Back
Krishan Bihari
Balrampur271201blurImage

Balrampur: PCS परीक्षा 2024 के लिए सुरक्षा जांच, DM और SP ने किया केंद्रों का निरीक्षण

Krishan BihariKrishan BihariDec 22, 2024 05:25:22
Balrampur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज आदि केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। जिलाधिकारी और एसपी ने परीक्षा के सुचितापूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों का निर्देश दिया।

0
Report
Balrampur271208blurImage

बलरामपुरः युवक ने फांसी लगाकर दी जान, किसी बात को लेकर परिवार से नाराज था युवक

Krishan BihariKrishan BihariDec 20, 2024 13:05:10
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

हर्रैया थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में रामनिवास (28) ने पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार के रात में किसी बात से युवक नाराज था। रात 8 बजे घर के अंदर से पल्ला बंद कर पंखे से साड़ी का फंदा डाल कर लटक गया। पिता रामजागे सैनी ने पल्ला तोड़ कर रामनिवास को प्राइवेट वाहन से सीएचसी शिवपुरा ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। 

0
Report
Balrampur271201blurImage

Balrampur: हर्रैया सतघरवा के कमदा गांव में गंदगी का अंबार, बीमारियों का खतरा बढ़ा

Krishan BihariKrishan BihariDec 20, 2024 02:21:51
Balrampur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर जिले के हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के कमदा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की नालियां चोक हो चुकी हैं जिससे घरों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है। गली-मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। सरकार का स्वच्छ भारत अभियान यहां पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। सफाईकर्मियों और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नियमित सफाई और कचरे की उठान नहीं हो रही है।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

बलरामपुरः सुहागिन पुरवा चौराहे के पास हुआ सड़क हादसा, एसपी ने घायलों को भेजवाया अस्पताल

Krishan BihariKrishan BihariDec 19, 2024 12:11:23
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

सुहागिन पुरवा चौराहे के पास एक ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक बाइक सवार और ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और चार बच्चें घायल हो गए। इसी समय बलरामपुर एसपी विकास कुमार चौराहे के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने पुलिस की गाड़ी से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। 

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur -चोरी के दौरान हुए हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariDec 19, 2024 09:24:01
Bhojehara, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हुई हत्या की घटना में सम्मिलित अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनांक 13/11/2024 को अखिलेश बहादुर  सिंह ने थाना महाराजगंज तराई पर एक तहरीर दी थी ,जिसमें अखिलेश बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.11.2024 की रात्रि करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोर पहले सीढ़ी लगाकर घर में घुसे,अल्मारी तोड़ा ,जेवरात, रुपया और  रिवाल्वर चुरा कर ले गए और मेरी माता जी  जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी ,उनकी गला दबा कर हत्या कर दी। 

0
Report
Balrampur271208blurImage

Balrampur - लापता बच्चों को पुलिस ने मिलाया परिजनों से

Krishan BihariKrishan BihariDec 19, 2024 06:25:13
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालक की तलाश कर परिजनों से मिलाया गया।बुधवार को परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उनका 14 वर्षीय बालक क़स्बा रेहरा बाज़ार स्थित विद्यालय जाने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं आया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आस-पास एवं अन्य जनपदों में खोज की गई,कानपुर के स्थानीय थाने और जीआरपी कानपुर की मदद से बच्चे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 24 घंटे के अंदर तलाश कर लिया गया। 

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

Balrampur - पुलिस द्वारा मृतक महिला के नाम हुये फर्ज़ीवाड़े का किया गया खुलासा

Krishan BihariKrishan BihariDec 18, 2024 09:36:43
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस द्वारा मृतक महिला के नाम हुये फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया और जिसमें  03 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुये है। श्री वेद प्रकाश पुत्र रामभरोसे निवासी बूधीपुर नौडिहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना कि वादी की सगी दादी श्याम कला पत्नी बुधई नि0ग्राम बूधीपुर नौडिहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर की परिवार रजि0 के मुताविक मृत्यु दिनांक 13/07/1998 को हो चुकी है।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

Chiraujiopur - बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर

Krishan BihariKrishan BihariDec 10, 2024 09:47:34
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

तुलसीपुर मार्ग पर स्थित बेलवा गांव के पास सोमवार देर शाम को बोलेरो ने ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी,ई-रिक्शा में सवार दो लोग व बोलेरो में सवार तीन लोग घायल हो गए। पीआरवी पुलिस टीम ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा अस्पताल भिजवाया।क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा व बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर है।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

बलरामपुर- मानव वन्यजीव संघर्ष के संबंध में गोष्ठी आयोजित।

Krishan BihariKrishan BihariDec 09, 2024 15:29:46
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के वरहवा रेंज की टीम द्वारा जंगल के समीप गांव लखौरा.लखौरी मे वन्यजीव संघर्ष के संबंध में गोष्ठी आयोजित किया। इसमें बताया गया कि गांव के किसान खेतों की रखवाली एवं गन्ना फसल काटने अकेले ना जाएं ,सभी लोग दो या दो से अधिक लोगो के साथ समूह में जाएं, साथ में रेडियो अथवा मोबाइल बजाते रहें।गन्ने की कटाई एवं कृषि क्षेत्र में कोई कार्य झुककर ना करें ऐसी स्थिति बनने पर लेपर्ड तेंदुआ मानव ना समझकर किसी वन्यजीव कि आकृति समझकर हमला करता है। 

0
Report
Balrampur271207blurImage

Balrampur: लोहेपनिया स्कूल में कोबरा सांप की मौजूदगी से बच्चों में भय

Krishan BihariKrishan BihariDec 05, 2024 05:35:55
Katkuiyan, Uttar Pradesh:

बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम पंचायत लोहेपनिया के कम्पोजिट विद्यालय के प्रांगण में एक कोबरा सांप प्रतिदिन सुबह धूप में बैठा रहता है जिससे बच्चों में डर व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना वरहवा रेंज को दी। रेंजर राकेश पाठक ने बताया कि उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक टीम भेजकर सांप का रेस्क्यू कराने का आश्वासन दिया है।

0
Report
Balrampur271208blurImage

बलरामपुर-निर्माणाधीन सड़क पर उड़ रही धूल से लोग परेशान।

Krishan BihariKrishan BihariNov 29, 2024 12:12:05
Bhojehara, Uttar Pradesh:

बलरामपुर तुलसीपुर विकास खंड अन्तर्गत सेमरी चौराहे से खैरहनिया गांव तक करीब छह किलोमीटर तक निर्माणधीन, पीएम सड़क ,ठेकेदार तथा कार्यदाई संस्था की लापरवाही के चलते लोग परेशान हैं. यह रोड दो जिलें को जोड़ने वाला मार्ग है,  ग्रामीणों  ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में दिन रात वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क की हालत इतनी बेकार हो गई है कि मिट्टी पटान के चलते वाहनों के आवागमन से धूल के बादल छा जाते हैं। लोगों की बाइक धूल में अनियंत्रित होकर पलट जाती है।

0
Report
BalrampurBalrampurblurImage

बलरामपुरः पिकअप के नीचे दबकर युवक की मौत, बडगों गांव के पास हुआ हादसा

Krishan BihariKrishan BihariNov 29, 2024 11:58:29
Chiraujiopur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर नथुनिया मोड गोदाम से बिजली ठेकेदार का पिकअप पर लदा हुआ बिजली तार बीती रात में अज्ञात लोग लेकर भाग रहे थे.  पिकअप बलरामपुर तुलसीपुर एन एच 730 पर बडगों गांव के पास पलटी जिसमें एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुटी है.

0
Report