Back

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर-विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कबूतर बाज ने युवाओं से लाखों रुपए ठगे,युवाओं को फर्जी वीजा थमाया जांच में उजागर हुआ कबूतरबाजी का बड़ा खेल, चार लाख के आसपास की रकम कबूतर बाजो ने हडपी,एसडीएम से युवाओं ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
काफी समय से नगर में चल रहा है कबूतरबाजी का गोरखधंधा।हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे का मामला।
8
Report
आमने सामने भिड़ी मोटरसाइकिल, दोनो बाइक सवार हुए गंभीर घायल।
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर- मौदहा कोतवाली क्षेत्र के खंडेह गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारों को राहगीरों की मदद से मौदहा सीएससी पहुंचा गया। राहगीरों की माने तो दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल दोनो घायलों का सीएससी मौदहा में इलाज जारी है।
12
Report