Back
Saurabh Sharma
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - अवैध ईंट भट्टो पर चला जिलाधिकारी का चाबुक

Saurabh SharmaSaurabh SharmaApr 03, 2025 18:05:44
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर: बिना परमिशन के चल रहे अवैध भट्टे पर पहुंचे प्रदूषण विभाग के अधिकारी, खनन अधिकारी नायब तहसीलदार ने फायर बिग्रेट की गाड़ी बुलाकर भट्टे में पानी डलवा कर भट्टे को किया बंद, 17 भट्टों को जारी किया गया पूर्ण बंदी का आदेश, प्रदूषण बोर्ड मुख्यालय लखनऊ द्वारा जारी आदेश DM ने भट्टा स्वामियों को दिया था बंदी का आदेश।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - वफ्फ बिल को लेकर गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान

Saurabh SharmaSaurabh SharmaApr 03, 2025 18:03:30
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर: वक्फ बिल को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का बयान, गुलाम नबी आजाद ने कहा की बिल तो पास हो गया, अब यह मजबूती के साथ लागू होना चाहिए। जमीनों को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी था। वक्फ सम्पत्तियां हड़पी जा रही थी। सड़कों पर नमाज पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ रही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सड़कों पर नवाज पढ़ी जाए, सभी की सहूलियतों का ध्यान रखना चाहिए है। सड़कों और रास्तों की बजाय नमाज पढ़ने के लिए अनुमति लेकर किसी पार्क या कोई ग्राउंड चिन्हित करें लें. नमाज आधे घंटे में समाप्त हो जाती है।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में माँ काली की भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Saurabh SharmaSaurabh SharmaApr 03, 2025 17:38:49
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर एक हाथ में तलवार,दूसरे में खप्पर लेकर निकली माँ काली की शोभायात्रा. देखने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब. निर्धारित मार्ग से गुजर रही शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया जा रहा स्वागत। धूमधाम से बैंड बाजे और झांकियां से निकली जा रही माँ काली की  शोभायात्रा. शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता किये गए इंतजाम। बुलंदशहर के खुर्जा में निकली जा रही माँ काली की शोभायात्रा।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr: नारऊ गांव में मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 30, 2025 04:08:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के नारऊ गांव में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों ने देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यह पथवारी मंदिर मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। मामले को लेकर सीओ शोभित कुमार ने 24 घंटे में कार्रवाई और नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए दो टीमें बनाई हैं।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - करणी सेना ने फूंका रामजीलाल की टिप्पणी सुनने वाले राजपूत सांसदों का पुतला

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 29, 2025 14:46:46
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

करणी सेना ने सपा सांसद राम जी लाल सुमन समेत ठाकुर सांसदों का पुतला फूंका. सपा सांसद की टिप्पणी को सुनने वाले राजपूत सांसदों का भी पुतला फूंका गया. करणी सेना ने 12 अप्रैल तक सरकार को अल्टीमेटम दिया गया और कहा गया कि 12 के बाद आगरा में दंगल होगा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के गेट पर जोरदार प्रदर्शन भी किया। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - मुन्नी बदनाम से फेमस हुई गायिका ममता शर्मा का बेबाक इंटरव्यू

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 29, 2025 14:28:58
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर महोत्सव में पहुँची मशहूर गायका ममता शर्मा ममता शर्मा बोली - यूपी में महिलाओं को सरकार प्रोत्साहित कर रही है ये बहोत अच्छा स्टेप है। महाकुंभ के आयोजन से देश दुनिया में इंडिया का नाम हुआ, इस बार जितने बड़े पैमाने पर महाकुंभ का आयोजन किया गया पहले कभी नहीं हुआ,काबिले तारीफ है। राणा सांगा के सवाल पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आई ममता शर्मा ग्रेटर नोएडा में फिल्म इंडस्ट्री और एयरपोर्ट आने से मुंबई और हैदराबाद जाना बचेगा ट्रैवल कम होगा नए आयाम मिलेंगे सोशल मीडिया से लोगो की कटेक्टीविटी हुई है मजबूत, बिना किसी सोर्स के अपना टैलेंट आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं यह पुराने जमाने में नहीं था, अब किसी एजेंट की जरूरत नहीं है, इसे प्रतिभाएं उभर कर आ रही है।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - अलविदा जुम्मा को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने किया फ्लैग मार्च

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 28, 2025 18:47:03
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

अलविदा जुम्मा और ईद की नमाज को लेकर बुलंदशहर पुलिस अलर्ट हुई. अलविदा जुम्मा और ईद की नमाज को लेकर बुलंदशहर में धारा 163 लागू हुआ अलविदा जुम्मा और ईद की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया. पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रही है. खुर्जा नगर में एसपी देहात और सीओ, कोतवाल फ्लैग मार्च कर रहे है। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - जिला जज पंकज सिंह के निधन से आहत अधिवक्ता संघ रहा कार्य विरत

