Back
Saurabh Sharma
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में NHAI पर वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में एक लाख रुपये का जुर्माना

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 30, 2024 05:19:09
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में वायु प्रदूषण फैलाने के मामले में NHI पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनएचएआई को यह नोटिस जारी किया है। अब तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 20 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगा चुका है। प्रशासन ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 50 हजार क्विंटल पराली भी खरीदी है। पराली जलाने पर किसानों पर भी 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। DM सीपी सिंह ने इस मामले में कार्रवाई की जानकारी दी।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में मतदाता सूची का प्रकाशन, नए मतदाताओं को जोड़ने का मौका

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 30, 2024 05:16:43
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर जिले में मतदाता सूची के गजट का प्रकाशन किया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल होने का अवसर मिलेगा। DM सीपी सिंह ने युवा मतदाताओं से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की। बुलंदशहर की सातों विधानसभा क्षेत्रों में साढ़े 26 लाख से अधिक मतदाता हैं। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 200 किलो सिंथेटिक दूध पकड़ा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 28, 2024 06:37:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनूपशहर में 200 किलो सिंथेटिक दूध की सप्लाई पर छापेमारी की। FDA की टीम ने दूध, सफेद पाउडर, और रिफाइंड ऑयल सहित 4 सैंपल लिए और सिंथेटिक दूध को नष्ट कराया। जांच में पाया गया कि दूध को प्रिजर्व करने के लिए इसमें हानिकारक हाइड्रोजन पराक्साइड मिलाया गया था, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में राकेश टिकैत ने पंजाब में पराली जलाने पर जताई चिंता

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 26, 2024 16:39:32
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में महापंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंजाब में हो रहे प्रदर्शनों और पराली जलाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पराली के समाधान के लिए सरकार को टेक्नोलॉजी विकसित करनी चाहिए ताकि धान बिना पराली के भी उगाया जा सके। टिकैत ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को धान पर बैन लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पराली का निस्तारण सरकार की जिम्मेदारी है, और अगर सरकार उनकी बात नहीं सुनती है, तो किसानों के पास सड़क पर आने का विकल्प बचता है।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में PM सम्पदा योजना के तहत बना सबसे बड़ा वेजिटेबल कोल्ड स्टोर, मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 26, 2024 16:26:50
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

प्रधानमंत्री सम्पदा योजना के तहत बनकर तैयार मल्टी चैंबर कोल्ड स्टोर का आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। यह उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा वेजिटेबल्स कोल्ड स्टोर है, जिसकी क्षमता 10,000 मीट्रिक टन से अधिक है। यह एक एकीकृत पैक हाउस है जो फलों और सब्जियों के लिए समर्पित है। यह सनशाइन वेजिटेबल कोल्ड चैन परियोजना सिकंदराबाद के चोला चौकी रोड पर स्थित है।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में खाद्य विभाग की छापेमारी, एक्सपायरी खाद्य पदार्थों का भंडाफोड़

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 26, 2024 16:23:21
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के मामन रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने एक मेघा शोरूम में छापेमारी कर भारी मात्रा में एक्सपायरी और नियर एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बरामद किए हैं। इन सामानों में चाय, बॉर्नविटा, कॉन्फ्लेक्स और अन्य खाद्य उत्पाद शामिल हैं। दिवाली के मौके पर भारी सेल के दौरान खरीदारी करते समय उपभोक्ताओं को सावधान रहने की सलाह दी गई है। खाद्य विभाग ने चेतावनी दी है कि दिवाली के समय मिठाई, नकली दूध, नकली मावा और पनीर पर चल रही छापेमारी के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों की भी जांच करनी चाहिए।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, जागरूकता अभियान चलाया गया

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 26, 2024 16:08:51
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

यूपी के बुलंदशहर में DM और SSP के आदेश पर सिकंदराबाद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी की। यह विशेष अभियान अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाया गया, खासकर जीतगढ़ी गांव में, जो पूर्व में ज़हरीली शराब कांड के कारण सुर्खियों में रहा था। टीम ने ग्रामीणों को अवैध शराब न खरीदने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अवैध शराब की बिक्री की सूचना पुलिस और प्रशासन को दें।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

पूर्व मंत्री प्रोफेसर किरण पाल सिंह का बीमारी के बाद निधन, मुख्यमंत्री योगी ने किया दुख व्यक्त

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 22, 2024 06:24:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री और कद्दावर जाट नेता किरणपाल सिंह का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे और सोमवार सुबह मेरठ के एक अस्पताल में साढ़े दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। किरणपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल के सचिव थे। उन्होंने 2021 में भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था। इससे पहले 2020 में वह सपा से भाजपा में आए थे। बुलंदशहर की अगौता सीट से वह पांच बार विधायक बने थे। किरणपाल सिंह कभी मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलन्दशहर जिला कारागार में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 21, 2024 15:14:05
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

