Back
जालौर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया!
Jalore, Rajasthan
जालौर में सांचोर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,सड़कों पर तीन फीट तक भरा पानी, निचले इलाकों में घर-दुकानें जलमग्न
जालौर जिले में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर सांचौर शहर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे कई इलाकों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। शहर की सड़कों का हाल ऐसा है मानो वे नदी में तब्दील हो गई हों। बारिश का पानी न केवल सड़कों पर भरा, बल्कि कई दुकानों और घरों में भी घुस गया। इससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली ही बारिश में शहर की जल निकासी व्यवस्था की असलियत सामने आ गई है, जहां निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से हालात और बिगड़ते चले गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जलभराव के कारण वाहन तक डूबते नजर आए और कई स्थानों पर लोग घरों में फंसे रह गए। तेज बहाव के चलते सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन की ओर से अब तक जल निकासी को लेकर कोई तात्कालिक समाधान नहीं किया गया है, जिससे नाराजगी भी देखने को मिल रही है। इस बारिश ने नगर परिषद की तैयारी और मानसून से पहले किए गए इंतजामों की पोल खोल दी है,साथ ही सवाल खड़े कर दिए हैं कि यदि पहली बारिश में ही हालात ऐसे हैं तो आने वाले दिनों में स्थिति और कितनी भयावह हो सकती है।
जसवंतपुरा उपखंड में बीती रात से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है। ऐतिहासिक सुंधा माता तीर्थ क्षेत्र में झरनों में भारी बहाव शुरू हो गया है, जिससे पानी पहाड़ी पर बनी दुकानों तक पहुंच गया। बारिश की तीव्रता को देखते हुए सुंधा माता ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पानी के तेज बहाव के दौरान आवागमन से बचें, ताकि किसी अनहोनी की आशंका न रहे।
ट्रस्ट ने सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को फिलहाल स्थगित रखने की सलाह दी है। इधर जिले के अन्य हिस्सों, खासकर जसवंतपुरा भीनमाल रानीवाड़ा सांचोर क्षेत्र में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। रानीवाड़ा के गोलवाड़ा नदी समेत कई छोटे-बड़े नालों में बहाव तेज हो गया है। लगातार हो रही बारिश से कई नाले उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज मेघगर्जना के साथ भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, अगले दो दिनों तक मौसम के सक्रिय रहने की चेतावनी भी जारी की गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement