
Maharajganj - भीषण आग ने 20 एकड़ गेहूं की फसल को किया राख, किसानों में हाहाकार
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा करदह में भीषण आग लगने से लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से 35 किसानों की साल भर की मेहनत पलभर में राख हो गई, जिससे गांव में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी बनी तबाही का कारण।
Maharajganj - सिसवा में झोपड़ी में आग, ग्रामीणों ने किया संघर्ष
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 12:00 सिसवा क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम सभा रूदलापुर में दोपहर मे झोपड़ी में आग लगने से पूरी झोपड़ी जल कर राख हो गईं और ग्रामीणों द्वारा काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया लिया गया है।
Maharajganj - SOG व स्वाट टीम ने चोरी के ट्रैक्टर के साथ 6 को किया गिरफ्तार
सोमवार दोपहर 2:00 बजे भिटौली पुलिस SOG व स्वाट की टीम ने चोरी के ट्रैक्टर के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने भिटौली थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2025 धारा 303(2) BNS में चोरी के साथ 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया गया कि पैसे की लालच में आकर एक राय होकर ग्राम शिकारपुर से ट्रैक्टर चोरी किया है ।
Maharajganj - आपसी विवाद में छोटे भाई ने चाकू घोंप की बड़े भाई की हत्या
थाना श्यामदेउरवा अंतर्गत आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां ईलाज के दौरान ही घायल की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करते हुए तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Maharajganj: तेज रफ्तार ट्रक से गुस्साए लोगों ने किया पीछा, चालक भागकर थाने पहुंचा
निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर गांव (भारत-नेपाल सीमा) में रविवार को एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था जिससे नाराज होकर स्थानीय लोग उसका पीछा करने लगे। मारपीट के डर से चालक सीधे निचलौल थाने पहुंच गया। थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि पुलिस ने चालक को सख्त हिदायत दी और ट्रक को कब्जे में लेकर चालान कर दिया।
Maharajganj: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 3 वर्षीय बच्चे की गई जान
निचलौल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से 3 वर्षीय सूर्यांश पुत्र अजय पासवान की जान चली गई। हादसे को देखकर मां रागिनी पासवान बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Maharajganj: DM और SP ने महराजगंजवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने महराजगंज के लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। DM ने सभी से अपील की कि होली का पर्व शांतिपूर्ण और खुशी के साथ मनाएं।
Maharajganj : ई- रिक्शा कचरा गाडियों को हरी झंडी दिखाकर,नगरपालिका अध्यक्ष ने किया रवाना
नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्डो को स्वच्छ भारत स्वच्छता मिशन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेकशन के लिए ई-रिक्शा को वार्डों में उतार दिया है, नगरपालिका चैयरमैन अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने इन ईं-रिकशा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Maharajganj: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर DM को सौंपा ज्ञापन
शनिवार दोपहर 12:00 बजे जिला मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिका एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैठक आयोजित की। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। बैठक में हजारों की संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि आंगनबाड़ी विभाग को 55 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक मानदेय में पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर केवल 6000 रुपये मानदेय देती है जो महंगाई के इस दौर में जीवन-यापन के लिए बेहद कम है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी से लागू करने के बावजूद उचित वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई।
Maharajganj: राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन, विभिन्न वादों का होगा निस्तारण
महाराजगंज में शनिवार सुबह 10:30 बजे दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया गया। जिला जज नीरज कुमार, अधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला जज ने बताया कि लोक अदालत में बैंक संबंधित मामलों समेत विभिन्न वादों का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी और बैंक अधिकारियों समेत कई लोग मौजूद रहे।
Maharajganj- सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त 8 लोग गंभीर रूप से घायल, 2 की हालत गंभीर
सिसवा नगर मे प्राइवेट बस अनियंत्रित हो कर पलट गई ,इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही सिसवा नगर व कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और यह पाया कि चालक नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Maharajganj - निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और डीएम महराजगंज के नाम से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को दिया और मांग किया कि निचलौल ब्लाक मिठौरा ब्लॉक सिसवा ब्लॉक में हजारों लोगों का शौचालय का ऑनलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में 1 साल से पेंडिंग है. जिनको अभी तक शौचालय का अनुदान नहीं मिला और तीनों ब्लॉकों के सैकड़ों लोगों को शौचालय अनुदान का आधा पैसा दिया गया. बाकी का पैसा लाभार्थियों के खाते में अभी तक नहीं आया, जिसको तत्काल दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
Maharajganj - सिसवा ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की हुई बैठक