जिला कारागार बुलन्दशहर में करवा चौथ का त्योहार पारंपरिक विधि-विधान से मनाया गया। करवा चौथ की तैयारियों के तहत 19 अक्टूबर को स्वयंसेवी संस्था और कारागार प्रशासन ने सभी महिला बंदियों को साड़ियां, श्रृंगार और पूजा का सामान उपलब्ध कराया। इसके साथ ही महिला बंदियों के बच्चों को भी रेडीमेट कपड़े दिए गए। करवा चौथ पर सभी महिला बंदियों ने हाथों में मेहंदी लगाई और श्रृंगार करके करवा माता की पूजा अर्चना और आरती की। कारागार प्रशासन ने सायंकाल में बंदी पति-पत्नियों की मुलाकात भी करवाई।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

खुर्जा में हुए ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे देश भर से दिग्गज, ब्राह्मण एकता पर दिया जोर

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 20, 2024 12:43:17
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों पर योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का ब्राह्मण समाज ने खुलकर समर्थन किया। ब्राह्मण एकता सम्मेलन के मंच पर हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला, पूर्व राजस्थान गवर्नर कलराज मिश्र, सांसद डॉ. महेश शर्मा और नूपुर शर्मा सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे। सम्मेलन के दौरान बहराइच का मुद्दा उठाया गया, जहां "सर तन से जुदा" के नारे लगाते हुए रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या की गई थी। नूपुर शर्मा ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख हुआ।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर के खुर्जा NREC कॉलेज में एलएलबी एडमिशन को लेकर छात्रों का हंगामा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 17, 2024 14:36:59
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा स्थित NREC कॉलेज में एलएलबी में दाखिले को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर कई अनियमितताओं का आरोप लगाया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब एक छात्रा बेहोश हो गई। देर शाम तक कॉलेज प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई जिससे छात्रों में और नाराजगी फैल गई। करीब 60 से 70 छात्र एडमिशन की उम्मीद में कॉलेज के बाहर खड़े रहे।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

डिबाई विधायक के बाद अब भाजपा चेयरमैन के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 17, 2024 14:15:41
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर में भाजपा के नरौरा चेयरमैन ने ब्राह्मणों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने भाजपा विधायक सीपी सिंह के बाद महंत के बारे में भी आपत्तिजनक बातें की, जबकि लोधी समाज के सैंकड़ों लोग वहां मौजूद थे। यह बयान रामलीला मंचन के दौरान सीपी सिंह द्वारा ब्राह्मण, भिक्षु और भगवान परशुराम के खिलाफ की गई टिप्पणियों के संदर्भ में आया है। वाराणसी के एक महंत ने सीपी सिंह को फोन पर चेतावनी दी थी। चेयरमैन के अपशब्दों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की वापसी डर का माहौल खत्म

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 16, 2024 14:28:53
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

जम्मू कश्मीर में डर का माहौल खत्म हुआ। केरल गवर्नर जम्मू में चुनाव के बाद सरकार बनने से बाहरी दखल खत्म होगा। केरल गवर्नर बहराइच की घटना पर बोले आरिफ मोहम्मद खान ला एंड ऑर्डर को लेकर कुछ कही कही प्रॉब्लम्स आती हैं, सरकार निपटने के लिए सक्षम है। भारत तेजी से उभर रहा है, समय से पहले ही भारत तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन जायेग। बुलन्दशहर डीएम रोड पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

त्यौहार से पहले खाद सुरक्षा विभाग हुआ अलर्ट, खुर्जा के तेल प्लांट में मारा छापा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 16, 2024 14:26:03
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

त्यौहार से पहले अलर्ट मोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम। खुर्जा में तेल प्लांट पर जांच करने पहुंची टीम,दिखा गंदगी का अंबार। तेल की गुणवत्ता पर भी संदेह, सरसों के तेल से भरे टैंक और ड्रम में रखा हजारों लीटर तेल किया सील। रिफाइंड व सरसों के तेल के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। पास ही में बने दूसरे गोदाम में करीब 300 लीटर देसी घी और 35 किलो पनीर मिला। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए चलाया विशेष अभियान। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग व तहसील प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 16, 2024 09:18:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष आधा दर्जन लोग घायल। मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसौड़ा का है जहां जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया दोनों तरफ से चले लाठी डंडे और धारदार हथियारों के बीच दोनों तरफ से महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल अस्पताल में भर्ती। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया दोनों ही तरफ से तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

दीपावली से पहले पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में लाखों के अवैध पटाखे बरामद

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 15, 2024 17:24:59
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर: दिवाली से पहले खुर्जा में पुलिस-प्रशासनिक टीम की बड़ी कार्रवाई। एक मकान से अवैध पटाखों का ज़ख़ीरा, दुकान में भारी मात्रा में रखा राशन का चावल और एक दुकान से अवैध शराब बरामद। गांव मुंडाखेड़ा स्थित एक मकान से करीब 10 लाख रुपए कीमत की आतिशबाज़ी सामग्री बरामद। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सभी सामान जप्त करवाकर संबंधित अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश। कार्रवाई के दौरान सीओ भास्कर मिश्रा, प्रखर पाण्डेय आदि रहे मौजूद। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही। 

