Back
अतरौलिया में अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना, पहचान सोशल मीडिया से मिली
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 29, 2025 11:21:00
Azamgarh, Uttar Pradesh
सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की हुई पहचान।
जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गदनपुर तिराहे के समीप नेशनल हाईवे-233 पर आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पास में ही एक टूटी नई बाइक भी मिली। बताया जा रहा कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल अतरौलिया थाने को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में लगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन उस दौरान शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि युवक हेलमेट लगाया होता, तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी। वहीं पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई थी, जहां मृतक के ग्राम के एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर मृतक के परिजनों को अवगत कराया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिव शंकर प्रजापति निवासी बड़ा गांव पोस्ट केशवपुर, थाना अतरौलिया के रूप में की गई। बताया गया कि मृतक रात्रि लगभग 10 बजे किसी दूसरे की नई बाइक लेकर घर से कही खाना खाने की बात कह कर निकला था, जब देर रात घर नहीं पहुँचा तो लोगों ने फोन से संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन फोन नहीं लगा। आज सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई। वहीं इस घटना के बाद मृतक की मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक घर पर रहकर पढ़ाई करता था। मृतक के परिजन स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। इस मामले में अतरौलिया थाने की पुलिस तहरीर प्राप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है, जिसमें अज्ञात वाहन व चालक की तलाश करने में जुटी है।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
2
Report
 Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY SANJEEV AZAD
SANJEEV AZAD