Back
Saurabh Sharma
Bulandshahr203001blurImage

बाइक टच होने पर बाप बेटे को जमकर पीटा, वीडियो वायरल।

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 16, 2025 04:49:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मामूली सी बाइक टच होने पर बाप बेटे से जमकर मारपीट। सरेआम की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। आरोपियों की बाइक से पीड़ित की बाइक टच होने को लेकर बताया जा रहा विवाद। बुलंदशहर के खानपुर नगर के जहांगीराबाद अड्डे के बताया जा रहा मारपीट का वीडियो।
0
Report
Bulandshahr203001blurImage

एक साथ तीन बेटियों का पैदा होना बना चर्चा का विषय।

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 16, 2025 01:21:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- प्रसूता महिला द्वारा तीन बच्चों को दिया जन्म, इलाके में हो रही चर्चा। लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता वार्ड में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म। महिला पहले से ही दो बेटियों की मां है और अब घर में तीन बेटियों की और गूंजेगी किलकारी। एक साथ तीन बेटियों के जन्म को हर कोई मान रहा कुदरत का करिश्मा। प्रसव के बाद तीनों बच्ची और महिला स्वस्थ, एक साथ तीन-तीन बच्चों के जन्म से मां रीता और पिता सोनू बेहद खुश। सोनू के परिजनों भी फूले नहीं समा रहे हैं, उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने एक साथ तीन बेटियों को दिया है जन्म।
0
Report
Bulandshahr203001blurImage

ठेका बंद होने के बाद शराब लेने पहुचे होमगार्ड ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 14, 2025 09:56:06
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: शराब की दुकान के बाहर हंगामा करते होमगार्ड का वीडियो वायरल। वीडियो में सादे कपड़ों रात के वक्त हंगामा करते दिख रहा है होमगार्ड कुलदीप शर्मा। निर्धारित समय अवधि के बाद शराब बेचने-खरीदने को लेकर बताया जा रहा विवाद। हंगामे के वायरल वीडियो में वर्दी में एक सिपाही भी खड़ा आ रहा नज़र। हंगामा करते होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। सिकंदराबाद में पीआरवी 2090 पर ड्राइवर बताया जा रहा है होमगार्ड कुलदीप शर्मा। सिकंदराबाद खुर्जा गेट चौकी के पास स्थित देसी शराब की दुकान के बाहर का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
0
Report
Bulandshahr203001blurImage

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत, रेस्क्यू जारी।

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 14, 2025 09:51:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर--सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर कट पर सिलेंडर से भरे ट्रक और कंटेनर की हुई जोरदार टक्कर। टक्कर लगने से कंटेनर चालक की दर्दनाक मौत। मृतक की पहचान कोलकाता निवासी परवेज के रूप में हुई । पुलिस ने पंचनाम भर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक्सीडेंट होने के दौरान ट्रक की टंकी में भरा डीजल व सिलेंडर सड़क पर फैले। बड़ी घटना की आशंका के चलते पुलिस व एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम ने रास्ता रोक वाहनों को दूसरे रास्ते से निकला । मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुँच व फायर फाइटरों ने सड़क पर फैले डीजल आयल की पानी की तेज धार से की सफाई । क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाया गया। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर की है
0
Report
Bulandshahr203001blurImage

सदर विधायक ने किया बाइक शोरूम का उद्घाटन

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 13, 2025 12:45:35
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर। टीवीएस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि टीवीएस अकेली ऐसी टू व्हीलर ऑटो मोबाइल कंपनी है जो उपभोक्ता के लिए हर सेगमेंट में बाइक और ई बाइक सुलभ करता है, माइलेज से लेकर बेहतर गुणवत्तायुक्त सर्विस देता है। उक्त विचार अरविंद कुमार गुप्ता ने बुलंदशहर के टू व्हीलर व्यवसायी मुकेश गोयल के अव्यान टीवीएस शोरूम का उद्घाटन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए, उन्होंने टीवीएस उत्पादों की गुणवत्ता, ऋण सुविधा के साथ सहजता से सुलभता आदि की जानकारी दी। अव्यन शोरूम का उद्घाटन बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी, चमन प्रकाश गोयल व शकुंतला देवी और अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर टीवीएस कंपनी के हितेश महाजन, रवि कुमार शुक्ला, मोमि
1
Report
Bulandshahr203001blurImage

