Saurabh Sharma Follow
203001तहसील परिसर मे ब्लॉक प्रमुख पति को जमकर पीटा,वीडियो वायरल।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर/अगौता- तहसील सदर में दबंगों ने अगौता ब्लॉक प्रमुख पति आदेश चौधरी को पीटा, हुए घायल, वीडियो वायरल, SP सिटी शंकर प्रसाद बोले..समयपाल सिंह, उसके पुत्र दीपक, योगेश और गांव अनहेड़ा के ही करनप्रीत सहित 10- 15 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज हुई FIR,
SIR सर्वे (निर्वाचन नामावली) में मतदाताओं के नाम काटे जाने को SDM सदर के यहां दाखिल आपत्तियों पर चल रही थी सुनवाई, आदेश चौधरी बोले.. ग्राम प्रधान चुनाव के है 3 दावेदार, लगभग 200 लोगों की है दो जगह वोट, प्रमाण सहित की गई थी शिकायत, 100 से अधिक के कटे नाम।
0