Back
Sanjay Kumar Kharwar
Maharajganj273303blurImage

Mahrajganj- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर मे लगे मेले का लिया जायजा

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 14, 2025 09:03:59
Maharajganj, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना चौक अंतर्गत गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर मे लगे मेले का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किए गए पुलिस प्रबंध एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 14, 2025 02:02:09
Baspar Baijauli, Uttar Pradesh:

जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और एसडीएम के नाम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार निचलौल को दिया गया और मांग किया गया कि निचलौल क्षेत्र के हजारों लोगों का नाम खतौनी में गलत है। जिससे पीएम किसान कार्ड नहीं बन पा रहा है लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक और परिवार नकल में नाम सही है।  

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: सड़क हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 13, 2025 13:12:04
Sawana, Uttar Pradesh:

रविवार रात एक सड़क हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टेंपो चालक अपनी दैनिक ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर उसका टेंपो दूसरी साइड से आ रही एसएसबी की गाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए जबकि ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंजः पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 12, 2025 11:27:24
Maharajganj, Uttar Pradesh:

पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने कोठीभार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में अंतरजनपदीय वाहन चोर जितेंद्र साहनी को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चिउटहा-हेवती मार्ग पर घेराबंदी कर रोकने पर आरोपी ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद हुआ। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सितंबर 2024 में वह 5 चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर सक्रिय हो गया था।

2
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - ट्रेन पर चढते समय छात्रा का फिसला पैर , कटा एक हाथ

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 12, 2025 11:24:59
Maharajganj, Uttar Pradesh:

गोरखपुर, नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच सिसवा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेन पर चढते समय एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसका बायां हाथ कट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सिसवा सीएचसी पर भर्ती कराया . जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख जिला अस्पताल किया रेफर ।

2
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंजः राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर सुभाष नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 11, 2025 11:38:00
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज के सुभाष नगर में शनिवार को राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठा द्वादशी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभा यात्रा में झांकियों, धार्मिक झंडों और भजन-कीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण बना। श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए राम मंदिर की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत को सराहा। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनी। आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

4
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंजः लेंदी फार्म के पास टेम्पो और ई-रिक्शा में भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 10, 2025 12:47:41
Maharajganj, Uttar Pradesh:

निचलौल कोतवाली के अंतर्गत निचलौल से बहुआर मार्ग ग्राम सभा लेंदी फार्म के पास टैंपो और ई-रिक्शा की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी निचलौल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो की बिगड़ती हालत देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल लोगों में जामवंती (55), मोहन प्रसाद (34) पुत्र तुलसी प्रसा, रंभा देवी (45), सुबीयां (65) हैं। चारों घायल लोग एक ही गांव निचलौल क्षेत्र के डोमा खास के बताये जा रहे हैं। रंभा देवी और सुबीयां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

3
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: वन टांगिया किसानों को नहीं मिला किसान सम्मान निधि का लाभ, निराश किसान

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 09, 2025 12:16:52
Maharajganj, Uttar Pradesh:

वन टांगिया ग्रामों के किसानों को पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था, जिससे उन्हें खेती में मदद मिलती थी। लेकिन इस साल यह सुविधा उनसे छिन गई है। वन टांगिया किसान जो इसी देश के नागरिक हैं, अब इस योजना के लाभ के लिए इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने सरकार से अपील की है कि उनके साथ भेदभाव बंद कर उन्हें भी किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने DM को दिया ज्ञापन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 08, 2025 08:52:38
Maharajganj, Uttar Pradesh:

जनपद-महराजगंज में वन ग्रामों को सरकार की प्राथमिकता के आधार पर सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जाना तय है, जिसमें वन ग्राम बीट नर्सरी को बगल के गाँव ग्राम रानीपुर से नाले पर पुलिया बनवाते हुए जोड़ना है. एवं वन ग्राम चेतरा को फुरसतपुर से जोड़ना है, लेकिन किन्हीं कारणोंवश अधर में पड़ा हुआ है। इस गाँवों में 112 नं0 की गाड़ी एवं गर्भावती महिलाओं के प्रसव तथा बीमार लोगों के लिए एम्बुलेंस सेवा भी नहीं आ पाती है। शिक्षा में बच्चों का जीवन बेकार हो रहा है, स्कूल नहीं जा पाते है. इन लोगों के लिए चार महीने बरसात में नरक का जीवन जीना पड़ता है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: किसान यूनियन ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र, उठाई मांगें

