Hamirpur - निजीकरण के विरोध में विद्युत संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
जिला मुख्यालय के पावर हाउस स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में विद्युत संविदा कर्मियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर निजीकरण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि दक्षिणांचल विद्युत निगम के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, और यदि ऐसा होता है तो प्रबंधन द्वारा निजीकरण के बाद पुराने संविदा कर्मियों को ही विभाग में कम पर रखा जाए.कर्मचारियों को न्यूनतम 22 हजार से 25 हजार रुपये तक वेतन दिये जाने की मांग की है।
Hamirpur -सीएम डैशबोर्ड में जिले को मिली अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंक
हमीरपुर जिले में डीएम घनश्याम मीना द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई और शिकायतों के निस्तारण पर शासन द्वारा जारी की गई मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में 88.80%अंक के साथ जिले को अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंक प्राप्त हुई है।डीएम घनश्याम मीना द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर समस्या के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए थे।जिसके चलते जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।
Hamirpur - ठंड के साथ कोहरे ने दी दस्तक,कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम
हमीरपुर में देर रात से ही कोहरे ने पूरे ज़िले को अपनी आगोश में लिया हुआ था जिससे हो रही गलन भरी ठंड ने भी लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया।वही घने कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे 34 व स्टेट हाइवे 91 पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और हाइवे पर दिन के 8 बजे भी वाहन लाइट जला कर रेंगते हुए नजर आए। कोहरे और गलन भरी ठंड की वजह से कम ही लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घरों से निकले हुए थे इसके अलावा जरूरी कामों के लिए निकलने वाले लोगों ने बताया कि मजबूरी में ठंड में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।
हमीरपुर में DM की अनोखी पहल: फरियादियों को मिलेगी मुफ्त गरम कॉफी
हमीरपुर जिले में DM घनश्याम मीना ने एक नई पहल की शुरुआत की है। कलेक्ट्रेट परिसर में फरियादियों के लिए ठंड से बचाव के तहत एक निःशुल्क कॉफी मशीन लगाई गई है। अब दूर-दराज से शिकायत लेकर आने वाले लोग ठंड में गरम कॉफी का आनंद ले सकेंगे। DM की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
हमीरपुरः महिला आयोग सदस्य पूनम द्विवेदी ने की जन सुनवाई, मामलों को तुरंत सुलझाने का दिया निर्देश
जिला मुख्यालय के अब्दुल कलाम सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी द्वारा महिला उत्पीड़न संबंधित शिकायतों की समीक्षा की गई। महिलाओं और बालिकाओं से उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस मौके पर कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से ज्यादातर शिकायते विभिन्न थानों और जमीन के विवाद से संबंधित थी।
Hamirpur - पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा ,हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल
यूपी के हमीरपुर जिले में बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरा तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिस हादसे में पिकअप सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरीला में भर्ती कराया गया,जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद 6 मजदूरों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया है।
Hamirpur: वार्डेन द्वारा लगाए गए आरोपों को DC ने किया खारिज
हमीरपुर जिले में दिव्यांग वार्डेन द्वारा जिला समन्वयक पर प्रताड़ना के आरोपों को डीसी ने सिरे से खारिज कर दिया है। मामला 28 नवंबर का है, जब जांच के दौरान डीसी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में वार्डेन के पति को निवास करते हुए पाया। DC ने इस मामले की रिपोर्ट बीएसए को भेजी, जिसके आधार पर बीएसए ने वार्डेन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
हमीरपुरः दंपति ने खाया जहर, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया
पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमीरपुरः जब तक आस-पास के देश नहीं हो जाते पोलियो मुक्त, तब तक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
हमीरपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को एडीएम और सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। सीएमओ गीतम सिंह ने बताया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में पोलियो के मरीज हैं जब तक आस-पास के देश पोलियो मुक्त नहीं हो जाते तब तक नेशनल प्रोग्राम के तहत कल प्रत्येक गांव और कस्बों में कैंप लगाकर 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
हमीरपुर के बौखर गांव में रिहायशी इलाके में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
हमीरपुर जिले के बौखर गांव में रिहायशी इलाके में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया। मगरमच्छ को यमुना-बेतवा संगम पर छोड़ दिया गया। बीते दो दिनों से मगरमच्छ के रिहायशी इलाके में दिखने से दहशत का माहौल था। मगरमच्छ के सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
हमीरपुरः सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, मामले के जांच में जुटी पुलिस
यूपी के हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को छात्राओं और परिजनों ने चप्पलों और लात घूसों से जमकर पीटा है। अध्यापक पर आरोप है कि उसने छात्राओं को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था और छात्राओं पर बिना कपड़े के न्यूड फोटो वीडियो भेजने का दबाव बनाता था जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित छात्राओं ने स्कूल परिसर में ही अध्यापक की जमकर पिटाई की है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।
हमीरपुरः खाद की समस्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
यूपी के हमीरपुर जिले में खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है और मांगों से सम्बंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लम्बी-लम्बी लाइनों में लगने के बाद भी किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है जिसके कारण किसानों की बुवाई पिछड़ रही है।
हमीरपुरः साथी को डंडे से पीटकर मार डाला, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भेजा जेल
यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिन हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया डंडा बरामद कर जेल भेज दिया है। आरोपी विवाद में अपने ही साथी को डंडे से पीट पीट कर मौक के घाट उतार दिया था और उसके शव को झाड़ियों में फेकने के बाद मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।
पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान
हमीरपुर जिले में पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली इलाके के भिलावा मुहल्ले में पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर फांसी लगा ली जिसके बाद पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई दारा सिंह और कांस्टेबल चंद्रवीर द्वारा दरवाजा तोड़कर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद युवक की जान बच गई।
हमीरपुर में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत
हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने हमीरपुर जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी की मौजूदगी में बच्चों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह विशेष अभियान 7 नवंबर से 16 नवंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है और उन्हें विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखना है।
बुंदेलखंड में अनोखे अंदाज में मनाई जाती है दीपावली और गोवर्धन पूजा
देश भर में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बुंदेलखंड में इसे मनाने का खास अंदाज है। यहां सर्व धर्म समभाव की परंपरा है इसलिए भगवान श्री राम और श्रीकृष्ण से जुड़े त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। बुंदेलखंड में गोवर्धन पूजा का भी अलग ही रंग होता है। दीपावली के अगले दिन, यदुवंशी और अन्य लोग मोर पंख लेकर मौन व्रत रखकर देवस्थानों तक जाते हैं। नाचते-गाते हुए मौन व्रत के साथ यह अनोखी परंपरा निभाई जाती है जिसके बाद व्रत तोड़ा जाता है।
हमीरपुर में सपा का डेलिगेशन मृतकों के परिजनों से मिला, आर्थिक मदद की घोषणा
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में नवरात्रि के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसे 10 लोगों में से 3 की इलाज के दौरान लखनऊ में जीन चली गई। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलने पहुंचा। डेलिगेशन ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की।
हमीरपुर में भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष की गई जान, परिजनों ने दंपती पर लगाया आरोप
हमीरपुर जिले में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजकिशोर राजपूत की संदिग्ध हालात में जान जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने रुपये के लेन-देन को लेकर एक दंपती पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों का आरोप है कि दंपती की हिंसा के चलते ही जान गई है।
हमीरपुर में कुएं में गिरे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का रेस्क्यू, वीडियो हुआ वायरल
हमीरपुर जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक कर्मचारी ने सड़क किनारे लगे पेड़ों की स्थिति देखने के दौरान झाड़ियों के बीच एक पुराने कुएं में गिर गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके साथी कर्मचारी ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्राम प्रधान के आग्रह पर स्थानीय लोगों ने कुएं में रस्सी डालकर कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं जिसमें लोग कर्मचारी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।
हमीरपुर में संस्कृत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम
हमीरपुर जिले में संस्कृत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 472 संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अधिकारी घनश्याम मीणा ने दीप जलाकर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अब्दुल कलाम सभागार में हुआ। इस दौरान जिले के 9 संस्कृत विद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला के आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और संस्कृत विद्यालय के आचार्य भी मौजूद थे।
हमीरपुर मेंं गैस सिलेंडर में रिसाव से आग, घर में भीषण विस्फोट, बड़ा हादसा टला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग ने भीषण विस्फोट कर दिया जिससे कच्चे मकान में भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घर में मौजूद महिला ने समय रहते बच्चों को बाहर निकाल लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि विस्फोट से परिवार का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
हमीरपुर में करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया, महिलाओं में उत्साह
देशभर में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाए जाने वाले करवाचौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिलाएं चांद को अर्घ देते हुए विधि विधान से पूजन कर रही हैं। चांद और पति के चेहरे का दीदार करने के बाद, पति के हाथों से मिष्ठान और पानी पीकर वे करवाचौथ का व्रत पूरा कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भी करवाचौथ के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाए-पीए निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी उम्र की कामना के साथ इस पर्व को मनाने में जुटी हैं।
पुलिस ने बंद कमरे में मिले शव के मामले का किया खुलासा,पत्नी निकली पति की हत्यारी।
यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस ने रिश्तों का कत्ल कर दिल दहलाने वाला मामले का खुलासा कर दिया है, जहां आये दिन पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने सोते हुए पति की ग्लैंडर से गला रेत कर जान से मार दिया और शव को कमरे में छोड़कर घर में बाहर से ताला डालकर मौके से फरार हो गई थी, जिसके करीब 10 दिन बाद कमरे से दुर्गंध आने पर ताला तोड़कर बरामद किये गए शव का मंजर देखकर हर शख्स हैरान रह गया था फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले का पर्दाफास करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
हमीरपुर में अपमान का बदला लेने के इरादे से ली गई युवक की जान!
यूपी के हमीरपुर जिले में 7 अक्टूबर को एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अपमान का बदला लेने के कारण रंजिश रखता था, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की। शव को एक निजी नलकूप के हौज में फेंक दिया गया था।
महिला आयोग सदस्य ने की जनसुनवाई, महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
हमीरपुर जिले में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने जनसुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले विभिन्न थानों से संबंधित थे। समस्याओं को सुनने के बाद महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर वहां मौजूद महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया गया।
हमीरपुर में चलती गाड़ी में महिला की हत्या मामले का खुलासा, भाई निकला मास्टरमाइंड
हमीरपुर जिले में 22 सितंबर को एक महिला की चलती गाड़ी में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड महिला का सगा भाई निकला। उसने भाड़े के हत्यारों को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में उसकी बहन की हत्या हो गई, लेकिन उसका पति और बच्चे किसी तरह बच गए। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और इस ऑनर किलिंग मामले का पर्दाफाश किया।