
Hamirpur - जिले में धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती,कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी हुए शामिल
यूपी के हमीरपुर जिले में शासन के निर्देश पर नगर पालिका के अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका पार्क में पहुंचे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, सदर विधायक ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दूसरे कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई. राज्यसभा सांसद ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए वर्तमान सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है।
Hamirpur - सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर को प्रदेश में मिला पहला स्थान
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. मार्च माह की जारी की गई रैंकिंग में हमीरपुर जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी घनश्याम मीना के नेतत्व में जिले को पहली रैक हासिल हुई है. जहां डीएम के निर्देश पर योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति के आधार पर उपलब्धि हासिल हुई है. आज जारी की गई प्रदेश की रैंकिंग में जिले को 97.50 प्रतिशत अंक अंक मिले हैं. राजस्व वसूली के मामले में भी हमीरपुर पहले स्थान पर है. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का डीएम की निगरानी में पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
Hamirpur - अचानक लगी आग ने मचाया हड़कंप, लाखों का सामान जलकर राख
हमीरपुर जिले के पहाड़ी गाँव मे अज्ञात कारणों के चलते एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप के कारण वे आग पर काबू न पा सके, वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
HAMIRPUR-रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत।
यूपी के हमीरपुर जिले में घूम फिर कर घर लौट रहे वृद्ध की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस और रेलवे विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजनौडा रेलवे क्रॉसिंग का है जहाँ टहल घूम कर घर लौट रहा वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया ,जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Basti: रिहायशी इलाके से देशी शराब ठेका हटाने की मांग, लोगों ने किया प्रदर्शन
हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे के वार्ड नंबर 1 में स्थानीय लोगों ने देशी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। लोगों ने तख्ती और बैनर लेकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ठेका गलत जगह पर खुला है जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है और बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है जिससे उनका भविष्य खराब हो सकता है।
Hamirpur: अफसर की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक को मारा थप्पड़, बवाल के बाद हुआ समझौता
हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे पर एक ट्रैक्टर चालक और जिला उद्योग कार्यालय के अधिकारी की पत्नी के बीच विवाद हो गया। मामला तब बढ़ा जब ट्रैक्टर ने हल्की टक्कर अधिकारी रवि वर्मा की कार से मार दी। इसके बाद अफसर की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक का कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया जिससे घंटों तक बवाल चलता रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया और मामला शांत हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hamirpur - कार लेकर चोर फरार, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
यूपी के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरादेवी मंदिर के पास अज्ञात चोर सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को लेकर फरार हो गए, चोरी का वीडियो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. सीसीटीवी कैमरे में चोर साफ-साफ कंबल ओढ़ कर गाड़ी चोरी करता दिखाई दे रहे है, पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Hamirpur - पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार
यूपी के हमीरपुर जिले में लूट के वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जहां मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के में पैर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल बदमाश को इलाज के सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है. दरअसल बीती रात मराठीपुरा मोहल्ले में 3 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रुपये व मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. जहाँ पुलिस ने 2 बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन 1 बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, जिसे मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर ब्राइट पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस ने लूट के रुपये मोबाइल फोन व अवैध तमंचा बरामद किया है।
Hamirpur: NDRF ने किया भूकंप राहत बचाव का मॉक ड्रिल