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 13, 2025 12:41:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में आज 2025-2026 के वार्षिक चुनाव के बाद हुआ शपथ ग्रहण समारोह। शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी व जिला जज और डीएम एसएसपी हुए शामिल बीते 8 महीने से चली आ रही कलह समाप्त हुई, और आज बार एसोसिएशन चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ। बार एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में सुमन राघव और महासचिव अमित चौहान सहित सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ।
0
Report
Bulandshahr203001blurImage

UP News - बुलंदशहर में अमूल आइस्क्रीम में कीड़े होने का दावा ,उपभोक्ता ने वीडियो किया वायरल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaJun 01, 2025 03:53:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, अमूल कंपनी की आइसक्रीम में कीड़े होने का दावा। आइस क्रीम में कीड़े को लेकर ग्राहक और वेंडर के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल। ग्राहक के मुताबिक, आइसक्रीम का बदला हुआ था टेस्ट और टैक्सचर। बुलंदशहर के काला आम स्थित एक आइसक्रीम वेंडर का बताया जा रहा है वीडियो।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - 1.99 लाख के घोटाले में बैंक मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 27, 2025 05:17:22
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से निष्क्रिय खातों के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले एक सायबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 चेकबुक, 14 पासबुक, 7 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन और खाता खोलने, बंद करने, मोबाइल नंबर बदलने व पैनकार्ड बदलने के कई फॉर्म बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह निष्क्रिय बैंक खातों या खाताधारक की मृत्यु के बाद संबंधित खातों की केवाईसी (KYC) फर्जी तरीके से अपडेट कर लेनदेन करता था। गिरोह में कुछ बैंक कर्मी भी शामिल हैं जो मोबाइल नंबर बदलकर खाते सक्रिय करते और फिर साइबर ठग उनके माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन करते थे। बंधन बैंक के एक केस में 2022 से निष्क्रिय मजदूर असलम के खाते में 21 अप्रैल को 1.95 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन सामने आया था। जांच में इसी गिरोह की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 स्टांप और एक बड़ी रकम का चेक भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और बैंककर्मियों की भूमिका की भी छानबीन की जा रही है।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - अनूपशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 26, 2025 04:38:09
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के कोतवाली अनूपशहर इलाके में चेकिंग के दौरान अनूपशहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. अनूपशहर गंगा पुल के पास हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई , पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली लगी, पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम हनी वर्मा और अनुज वर्मा बताया है. पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों बदमाश अनूपशहर इलाके में एक टप्पेबाजी की घटना में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - बाबरिया गिरोह के दो शातिरों को अहमदगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 25, 2025 05:51:14
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ पुलिस ने 2 शातिर अंतर्जनपदीय बाबरिया गरोह के लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटा गया लाखो रुपये का माल बरामद किया। शातिर लुटेरों के पास से 51 हजार 500 रुपये नगद सहित, सोने व चांदी के आभूषण, 1 तमंचा, कारतूस व अवैध चाकू व एक कार बरामद की। पुलिस के मुताबिक शातिर लुटेरे अजित पर 35 व राकेश पर 13 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना अहमदगढ़ पुलिस ने गांव ढक नगला के पास से लूटे गए माल के साथ शातिरों को गिरफ्तार किया।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr: तूफान में मरे लोगों के परिवार को 4-4 लाख की मदद, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 25, 2025 05:41:51
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में 21 मई को आए तेज तूफान में 4 लोगों की मौत हो गई थी। इन लोगों के परिवारों को यूपी सरकार ने 4-4 लाख रुपये की मदद दी है। यह चेक राज्य के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने दिए। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी। तूफान से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे जल्दी किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार हर मुश्किल में जनता और किसानों के साथ है।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr- चिलचिलाती गर्मी में जनता के लिए परेशानी बने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 25, 2025 05:35:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

 बुलंदशहर में चलती लाइन से ट्रांसफॉर्मर पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का सामान, अवैध तमंचा कारतूस और कार बरामद। गिरफ़्तार पांच आरोपियों में से भूरा और सबुद्दीन का आपराधिक रिकार्ड बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया। बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद पुलिस ने खुलासा किया।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr- दुर्घटनाग्रस्त कार से गौ मांस मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 25, 2025 05:34:31
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में कार के पास सड़क पर धरने पर बैठे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लोगों को समझाया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की। देर रात आंधी-बारिश के कारण कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई और कार से बरामद किए गए मांस की जांच के लिए इसे भेजा गया। कार चालक फरार है, यह मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नहरुपुर चुंगी का है। बाइट रघु ठाकुर हिंदू संगठन, बाइट नितिन पंडित राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर की सड़क उंगली से ही उखड़ने लगी

