विंध्याचल वृद्ध आश्रम से डीएम कार्यालय पहुंचे 'बुजुर्गों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया'
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र में पटेगारा नाला के समीप बने वृद्ध आश्रम में इन दोनों विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है अभी कुछ दिन पहले हुए विवाद के बाद डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी में वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया था परंतु न्याय न मिलने से नाराज रहने वाले कुछ लोगों ने आज डीएम कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सोपा है
Mirzapur: 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई प्रथम पाली की PCS परीक्षा
PCS परीक्षा 2024 की प्रथम पाली आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। नगर में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 5472 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है ताकि परीक्षा सुरक्षित और नकलमुक्त ढंग से संपन्न हो सके।
मिर्जापुर-पुलिस को देखते ही सड़कों पर लेट गए छात्र, केबी पीजी कॉलेज का मामला
मिर्ज़ापुर नगर के मुजफ्फरगंज स्थित कन्हैया लाल बसंत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अध्यनरत छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में ही जम गए साथ ही उन्होंने अध्यापकों को भी वही रोके रखा, उनकी मांग थी जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से निकलने वाले नहीं, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को पहुंचने पर छात्र सड़कों पर ही लेट गए।
मिर्जापुरः जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा के पूरा अमोई में बीते शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं घर में घुसकर एक महिला को मार रही हैं। इस दबंगई के बाद के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की। महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला गर्भवती बताई जा रही है।
मिर्जापुरः बिजली शार्ट सर्किट से पुआल जलकर हुआ राख
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी किसान जमुना सिंह औऱ सीताराम सिंह दोनों भाइयों का धान की थ्रेसरिंग के दौरान विद्युत शार्ट सर्किट से नौ बीघे का पुआल जलकर राख हो गया। जबकि खलिहान में रखा धान सुरक्षित बचा गया। किसान की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को बुझाया गया।
मिर्जापुरः कांग्रेस नेताओं से बदसलूकी मामले में जिला अध्यक्ष ने10 तारीख तक कार्रवाई करने की चेतावनी
मिर्जापुर में कल प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासन को 10 तारीख तक मामले में कार्रवाई करने की अंतिम चेतावनी दी है। अगर तब तक कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से प्रदर्शन करेंगे।
मिर्जापुरः जुम्मे की नमाज पर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं सड़कों पर उतरे और उन्होंने विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों को चेक किया। नगर के संवेदनशील इमामबाड़ा क्षेत्र में भी वह लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और अधिकारी एक दूसरे से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं ।
मिर्जापुर में जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त
6 दिसंबर और जुम्मे की नमाज को देखते हुए आज प्रदेश सहित पूरे मिर्जापुर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं, मस्जिदों के आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, तो वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
Mirzapur: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रातः भ्रमण के दौरान की लोगों से बातचीत
मिर्जापुर की जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन आज अधिकारियों की टीम के साथ प्रातः कालीन भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही, उन्होंने महिलाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जिससे उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के उपायों पर जानकारी ली। यह भ्रमण स्थानीय लोगों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिर्जापुर में अधिकारियों की टीम ने किया नगर क्षेत्र का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम आज भोर में नगर क्षेत्र का निरीक्षण करने निकली। इस दौरान टीम ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अतिक्रमण की स्थिति का भी अवलोकन किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर फीडबैक लिया। इस निरीक्षण का उद्देश्य नगर क्षेत्र में स्वच्छता और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
मिर्जापुरः कैंडल मार्च निकालने से पहले ही मौके पर पहुंची पुलिस, कांग्रेसी नेताओं को पकड़कर ले गई
मिर्जापुर के घंटाघर में संभल कांड के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालने जा रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांट कर भगाया और नेताओं को कुछ इस तरह से जबरन उठाकर गाड़ियों में भरकर ले गए।
मिर्जापुरः कैंडल मार्च निकाल रहे कांग्रेस के नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया
मिर्जापुर नगर के घंटाघर से संभल की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालने के लिए पहुंचे कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने नोक झोंक के बाद हिरासत में ले लिया है। नगर अध्यक्ष राजन पाठक ने बताया कि यह बहुत ही अलोकतांत्रिक कदम है।
Mirzapur-अकाउंटेंट ने दोस्तों के साथ मिलकर लूटा पेट्रोल पंप
