट पर आयोजित इस दृश्य ने वातावरण को धार्मिक और उत्सवमय बना दिया।
बसपा के मनीष त्रिपाठी ने BJP का दामन थामा
मिर्जापुर लोकसभा से 2024 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनीष त्रिपाठी ने आज चंदईपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले जनसभा के मंच पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। त्रिपाठी के भाजपा में शामिल होने को राजनीतिक हलकों में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। उन्होंने मंच पर भाजपा की सदस्यता लेकर पार्टी के साथ काम करने का संकल्प जताया। उनके इस कदम से क्षेत्रीय राजनीति में नई हलचल मच गई है।
मिर्जापुर में CM योगी की जनसभा से पहले खाली रहीं कुर्सियां
मिर्जापुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा चंदईपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सूची स्मिता मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचने वाले हैं। हालांकि, उनके आगमन से कुछ ही मिनट पहले तक सभा स्थल पर ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आईं। जनता की कम उपस्थिति ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले यह कुर्सियां भर पाती हैं या नहीं। जनसभा को लेकर स्थानीय नेताओं और प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की थीं।