Back

कोर्ट के नजदीक हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
यूपी के बुलंदशहर में कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर नयीफ़ की चाकुओं से गोदकर हत्या।ज़िला अदालत के बाहर फ़ोटो खिंचवाते वक्त फोटो शॉप पर किया गया हमला।
वारदात के बाद छुरी सड़क पर फेंककर भागे हत्यारे ।
नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है नयीफ़। कोतवाली नगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज़िला अदालत के बाहर का मामला।
13
Report
पूर्व विधायक भाजपा के भतीजे डेयरी संचालक से लूट, तमंचे के बल से बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- डेयरी संचालक से तमंचे के बल पर हजारों की लूट का आरोप।
खुर्जा से डेरी बंद कर घर लौट रहे पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे पवन से दो बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर की लूट।
20 हजार की नगदी और सोने की चैन ,स्कूटी की चाबी लेकर लुटेरे फरार तमंचे के बल पर हुई लूट का लगाया आरोप।
सूचना के बाद मौके पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी।
पुलिस CCTV के माध्यम से लुटेरों की कर रही है तलाश। देररात्रि करीब 12:00 बजे की घटना
थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के न्यू शिवपुरी निकट RSS कार्यालय खुर्जा के पास की घटना।
बाइट पवन कुमार पीड़ित
8
Report
ट्रांसफार्मर मे भीषण आग लगने से मची अफरा तफरी, दमकल कर्मियों ने कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: रिफाहेआम इंटर कॉलेज के पास ट्रांसफार्मर में भीषण आग।
आग की लपटों से आसपास के क्षेत्र में मची अफरातफरी।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खुर्जा नगर में NH34 पर स्थित रिफाहेआम इंटर कॉलेज के पास का मामला।
14
Report
एविएटर एप से से कर्ज मे डूबे भतीजे ने साजिश रच की थी ताऊ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: राशिद हत्याकांड में खनपुर पुलिस का बेहद चौकाने वाला खुलासा।
एविएटर ऐप से कर्ज में डूबने पर भतीजे मुजम्मिल ने पैसे के लिए की ताऊ की हत्या।
23 सितंबर को अमरपुर निवासी 48 वर्षीय राशिद घर से हुए थे लापता, उसी दिन की गयी हत्या।
24 सितंबर को वर्चुअल एप से आरोपी ने मृतक के बेटे को किया था फिरौती का मैसेज।
5 लाख मांगी गई फिरौती,आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया।
चाकू से सिर और गर्दन प्रहार कर की गई थी हत्या, बाग में ठिकाने लगाया गया था शव।
आलाक़त्ल छूरी, हत्या के समय पहना लोअर और मृतक का मोबाइल पुलिस ने किया बरामद।
हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के मोबाइल से 15 हज़ार भी अपने खाते में ट्रांसफर किए।
स्वाट टीम व खनपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मुजम्मिल को जेल
14
Report
Advertisement
यूपी पुलिस की लेडी कॉप ने 24 घण्टे मे दो कुख्यात अपराधियों को बनाया अपनी गोल का शिकारी।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस की मिशन शक्ति -5 टीम और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से खुर्जा का बदमाश सुहेल हुआ लंगड़ा।
बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की बाइक की गई बरामद
सुहेल के खिलाफ बुलंदशहर के अलग अलग थानों में दर्ज है 16 मुकदमे
किसी वारदात को अंजाम देने खुर्जा से अनूपशहर जा रहा था बदमाश सुहेल
जहांगीराबाद थाना पुलिस की मिशन शक्ति टीम और स्वाट टीम देहात से बुलंदशहर- अनूपशहर मार्ग पर हुई मुठभेड़
बाइट: राम करन सिंह(सीओ अनूपशहर)
14
Report