Back
Krishan Bihari
Balrampur271208blurImage

Balrampur - शादी से लौटते समय बाइक हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत,एक घायल

Krishan BihariKrishan BihariMay 01, 2025 05:27:46
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

थाना महराजगंज तराई अन्तर्गत बरगदही निवासी पिंकू पाठक (22) पुत्र स्वर्गीय विजय पाठक एवं ओमप्रकाश वर्मा उर्फ कटाऊं (25) गांव के ही एक शादी में जा रहे थे. बारात बलुआ गांव गई थी, दोनों बाइक से बारात गए थे. देर रात करीब एक बजे लौटते समय पलक झपकने की वजह से बाइक खैरहनिया गांव के पास बिजली पोल से टकरा गई.दोनों बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें लगी है.स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन घायलों को आनन-फानन में  निजी वाहन से बलरामपुर ले गए, वहां से उन्हें डाॅक्टर ने बहराइच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई व दूसरे का इलाज जारी है।  

0
Report
Balrampur271201blurImage

Balrampur: महराजगंज तराई थाना में गोवंश तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariMar 14, 2025 01:27:08
Balrampur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना पुलिस ने 13 मार्च 2025 को गोवंश तस्करी के आरोपी मोहर्रम उर्फ मोहर्रम अली को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे ग्राम मुजहनी में एक पिकअप वाहन के साथ पकड़ा, जिसमें 5 गोवंश थे, जिनमें 2 मृत और 3 जीवित थे। आरोपी इन पशुओं को निर्दयता से लादकर वध के लिए ले जा रहा था।

0
Report
Balrampur271210blurImage

BALRAMPUR - सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी द्वारा फ्लैग मार्च

Krishan BihariKrishan BihariMar 12, 2025 15:03:10
Sonpur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर, होली व रमजान में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना महराजगंज तराई के मुख्य बाजार व अन्य मुख्य चौराहों पर फ्लैग मार्च कर लोगो में सुरक्षा सहयोग भाव जागृत कर पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पुलिस सहायता एवं सुरक्षा के प्रति आमजन को आश्वत किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियो,संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से वार्तालाप कर उनसे उनकी समस्याएं एवं और बेहतर व्यवस्था हेतु उनसे सुझाव लिया गया, उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को आपसी भाईचारा,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गयी ।

0
Report
Balrampur271208blurImage

Maharajganj: तराई थाना क्षेत्र में फूस के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Krishan BihariKrishan BihariMar 07, 2025 09:16:35
Gulriha Hisampur, Uttar Pradesh:

महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनहवा में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से मोतीराम पुत्र अलगू के फूस के घर में आग लग गई। आग से सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया जिससे खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा। हल्का लेखपाल अमित कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur: सहियापुर गांव में आग से तबाही, शादी का सामान समेत पूरा घर जलकर राख

Krishan BihariKrishan BihariFeb 27, 2025 12:32:19
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

बलरामपुर के थाना हर्रैया क्षेत्र के सहियापुर गांव में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे नानबाबू प्रजापति के फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में लड़की की शादी का सारा सामान, नगदी, अनाज और गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल महाबीर नाथ ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपा जाएगा।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

बलरामपुर पुलिस ने 28,000 रुपये गबन के आरोपी को किया गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariFeb 23, 2025 10:21:29
Maharajganj, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में दर्ज गबन के मामले में वांछित आरोपी गुफरान अहमद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 28,000 रुपये के गबन का आरोप था। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार और क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने बहुदरापुर से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur - थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा वन्य जीव सं0 अधि0 से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariJan 30, 2025 02:44:02
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

बलरामपुर थाना तुलसीपुर थाना क्षेत्र से अभियुक्तों के कब्जे से 169 बोटा खैर की लकड़ी लदी पिकअप,एक स्कोर्पियो,दो साइकिल व चार अदद मोबाइल बरामद कर बुधवार को थाना तुलसीपुर के उ0नि0 आद्या कुमार पटेल मय हमराह का0 गौतम प्रसाद, का0 अमित कुमार व वन विभाग व SSB संयुक्त टीम के द्वारा थाना तुलसीपुर वन्य जीव सं0 अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को थाना तुलसीपुर से गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Balrampur271604blurImage