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 28, 2025 17:52:07
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

खुर्जा सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने शोक सभा आज न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत बाराबंकी में जिला जज पंकज सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है.  जिला जज पंकज सिंह 2023/24 में बुलंदशहर में कार्यरत रह चुके हैं.अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर जिला जज पंकज सिंह की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया । बुलंदशहर के खुर्जा सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। 

1
Report
Bulandshahr203001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Bulandshahr - भूमि पर कब्जे की शिकायत करने से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 28, 2025 17:47:21
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

यूपी के बुलंदशहर में मामूली सी विवाद को लेकर दबंग लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंग पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी एवं लाठी से मारपीट करते हुए दिख रहे है. दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. पीड़ित पक्ष की गाड़ी खड़ी थी तभी दबंगों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया. यह घटना बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव सुजावली की है। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - भाजपा नेताओं की उपस्थिति में छात्रों को दी गई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 28, 2025 17:01:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बेहतर शिक्षा देने और देशहित के सहयोग मे लगे आज़ाद पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल घोषित होने के अवसर पर एक बड़ा आयोजन हुआ. जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री और समाजसेवी अजय त्यागी रहे मुख्य अतिथि, इसके अलावा ग्रुप के चेयरमैन वासिक आज़ाद , शारिक आज़ाद और स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पी सिंह मौजूद रही सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम सम्प्पन हुआ।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr: UP सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 25, 2025 11:12:41
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बुलंदशहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने शिरकत की और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई और सरकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr: इनामी बदमाश साजिद मुठभेड़ में गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 25, 2025 02:48:47
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश साजिद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से साजिद घायल हो गया। साजिद ने पिछले साल सिकंदराबाद में अपने साथियों के साथ यामीन की हत्या की थी। उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में छह से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। सिकंदराबाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ा। CO सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - रिवॉल्वर लेकर पहुंचे बजरंग दल के जिला संयोजक, पुलिस ने लिया हिरासत में

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 19, 2025 18:36:46
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

कोर्ट परिसर में अपने पिता की लायसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुसा आशीष उर्फ गोलू वर्मा बजरंगदल का जिला संयोजक. सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को रिवॉल्वर सहित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई. पिता की लायसेंसी रिवॉल्वर को रोब में लगाकर कोर्ट परिसर में घुसा था बजरंगदल का जिला संयोजक. यह मामला बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोर्ट परिसर का है। 

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा चल रहा है अवैध खनन

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 19, 2025 16:36:24
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र चौकी धराऊ के आस पास अवैध मिट्टी खनन जोरो से चल रहा है।  मुख्यमंत्री के आदेशों हुए की धज्जिया उड़ाते खनन अधिकारी की मिलीभगत से  खनन माफिया बेखौफ होकर दिन दहाड़े अवैध मिट्टी खनन कर रहे। खनन अधिकारी खनन माफियाओं से पैसे लेकर वैध मिट्टी खनन करा रहे  है जिससे सरकारी राजस्व को चूना लग रहा है।जब मिट्टी खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और नायब तहसीलदार मोके का मुआइना करने पहुंचे तो खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर मोके पर से फरार हो गए। 

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - बैंक से पैसे निकाल कर बीज खरीदने जा रहे किसान से लूट

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 17, 2025 12:29:50
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, ग्रामीण बैंक के बाहर किसान से लूट. बैंक से रुपये निकालकर बीज खाद खरीदने जा रहा था किसान. बाइक सवार लुटेरे बैंक के नजदीक किसान से 3,400 रुपये लूट ले गए. पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, चोला थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के पास की घटना।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - जिला अस्पताल में इस्तेमाल हो रहे है एक्सपायर डेट इंजेक्शन

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 17, 2025 12:25:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

जिला अस्पताल में भर्ती एक युवती के पिता ने अस्पतालकर्मियों पर एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। गांव खेलिया निवासी रियाजुद्दीन ने बताया है कि उसकी बेटी मुस्कान 12 मार्च से पेट दर्द और उलटी की परेशानी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती है। बीती रात को ड्यूटी पर तैनात नाईट स्टाफ द्वारा मरीज के परिजनों को कुछ इंजेक्शन दिए गए। बाद में सुबह ड्यूटी पर आए स्टाफ द्वारा जब उन इंजेक्शन को लगाए जाने की बात कही गई तो पिता द्वारा इंजेक्शन को चेक किया गया तो वह है एक्सपायरी डेट का था। इंजेक्शन पर फरवरी 2025 एक्सपायरी डेट पड़ी थी।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों ने जमकर खेली होली

