
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन।
सापों से खेलते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
UP - हादसे में 10 मजदूर गंभीर घायल, 2 की मौत: मौदहा में भयानक ट्रक टक्कर!
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में खड़े ट्रक से मजदूरों से भरी वैन टकराने से हुए भीषण सडक हादसे में 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है... जहां से सभी घायल मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है| जहां जिला अस्पताल में इलाज दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई जिला अस्पताल से भी नाजुक हालत में 6 मजदूरों को कानपुर रेफर कर दिया गया वही इस हादसे में वैन के परखच्चे उड गए...फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है...।
UP - ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत।
हमीरपुर जिले के बिवांर थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव के आईटीआई कालेज के पास घूमने निकले युवक को एक ईंट लदे ट्रक ने रौंद दिया | जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | जबकि ट्रक चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है |जिसे इलाज के लिए छानी कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है| इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिवांर थाना पुलिस पहुंची और ट्रक के टायर के नीचे दबे युवक के शव को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया| और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है...पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।।
UP News: हमीरपुर में यमुना नदी पुल की मरम्मत, हर शनिवार-रविवार को बंद रहेगा यातायात
हमीरपुर जिले में यमुना नदी पर बना पुल अब काफी पुराना हो चुका है। इस वजह से पुल से 40 टन से ज्यादा वजन वाले वाहन निकालने पर रोक है। अब पुल की मरम्मत की जाएगी क्योंकि उसकी कोठियों में लगी वेयरिंग (bearing) खराब हो चुकी हैं। मरम्मत का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करेगी। इसके लिए पुल से निकलने वाले भारी वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ेगी। इस कारण NHAI ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है। प्रशासन ने बैठक कर वाहन डायवर्ट करने का रूट तय कर लिया है। मरम्मत का काम 14 और 15 जून (शनिवार और रविवार) से शुरू होगा और जुलाई के पहले हफ्ते तक हर शनिवार और रविवार को पुल पर आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना होगा।