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

मुंबई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की निंदा

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 15, 2024 04:04:08
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

मुम्बई मे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या की केरल के राज्यपाल ने की निंदा आरिफ मोहम्मद खान बोले कानून व्यवस्था के जिम्मेदार घटना को ले गम्भीरता से पूर्व वफ्फ मिनिस्टर रह चुके केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी चाहते है वफ्फ कानून मे बदलाव स्याना के बुगरासी मे बॉम्बे टॉवर मे अपने रिश्तेदार वक़ार खान के यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान मीडिया से मुखातिब हुई। 

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में 2023-24 से शुरू हुआ एमबीबीएस सत्र

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 15, 2024 01:51:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 2023-24 में एमबीबीएस सत्र शुरू कर दिया गया है। हालांकि, सितंबर 2022 में सत्र शुरू होना था, लेकिन आवश्यक निर्माण कार्यों में देरी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। अब शासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और वर्तमान सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

मामूली विवाद में भाई ने की भाई को ही मारा, आरोपी हिरासत में

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 14, 2024 12:03:03
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलन्दशहर में मामूली विवाद के बाद भाई ने भाई को मार डाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नशे का आदी बताया जा रहा है भाई की हत्या का आरोपी भाई अभिषेक। पुलिस ने हत्यारोपी भाई अभिषेक को भी हिरासत में लिया। बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नयागांव की घटना।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर: 1.50 लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में ढेर

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 14, 2024 09:46:54
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

यूपी के बुलंदशहर में 1.50 लाख के इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में मारा गया। राजेश पर यूपी के विभिन्न जनपदों में 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। इस मुठभेड़ में आहार थाना के SHO और एक सिपाही घायल हो गए। सीओ और एसओजी प्रभारी की जैकेट में गोली लगी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़: फौजी के हत्यारे बाबूलाल और गोलू गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 14, 2024 07:02:15
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस की मुठभेड़ के दौरान गौरव फौजी के हत्यारे बाबूलाल और गोलू को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे बाबूलाल और गोलू घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन बदमाशों पर 3 दिन पहले फौजी की हत्या का आरोप है। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ मदनपुर के जंगल में हुई।

0
Report
Bulandshahr203001blurImage

आप सांसद संजय सिंह ने किया तोप का दशहरा पूजन

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 12, 2024 17:25:58
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

आप सांसद संजय सिंह ने दशहरा के अवसर पर आमेर के किले से लाई गई अंग्रेजों के जमाने की तोप का पूजन किया। उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज की वोटों को साधने के उद्देश्य से संजय सिंह ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने क्षत्रिय समाज के देश की रक्षा में विशेष योगदान की सराहना की। राजनीतिक सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधी। यह कार्यक्रम अनूपशहर के रौरा में आयोजित किया गया था, जिसमें कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन और उनके परिजनों का सम्मान किया गया।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

खुर्जा रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन, लाखों लोगों ने देखा खूबसूरत मंचन

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 12, 2024 17:23:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान में विजय दशमी के अवसर पर श्रीराम और रावण के युद्ध का मंचन किया गया। श्रीराम ने रावण के दसों सिर काट दिए, लेकिन विभीषण ने बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। श्रीराम ने नाभि पर वार कर रावण का वध किया। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया और लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर प्रधान पुनीत साहनी भी उपस्थित थे।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

आतंक का पर्याय बने दो शातिर बदमाशों को बुलंदशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 12, 2024 17:20:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर कोतवाली देहात क्षेत्र के मकान और दुकानों से इन्वर्टर, सिलेंडर और डीवीआर चोरी करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 सिलेंडर, 5 बैटरी, 1 डीवीआर और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार असलम पर 14 और फारुख पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

गुलावटी में गड्ढों का भ्रष्टाचार: वायरल वीडियो ने मचाई हलचल!

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 12, 2024 17:19:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के गुलावटी में हाइवे के गड्ढे भ्रष्टाचार के मसाले से भरे जा रहे हैं। मिट्टी और रेत युक्त मसाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाकियू सम्पूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया ने यह वीडियो बनाया और वायरल किया। वीडियो में उंगली और लकड़ी से उखड़ रही चेपिंग को दिखाया गया है।

1
Report
Bulandshahr203001blurImage

बुलंदशहर में रुक रहा अवैध खनन, माफियाओं ने खोद डाली रजवाहे की डोल

Saurabh SharmaSaurabh SharmaOct 12, 2024 17:10:34
Bulandshahr, Uttar Pradesh:

बुलंदशहर के गुलावटी में खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। माफियाओं ने सोहनपुर रजवाहे की डोल खोद डाली है। सिंचाई विभाग के XEN ने कहा है कि डोल काटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। खनन कर मिट्टी को हापुड़ में भरा जा रहा है। माफिया रात के अंधेरे में JCB और डम्परों से खनन कर रहे हैं।

1
Report