Back

छिनैती की वारदात करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, जुनैद को लगी पुलिस की गोली।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- राहगीरों से छिनैती करने वाले गिरोह के दो सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से गैंग का सदस्य जुनैद घायल, जुनैद का साथी फरार।
हाल ही में खुर्जा देहात क्षेत्र में राह चलते राहगीर से जुनैद ने लूटा था मोबाइल फ़ोन।
मुठभेड़ के दौरान फरार हुए जुनैद के साथी की तलाश में जुटी है पुलिस।
जुनैद के कब्जे से लूट गया मोबाइल, तमंचा, व ज़िन्दा-खोखा कारतूस बरामद।
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में पुलिस की शातिर से हुई मुठभेड़।
बाइट पूर्णिया सिंह सीओ खुर्जा
14
Report
विशालकाय अजगर ने बन्दर को बनाया निवाला, वीडियो वायरल।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर से बड़ी खबर।
बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर इलाके के गांव कलेना में विशालकाय अजगर ने बंदर को बनाया निवाला।
विशालकाय अजगर का बंदर को निगलने का वीडियो ग्रामीणों ने किया मोबाइल में कैद।
ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया बंदर निगलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद अजगर को जंगलों में छोड़ा।
14
Report
मामूली स्कॉर्पियो टच होने पर बाइक सवार दबंगों ने पार की गुंडागर्दी की हद।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: खुर्जा में दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल।
बाइक से स्कार्पियो टच होने पर बाइक सवारों ने जमकर काटा बवाल।
वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से स्कार्पियो में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहा दबंग।
आरोपियों पर आगे जाकर स्कोर्पियो सवार से मारपीट का भी आरोप।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में तेलिया घाट स्थित रेलवे क्रोसिंग का मामला।
14
Report
बाइक चोरी कर स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: दुपहिया वाहन चुराकर उनके पार्ट्स बेचने वाला शातिर गिरफ्तार।
चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात कारित करने निकला था शातिर।
आरोपी प्रमोद की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की अन्य 11 बाइक भी बरामद कीं।
आप-पास के क्षेत्र में बाइक चोरी करके उसके पार्ट्स निकालकर बेचता था शातिर।
बुलंदशहर की देहात कोतवाली पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में गिरफ्तार हुआ शातिर।
14
Report
Advertisement
नरौरा बैराज पर गंगा नदी ने खतरे के संकेतक को किया पार, प्रशासन एलर्ट मॉड पर।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर के नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर,
बुलंदशहर के नरौरा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 37 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है जलस्तर अधिक होने के चलते नरौरा बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।
बाइट-अजय कुमार एसडीओ सिचाई विभाग नरौरा खंड ।
14
Report