
Mainpuri: होंडा सिटी पलटने से दो किशोरों की गई जान
मैनपुरी-भोगांव मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो किशोरों की जान चली गई। किशोर कानपुर देहात का रहने वाला था और मैनपुरी में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था, जबकि दुसरा किशोर बैजनाथपुर गांव का निवासी था। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Mainpuri: सपा सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष का स्वागत
मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह चौहान और नवनियुक्त नगर अध्यक्ष छविराम सिंह उर्फ सत्यवीर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। यह समारोह शहर के ज्योति रोड स्थित गोपी नगर में आयोजित किया गया, जहां मंडल प्रभारी जागेश्वर सिंह यादव और जिला अध्यक्ष प्रेम विलास सिंह यादव समेत प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।
Mainpuri: ई-रिक्शा में महिला की चेन चोरी, हंगामे के बाद बरामद
मैनपुरी शहर के ईशन नदी पुल पर एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई, जिसके बाद हंगामा मच गया। मिथिलेश कुमारी, जो बरनाल थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं, किशनी थाना क्षेत्र में किसी काम से गई थीं। लौटते समय ईश्वर नदी पुल पर ई-रिक्शा में बैठी तीन महिलाओं के बीच उनकी चेन गायब हो गई। हंगामा होने के बाद जब महिला की दोबारा तलाशी ली गई तो उनकी चेन बरामद कर ली गई।
मैनपुरीः संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत
शहर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
मैनपुरीः शहर कोतवाली क्षेत्र में बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
शहर कोतवाली क्षेत्र में बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके बाद पर लोगों को सुबह इसकी जानकारी हुई, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरीः चोरी का खुलासा करने पर पीड़ित ने पुलिस को दिया 31000 का पुरस्कार
अवध नगर कॉलोनी में 21 जनवरी को चोरी हो गई थी, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने आरोपी को जेल भेज दिया। पीड़ित ने पुलिस को 31000 रुपए का पुरस्कार भी दिया है।
मैनपुरीः 21 जनवरी को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
21 जनवरी को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। इस घटना में 20 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने बताया है कि चोरी के समय चौकीदार को चोरों ने गोली भी मार दी थी।
Mainpuri - कुर्रा थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का मामला सामने आया
मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. थाना कुर्रा क्षेत्र की 11 वीं की छात्रा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान उसका अपहरण हो गया. आगे पीड़िता से बातचीत में उसने बताया कि गांव के ही एक युवक द्वारा उसको अगवा करके राजस्थान के अजमेर में 3:30 लाख रुपए में बेच दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मशक्कत करते हुए पीड़िता को बरामद कर लिया है और मामला भी दर्ज कर लिया गया है. मानव तस्करी में पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Mainpuri: बदला मौसम, किसानों की बढ़ी चिंता
मैनपुरी जिले में शनिवार को अचानक मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन बदलते मौसम को देखकर लोग हैरान हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सर्दी के अंतिम दौर में बारिश होना सामान्य बात है।
Mainpuri: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गई जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कोतवाली थाना क्षेत्र के राधा नगर निवासी का शव नीम के पेड़ से लटका मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक कटिंग की दुकान चलाते थे और दुकान बंद करने के बाद घर नहीं पहुंचे। सुबह उनका शव किरा मार्ग पर पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Mainpuri: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गई जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मैनपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। शिबा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी और अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Mainpuri: किसान से 5000 रुपये की ठगी, मास्क न लगाने का दिया बहाना
मैनपुरी में जिलाधिकारी कार्यालय से लौट रहे किसान पुष्पेंद्र कुमार सिंह से 5000 रुपये की ठगी हो गई। वह खेत पर कब्जे की शिकायत करने DM अंजनी कुमार सिंह के पास आए थे। लौटते समय मुख्य गेट पर एक बाइक सवार युवक ने उन्हें रोका और मास्क न लगाने पर 2500 रुपये जुर्माने का डर दिखाया। फिर PWD तिराहे पर पहुंचकर उसने 5000 रुपये ठग लिए। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
Mainpuri: वकीलों का विरोध प्रदर्शन, नई दरों में कटौती की मांग
मैनपुरी जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला निबंधन कार्यालय द्वारा नई दर सूची जारी होने के बाद से बैनामा लेखक लगातार विरोध कर रहे हैं। आज जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलेक्टरेट पर प्रदर्शन करते हुए बढ़ी हुई दरों में कटौती की मांग की। वकीलों ने कहा कि बैनामा लेखकों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए और नई दरों में सुधार किया जाना चाहिए।
Mainpuri: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, डेढ़ साल की बच्ची की गई जान
मैनपुरी के ऊंचा थाना क्षेत्र में देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गांव का एक व्यक्ति शादी समारोह से लौट रहा था, जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर बैठी उनकी डेढ़ साल की बेटी की जान चली गई। मृतक बच्ची नगला किरतुआ निवासी तेजवीर पुत्र अजब सिंह की बेटी थी। हादसा जसराना रोड पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरीः घिरोर पुलिस ने मुनादी कर आरोपी के जिला बदर की घोषणा की
