Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Krishan Bihari
Balrampur271208

बलरामपुर पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं की बध हेतु तश्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

Krishan BihariKrishan BihariJun 19, 2025 11:15:07
Terahi Pras, Uttar Pradesh:
थाना महाराजगंज जनपद पर मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि समय लगभग 4:40 बजे वाहन पिकप नं0 UP 55 AT 8655 पर क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर वध के लिए 04 गोवंशीय पशुओं (सांड) को ले जाया जा रहा है इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पिकप में लदे गोवंशीय पशुओं को जंगलीडीह मोड़ के पास से बरामद किया गया, वाहन चालक और अन्य व्यक्ति मौके से भाग गए थे घटना के संबंध में उ0नि0आदित्य कुमार थाना महराजगंजतराई जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 48/25 धारा 3/5ए/8 गो0 नि0 अधि0 व पशु क्रुरता नि0 अधि0 की धारा 11 बनाम श्रीमती सितारा खातून (वाहन स्वामी) पत्नी अलाउद्दीन निवासी ग्राम परसा सुकुरुल्लाह जनपद सिद्धार्थनगर आदि 03 नफर पंजीकृत किया।
0
comment0
Report
Balrampur271208

Balrampur - शादी से लौटते समय बाइक हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत,एक घायल

Krishan BihariKrishan BihariMay 01, 2025 05:27:46
Terahi Pras, Uttar Pradesh:

थाना महराजगंज तराई अन्तर्गत बरगदही निवासी पिंकू पाठक (22) पुत्र स्वर्गीय विजय पाठक एवं ओमप्रकाश वर्मा उर्फ कटाऊं (25) गांव के ही एक शादी में जा रहे थे. बारात बलुआ गांव गई थी, दोनों बाइक से बारात गए थे. देर रात करीब एक बजे लौटते समय पलक झपकने की वजह से बाइक खैरहनिया गांव के पास बिजली पोल से टकरा गई.दोनों बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें लगी है.स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन घायलों को आनन-फानन में  निजी वाहन से बलरामपुर ले गए, वहां से उन्हें डाॅक्टर ने बहराइच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई व दूसरे का इलाज जारी है।  

0
comment0
Report
Balrampur271201

Balrampur: महराजगंज तराई थाना में गोवंश तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

Krishan BihariKrishan BihariMar 14, 2025 01:27:08
Balrampur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना पुलिस ने 13 मार्च 2025 को गोवंश तस्करी के आरोपी मोहर्रम उर्फ मोहर्रम अली को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे ग्राम मुजहनी में एक पिकअप वाहन के साथ पकड़ा, जिसमें 5 गोवंश थे, जिनमें 2 मृत और 3 जीवित थे। आरोपी इन पशुओं को निर्दयता से लादकर वध के लिए ले जा रहा था।

0
comment0
Report
Balrampur271210

BALRAMPUR - सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी द्वारा फ्लैग मार्च

Krishan BihariKrishan BihariMar 12, 2025 15:03:10
Sonpur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर, होली व रमजान में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना महराजगंज तराई के मुख्य बाजार व अन्य मुख्य चौराहों पर फ्लैग मार्च कर लोगो में सुरक्षा सहयोग भाव जागृत कर पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पुलिस सहायता एवं सुरक्षा के प्रति आमजन को आश्वत किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियो,संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से वार्तालाप कर उनसे उनकी समस्याएं एवं और बेहतर व्यवस्था हेतु उनसे सुझाव लिया गया, उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को आपसी भाईचारा,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गयी ।

0
comment0
Report
Advertisement
Balrampur271208

Maharajganj: तराई थाना क्षेत्र में फूस के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Krishan BihariKrishan BihariMar 07, 2025 09:16:35
Gulriha Hisampur, Uttar Pradesh:

महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनहवा में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से मोतीराम पुत्र अलगू के फूस के घर में आग लग गई। आग से सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया जिससे खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा। हल्का लेखपाल अमित कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top