Maharajganj - कॉलेज में विवाद को देखते हुए डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय टीम ,मांगी रिपोर्ट
जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद का मामला जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है। इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। तीन लोगों की इस कमेटी को तीन दिन के अंदर छात्रों और शिक्षकों का पक्ष सुनकर मामले की गहराई से जांच करके अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
Maharajganj- महराजगंज में नया बाजार खुलने से आई छोटे व्यवसायियों के चेहरे पर ख़ुशी
महराजगंज जिले में नगर पालिका के सामने नया बाजार खुलने से छोटे व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी नज़र आ रही है। गर्मी ,बरसात,सर्दी में जो लोग खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय कर रहे थे।उन्हें सरकार के द्वारा एक नया हाट खुलवाकर दुकान दे दिया गया है, जिस खुशी की लहर उन लोगों के अंदर चल रही है।
महराजगंजः महिला अस्पताल के बगल में बुद्धा कांप्लेक्स का हुआ शिलान्यास
जिला मुख्यालय पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और जिलाधिकारी अनुनय झा ने विधिवत मंत्रोच्चार पूजन कर बुद्धा कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक मिश्रा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता सभासद मौजूद रहे।
महराजगंज-ग्राम मिश्रौलिया में डोल जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों की जमानत खारिज
महाराजगंज-कलेक्ट्रेट में ठगी पीड़ितों ने 100 वें दिन किया धरना प्रदर्शन, DM को दिया ज्ञापन
सोमवार दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर मे ठगी पीड़ित जमाकर्ताओ ने 100 वे दिन धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के जरिए बताया है कि 01 सितम्बर 2024 से ठगी पीड़ितो के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन असहयोग आन्दोलन चलाया जा रहा है । 100 दिन पूरा हो जाने पर भी आपके द्वारा ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं किया गया
महाराजगंजः वनटांगिया चन्दन चाफी बरहवां में चकबन्दी में अवरोध को लेकर अपर जिलाधिकारी से की शिकायत
सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट मे ग्राम वनाधिकार समिति ने चकबन्दी बंदोबस्त कराए जाने में अवरोध पैदा किए जाने की शिकायत को लेकर अपर जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायती पत्र में बताया है कि जनपद के 18 वनटांगिया ग्रामों में चकबन्दी बन्दोबस्त का आदेश आने के उपरान्त ग्राम चन्दन चाफी बरहवां में सर्वेयर टीम बनाकर जमीन का सर्वे कर रही है. जिसमें वन विभाग के रेंज अधिकारी द्वारा अवरोध पैदा किया जा रहा है।