Back
Sanjay Kumar Kharwar
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - कॉलेज में विवाद को देखते हुए डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय टीम ,मांगी रिपोर्ट

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 12, 2024 07:14:14
Baspar Baijauli, Uttar Pradesh:

 जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद का मामला जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है। इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। तीन लोगों की इस कमेटी को तीन दिन के अंदर छात्रों और शिक्षकों का पक्ष सुनकर मामले की गहराई से जांच करके अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj- महराजगंज में नया बाजार खुलने से आई छोटे व्यवसायियों के चेहरे पर ख़ुशी

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 12, 2024 05:09:35
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले में नगर पालिका के सामने नया बाजार खुलने से छोटे व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी नज़र आ रही है। गर्मी ,बरसात,सर्दी में जो लोग खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय कर रहे थे।उन्हें सरकार के द्वारा एक नया हाट खुलवाकर दुकान दे दिया गया है, जिस खुशी की लहर उन लोगों के अंदर चल रही है। 

1
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंजः महिला अस्पताल के बगल में बुद्धा कांप्लेक्स का हुआ शिलान्यास

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 11, 2024 15:11:17
Maharajganj, Uttar Pradesh:

जिला मुख्यालय पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और जिलाधिकारी अनुनय झा ने विधिवत मंत्रोच्चार पूजन कर बुद्धा कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता सभासद मौजूद रहे।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंज-ग्राम मिश्रौलिया में डोल जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों की जमानत खारिज

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 10, 2024 17:42:55
Maharajganj, Uttar Pradesh:
दीवानी न्यायालय, महराजगंज के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, असगर अली-प्रथम ने डोल जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों आबिद अली, सहाबुद्दीन अंसारी एवं नूरूल्लाह की जमानत अर्जी खारिज कर दी वादी मुकदमा श्री अरून कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी बहुआर, थाना निचलौल, जनपद महराजगंज द्वारा थाना निचलौल में इस आशय की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 11.10.2024 को ग्राम मिश्रौलिया में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोल का आयोजन किया गया था
2
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंज-कलेक्ट्रेट में ठगी पीड़ितों ने 100 वें दिन किया धरना प्रदर्शन, DM को दिया ज्ञापन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 09, 2024 17:48:31
Maharajganj, Uttar Pradesh:

सोमवार दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर मे ठगी पीड़ित जमाकर्ताओ ने 100 वे दिन धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है  ज्ञापन के जरिए बताया है कि 01 सितम्बर 2024 से ठगी पीड़ितो के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन असहयोग आन्दोलन चलाया जा रहा है । 100 दिन पूरा हो जाने पर भी आपके द्वारा ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं किया गया

2
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंजः वनटांगिया चन्दन चाफी बरहवां में चकबन्दी में अवरोध को लेकर अपर जिलाधिकारी से की शिकायत

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 09, 2024 14:35:58
Baspar Baijauli, Uttar Pradesh:

सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट मे ग्राम वनाधिकार समिति ने चकबन्दी बंदोबस्त कराए जाने में अवरोध पैदा किए जाने की शिकायत को लेकर अपर जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायती पत्र में बताया है कि जनपद के 18 वनटांगिया ग्रामों में चकबन्दी बन्दोबस्त का आदेश आने के उपरान्त ग्राम चन्दन चाफी बरहवां में सर्वेयर टीम बनाकर जमीन का सर्वे कर रही है. जिसमें वन विभाग के रेंज अधिकारी द्वारा अवरोध पैदा किया जा रहा है।

3
Report