
विंध्याचल वृद्ध आश्रम से डीएम कार्यालय पहुंचे 'बुजुर्गों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया'
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र में पटेगारा नाला के समीप बने वृद्ध आश्रम में इन दोनों विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है अभी कुछ दिन पहले हुए विवाद के बाद डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी में वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया था परंतु न्याय न मिलने से नाराज रहने वाले कुछ लोगों ने आज डीएम कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सोपा है
Mirzapur: 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई प्रथम पाली की PCS परीक्षा
PCS परीक्षा 2024 की प्रथम पाली आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। नगर में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 5472 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है ताकि परीक्षा सुरक्षित और नकलमुक्त ढंग से संपन्न हो सके।
मिर्जापुर-पुलिस को देखते ही सड़कों पर लेट गए छात्र, केबी पीजी कॉलेज का मामला
मिर्ज़ापुर नगर के मुजफ्फरगंज स्थित कन्हैया लाल बसंत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अध्यनरत छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में ही जम गए साथ ही उन्होंने अध्यापकों को भी वही रोके रखा, उनकी मांग थी जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से निकलने वाले नहीं, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को पहुंचने पर छात्र सड़कों पर ही लेट गए।
मिर्जापुरः जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा के पूरा अमोई में बीते शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं घर में घुसकर एक महिला को मार रही हैं। इस दबंगई के बाद के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की। महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला गर्भवती बताई जा रही है।
मिर्जापुरः बिजली शार्ट सर्किट से पुआल जलकर हुआ राख
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी किसान जमुना सिंह औऱ सीताराम सिंह दोनों भाइयों का धान की थ्रेसरिंग के दौरान विद्युत शार्ट सर्किट से नौ बीघे का पुआल जलकर राख हो गया। जबकि खलिहान में रखा धान सुरक्षित बचा गया। किसान की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को बुझाया गया।