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 07, 2025 13:22:53
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपनी कई मांगें रखी हैं।

किसान नेताओं ने पत्र में लिखा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेबाल 43 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं, और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए केंद्र सरकार को उनकी सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए। इसके अलावा, किसानों ने डीएम से यह भी मांग की है कि जंगल के किनारे जो किसान अपनी खेती करते हैं, उनके खेतों में आवारा पशु और नीलगाय घुस जाती हैं।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - मैजिक गाड़ी और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर ,एक की मृत्यु

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 06, 2025 12:57:06
Baspar Baijauli, Uttar Pradesh:

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बंदी ढाले के पास रविवार की देर शाम एक मैजिक व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: नौतनवा में 8 लाख रुपये की ठगी का मामला, पीड़ित ने की न्याय की गुहार

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 06, 2025 08:46:59
Maharajganj, Uttar Pradesh:

नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र के सरोजनी नगर वार्ड-15 के निवासी हरिवंश तिवारी और उनके साथी अरुणा मिश्रा पर एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगा है।  

शिकायतकर्ता रामनरायन पांडेय ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने साजिश के तहत दूसरी की जमीन दिखाकर उनसे पैसे ले लिए। पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई में देरी हो रही है। रामनरायन ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंजः निचलौल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों का आयोजित किया गया सम्मेलन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 04, 2025 15:26:48
Maharajganj, Uttar Pradesh:

निचलौल में समाजवादी पार्टी के सिसवा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। 2022 में सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने बड़ी संख्या में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत हैं। अपने जीते जी किसी भी कार्यकर्ता पर कोई आंच नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में हर साल की तरह कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का आयोजन किया गया था।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - नाली निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में DM को दिया गया ज्ञापन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 03, 2025 09:02:35
Maharajganj, Uttar Pradesh:
शुक्रवार दोपहर 12:00 बड़हरा बरईपार गांव के ग्रामीणों ने नाली निर्माण को लेकर महाराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नाली नहीं होने से जलजमाव और गंदगी की समस्या गंभीर हो गई है। इसके चलते बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जल्द से जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है
1
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंजः आईपीएल चीनी मिल सिसवा ने 25 दिसम्बर तक के गन्ना मूल्य का किया भुगतान

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 02, 2025 15:34:45
Maharajganj, Uttar Pradesh:

सिसवा के स्थानीय आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड संदीप पवार और लेखाधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2024-25 में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक खरीदे गए 2 लाख 39 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 8 करोड़ 83 लाख रुपये सहित कुल 7 लाख 60 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 24 करोड़ 65 लाख रुपये का भुगतान 11,255 किसानों के खाते में भेज दिया गया है।

1
Report
Maharajganj273302blurImage

Maharajganj - सिरफ़िरे बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 01, 2025 10:50:05
Maharajganj, Uttar Pradesh:

दिनांक 31.12.2024 को रात्रि में थाना घुघली को prv के माध्यम से सुचना मिली कि ग्राम विशुनपुर गबडुआं निवासी घुरहू यादव की की उसके पुत्र मुरारी के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी । जिसमें घुरहू घायल है प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल घुरहू को अस्पताल भेजवाया गया। आज सूचना मिली कि घुरहू की अस्पताल में मृत्यु हो गई, शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

1
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंज-थाना निचलौल के इंडो-नेपाल बॉर्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 01, 2025 06:24:53
Maharajganj, Uttar Pradesh:
आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना महराजगंज द्वारा थाना निचलौल अन्तर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर व महराजगंज कुशीनगर अंतर्जनपदीय बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। नेपाल राष्ट्र से आने वाले तथा जनपद से होकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा के दृष्टिगत सर्व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए
2
Report
Maharajganj273303blurImage

MAHARAJGANJ-सिसवा कस्बे में एसडीएम ने किया रैन बसेरा और अलावा का निरिक्षण

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarJan 01, 2025 05:49:17
Maharajganj, Uttar Pradesh:

