 Krishan Bihari
Krishan Bihariबलरामपुर पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं की बध हेतु तश्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
Balrampur - शादी से लौटते समय बाइक हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत,एक घायल
थाना महराजगंज तराई अन्तर्गत बरगदही निवासी पिंकू पाठक (22) पुत्र स्वर्गीय विजय पाठक एवं ओमप्रकाश वर्मा उर्फ कटाऊं (25) गांव के ही एक शादी में जा रहे थे. बारात बलुआ गांव गई थी, दोनों बाइक से बारात गए थे. देर रात करीब एक बजे लौटते समय पलक झपकने की वजह से बाइक खैरहनिया गांव के पास बिजली पोल से टकरा गई.दोनों बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें लगी है.स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन घायलों को आनन-फानन में निजी वाहन से बलरामपुर ले गए, वहां से उन्हें डाॅक्टर ने बहराइच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई व दूसरे का इलाज जारी है।
Balrampur: महराजगंज तराई थाना में गोवंश तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना पुलिस ने 13 मार्च 2025 को गोवंश तस्करी के आरोपी मोहर्रम उर्फ मोहर्रम अली को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे ग्राम मुजहनी में एक पिकअप वाहन के साथ पकड़ा, जिसमें 5 गोवंश थे, जिनमें 2 मृत और 3 जीवित थे। आरोपी इन पशुओं को निर्दयता से लादकर वध के लिए ले जा रहा था।
BALRAMPUR - सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी द्वारा फ्लैग मार्च
बलरामपुर, होली व रमजान में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना महराजगंज तराई के मुख्य बाजार व अन्य मुख्य चौराहों पर फ्लैग मार्च कर लोगो में सुरक्षा सहयोग भाव जागृत कर पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पुलिस सहायता एवं सुरक्षा के प्रति आमजन को आश्वत किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियो,संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से वार्तालाप कर उनसे उनकी समस्याएं एवं और बेहतर व्यवस्था हेतु उनसे सुझाव लिया गया, उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को आपसी भाईचारा,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गयी ।
Maharajganj: तराई थाना क्षेत्र में फूस के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनहवा में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से मोतीराम पुत्र अलगू के फूस के घर में आग लग गई। आग से सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया जिससे खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा। हल्का लेखपाल अमित कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।