Back

नेपाल सहित हिंदुस्तान के कई राज्यों मे बेची जा रही कचरी फैक्ट्री पर छापेमारी।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ी बिना लाइसेंस चल रही कचरी फैक्ट्री।
बुलंदशहर में तैयार की जा रही थी अन्य राज्यों के नाम से बेची जाने वाली कचरी।
नेपाल, असम, इंदौर और ओडिशा समेत विभिन्न राज्यों के पते लिखे पाउचों में पैक की जा रही थी कचरी।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कचरी, मसाला, टूटा चावल और टूटी मक्का समेत 5 नमूने एकत्र किए।
बुलंदशहर के बराल क्षेत्र के बाहर इसापुर गांव के पास लगाई गई थी यह अवैध फैक्ट्री।
बाइट-अनिल सिंह (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बुलंदशहर)
10
Report
24 घण्टे मे चोरी के 43 वाहन बरामद कर बुलंदशहर पुलिस ने रचा इतिहास।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए गए 24 घंटे के अभियान में चोरी के 43 वाहनों को किया बरामद।
52 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है बरामद वाहनों की कीमत।
एडीजी और डीआईजी मेरठ जॉन के आदेश पर एसएसपी की निगरानी में चलाया गया अभियान।
इसी दौरान पुलिस ने चोरी एवं गुमशुदा वाहनों में 43 वाहनों को किया बरामद।
समस्त थानों की पुलिस ने मिलकर चलाया था यह अभियान।
बाइट दिनेश कुमार सिंह एसएसपी बुलंदशहर
13
Report
खेत को खा रही मेढ़,मंडी चौकी से जब्त आतिशबाजी ठिकाने लगाने का वीडियो वायरल।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मंडी चौकी से जब्त पटाखों के ढेर से माल ले जाते लोगों का वीडियो वायरल!
26 सितंबर को देहात थाने की मंडी चौकी पुलिस ने पकड़ी थी करीब 10 लाख रुपये की आतिशबाज़ी।
ज़ब्त माल से प्लास्टिक के कट्टों में आतिशबाज़ी ले जाते स्कूटी सवारों का वीडियो हुए वायरल।
वीडियो में दिख रहे एक्टिवा सवारों को चौकी पुलिस के करीबी बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो कथित तौर पर देहात क्षेत्र की मंडी चौकी परिसर का बताया जा रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने बाद सवालों के घेरे में आई मंडी चौकी पुलिस।
6
Report
MP कांड के बाद बुलंदशहर मे ड्रग विभाग की छापेमारी से हड़कंप।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: कफ सिरप को लेकर मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की रेड।
रेड के दौरान ड्रग विभाग की टीम ने भरे कफ सीरप के 25 सैम्पल।
ड्रग कंट्रोल टीम ने बाजार में मौजूद तमाम कफ सीरप के लिए सैम्पल।
कफ सीरप को लेकर की गई कार्रवाई से मचा दवा कारोबारियों में हड़कम्प।
बुलंदशहर, खुर्जा, गुलावठी, जहांगीराबाद, औरंगाबाद, सिकंदराबाद में की गई सैंपलिंग की कार्रवाई।
मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सीरप के सेवन से हुई बच्चों की मौत के बाद बुलंदशहर में भी अलर्ट दिखा ड्रग विभाग।
4
Report
Advertisement
खोए या चोरी हो चुके 280 मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिले।
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी!
24 घंटे चले मोबाइल तलाशी अभियान में बरामद हुए 280 मोबाइल फोन।
चोरी और गुमशुदा मोबाइलों की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
एडीजी के आदेश पर पूरे जिले में चलाया गया था मोबाइल बरामदगी का अभियान।
बरामद मोबाइल फोन को एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने
खुद उनके स्वामियों को सौंपा।
बुलंदशहर पुलिस का सराहनीय प्रयास — तकनीक और ट्रेसिंग के ज़रिए जनता को मिला भरोसे का तोहफ़ा।
बाइट डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात बुलंदशहर
2
Report