Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saurabh Sharma
Bulandshahr203001

स्वतंत्रता सेनानी का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व विलीन।

SSSaurabh SharmaDec 30, 2025 14:32:55
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर - स्वतंत्रता सेनानी नानक चंद ने 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, उनके गांव में सैन्यसम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार। सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव नगला वंशी निवासी और सन 1962, सन 1965 और सन 1971 भारत-पाकिस्तान जंग में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी नानक चंद का 90 वर्ष की आयु में सोमवार शाम को स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके गांव नगला वंशी में सैन्य सम्मान के साथ सर्व समाज के साथ बाबू गढ़ छावनी से एक ने फौजी बटालियन के द्वारा किया गया। उनके भतीजे रामबीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी नानक चंद की मौत के समाचार की जानकारी बाबूगढ़ छावनी दी गई थी। वहां से भी एक फौजी बटालियन संस्कार में शामिल होने के लिए समय के अनुसार समय पर पहुंच गई।
0
comment0
Report
Bulandshahr203001

कड़कड़ाती सर्दी मे SDM और MLA ने बांटे जरूरतमंदो को कम्बल।

SSSaurabh SharmaDec 30, 2025 14:11:46
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील परिसर में सर्दी से बचने के लिए गरीब और असहाय महिला और पुरुषों को किए गए कंबल वितरण कंबल के इंतजार में महिला और पुरुषों की लगी लंबी-लंबी लाइन कंबल पाकर महिला और पुरुषों के चेहरे पर दिखाई दी खुशी की लहर शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा और शिकारपुर एसडीएम के हाथों से करीब 150 कंबलों का हुआ वितरण कुछ महिला और पुरुष बोले कंबलों के साथ-साथ जर्सी भी होनी चाहिए गरीब महिलाओं ने जर्सी वितरण करने के लिए मुख्यमंत्री से की अपील कंबल वितरण कार्यक्रम में शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा एसडीएम अरुण वर्मा तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित तहसील के सभी कर्मचारी रहे मौजूद बाइट अनिल शर्मा शिकारपुर विधायक बाइट अरुण कुमार वर्मा एसडीएम शिकारपुर बाइट कंबल लेने आए महिला और पुरुषों
0
comment0
Report
Advertisement
Bulandshahr203001

अपनी ही बहन के कंगन हड़पने के लिए बहन ने रची लूट की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा।

SSSaurabh SharmaDec 30, 2025 14:05:37
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर -लूटेरी बहन। सोने की कंगन पसंद आए बहन ने अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ मिलकर रच डाली एक सनसनी खेज लूट की साजिश। बुलंदशहर बुलंदशहर पुलिस ने किया पूरी घटना का चौंकाने वाला खुलासा। कोतवाली जहांगीराबाद पुलिस ने महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 लुटेरे भी किये गिरफ्तार। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए एक सोने की चैन,2 सोने के कंगन,3 चूड़ी व घटना में स्तेमाल की गई 1 स्कार्पियो कार,1 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू किये बरामद पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शमसुदुआ,गोलू,हारिश व नन्ही ने दिया था लूट की घटना को अंजाम। बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बीते 27 दिसम्बर को दिया था घटना को अंजाम। बाइट - डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात बुलंदशहर।
0
comment0
Report
Bulandshahr203001

नवजात की मौत के बाद हंगामा, निजी अस्पताल और आशा कार्यकत्री पर लगाए गम्भीर आरोप।

SSSaurabh SharmaDec 29, 2025 13:47:37
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- शिकारपुर के प्रियंवदा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की हुई मौत। परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही से इलाज करने का आरोप। परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर कराया शांत। वही सीएचसी प्रभारी शशि शेखर सिंह भी घटना की सूचना पर पहुंचे अस्पताल। प्रभारी अधीक्षक ने कहा है कि तहरीर मिलने पर जांच कर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि गांव की आशा ने कम रुपए में बढ़िया इलाज कराने का दिया था लालच। 28 दिसंबर को अंकुश ने अपनी पत्नी अंजलि को प्रियंवदा अस्पताल शिकारपुर में कराया था भर्ती।पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। नवजात शिशु के माता-पिता सलेमपुर थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव के निवासी हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top