Back

महिला सुरक्षा जागरुकता रैली को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज मैदान में छात्राओं की रैली को जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
0
Report
राजकीय पाली टेक्निक के प्रधानाचार्य की दिल का दौरा पड़ने से हुई निधन
Gonda, Uttar Pradesh:
राजकीय पाली टेक्निक के प्रधानाचार्य की दिल का दौरा पड़ने से हुई निधन
गोंडा। राजकीय पाली टेक्निक के प्रधानाचार्य प्रमथेश सहाय की दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। उनकी निधन की खबर मिलते ही शिक्षकों और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्य प्रमथेश सहाय करीब 55 वर्ष के थे। पिछले करीब आठ साल से यहां पर प्रधानाचार्य का कार्य देख रहे थे। शहर के सब्जी मंडी के पास स्थित राजकीय पाली टेक्निक में ही उनका सरकारी आवास था। शुक्रवार की देर शाम को अपने सरकारी आवास के बरामदे में गिरे पड़े
14
Report
जंगलमें लकड़ी काटने गए पिता पुत्र पर गमछा बांधेदो बदमाशों ने किए हमला, पिता की गर्दन काट कर हत्या
Gonda, Uttar Pradesh:
जंगल में लकड़ी काटने गए पिता पुत्र पर गमछा बांधे दो बदमाशों ने किए हमला, पिता की गर्दन काट कर की हत्या
गोंडा। खरगू पुर थाना क्षेत्र के शिव गढ़ चौराहा निवासी 65 वर्षीय गंगा सागर और 45 वर्षीय उस का पुत्र अनोखी लाल दोनों एक साथ शनिवार की सुबह करीब 9 बजे घर से दो किलो मीटर दूर स्थित शिव गढ़ जंगल में लकड़ी काटने गए हुए थे। लकड़ी काट रहे थे तभी मुंह पर गमछा बांधे दो लोग हाथ में तलवार बाका लेकर पहुंच गए। हमला कर दिया जिस में गंगा सागर की गले पर कई बार कर के काट दिया। उस की मौत हो गया
14
Report
लायंस क्लब ने महिला आयोग के अध्यक्ष बबिता चौहान का किए स्वागत
Sitapur, Uttar Pradesh:
गोंडा श्रीमती बबिता सिंह चौहान अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा मे प्रथम आगमन पर लायंस क्लब गोण्डा अवध द्वारा सर्किट हाउस मे उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया
तत्पश्चात उनके जेल निरीक्षण कार्यक्रम मे महिला कैदीयों के Skill devoplment के विषय मे चर्चा की गयी. जिसके लिए लायंस क्लब गोण्डा अवध द्वारा महिला कैदीयों के लिए 2 अदद सिलाई मशीन गाँधी जयंती के अवसर पर देने का सहर्ष घोषणा की गयी.
इसके पश्चात लायन बबिता सिंह चौहान जी द्वारा ट्रीप्लांटेशन का कार्य किया।
12
Report
Advertisement
हाथ पकड़ कर टैंपो से घसीटने वाले पांच युवकों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव महारानी गंज घोषियाना दुर्गा मंदिर के पास बुधवार के देर रात्रि में एक टैंपो में सवार पांच युवकों ने एक कुत्ते पर गाड़ी को चढ़ा दिया जिस से वहीं के निवासी अनवर अली पुत्र मनौव्वर अली ने इस का विरोध किया और कहा कि कुत्ते पर गाड़ी क्यों चढ़ा दिया। इसी को लेकर युवकों ने मारा पीटा और उस का दोनों हाथ पकड़ कर टैंपो से करीब दो सौ मीटर तक घसीटा था। युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था
14
Report