Back
फर्रुखाबाद में छठ पूजा: निर्जला व्रत में सूर्य को अर्ध्य देकर सुख-समृद्धि की कामना
ASARUN SINGH
Oct 27, 2025 17:02:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद 
छठ पूजा
डूबते हुए सूरज को व्रती महिलाओं ने दिया अर्ध्य
फर्रुखाबाद : छठ पूजा के तीसरे दिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रख डूबते हुए सूरज को अर्ध्य देकर सुख, समृद्धि व दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर महिलाओं ने फलों व हरी सब्जियों का दान किया। महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के फल व हरी सब्जिया, गन्ने आदि को पूजन में शामिल किया। पूजा में गन्ना, सिंघाड़ा व मूली का विशेष महत्व रहता है। सोमवार सांझ ढलने के साथ ही व्रत धारण किए सभी महिलाएं नगर के पांचाल घाट पर छठ पूजा के तीसरे दिन पंहुची और गंगा में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य देव की आरती की और गाय के दूध व गंगाजल से अर्ध्य देकर उन्हे विदा किया। व्रत का समापन मंगलवार को प्रात: उगते हुए सूर्य को अर्ध्य व दान आदि एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा। इस के बाद ही महिलाएं जल आदि पीकर व्रत खोलेंगी। 
पांचाल घाट गंगा तट पर छठ महापर्व के उपलक्ष्य में घाट की सफाई एवं सजावट का कार्य किया गया। जिसमें नगर पालिका और स्थानीय लोगो ने काफी सहयोग किया है। उसके बाद ब्रत रखने वाली महिलाओं ने स्नान करने के बाद पूजा करने की सामग्री जैसे सभी प्रकार के फल, कच्चे बांस की सूप, एवं कच्ची हल्दी, पत्ता सहित अदरक, मीठी पूड़ी, गन्ना, सामग्री को पश्चिम दिशा की ओर सजाकर रखा। उसके बाद भगवान सूर्य की पुत्री का पूजन करने के पश्चात सभी को उसका प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर व्रत रखने वाली महिलाओ ने गंगा के जल में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य की आराधना करते हुए षष्ठी देवी को अर्घ दिया है। इस दौरान पूर्वांचल विकास समिति के संयोजक डॉ समीम अहमद, अध्यक्ष केदार शाह, समित के पदाधिकारी मौजूद रहे
समिति के अध्यक्ष केदार शाह ने बताया जिले में एक कार्यक्रम 32 वर्ष से हो रहा है। बताया पहले दो-चार लोग हुआ करते थे लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा करने के लिए आते हैं। यह सब गंगा मैया की कृपा से ही संभव है। 
प्रशासन की चाक चौबंद रही व्यवस्था
पांचाल घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां दो सीओ सहित सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं  पीएसी भी तैनात रही।
घाट को सजाया गया था
पूजा को लेकर घाट को फूलों की माला व झालरों से सजाया गया था। लाइटिंग भी की गई थी। वही शाम के समय भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। 
बारिश से बचने को लगाई गई पॉलिथीन
सोमवार की शाम को बूंदाबांदी होने लगी थी। ऐसे में बारिश से बचने के लिए वहां पॉलीथिन की व्यवस्था की गई थी। पॉलिथीन के नीचे ही बैठकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की इसके बाद सभी अपने घरों को चले गए。
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
 Aditya Tripathi
Aditya Tripathi Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY