Back
कन्हैया कुमार: चुनाव आयोग पर सवाल, महागठबंधन लोकतंत्र बचाने की पुकार
RKRajiv Kumar
Oct 27, 2025 17:05:58
Begusarai, Bihar
कन्हैया कुमार कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर 10 राज्यों में कराने पर कहा कि सैया भाई कोतवाल तो डर अव काहे का , चुनाव आयोग बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रही है । डीयू में छात्रा पर एसिड अटैक पर कहा की कहा प्रधानमंत्री कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन उनके प्रशासन के संरक्षण में जहां देवी की पूजा होती है वहां एसिड अटैक हो रहा है यह दुखद है। वहीं तेजस्वी से वफ्फ बोर्ड पर कहा कि तेजस्वी की सवाल तेजस्वी से पुछिए लेकिन महागठबंधन उसके विरोध में है। इसके साथ चुनाव पर कहा कि बिहार में भाजपा हारेगी तो दिल्ली में भी भाजपा हारेगी। छठ पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस कभी अस्त नहीं हुई है उदयमान है। दरअसल कन्हैया कुमार कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण के छठ पूजा के दौरान पूजा में पहुंचे थे। कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एस आई आर पर कहा कि कहावत है सैया भाई कोतवाल तो डर काहे का चुनाव आयोग जो है आज पार्टी विशेष का एक प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रही है। चुनाव आयोग क्या कह रही है क्या बोल रही है यह महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि जो चुनाव आयोग से सवाल पूछे गए हैं जो सवाल एस एआईआर और वोट चोरी को लेकर पूछे गए इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए । हम भी चाहते हैं कि वोटर का शुद्धिकरण हो जो सही नाम है उसे जोड़ा जाए जो गलत है उसको हटाया जाए । इसका विरोध कांग्रेस पार्टी नहीं कर रही है लेकिन जो प्रक्रिया है वह प्रक्रिया लोकतंत्र की गला दबाने की कोशिश है इसको कांग्रेस कभी कामयाबी नहीं होने देंगे। वही तेजस्वी यादव की वफ्फ बोर्ड खत्म करने के सवाल पर कहा कि तेजस्वी की बात तेजस्वी से पूछिए हमसे कांग्रेस की बात पूछिए महागठबंधन की पूछे तेजस्वी की बात उनके लोग बताएंगे। महागठबंधन की ओर से स्पष्ट किया गया है हम किसी ऐसे कानून का समर्थन नहीं करें जो लोकतंत्र का विरोधी है। वफ्फ कानून को जिस तरीके से बनाया गया वह गलत है वह कानून गलत है पूरा का पूरा महागठबंधन एकजुट होकर इसका विरोध करती है। डीयू में एसिड प्रहार पर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है देश में जहां नारी की पूजा होती है जहां नारी की पूजा होती है वहां स्वर्ग का वास होता है अभी देश में नवरात्र का त्यौहार मनाया है देवी को पूजा की है उस देश में बेटियों के ऊपर जब एसिड फेंका जा रहा हो तो यह कहीं ना कहीं पीएम का जो खोखले दावे है उसको उजागर करता है पीएम कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किस बेटी को बचाएं और बेटी पर हमला करने वाले को सरकारी संरक्षण दे रहा है यह दुखद है देश की राजधानी में महिलाओं के ऊपर लड़कियों के ऊपर इस तरह की अत्याचार और हमला हो रहा है । एनएसयूआई के प्रभारी होने के नाते हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं वहां हम एक पद जीते हैं मजबूत विपक्ष के रूप में आवाज उठाएंगे। बिहार चुनाव के बाद केंद्र सरकार गिरने के सवाल पर कहा कि हम लिखे नहीं हैं लेकिन इस बात से हमारी कोई दो राय नहीं है बिहार चुनाव के बाद दिल्ली की सत्ता की चाबी जदयू के पास है अगर बिहार में बीजेपी हारी और उसको हारना जरूरी है बीजेपी जीती तो जदयू अगर नहीं जीतेगी दोनों स्थिति में दिल्ली की सत्ता सुरक्षित नहीं है कम शब्दों में ऐसे समझाइए बीजेपी को हराना है तो उसकी कुंजी बिहार में है बिहार में बीजेपी को हराइए दिल्ली में भी भाजपा हारेगी । बछवारा में फ्रेंडली फाईट पर कहां की या तो फाइट होता है या तो फ्रेंडली होता है दोनों चीज नहीं होता है गजब का खेल है गुल खाएंगे गुलगुले से परहेज है एक ही बात कहेंगे हम जिस पार्टी में हैं जो हमारा चिन्ह है हमको वह चिन्ह दिखेगा अपना चीन्ह दिखता है हमारा चिन्ह है इस बात का संकल्प है निडर होकर के अभय मुद्रा में सांप्रदायिकता के खिलाफ जातिवाद के खिलाफ अडानी लूट के खिलाफ जिस तरह से राहुल गांधी मजबूती से लड़ रहे हैं योध्या बन करके हम एक-एक कार्यकर्ता एक-एक उम्मीदवार को जीतना जरूरी है। महागठबंधन को जितना जरूरी है हमारी लड़ाई भाजपा से है किसी दल से नहीं है यह वहां के लोगों को विवेक पर छोड़ दीजिए। 243 सीट पर चुनाव है एक सीट पर अटके हुए मीडिया की सुई अटक गई है । कांग्रेस का इससे बाहर हम 243 सीटों पर लड़ रहे हैं हमारे लिए सभी सीट बराबर है बछवारा में हमारे उम्मीदवार हैं स्वाभाविक रूप से उसकी जीत की कामना करेंगे। छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबसे पहले बिहार वासियों को देशवासियों को लोक आस्था का महापर्व सूर्य की उपासना का छठ महापर्व पर उनको बधाई। छठ की खासियत है कि हम उगते हुए सूरज को सिर्फ नहीं बल्कि डूबते सूरज की भी पूजा करते हैं । बिहार की आस्था संस्कृति है जिनका अस्त है उनका ही उदय है जो हार हैं वही जीतेंगे अंधेरे के बाद उजाला होता है रात के बाद दिन होता है। यह संस्कृति है इस परंपरा को लोग धूमधाम से मनाते हैं आज पूरे देश में दुनिया में छठ का बहुत महत्व है। इसमें खास बात है की प्रकृति की पूजा होती है इसमें कोई मंत्र नहीं होती, लोग उत्सव का त्यौहार है हम देशवासियों को बिहार वासियों को बधाई देते। कांग्रेस का सूरज अस्त नहीं हुआ है। सूरज यहां डूब रहा है तो कहीं उग रहा है कांग्रेस को भारत की सभ्यता को जोर देखते हैं हम समझते हैं , कांग्रेस विचारों का वाहक है वह 1885 से सिंधु घाटी सभ्यता से होती है कांग्रेस सद्भाव में विश्वास करती है एकता में विश्वास समानता और न्याय में विश्वास से रखती है, परंपरा है इसका कभी अर्थ यह नहीं हो सकता है यह सदैव उदय मन है उदय मन ही रहेगा अगर चुनावी लहर से बोल रहे हैं तो यह गुनाह गणित होता हार जीत संख्याओं का खेल है मैं समझता हूं राजनीति सिर्फ समस्याओं का खेल नहीं है न्याय संहिता अगर न्याय संहिता की बात करें हम पहले भी न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे थे 47 के बाद भी लड़ाई लड़ रहे हैं जब अंग्रेजों से नहीं डरे तो अब जासूस से क्या डरेंगे।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
2
Report
 Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY SANJEEV AZAD
SANJEEV AZAD