Balrampur - तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक चालक को मारी टक्कर,हालत गंभीर

Krishan BihariKrishan BihariJan 23, 2025 15:20:27
Pipra Ram, Uttar Pradesh:

बलरामपुर थान हर्रैया क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे राजेश्वरी यादव बाइक से अपने रिश्तेदार भगवानपुर गांव से घर जाते समय हर्रैया की तरफ से बरदौलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने भडसहिया के पास सामने से टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया , स्थानीय लोगों के द्वारा पीआरबी 112 को सूचना दिया गया,मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा पहुंचाया। 

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

बलरामपुरः सरकहवा गांव में पुलिया को दुरुस्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Krishan BihariKrishan BihariJan 17, 2025 13:37:34
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

विकासखण्ड हर्रैय्या सतघरवा अंतर्गत एक दशक पूर्व ग्राम पंचायत कमदी से बलदेव नगर निकलने वाला पीडब्लूडी रोड पर स्थित पुलिया छोटका सरकहवा गाँव का बारिश के मौसम में पहाड़ी नाला कचनी के पानी से पुलिया का दीवार बह गया। इसमें करीब दर्जनों लोग उस पानी में गिरकर चोटिल हुये थे। इसी को लेकर आज जनप्रतिनिधि को अवगत कराया कि हमारे गाँव के पास इस पुलिया से बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस मार्ग के अलावां कोई और रास्ता नहीं है। कमदी, जमुनी, बनकटवा, फौजदार पुरवा आदि गांवों के सैकड़ों लोगों का आवागमन प्रतिदिन इस मार्ग से होता है।

0
Report
Balrampur271208blurImage

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे के अंदर अपराधी को दबोचा

Krishan BihariKrishan BihariJan 03, 2025 11:49:41
Bhojehara, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाही ,12 घंटे के अंदर अपराधी को दबोचा। कब्जे से लूटी गयी सम्पत्ति और रुपये भी बरामद हुए है,घटना दिनांक 02.01.2025 को वादी तिर्रे निवासी ग्राम मटियरिया पर इस बावत सूचना दिया कि मेरी मां लीलावती उम्र करीब 63 वर्ष, जो दिनांक 01.01.2025 को शाम करीब चार बजे लकड़ी बीनने खेत की तरफ गयी थी । शाम तक घर नही पहुंची काफी खोजबीन करने के बाद दिनांक 02.01.2025 समय सुबह करीब 09.00 बजे प्रार्थी की माँ का शव गांव के पास राम चन्दर यादव के गन्ने के खेत में मिला है,जिनके बटुए  में रखे 1500 रूपये व कान के टप्स गायब है।

0
Report
Balrampur271201blurImage

Balrampur: तीन पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में दी गई शुभकामनाएं

Krishan BihariKrishan BihariDec 31, 2024 09:39:19
Balrampur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर में मंगलवार को पुलिस सेवा से तीन कर्मियों ने अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इनमें उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय, पवन कुमार पांडेय और मुख्य आरक्षी द्विजेंद्र चंद्र त्रिपाठी शामिल हैं। सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) योगेश कुमार ने तीनों सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उपहार प्रदान किए और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तीनों पुलिसकर्मियों ने अपने सेवा काल के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करते हुए पुलिस विभाग में योगदान दिया।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

Balrampur - पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariDec 30, 2024 14:21:22
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान, के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.12.2024 को मुकदमा अपराध संख्या 153/24 धारा 65(2) BNS एवं 5M/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त अमर प्रताप उर्फ मालिक राम पुत्र उदय भान निवासी ग्राम चिल्ही खुर्द मश0 रोंवारी थाना गौरा चौराहा को किया गिरफ्तार।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

Balrampur - डूबते हुए वनरोज के बच्चे को ग्रामीणों के सहयोग से बचाया गया

Krishan BihariKrishan BihariDec 30, 2024 09:14:48
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर शिवाॅनगर गांव में स्थित तालाब में वन रोज का बच्चा डूब रहा था,स्थानीय नागरिकों की सूचना पर वन क्षेत्राअधिकारी बारहवां रेंज वन दरोगा तथा अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर उपरोक्त वन रोज के बच्चे को पानी से बाहर निकाल  कर प्राथमिक इलाज करा, उक्त वन रोज के बच्चे को जंगल में छोड़ा गया तथा वन  क्षेत्राअधिकारी ने बताया कि जंगल तथा वन्य जीव संरक्षण हेतु इस समय सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur - मिशन शक्ति अभियान फेज-V" के दृष्टिगत जमपद में छात्राओं को दी जानकारी