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 17, 2025 11:38:49
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के छात्रों ने किर्गिस्तान से भेजी होली की मस्ती की तस्वीरे, दरअसल ये छात्र अपने देश से दूर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान से एमबीबीएस कर रहे है लेकिन भारतवंशी इन छात्रों ने किर्गिस्तान में भी भारतीय संस्कृति को बिखेरने का काम किया है।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - पुलिस मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 17, 2025 09:14:54
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर, पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे गिरफ्तार. लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम के ₹6000, बाइक, तमंचा बरामद. 2 मार्च को लुटेरों ने एक युवक से लूट लिए थे 20,000 रुपये. दोनों लुटेरों की पुलिस को थी तलाश. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरों को खुर्जा देहात और स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार. घायल लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती. थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में हुई लुटेरे आकाश बाल्मीकि और विकास बाल्मीकि के साथ मुठभेड़।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - तंज कसने पर दोस्त की बर्बरता से हत्या से सनसनी

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 16, 2025 16:04:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर,खुर्जा में तंज कसने से नाराज़ दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या. जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से वार कर, की गई हत्या।.दिल्ली में हेलमेट का कारोबार करते थे मृतक आकाश और आरोपी राहुल।.पुलिस ने गोठनी के जंगल से आकाश का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. आरोपी को हिरासत में लेने पर आरोपी राहुल ने जुर्म का किया इक़बाल. शव को कब्ज़े में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - विकास चौहान के दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर जश्न मनाया

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 16, 2025 15:55:35
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के एक बार फिर भाजपा के जिला अध्यक्ष बने विकास चौहान, प्रदेश नेतृत्व ने फिर जताया विश्वास, विकास चौहान के दोबारा जिला अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में खुशी, माल्यार्पण कर, आतिशबाजी छोड़ किया खुशी का इजहार, बांटी मिठाईयां।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr: सुशीला बिहार 2nd में मूलभूत सुविधाओं की मांग

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 16, 2025 15:54:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के सुशीला बिहार 2nd में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठी है। भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन पाल गौतम ने पालिकाध्यक्ष से इस मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को ये जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों ने खेली पत्रकारों के साथ होली।

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 14, 2025 11:13:27
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

पत्रकार होली मिलन समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम और हास्य कवियों ने बांधा समा इस दौरान सांसद डॉ भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया, स्याना विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्रा , एएसपी सिटी ऋजुल सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के नेतागण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी , उद्योग एवं व्यापारी नेता, और जिलेभर के पत्रकार मौजूद रहे ।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr: पत्रकार होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और हास्य कवियों ने बिखेरा रंग

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 13, 2025 17:17:41
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

पत्रकार होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हास्य कवियों की शानदार प्रस्तुति ने समा बांध दिया। इस आयोजन में सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, SP देहात रोहित मिश्रा, एएसपी सिटी ऋजुल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, उद्योगपति, व्यापारी नेता और जिलेभर के पत्रकार शामिल हुए।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 12, 2025 08:36:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर शिकारपुर एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट संपूर्ण भारत के बैनर तले सीतापुर में पत्रकार के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व मृतक पत्रकार के परिजनों को सहायता देने की मांग रखी गई है. सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर शिकारपुर के पत्रकारों में रोष देखने को मिल रहा है. शिकारपुर ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट संपूर्ण भारत के बैनर तले एसडीएम शिकारपुर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया है.ज्ञापन में कहा गया जिस तरह से हर रोज देश भर में पत्रकारों की हत्याएं हो रही है, पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है, हर रोज इन घटनाओं में इजाफा हो रहा है, इस पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून जमीनी पटल पर भी बनना चाहिए। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग कर वीडियो किया जारी

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 12, 2025 08:32:59
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

सड़क निर्माण में धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया गया है। स्थानीय युवक ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करके सवाल उठाया है.वीडियो में बहुत आसानी से मामूली लकड़ी से सड़क उखाड़ता नज़र आ रहा है युवक। हसनपुर रजवाहे के बराबर में करीब 15 किलोमीटर रोड का निर्माण हो रहा है. यह संपर्क मार्गजेवर-सिकंदराबाद स्टेट हाइवे, दर्जनों गांव व ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है.यह मामला सिकंदराबाद तहसील के ककोड़ क्षेत्र के नंगला बांजरपुर रोड का है। 

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

Bulandshahr - पुलिस ने खोए मोबाईल लौटाए, लोगों ने किया पुलिस को धन्यवाद

Saurabh SharmaSaurabh SharmaMar 11, 2025 15:54:02
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

 बुलंदशहर नगर पुलिस ने ढूंढ निकाले खोए हुए 16 मोबाइल. खोए मोबाइल वापस पाकर खुशी से खिले यूजर्स के चेहरे, अलग अलग समय पर लोगों ने थाने पहुंचकर की थी मोबाइल गुम होने की शिकायत. सीओ,एएसपी ऋजुल ने मोबाइल मालिकों के सुपुर्द किये खोए हुए मोबाइल।

1
Report