सिसवा ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता संघ की ब्लॉक अध्यक्ष आफसा बेगम द्वारा किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि आये दिन सरकार द्वारा कार्यत्रियों पर अतिरिक्त कार्य भार बढ़ाया जा रहा है. उसके बदले में मानदेय की बढ़ोतरी नहीं की जा रही अगर सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जाती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस है जो हम सब महिलाओं के लिए गौरव की बात है. जिलाध्यक्ष ने 8 मार्च को भारी से भारी संख्या में सभी को उपस्थित रहने को कहा है।
Maharajganj - बारीगांव में एक्सीडेंट कर भाग रहा ट्रैक्टर ट्राली पलटा, चालक की मौत
सोमवार शाम 5:00 बजे घुघली थाना क्षेत्र के बारी गांव मे एक ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक सवार और सड़क के किनारे से गुजर रहे राहगीर को ठोकर मार दी और भागने लगा. मझिला गांव के निकट मोड़ के पास मुड़ते समय लापरवाही व तेजी से ट्रैक्टर मोड़ने के प्रयास में वाहन सहित पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेज दिया. मृतक की पहचान कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के प्रेमचंद श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
Maharajganj: मिठौरा में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन
महराजगंज के मिठौरा स्थित बीआरसी प्रांगण में शनिवार को बेसिक शिक्षा और बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Maharajganj: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक
महराजगंज में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उच्च अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और निर्बाध रूप से कराने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
Maharajganj: पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में बैठक आयोजित
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ठूठीबारी थाना क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया प्रांगण में एसडीएम शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर परिसर की सफाई, शौचालय व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह के साथ अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को लेकर विशेष निर्देश दिए गए।
Maharajganj - अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, नकाबपोश बदमाश फरार
आनंतपुर मोथइ निवासी अधिवक्ता के ऊपर नकाबपोश बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. सुबह जब अधिवक्ता घर से निकलकर कलेक्ट्रेट जा रहे थे तभी कचहरी के पास तीन नाका पोस्ट बदमाश अधिवक्ता को झाड़ी में खींचकर लेकर चले गए और अंधाधुंध पिटाई की।
Maharajganj - डिप्टी सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में डिप्टी सीएमओ नवनाथ प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पर निरीक्षण कर अस्पताल में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, मरीज का हाल-चाल जाना, अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, इस मौके पर निचलौल सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर डीएन सिंह, डॉ नीरज सिंह, डॉ उमेश चंद, व अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
महराजगंजः थाना निचलौल परिसर में जनसुनवाई का आयोजन, 5 शिकायतों में से 3 का मौके पर निस्तारण
निचलौल थाने पर आज शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी गौरव कनौजिया ने जनसुनवाई मे आए हुए 5 मामलों में से 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया और बाकि मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आदेशित किया।
Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार
थाना ठूठीबारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने दी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Maharajganj - जिला कलेक्ट्रेट के अंतर्गत ठगी पीड़ित जमाकर्त्ता बैठे धरना स्थल पर
जिला कलेक्ट्रेट जनपद महाराजगंज के अंतर्गत ठगी पीड़ित जमाकर्त्ता परिवार संगठन जिला इकाई महाराजगंज के द्वारा डीएम को खुला ज्ञापन दिया जायेगा। ठगी पीडित निवेशकों की भुगतान की मांग, Buds Act 2019 के तहत 20 माह पूर्व जमा आवेदन जनपद महाराजगंज के चारों तहसीलों में अधिनियम 2019 के तहत पटल स्थापित कराते हुए जमा आवेदनों को पंजीकृत कराने की मांग को ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है
Maharajganj - रास्ते में चार पहिया वाहन पेड़ से टकराने से , तीन लोगों की मृत्यु
थाना निचलौल अंतर्गत चमनगंज जंगल के रास्ते में एक चार पहिया वाहन पेड़ से टकरा जाने के कारण वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने की दुखद घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, अग्रेतर विधिक कार्रवाई प्रचलित है। प्रकरण में क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह सिंह की ने दि जानकारी.
महाराजगंज- गन्ना लदी ट्राली को पीछे से ठोकर मारी रोडवेज बस, बॉलबाल बचे यात्री
Maharajganj - गोरखा समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
गोरखा समुदाय देश आज़ाद न होने से पहले से ही जनपद महाराज गंज उत्तर प्रदेश में निवास करता आ रहा है ,परन्तु हम गोरखा समुदाय को जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश में अभी तक जनगणना में शामिल नहीं किया गया है. वर्ष 2011 की जनगणना में हम गोरखा समुदाय को जनपद महाराजगंज व पूरे उत्तर प्रदेश में शून्य दर्शाया गया है,जबकि जनपद महाराजगंज में हम गोरखा समुदाय की जनसंख्या लगभग 30,000 / तीस हजार है।
महराजगंजः जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक महिला और उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दिया। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।