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 18, 2025 05:19:00
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, उंगली से उखड़ने लगी नव निर्माण सड़क, वीडियो वायरल। कागज के पत्तों की तरह उंगली से पलटने लगी काली डाबर सड़क। दो दिन पहले बनी डाबर सड़क महज उंगली से उखड़ने लगी। खुर्जा के गांव मुड़ा खेड़ा से नहर किनारे होती हुई चीती भटवारा धपरा होते हुए कई गांवों को जाती है सड़क। पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनवाई गई सड़क दो दिन में उंगली से उखड़ने लगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार और मिलीभगत का आरोप। खुर्जा तहसील क्षेत्र के मुड़ाखेड़ा का मामला। 

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - वक्फ बिल पर बोले सिया धर्मगुरु ,सुप्रीम कोर्ट पर है भरोसा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 18, 2025 05:15:40
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल पर बोले शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास पार्लियामेंट के अंदर और पार्लियामेंट के बाहर अपनी आवाज़ बुलंद की, लेकिन फिर भी किया गया नज़रंदाज़। उन्होंने कहा लोकसभा व राज्य सभा में भी वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ की थी आवाज़ बुलंद. सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला. देश की सुप्रीम कोर्ट पर है पूरा भरोसा।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Ambedkar nagar - पुलिस की मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 18, 2025 05:08:43
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

अपहरण और हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़। मुठभेड़ के बाद किडनैपर गिरफ्तार। मुठभेड़ के दौरान आरोपी की पैर में लगी पुलिस की गोली। घायल आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती। आरोपी ने नाबालिग किशोरी का अपहरण कर कर दी थी हत्या। अनूपशहर और स्वाट टीम ने आरोपी नरेश को किया गिरफ्तार।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - ज्वेलर्स से मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 18, 2025 03:38:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के संजय ज्वेलर्स से मांगी फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी। संजय ज्वेलर्स को मैसेज के माध्यम से दी धमकी। धमकी और फोन आने पर संजय ज्वेलर्स ने अहमदगढ़ थाना पुलिस से की शिकायत। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले नाबालिग दो बच्चों को किया गिरफ्तार। पुलिस पूछताछ में बताया गया दोनों नाबालिग बच्चे संजय ज्वेलर्स के हैं रिश्तेदार। अहमदगढ़ थाने के कस्बा अहमदगढ़ का मामला।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - राजीव अग्रवाल ने टॉपर्स को सम्मानित कर दी 1.05 लाख की फीस

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 16, 2025 07:35:34
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

परम डेयरी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल ने चमेली देवी कन्या विद्या मंदिर की इंटरमीडिएट और हाइस्कूल की कॉलेज टॉपर्स को सम्मानित किया. गरीब परिवार की 15 छात्राओं की एक वर्ष की 1.05 लाख रुपए फीस भी दी. राजीव अग्रवाल ने छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षित बेटियां एक नहीं बल्कि दो - दो कुलों को संवारती है।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - किसानों का आक्रोश: स्याना तहसीलदार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 16, 2025 07:33:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर स्याना के तहसीलदार अजय कुमार के विरुद्ध किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भाकियू 'राजनैतिक' के युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शेलेन्द्र आर्य ने  घोषणा करते हुए बताया की वो 19 तारीख को ट्रेक्टर रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन करेंगे, इस प्रदर्शन की घोषणा युवा जिलाध्यक्ष ने खादमोहननगर में आयोजित कार्यक्रम में की।

2
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - विक्रम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 13, 2025 12:46:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

पुलिस ने विक्रम हत्याकांड का किया सफल अनावरण. पुलिस ने हत्या में संलिप्त आरोपी अंकित को किया गिरफ्तार. हत्यारे अंकित की निशानदेही से आलाकत्ल दरांती भी बरामद. मृतक विक्रम और हत्यारे अंकित ने साथ मिलकर की थी शराब पार्टी. दोनों में शराब पीने के दौरान बचपन की बातों को लेकर हुआ था विवाद. गाली गलौंच व धक्का-मुक्की के बाद आरोपी अंकित ने स्कुटी में रखी दंराती से विक्रम का रेत दिया था गला. विक्रम का दंराती से गला रेतकर आरोपी अंकित हो गया था फरार. बुलंदशहर पुलिस ने विक्रम हत्याकांड के सफल अनावरण का किया खुलासा।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