Krishan BihariKrishan BihariDec 30, 2024 08:54:44
Bhojehara, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार एंटी रोमियो स्क्वाड दल,महिला बीट पुलिस अधिकारी, नारी सुरक्षा दल द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख चौराहो/गॉवों/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति अभियान के बारे में महिलाओं,बालिकाओं आदि को जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 व साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।

0
Report
Balrampur271201blurImage

महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बलरामपुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

Krishan BihariKrishan BihariDec 28, 2024 09:57:14
Balrampur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जनपद में महिलाओं, बालिकाओं, और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला बीट अधिकारियों और नारी सुरक्षा दल ने जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, गांवों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चौपाल लगाई गई। महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानूनों और नियमों की जानकारी दी गई। साइबर अपराधों से बचाव के लिए OTP शेयरिंग, लकी ड्रॉ फ्रॉड कॉल, स्मार्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, और बैंकिंग फ्रॉड की जानकारी भी साझा की गई। पुलिस ने महिलाओं को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया।

0
Report
Balrampur271201blurImage

Balrampur: सोहेलवा जंगल में प्रवासी पक्षियों का बसेरा, बना पक्षी प्रेमियों का आकर्षण

Krishan BihariKrishan BihariDec 28, 2024 09:53:07
Balrampur, Uttar Pradesh:

हजारों किलोमीटर दूर से आए प्रवासी पक्षी सोहेलवा जंगल से सटे गांवों के आसपास की शोभा बढ़ा रहे हैं। इनमें कुछ पक्षी ऐसे भी हैं, जो पूरे प्रदेश में केवल सोहेलवा में ही पाए जाते हैं। यह विशेषता सोहेलवा को श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में पक्षी प्रेमियों और विशेषज्ञों के लिए स्वर्ग बनाती है। पक्षी विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही देश-विदेश से बर्ड वॉचर्स यहां आकर शोध करेंगे। सोहेलवा जंगल प्रवासी पक्षियों की विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए खास पहचान बना रहा है।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

Balrampur - पानी टंकी पाइप लीकेज होने से घरों में घुसा पानी

Krishan BihariKrishan BihariDec 27, 2024 08:23:31
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर विकास खंड हर्रैया सतघरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिडुलीकलां मे बना पानी टंकी जो करीब छह माह से गांव मे सप्लाई शुरुआत किया था।गुरुवार रात मजरे रेहार पुरवा में अचानक पाइप लीकेज हो गया जिससे गांव के मुख्य मार्ग मे पानी भर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए गांव मे डाले गए घटिया पाइप की जांच की मांग डीएम से की है। 

0
Report
Bijnor246749blurImage

Bijnor - बाइक अनियंत्रित होकर बांध से उछलकर दूर गिरी,चालक की हुई मौत

Krishan BihariKrishan BihariDec 26, 2024 09:11:05
Aurangpur Bhikko, Uttar Pradesh:

बलरामपुर थाना क्षेत्र हर्रैया अन्तर्गत बुधवार देर रात भदवार गांव मे एक मांगलिक कार्यक्रम मे नौटंकी नाच देखने जा रहे शोभाराम निवासी मथुराडीह, साथ मे बाइक के पीछे बैठा अनंतराम  निवासी गिरगिटही के थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जंगल के बीच गिरगिटही जलाशय के बांध से उछलकर नीचे करीब 20 मीटर गहरे झाड़ी में  जा गिरी। जिससे चालक शोभाराम की मौके पर ही मौत हो गई,साथ में  मौजूद अनंतराम को गहरी चोट आई है।बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

0
Report
Balrampur271201blurImage

बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर समारोह

Krishan BihariKrishan BihariDec 25, 2024 08:54:41
Balrampur, Uttar Pradesh:

25 दिसंबर 2024 को बलरामपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष (सुशासन दिवस) के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, विकास कुमार ने रिर्जव पुलिस लाइन में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान उन्होंने सुशासन पर अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुविचारों के बारे में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया।

0
Report
Balrampur271201blurImage

Balrampur: PCS परीक्षा 2024 के लिए सुरक्षा जांच, DM और SP ने किया केंद्रों का निरीक्षण

Krishan BihariKrishan BihariDec 22, 2024 05:25:22
Balrampur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज आदि केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। जिलाधिकारी और एसपी ने परीक्षा के सुचितापूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों का निर्देश दिया।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

बलरामपुरः युवक ने फांसी लगाकर दी जान, किसी बात को लेकर परिवार से नाराज था युवक

Krishan BihariKrishan BihariDec 20, 2024 13:05:10
Maharajganj, Uttar Pradesh:

हर्रैया थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में रामनिवास (28) ने पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार के रात में किसी बात से युवक नाराज था। रात 8 बजे घर के अंदर से पल्ला बंद कर पंखे से साड़ी का फंदा डाल कर लटक गया। पिता रामजागे सैनी ने पल्ला तोड़ कर रामनिवास को प्राइवेट वाहन से सीएचसी शिवपुरा ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। 

0
Report
Balrampur271205blurImage

Balrampur: हर्रैया सतघरवा के कमदा गांव में गंदगी का अंबार, बीमारियों का खतरा बढ़ा

Krishan BihariKrishan BihariDec 20, 2024 02:21:51
Lakshmanpur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर जिले के हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के कमदा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की नालियां चोक हो चुकी हैं जिससे घरों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है। गली-मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। सरकार का स्वच्छ भारत अभियान यहां पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। सफाईकर्मियों और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नियमित सफाई और कचरे की उठान नहीं हो रही है।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

बलरामपुरः सुहागिन पुरवा चौराहे के पास हुआ सड़क हादसा, एसपी ने घायलों को भेजवाया अस्पताल

Krishan BihariKrishan BihariDec 19, 2024 12:11:23
Maharajganj, Uttar Pradesh:

सुहागिन पुरवा चौराहे के पास एक ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक बाइक सवार और ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और चार बच्चें घायल हो गए। इसी समय बलरामपुर एसपी विकास कुमार चौराहे के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने पुलिस की गाड़ी से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। 

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur -चोरी के दौरान हुए हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariDec 19, 2024 09:24:01
Bhojehara, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हुई हत्या की घटना में सम्मिलित अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनांक 13/11/2024 को अखिलेश बहादुर  सिंह ने थाना महाराजगंज तराई पर एक तहरीर दी थी ,जिसमें अखिलेश बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.11.2024 की रात्रि करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोर पहले सीढ़ी लगाकर घर में घुसे,अल्मारी तोड़ा ,जेवरात, रुपया और  रिवाल्वर चुरा कर ले गए और मेरी माता जी  जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी ,उनकी गला दबा कर हत्या कर दी। 

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur - लापता बच्चों को पुलिस ने मिलाया परिजनों से

Krishan BihariKrishan BihariDec 19, 2024 06:25:13
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालक की तलाश कर परिजनों से मिलाया गया।बुधवार को परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उनका 14 वर्षीय बालक क़स्बा रेहरा बाज़ार स्थित विद्यालय जाने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं आया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आस-पास एवं अन्य जनपदों में खोज की गई,कानपुर के स्थानीय थाने और जीआरपी कानपुर की मदद से बच्चे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 24 घंटे के अंदर तलाश कर लिया गया। 

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

Balrampur - पुलिस द्वारा मृतक महिला के नाम हुये फर्ज़ीवाड़े का किया गया खुलासा

Krishan BihariKrishan BihariDec 18, 2024 09:36:43
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस द्वारा मृतक महिला के नाम हुये फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया और जिसमें  03 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुये है। श्री वेद प्रकाश पुत्र रामभरोसे निवासी बूधीपुर नौडिहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना कि वादी की सगी दादी श्याम कला पत्नी बुधई नि0ग्राम बूधीपुर नौडिहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर की परिवार रजि0 के मुताविक मृत्यु दिनांक 13/07/1998 को हो चुकी है।

0
Report