Back
भिवानी मंडी: बाजरा- कपास के दाम किसान की मेहनत पर भारी
NSNAVEEN SHARMA
Oct 27, 2025 06:45:26
Bhiwani, Haryana
किसान के साथ वॉक थ्रू
भिवानी अनाज मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान भूरू
भिवानी
किसान की फसल सरकारी खरीद पर न होने के कारण नहीं मिल सहे सही दाम
पहले बाजरे के लिए कई दिन मंडी रहना पड़ अब कपास के लिए 
ओने पौने दामों पर बाजरा बेच रहे किसान!
जी मीडिया से बातचीत में किसानों ने बताया कि भावन्तर भरपाई की राशि भी नहीं मिली
सरकारी खरीद नहीं हुई शुरू,व्यापारी खरीद रहे बाजरा: किसान
कपास 50 फीसद व बाजरा 80 फीसदी हुई आवक:मंडी प्रधान भुरू
अपील सरकार भावन्तर भरपाई की राशि तुरन्त किसानों के खाते में डाले:प्रधान
भिवानी, प्रदेशभर की अनाज मंडियों में सरकार के निर्देश अनुसार बाजरे की खरीद 22 सितंबर से शुरू की गई थी लेकिन बात अगर भिवानी के संदर्भ में करें तो किसान अपनी मेहनत को ओने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं जबकि बाजरा न्यूतम समर्थन मूल्य 2775 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाना था।वहीं बारिश के कारण बाजरे की गुणवत्ता में आई कमी के चलते किसानों को सरकार द्वारा 575 रु भावन्तर भरपाई के दिए जाने थे। किसानों व भिवानी नई अनाज मंडी प्रधान ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि यह राशि अभी तक किसानों को प्राप्त नहीं हुई है ।
आपको बता दे कि भिवानी जिले की अनाज मंडियों में बाजरे का 80 प्रतिशत आ चुका है। वही कपास की बात की जाए तो कपास भी 50 प्रतिशत मंडी में आ चुकी है। इस बार बाजरा 2775 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाना था। इसमें से 575 रुपए भावांतर भरपाई के जरिए सरकार ने किसानों को देने थे। लेकिन अभी तक भिवानी जिले के किसी भी किसान के 575 रुपए भावांतर भरपाई के तहत नहीं आए है। वही बाजरा भी किसान का डिस्कलर बताकर ओने पौने दामों पर खरीदा जा रहा है। इस को लेकर किसान परेशान नजर आ रहा है। मौसम की मार के चलते कपास भी पिछली बार की बल्कि अबकी बार कम आ रही है। जो कपास मंडी में पहुंच रही वह खराब है।
मंडी प्रधान भुरू ने बताया कि मंडी में 80 फीसदी बाजरे की आवक हुई है। बाजरे की गुणवत्ता (डिस्कलर कड़वा) को देखते हुए 1900 रु, 1950 रु या 2 हज़ार रु प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है।जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि 575रु भावन्तर के सरकार द्वारा दिए जाने थे वह भी किसानो को प्राप्त नहीं हुए है।वहीं उन्होंने बताया कि कपास की गुणवत्ता तो बाजरे से भी खराब है,जिसकी खरीद के लिए भिवानी में 2 कम्पनियों को 8110 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से चुना गया लेकिन खरीद शुरू नहीं हुई है।फिलहाल भिवानी मंडी में 50 फीसदी ही आवक हुई है जिसकी खरीद शुरू नहीं हुई है।
वहीं किसान ने बताया कि वह सरकारी खरीद शुरू न होने के कारण व्यापारियों को ओने पौने दामों में बेचा जा रहा है, न ही भावन्तर राशि उन्हें प्राप्त हुई है,ऐसे में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि अबकी बार बारिश की वजह से दोहरी मार पड़ी है।जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सरकार भावन्तर राशि किसानों के खाते में डाले।
लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी भिवानी मंडी में एमएसपी पर खरीद न होने के चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही।ऐसे में देखना होगा कि कब किसानों को समस्या से छुटकारा मिलता है या सरकार दावे व घोषणाए फैल होंगी
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
2
Report
 Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY SANJEEV AZAD
SANJEEV AZAD