Back

निचलौल में मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित किया मेगा डोनेशन कैंप, जरूरतमंदों को बांटे वस्त्र
Maharajganj, Uttar Pradesh:
निचलौल के मारवाड़ी धर्मशाला पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में मेगा डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जरूरतमंदों को वस्त्र दान किए गए मारवाड़ी समाज से एकत्र कपड़े आदि अंग वस्त्र टोकन सिस्टम से निर्धन जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
14
Report
सिसवा बाबू के बड़ी नहर पुल का अप्रोच टूटा, प्रशासन बेपरवाह, ग्रामीणों में आक्रोश
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज। सिसवा बाबू क्षेत्र में बड़ी नहर पर बने पुल का अप्रोच टूटने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पुल के दोनों तरफ अप्रोच टूट गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं आशंका बनी रहती है इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
स्थानीय ग्रामीण राम आशीष, जगमोहन, कमलेश पटेल आदि का कहना है कि कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। टूटी अप्रोच और गड्ढेदार सड़क के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
14
Report
थाना सिंदुरिया परिसर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
Maharajganj, Uttar Pradesh:
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 8:00 बजे
इस अवसर पर थाना परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने की कार्यक्रम में थाना स्टाफ उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासन, सिखाई गईं थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "योग भारत की प्राचीन परंपरा है, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है
0
Report
Maharajganj - ग्राम सभा जौरहर जगन्नाथपुर में नाली की सफाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश
Maharajganj, Uttar Pradesh:
निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जौरहर जगन्नाथपुर में ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा नाली की सफाई की जा रही है, जिसके कारण नाली मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोगों द्वारा ग्राम प्रधान से किया गया, लेकिन प्रधान द्वारा भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. ग्रामीणों ने दी जानकारी।
0
Report
Advertisement
Maharajganj - पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा किया गया थाना ठूठीबारी का आकस्मिक निरीक्षण
Maharajganj, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना ठूठीबारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया। थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
0
Report