Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sandeep Kumar
Hamirpur210301

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन।

Sandeep KumarSandeep KumarAug 26, 2025 09:00:52
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में सड़क की मांग को लेकर मौदहा क्षेत्र के गऊघाट छानी के परसदवा डेरा के ग्रामीणों ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई साल से सड़क के लिए दर दर भटकने के बाद भी उन्हें पक्की सड़क नसीब नही हुई है इसके साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने और अनशन के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिसके चलते वह लाचार औऱ परेशान है बरसात के दिनों में लोगों का कच्ची से सड़क आना जाना दूभर हो जाता है साथ ही किसी के बीमार होने पर ग्रामीण चारपाई पर मरीज को लादकर अस्पताल ले जाना उनकी मजबूरी बन गई हैं लेकिन उनकी कही भी सुनवाई न होने से वह मुख्यालय पहुंच कर गाँव की सड़क बनाने की गुहार लगाई है।
14
comment0
Report
Hamirpur210301

सापों से खेलते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Sandeep KumarSandeep KumarAug 26, 2025 07:49:14
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में सांपों से खेलते हुए एक युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कई फीट लंबे 2 साँपो को पकड़ कर मोटे कागज के एक डिब्बे में बंद करने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नही पाता और दोनों साँप उसके ही शरीर मे लिपट जाते हैं जिसे देख आसपास मौजूद लोग डर जाते है लेकिन इसके बावजूद भी युवक साँपो से डरने के बजाय उनसे खेलते हुए नजर आता है वही वीडियो के वायरल होने के बाद लोग युवक के इस हैरतअंगेज कारनामे को देख कर अचंभित हो रहे हैं। वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में साँपो से खेलते हुए दिख रहा शख्स कोई अनट्रेंड आम आदमी नही बल्कि पलक झपते साँपो को पकड़ने में माहिर सुमेरपुर निवासी सर्प मित्र गुरु अभय प्रताप सिंह है।
14
comment0
Report
Hamirpur210301

UP - हादसे में 10 मजदूर गंभीर घायल, 2 की मौत: मौदहा में भयानक ट्रक टक्कर!

Sandeep KumarSandeep KumarJun 10, 2025 09:37:07
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में खड़े ट्रक से मजदूरों से भरी वैन टकराने से हुए भीषण सडक हादसे में 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है... जहां से सभी घायल मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है| जहां जिला अस्पताल में इलाज दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई जिला अस्पताल से भी नाजुक हालत में 6 मजदूरों को कानपुर रेफर कर दिया गया वही इस हादसे में वैन के परखच्चे उड गए...फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है...।

0
comment0
Report
Hamirpur210301

UP - ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत।

Sandeep KumarSandeep KumarJun 10, 2025 09:32:27
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के बिवांर थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव के आईटीआई कालेज के पास घूमने निकले युवक को एक ईंट लदे ट्रक ने रौंद दिया | जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | जबकि ट्रक चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है |जिसे इलाज के लिए छानी कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है| इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिवांर थाना पुलिस पहुंची और ट्रक के टायर के नीचे दबे युवक के शव को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया| और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है...पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।।

0
comment0
Report
Advertisement
Hamirpur210301

UP News: हमीरपुर में यमुना नदी पुल की मरम्मत, हर शनिवार-रविवार को बंद रहेगा यातायात

Sandeep KumarSandeep KumarJun 06, 2025 14:17:23
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले में यमुना नदी पर बना पुल अब काफी पुराना हो चुका है। इस वजह से पुल से 40 टन से ज्यादा वजन वाले वाहन निकालने पर रोक है। अब पुल की मरम्मत की जाएगी क्योंकि उसकी कोठियों में लगी वेयरिंग (bearing) खराब हो चुकी हैं। मरम्मत का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करेगी। इसके लिए पुल से निकलने वाले भारी वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ेगी। इस कारण NHAI ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है। प्रशासन ने बैठक कर वाहन डायवर्ट करने का रूट तय कर लिया है। मरम्मत का काम 14 और 15 जून (शनिवार और रविवार) से शुरू होगा और जुलाई के पहले हफ्ते तक हर शनिवार और रविवार को पुल पर आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना होगा।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top