Back
Aditya Tripathiबेतवा पुल के पास वृद्ध का मिला शव
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर बेतवा नदी किनारे अज्ञात वृद्ध का शव मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना। शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शव की शिनाख्त की शुरू। मृतक के जेब से मुस्करा से हमीरपुर का मिला बस टिकट। नदी मे कूदकर आत्महत्या करने का पुलिस लगा रही अंदाजा। घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर पुलिस ने शुरू की कार्यवाही।
0
Report
बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क किनारे रखी गुमटी व स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर तीन को किया घायल
Maudaha, Uttar Pradesh:
मौदहा के कपसा रोड मालिकुँवा चौराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे रखी गुमटी व
भाजपा नेता की स्कूटी सहित एक साइकिल सहित सवार को टक्कर मारी। सड़क हादसे में बाल-बाल बचे राहगीर, कार सवार मौका देख कार सहित हुआ फरार। बेकाबू तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की टक्कर से मची भगदड़। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों की भारी भीड़, मुख्य सड़क में लगा जाम पुलिस ने खुलवाया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस कर रही है कार की तलाश।
14
Report
भारतीय संस्कृति जानने के लिए 27 हजार 200 किमी तय कर चुका पैदल यात्रा।
Maudaha, Uttar Pradesh:
मौदहा हमीरपुर। "कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों" इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए युवा इंजीनियर ने शुरू की भारत पैदल यात्रा। भारतीय संस्कृति पर किताब लिखने के लिए युवा इंजीनियर ने अब तक 28 राज्य और 8 केंद्र शासित राज्यो की 3 वर्ष 3 दिन में 27 हजार 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुका है युवक। सभी राज्यो में लोगो से मिलकर वहां की संस्कृति और धरोहरों की करता है जानकारी।हमीरपुर जिले से गुजरते हुए बताया एक वर्ष और लगेगा यात्रा में।
9
Report
एनएच 34 में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर एक की मौत एक घायल
Maudaha, Uttar Pradesh:
मौदहा क्षेत्र के नारायच में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रक ने रौंदा, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत, साथी हुआ गंभीर घायल। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को पहुंचाया अस्पताल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। अज्ञात ट्रक का पता करने में जुटी पुलिस। मृतक की महोबा जिले के खन्ना के बच्चा यादव के रूप में हुई शिनाख्त। मामला मौदहा कोतवाली के नारायच पुल का।
9
Report
Advertisement
बंदेलखंड में सदियों पुरानी 'मोनियां पर्व' परंपरा मनाई गई।
Maudaha, Uttar Pradesh:
मौदहा हमीरपुर। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति गोपियों के प्रेम और भक्ति का प्रतीक माने जाने वाले मौनिया पर्व को श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।पारंपरिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मौन रहकर व्यक्ति अपने मन, वाणी और कर्म को संयमित करता है, जिससे उसे जीवन 'सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।दीपावली के अगले दिन बंदेलखंड में सदियों पुरानी 'मोनियां पर्व' परंपरा मनाई गई। मौदहा विकासखंड के दर्जनों गांवों, में भक्तों ने मौन रहकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहकर उनकी उपासना की।
14
Report