 मंगलवार को रात में सिसवा रेलवे स्टेशन के पास बने स्थाई रैन बसेरा और नगर में जलाये जा रहे अलाव का एसडीएम ने निरिक्षण किया। सिसवा कस्बे में बने रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था देखने पहुंचे उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेन्द्र गौतम पहले रेलवे स्टेशन परिसर मे पहुंचे जहां एक बुजुर्ग महिला ठंड से कांपते मिली जिसे देख एसडीएम ने नगरपालिका कर्मियों के मदद से बुजुर्ग को रेलवे स्टेशन के पास बने स्थाई रैन बसेरा मे भिजवाया और रैन बसेरा का निरिक्षण किया

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: भारतीय किसान यूनियन ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 30, 2024 08:58:20
Maharajganj, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही का आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर पनियरा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन की जनपद इकाई महराजगंज ने 20 दिसंबर 2024 से जनपद मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। प्रदर्शनकारियों ने जनहित में निम्नलिखित मांगें रखी हैं।

2
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंज-राष्ट्रपति से पुरस्कृत हो कर लौटी सांची अग्रवाल का सिसवा में भव्य स्वागत

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 29, 2024 16:59:14
Baspar Baijauli, Uttar Pradesh:

सिसवा कस्बा निवासी सांची अग्रवाल 26 दिसंबर को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने का बाद घर वापसी पर सामाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सांची अपने गृह नगर पहुंची सबसे पहले स्थानीय श्याम मंदिर मे मत्था टेका जहां पर सिसवा नगर वासी बैंड बाजा और पटाखे फोड़ कर स्वागत किया

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत संगठित अपराधी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 28, 2024 07:41:28
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज पुलिस ने "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत हाईटेक तकनीकी का उपयोग करते हुए एक संगठित अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में गठित टीमों ने 4-5 दिसंबर 2024 की रात परतावल कस्बे के "हाजी ज्वैलर्स" में हुई बड़ी चोरी का अनावरण किया। मुखबिर की सूचना पर चौपरिया नहर पुल के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का कीमती सामान भी बरामद किया है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharganj - पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने महाकुंभ को देखते हुए सीमाओं का किया निरीक्षण

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 27, 2024 15:42:24
Maharajganj, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक के अचानक दौरे से सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस और एसएसबी अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी एसपी ने बुडन्तवापुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, खैरा, 20 कड़िया, 40 कड़िया और शीतलापुर के पगडंडी रास्तों का निरीक्षण किया।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंजः सक्सेना नगर चौराहे से फरेंदा रोड पर प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 26, 2024 17:13:43
Maharajganj, Uttar Pradesh:

सक्सेना नगर चौराहे से फरेंदा रोड पर अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। यह अभियान सदर एसडीएम रमेश कुमार और सदर सीओ आभा सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में नगर पालिका प्रशासन का सहयोग लेकर जितने भी लोग पटरी पर अपनी दुकान लगाए थे। उन सब को हटाया गया और सम्मन शुल्क भी काटा गया। अतिक्रमण को हटाने का काम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से किया गया। पटरी कब्जा करने वाले को चेतावनी दी गई कि अगर आप लोग थैली में सामान बेचते हैं तो आपके ऊपर कारवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति रोड पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - एएमआईएम ने अम्बेडकर पर टिप्पणी को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 26, 2024 09:31:35
Maharajganj, Uttar Pradesh:
ज्ञापन के माध्यम से देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं के दृष्टिगत ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, उत्तर प्रदेश यह मांग करती है कि आदरणीय अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार संसद के राज्यसभा में अपने दिए गए कथित वक्तव्य के लिए बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर क्षमा प्रार्थी होना स्वीकार करें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।
1
Report
Maharajganj273303blurImage

महाराजगंजः पौहरिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 25, 2024 13:38:25
Maharajganj, Uttar Pradesh:

घुघली थाना क्षेत्र के पौहरिया में मंगलवार की देर रात दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है जिसमें दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया।  घुघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन दोनों पक्षों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - क्षेत्राधिकारी ने नवयुवक की पिटाई के वायरल हुए वीडियो पर दिया बयान

Sanjay Kumar KharwarSanjay Kumar KharwarDec 24, 2024 10:43:01
Maharajganj, Uttar Pradesh:

जनपद महराजगंज के थाना चौक से संबंधित एक नवयुवक की कुछ व्यक्तियों द्वारा पिटाई करते हुए वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।आइये देखते है प्रकरण में क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री अनुज कुमार सिंह ने क्या कहा ---

3
Report