घिरोर पुलिस ने मुनादी कर आरोपी को जिला बदर किया। आरोपी छोटू कुमार 6 महीने तक जिले से बाहर रहेंगे। छोटू कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है।
Mainpuri: शहीद मेले में दबंग छात्रों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
बेवर थाना क्षेत्र के शहीद मेले में दबंग छात्रों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मेला ग्राउंड में किसी बात पर बहस होने के बाद मामला बढ़ गया और दो छात्रों ने युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान युवक के कपड़े तक फाड़ दिए गए। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Mainpuri: सिंहपुर नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर नहर में एक 42 वर्षीय अज्ञात महिला का शव तैरता मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है और उसकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं ताकि परिजनों तक जानकारी पहुंच सके।
Mainpuri: एल्बेंडाजोल टैबलेट खाने से छात्रा की गई जान, दो की हालत गंभीर
मैनपुरी जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र के नगला कुआं गांव में एल्बेंडाजोल टैबलेट खाने से एक छात्रा की जान चली गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से बीमार हो गईं। आकांक्षा, चंचल और संध्या को यह दवा दी गई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान संध्या की मौत हो गई जबकि बाकी दो छात्राओं का इलाज जारी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि टैबलेट खाने से ही संध्या की जान गई, हालांकि अभी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। मामले की जांच जारी है।
Mainpuri: बैनामा रेट बढ़ोतरी से नाराज लेखकों का धरना जारी, कामकाज ठप
मैनपुरी के जिला निबंधन कार्यालय में बैनामा रेट बढ़ोतरी को लेकर लेखकों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। बढ़ी हुई दरों से आम जनता और बैनामा लेखकों को भारी परेशानी हो रही है। बीते चार दिनों से कोई कामकाज नहीं हो रहा, जिससे लोगों को जरूरी दस्तावेज बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेखकों का कहना है कि जब तक बढ़े हुए रेट वापस नहीं लिए जाते, उनका विरोध जारी रहेगा।
Mainpuri - दबंगों ने महिला के साथ अभद्रता की
मैनपुरी गांव के युवकों ने एक महिला की फोटो को गलत तरीके से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.जिसके बाद महिला ने अपने पति को बताया और फिर गांव के युवकों ने पति पत्नी के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर करहल थाने गई और वहां पर कांस्टेबल मानवेंद्र ने उनके साथ अभद्रता की।
Mainpuri - साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर
साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर हुआ घायल ,जिला अस्पताल में भर्ती. घायल अर्जुन सिंह अपनी साइकिल से खेत पर पानी लगाने के लिए जा रहा था. तभी सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया , घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है तो वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
Mainpuri - चांदीकरण कार्य को लेकर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
मैनपुरी शहर में चांदीकरण कार्य को लेकर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के स्टेशन रोड से लेकर भावत चौराहे तक चांदीकरण होना है ,जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि स्टेशन रोड को चांदीकरण किया जाएगा और अतिक्रमण मुक्त करते हुए डिवाइडर बनने की तैयारी प्रशासन की ओर से की गई है. जिसको लेकर सभी व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे, उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि डिवाइडर बिल्कुल भी नहीं डालना चाहिए नहीं तो सड़क हादसे अधिक होंगे।
Mainpuri - करहल थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.पूरा मामला करहल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव नगरिया से जुड़ा हुआ है.यहां की रहने वाली लता देवी पत्नी उदय प्रताप सिंह अलवर जनपद राजस्थान में फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी. बीते 3 महीने पहले कल उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में अलवर जनपद में मौत हो गई. जिसके बाद उनके पति उदय प्रताप सिंह ने दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही थाने में तहरीर देने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम दोबारा कराया गया है।
Mainpuri - पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से 9 वर्षीय बालक की हुई मृत्यु
मैनपुरी, पिकअप गाड़ी से टक्कर लगने से 9 वर्षीय बालक की हुई मृत्यु, बच्चा अपने गांव से खेत पर खाना देने जा रहा था, तभी दूध से भरी पिकअप ने उसको टक्कर मार दी,जिससे बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मैनपुरीः भोगांव तहसील के मंचना में दबंगों पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप
भोगांव तहसील की गांव मंचना के रहने वाले भाजपा दिव्यांग समिति के जिला अध्यक्ष राममोहन मिश्र ने बताया है कि सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग जबरिया दुकानें बनाकर निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसको रुकवाने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मैनपुरीः निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से पिता और पुत्र घायल
मकान निर्माण करते समय दीवार गिरने से दुर्ग पाल सिंह निवासी हाजीपुर और उनके बेटे इंद्रजीत घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है।