Back
रीठट में महिला की मौत: पोस्टमार्टम के बाद हत्या का केस दर्ज
AMANIL MOHANIA
Oct 29, 2025 12:08:42
Nalhar, Haryana
रीठट गांव में महिला की संदिग्ध मौत का मामला — पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों का खुलासा, 14 पर हत्या का केस दर्ज
नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव रीठट में करीब 16 दिन पहले हुई महिला असमीना की संदिग्ध मौत के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। प्रारंभिक तौर पर सामान्य मौत माने जा रहे इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
एएसपी आयुष यादव ने बताया कि 12 अक्तूबर को पुलिस कंट्रोल रूम नूंह को सूचना मिली थी कि गांव रीठट में एक महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतका के मायके पक्ष के लोग और ग्रामीण मौजूद थे। उस समय मृतका के शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट नहीं दिख रही थी, जिसके बाद परिजनों की मांग पर शव को एसएचकेएम मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एएसपी आयुष यादव ने कहा कि इस मामले में अब धारा 103 ए,115,123,190,351,75,76 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
13 अक्तूबर को मृतका के भाई जैकम निवासी चाहलका (थाना मोहम्मदपुर अहीर) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहन असमीना ने पहले ही हकमुदीन और सहजाद निवासी रीठट के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस कारण दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी।
शिकायत के अनुसार, 11 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे आरोपी निस्सर अपने अन्य साथियों के साथ असमीना के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। जब असमीना ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे खींचकर खेतों में ले जाकर बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल असमीना को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके कंधे और शरीर पर गंभीर चोटें पाई थीं और उसे रेफर कर दिया गया था।
परिजनों का आरोप है कि अगले दिन (12 अक्तूबर) को आरोपी दोबारा असमीना के घर पहुंचे और उसके साथ फिर से मारपीट की। इसी दौरान आरोपियों ने किसी जहरीले पदार्थ को जबरन उसके मुंह में डाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 14 लोगों — निस्सर, हकमुदीन, सहजाद, सरीफ, हामिद, अलीमन, साईजा, आरस्तून, निसार, हंसीरा, फरमीना, राशिद, साहूनी और ऐजाज — के खिलाफ हत्या (302), छेड़छाड़ (354), घर में घुसकर हमला (452) और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले चोटों के निशान और विषैले पदार्थ के संभावित सेवन के पहलू की भी गहन जांच की जा रही है।
यह मामला अब हत्या और महिला उत्पीड़न के गंभीर आरोपों में तब्दील हो गया है, जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
2
Report
 Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY SANJEEV AZAD
SANJEEV AZAD