हमीरपुर जिले की सदर तहसील में NDRF की टीम ने भूकंप और आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य को लेकर मॉक ड्रिल किया। वाराणसी से आई NDRF टीम ने भूकंप में फंसे लोगों को बचाने, बिल्डिंग से सुरक्षित निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया। टीम कैप्टन सभाजीत यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचाव और भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए यह रिहर्सल किया गया।
Hamirpur - पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खाली घड़ा लेकर किया प्रदर्शन
हमीरपुर जिले के जिला मुख्यालय से जुड़े इलाकों में पेयजल की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने खाली घड़ा लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज और ब्लॉकेज के कारण को लेकर ही उनके घरों तक पानी नही पहुंच पा रहा है. जिसके चलते उन्हें बीते काफी समय से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों पर कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नही किया है. ग्रामीणों ने एडीएम को समस्या से संबंधित ज्ञापन देकर पेयजल की व्यवस्था सही कराने की मांग की है।
Hamirpur - नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
यूपी के हमीरपुर जिले में नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है .साथ ही संबंधित नहर से जुड़े विभाग मौदहा बांध का घेराव कर विरोध व्यक्त किया है, किसानों का कहना है कि इस समय खेतों पर रबी की फसल तैयार खड़ी है.ऐसे में उस फसल को सिंचाई की जरूरत है,लेकिन नहरों में पानी ना छोड़े जाने की वजह से फसलें मुरझाने लगी है. यदि समय रहते उनकी फसलों को पानी नहीं मिला तो उनकी फसलें खराब हो जाएगी. साथ ही मांगे पूरी न होने पर किसानों ने चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
Hamirpur: महाकुंभ का पवित्र जल अब घर-घर पहुंचेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र जल हमीरपुर लाया गया। जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की देखरेख में 100 टैंकरों के जरिए यह जल लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाकुंभ नहीं जा पाने वाले लोगों में इस जल को पाने के लिए खासा उत्साह देखा गया।
Hamirpur - हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई,बनी चर्चा का विषय
यूपी के हमीरपुर जैसे कम संसाधनों वाले पिछड़े इलाके में हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कस्बे के निवासी जयेंद्र सिंह की बेटी हिमानी की शादी हरपालपुर के रहने वाले वेदांत राजपूत के साथ कस्बे के ही जेपी रिजॉर्ट में हिन्दू रीत रिवाज के साथ संपन्न हुई. इस विदाई को देखने के लिए गांव सहित आसपास के लोग भी पहुंचे हुए थे साथ ही हेलीकॉप्टर से विदाई को लेकर परिवार जनों में खुशी और उत्साह दिखाई दिया।
Hamirpur: दिव्यांग कैलाश की महाकुंभ स्नान की अनूठी यात्रा
महाकुंभ स्नान को लेकर यूपी के हमीरपुर जिले में दिव्यांगों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है। हमीरपुर जिला मुख्यालय के रहने वाले दिव्यांग कैलाश ने प्रयागराज जाकर त्रिवेणी स्नान करने की ठान ली है। दिव्यांग कैलाश आज सक्षम कार्यालय से अपनी ट्राई साइकिल पर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। विदाई के समय कार्यालय में मौजूद लोगों ने उसे माला पहनाकर सम्मानित किया और हमीरपुर बॉर्डर तक छोड़ने गए। उसकी ट्राई साइकिल में खाने-पीने और जरूरत की सारी चीजें रखी गई हैं। इस अद्भुत संकल्प को लेकर लोग उसकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।
हमीरपुरः अज्ञात कारणों के चलते दंपति ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर दी जान
मुस्करा थाना क्षेत्र के बिंहुनी खुर्द गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक दंपति ने कमरे में खुद को बंद करके एक ही साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव को फंदे से उताकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Hamirpur - सड़क और नाली के निर्माण की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने सौंपा ज्ञापन
यूपी के हमीरपुर जिले में कुरारा कस्बे के रहने वाले दर्जनों लोगों ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपने वार्ड में नाली सहित सड़क बनवाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में उनके वार्ड में जलभराव हो जाता है. जिसकी वजह से स्थानीय वाशिंदों का घरों से निकलना चलना दूभर हो जाता है और लोगों के घरों में बरसात का गन्दा पानी भर जाता है. जिसके चलते पिछले काफी दिनों से लोग परेशान है. वहीं वार्ड में कराया जा रहा सड़क का निर्माण समस्या के अनुरूप न होने के कारण बंद कर दिया गया था. जिसके सम्बंध में वार्डवासियों ने पुनः काम शुरू करने की मांग की है।
हमीरपुरः दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद मिली जीत और मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया है जिसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेश कोरी, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमीरपुरः पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, मौके से 7910 रुपये बरामद
हमीरपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ललपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजेहटा गाँव में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों कब्जे से पुलिस ने 7910 रुपये और ताश के 52 पत्ते बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
Hamirpur - खड़े ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस, हादसें में 2 की मौत
यूपी के हमीरपुर जिले से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां महाकुंभ से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर लौट रही मिनी बस की टायर फटने की वजह से एक्सप्रेस वे में खड़े ट्रक से भिड़ंत गई. हादसे में मौके पर एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे. जिसमें दो की हालत अभी गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया है।
Hamirpur: नियमों के उल्लंघन पर ARTO ने प्राइवेट बस सीज की
हमीरपुर जिले के जेल रोड पर चेकिंग के दौरान मानकों के विपरीत सवारियां भरकर चल रही एक प्राइवेट बस को ARTO अमिताभ राय ने सीज कर दिया। बस परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही थी और 3 फीट ऊंचाई तक माल लदा हुआ था। चेकिंग के दौरान GST के डिप्टी कमिश्नर की मौजूदगी में बस को सीज कर कुछेछा चौकी को सुपुर्द किया गया।
Hamirpur - तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को मारी टक्कर,हादसें में महिला की मौत
यूपी के हमीरपुर जिले में शादी में शामिल होने जा रही महिला और उसके पति सहित दो बाइक सवारों को कुरारा थाना क्षेत्र के रिठौरा के पास सड़क पार करते समय बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. जिससे हादसे में महिला की मौत हो गई औऱ 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. वहीं हादसें को अंजाम देने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Hamirpur: वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना
हमीरपुर जिले के यमुना पुल के पास स्थित वृद्धाश्रम से 42 बुजुर्गों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज भेजा गया। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों के रहने, खाने-पीने और सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है। उनके साथ कुछ कर्मचारी भी भेजे गए हैं ताकि कोई परेशानी न हो। कुंभ स्नान पर जाने की खुशी बुजुर्गों के चेहरों पर साफ नजर आई।
Hamirpur - नशीला पर्दाथ खिलाकर बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी
यूपी के हमीरपुर जिले में एक बुज़ुर्ग ने चाय में नशीला पदार्थ पिला कर ज़मीन बैनामा कराने का आरोप लगाया है, बुज़ुर्ग का आरोप है कि उसे बेटी की शादी के लिए दो लाख की ज़रुरत थी, जिसके लिए गाँव के लोगों ने इकरारानामा कराने के नाम पर बैनामा करा लिया है. बैनामा खारिज करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी की चौखट पहुंचे, बजुर्ग ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हमीरपुरः ऑपरेशन में किशोरी के पेट से निकला 2 किलो बालों का गुच्छा
हमीरपुर जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। बीते कई साल से पेट दर्द की समस्या से जूझ रही किशोरी के पेट से ऑपरेशन के बाद 2 किलो बालों का गुच्छा निकला है जिसे पेट से निकालने के बाद डॉक्टर सहित परिजन भी हैरान रह गए।फिलहाल, किशोरी के सफल ऑपरेशन के बाद आराम मिलने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ब्रजराज हॉस्पिटल के डॉक्टर के के लाक्षाकार ने बताया कि बीते दस दिन पहले ट्रायकोविजाय बीमारी के पीड़ित किशोरी उनके अस्पताल में आयी थी जिसकी शरीरिक हालत सही नही थी जिसे भर्ती कर हालत में सुधार होने पर जब ऑपरेशन किया गया, तो उसके पेट से डेढ़ फीट लम्बा 2 किलो वजन का बालों का गुच्छा निकला है मरीज की हालत सही न होने के बाद सफल ऑपरेशन किया गया है मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
Hamirpur - बैलगाड़ी से हुई दुल्हन विदा, लोगों में चर्चा का विषय बनी
यूपी के हमीरपुर जिले में एक बेटे ने अपने किसान पिता की इच्छा पूरी करने के लिए पुरानी परम्परा से न सिर्फ शादी के मंडप में सात फेरे लिए, बल्कि कार के बजाय बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई भी कराई, विदाई के बाद वो खुद बैलगाड़ी को हाँकते हुए अपने घर ले पहुँचा, इस अनोखी शादी का नजारा देखने के लिये सैकड़ो की लोगो की भीड़ विदाई के समय मौजूद रही, वहीं पुराने रीतिरिवाज से सम्पन्न हुई शादी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हमीरपुरः दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर सहित 3 जिंदा जले
मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर कबरई से गिट्टी ले जा रहे एक ट्रक की कानपुर की तरफ से आ रहे खाली ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया और दोनों ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रकों के ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोग और राहगीरों ने दोनों ट्रकों के हेल्परों को बचा लिया। घायल हेल्परों में सीतापुर के अनिल और उन्नाव के विकास शामिल हैं। जिन्हें गंभीर हालत में पहले मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।