BULANDSHAHAR-गंगा स्नान से लौट रहे दो गुटों में जमकर संघर्ष, वीडियो वायरल।

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 13, 2025 11:08:10
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर से बड़ी खबर। बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके में गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं  पर जानलेवा हमला, सरेआम की गई लाठी डंडों के साथ मारपीट। गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ पीछे से आ रहे गुंडे टाइप के लड़कों ने महिलाओं के साथ की थी अश्लील हरकत ।मामले को लेकर जब महिलाओं ने इसका विरोध तो सरेआम गुंडे श्रद्धालुओं को जमकर लाठी डंडों से पीटा , श्रद्धालुओं को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके का मामला।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - डीपीएस की रिदिमा 99.6 अंक प्राप्त कर बनी इंटरमीडिएट में जिला टॉपर

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 13, 2025 10:48:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

रिदिमा सिंह ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया. 500 में से 498 अंक प्राप्त कर रिदिमा जिला टॉप ने किया. इंटरमीडियट गणित, अंग्रेजी समेत 4 सब्जेक्ट्स में रिदिमा को  100 में 100 अंक मिले. हिस्ट्री में 100 में से 98 अंक मिले, बेटी की सफलता से स्कूल और पेरेंट्स में खुशी बनाई। रिदिमा सिंह डीपीएस स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा हैं ।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - चलती कार में नाबालिग का सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी घायल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 10, 2025 11:06:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

चलती कार में नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस की गोली लगने से गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल हो गया. आरोपियों ने साथी अमित के साथ मिलकर नाबालिग से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया था. ग्रेटर नोएडा से नाबालिग और उसकी दोस्त को नौकरी का झांसा देकर साथ आरोपी लाए थे. आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को चलती कार से मेरठ में धक्का दिया था ,जहां उसकी मौत हो गई. पीड़िता खुर्जा में बमुश्किल आरोपियों के चुंगल से बचकर किसी तरह थाने पहुंची थी. पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ करके गिरफ्तार किया है, मुख्यारोपी अमित की तलाश जारी है. तमंचा, कारतूस बरामद, खुर्जा व अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम से दोनों शातिरों से मुठभेड़ हुई है। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 10, 2025 10:11:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर से एक घटना सामने आई है ,जहां नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से लाई गईं दो युवतियों में से एक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया .पीड़िता ने तीन लोगों पर चलती कार में बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. आरोपियों द्वारा एक युवती को चलती कार से मेरठ में फेंका गया,चलती कार से फेंकी गई युवती की मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बुलंदशहर के खुर्जा में पीड़िता फेंकी गई। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता यूपी के प्रतापगढ़ ज़िले की मूल निवासी है और ग्रेटर नोएडा में नौकरी करती थी. पीड़िता ने थाने पहुंचने पर शिकायत दर्ज करवाई है ,खुर्जा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर मे डीएम, एसएसपी ने कराया सफल मॉकड्रिल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 08, 2025 04:58:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के नरौरा में तीन चरणों में किया गया मॉक ड्रिल. पहले चरण में सायरन बजाकर किया गया जागरूक, उसके बाद सुनाई दी धमाकों की आवाज़। दूसरे चरण में धमाकों में घायल हुए लोगों को प्राथमिक चिकित्सा चौकी पहुंचाया गया. धमाकों से लगी आग बुझाई गई। तीसरे चरण में एम्बुलेंस की मदद से धमाकों से घायलों हुए लोगों को पहुंचाया गया हायर मेडिकल सेंटर। बुलंदशहर डीएम-एसएसपी व सम्भल डीएम-एसपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, दमकल विभाग अधिकारी मौजूद रहे।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - गुलावठी थाने के मालखाने में लगी भयंकर आग

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMay 08, 2025 04:55:58
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के गुलावठी थाने के मालखाने में लगी भयंकर आग, पटाखों में आग से लगातार हो रहे धमाके, अवैध पटाखों की खेप बरामद कर एक कक्ष में रखी गई थी लाखों की आतिशबाजी. आग से मची अफरा- तफरी।

1
Report