मिर्जापुर जनपद के लालगंज स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर 1 दिसंबर की रात को तमंचे की जोर पर पेट्रोल पंप लूट लिया गया,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस घटना के लिए टीम लगाई और पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया,और आज मामले का खुलासा करते हुए ,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पेट्रोल पंप में काम करने वाले अकाउंटेंट ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था लूट को अंजाम।
Mirzapur -संभल की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस में हुई नोक झोंक
मिर्ज़ापुर नगर के घंटाघर परिसर में संभल की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस में हुई जमकर बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिर्जापुरः लालगंज पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का पंप संचालक ने किया सम्मान
मिर्जापुर जनपद के लालगंज स्थित पेट्रोल पंप ज्ञान गंगा में लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का पेट्रोल पंप संचालक ने अंग वस्त्र और मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर सम्मानित किया।
मिर्जापुरः 22 नए ग्राम पंचायत अधिकारी मिले नियुक्ति पत्र, साथ ही हो गई तैनाती
अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा चयनित 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों को आज एक समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ ही उनके तैनाती स्थल पर नियुक्ति भी कर दी गई है। साथ ही शासन के कार्यों की सूची भी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि विकास के कार्यों को गति दी जा सके।
Mirzapur - शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से तेज बजने वाले लाउडस्पीकर को हटवाया गया
मीरजापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक समेत समस्त अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में संवेदनशील धार्मिकस्थलों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान लाउडस्पीकरों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक किया गया और मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने वाले लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। इसके अलावा, जिन लोगों ने मना करने पर भी लाउडस्पीकरों को नहीं उतारा,उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
संभल में भीम आर्मी का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग
संभल जिले में एक घटना के विरोध में भीम आर्मी की जिला इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर आज मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घटना की सही तरीके से जांच होनी चाहिए ताकि न्याय मिल सके।
Mirzapur News: KBPG कॉलेज में छात्रों ने अध्यापकों को रोका, चुनाव की मांग
मिर्जापुर नगर के KBPG कॉलेज में छात्रों ने कॉलेज परिसर में मौजूद अध्यापकों को रोक लिया है। छात्रों की मांग है कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती, तब तक वे कॉलेज से बाहर नहीं निकलेंगे और न ही अध्यापकों को बाहर जाने देंगे। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। छात्रों का यह प्रदर्शन चुनाव प्रक्रिया के प्रति उनकी नाराजगी को दर्शाता है।
मिर्जापुर में पेट्रोल पंप पर डकैती, पुलिस ने CCTV फुटेज जुटाए
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में आज भोर में लगभग 4 बजे दो असलाहधारी बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कैश बॉक्स में रखा नकद रुपया लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के CCTV फुटेज प्राप्त कर लिए गए हैं जिससे बदमाशों के आने और जाने के मार्ग का भी पता चल गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा।
विंध्याचल धाम प्रभारी का वायरल ऑडियो: जांच के आदेश
मिर्जापुर: विंध्याचल धाम प्रभारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नगर विवेक चावला को नियुक्त किया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ऑडियो की गहन जांच की जाएगी और तथ्य सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है।
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने तिलठी रामलीला मैदान में काव्य महोत्सव में की शिरकत
मीरजापुर के नगर विधायक पं० रत्नाकर मिश्र ने तिलठी के रामलीला मैदान में आयोजित पारम्परिक काव्य महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय कलाकारों और साहित्यकारों की प्रतिभा की सराहना की और लोगों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में यातायात माह का समापन कार्यक्रम हुआ आयोजित
मिर्जापुर पुलिस लाइन के सभागार में 1 नवंबर से चल रहे यातायात माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय के अध्यक्ष को बच्चों और पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यातायात के नियम के पालन करने से सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है .न सिर्फ अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित कर सकते हैं।
मिर्जापुरः जिला स्तरीय बालक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बने सदर विधायक रत्नाकर मिश्र
स्पोर्ट्स स्टेडियम भिस्कुरी पहाड़ी मीरजापुर में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय यूनियन बालक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने खेल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सभासद श्री सतीश उपाध्याय भी उपस्थित रहे.
मिर्जापुर -यातायात माह का आज हुआ समापन बच्चों ने नाटक के माध्यम से बताएं फायदे
1 नवंबर से चलने वाले यातायात माह का आज समापन हो गया। इस दौरान पूरे माह यातायात विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया और आज समापन के अवसर पर भी विभिन्न कार्यक्रम किए गए। नगर के एक विद्यालय में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों ने नाटक के माध्यम से सुरक्षित यातायात के फायदे से लोगों को अवगत कराया।