Back
ADR रिपोर्ट: बिहार चुनाव में अपराधी उम्मीदवारों की भारी संख्या
HDHarish Deshmukh
Oct 29, 2025 11:26:41
Noida, Uttar Pradesh
बिहार चुनाव में अपराधी उम्मीदवारों की बाढ़: ADR की रिपार्ट में चौंकाने वाले तथ्य
ADR एवं बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के मुताबिक सैकड़ों उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं । बिहार इलेक्शन वाच ने बिहार विधान सभा-2025 के पहले चरण मे चुनाव लड़ने वाले 1314 मे से 1303 उम्मीदवारो के शपथ-पत्रो का विश्लेषण किया है। उम्मीदवार कुल 121 क्षेत्रो से चुनाव लड़ रहे है। पहले चरण का चुनाव लड़ रहे 1 हजार 314 उम्मीदवारों में से 27% गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी हैं। CPM के 100%, CPI के 80%, भाकपा माले के 64%, राजद के 60% और बीजेपी के 56% उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। 33 कैंडिडेट्स पर हत्या का आरोप दर्ज हैं। RJD के 60 प्रतिशत BJP के 56 प्रतिशत उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं वहीँ 2 प्रत्याशियों पर रेप का आरोप भी है। रिपोर्ट के मुताबिक जनसुराज के 114 में 49 (43%), बसपा के 89 में 16 (18%), राजद के 70 में 42 (60%), जदयू के 57 में 15 (26%), भाजपा के 48 में 27 (56%), आप के 44 में 9 (20%), कांग्रेस के 23 में 12 (52%), भाकपा माले के 14 में 9 (64%), लोजपा (आर) के 13 में 5 (38%), सीपीआई के 5 में से 4 (80%) और सीपीएम के 3 में 3 (100%) उम्मीदवारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे हैं। जनसुराज के 114 में 50 (44%), बसपा के 89 मे 18 (20%), राजद के 70 में से 53(76%), जदयू के 57 में से 22 (39%), बीजेपी के 48 में से 31 (65%), आप के 44 में से 12(27%) आईएनसी 23 मे से 15(65%), सीपीआई (एम एल) के 14 मे से 13 (93%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 मे से 7 (54%), सीपीआई के 5 में से 5 (100%) और सीपीआई (एम ) के 5 मे से 5 (100%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1303 मे से 519 (40%) करोड़पति उम्मीदवार है। उम्मीदवारो की औसत सम्पत्ति 3.26 करोड है। 519(40) उम्मीदवारो ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वी एव 12 वी के बीच घोषित की है। जबकि 651(50%) उम्मीदवारो ने अपनी योग्यता स्नातक और उससे ज्यादा बताई है। 9% महिला उम्मीदवार प्रथम चरण मे किस्मत आजमा रही है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 50 फीसदी (651) उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक की है। 105 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक, 105 साक्षर और आठ असाक्षर हैं। 40 फीसदी (519) उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच की है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में आठ फीसदी (103) के पास दस करोड़ से अधिक, जबकि सात फीसदी (93) के पास पांच से दस करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनके अलावा 25 फीसदी (323) उम्मीदवारों के पास एक से पांच करोड़, 32 फीसदी (417) उम्मीदवारों के पास 20 लाख से एक करोड़ और 28 फीसदी (367) उम्मीदवारों के पास 20 लाख रुपये से भी कम की संपत्ति होने की जानकारी दी गयी है। इस चरण में मुंगेर से भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय (170 करोड़ की संपत्ति) को सबसे धनी उम्मीदवार बताया गया है। दूसरे स्थान पर सीवान से निर्दलीय राजकिशोर गुप्ता (137 करोड़) और तीसरे स्थान पर मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह (100 करोड़) का नाम है। भाजपा के 48 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.30 करोड़, राजद के 70 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.37 करोड़, जदयू के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.75 करोड़, कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.85 करोड़ रुपये और जन सुराज पार्टी के 114 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.72 करोड़ रुपये है। 1303 में 519 उम्मीदवार सिर्फ 5 वीं से लेकर 12 वीं तक पास हैं। प्रतिशत में यह आंकड़ा 40% है। 651 यानी 50% उम्मीदवार स्नातक और इससे ज्यादा पढ़े हैं। पहले चरण के कुल उम्मीदवारों में महज 9% महिलाएं हैं। बिहार के वर्तमान दोनों डिप्टी CM पर क्रिमिनल केस दर्ज है वही सम्राट के पास दो हथियार मौजूद हैं । सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के मुताबिक, सम्राट चौधरी के पास 11.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है। CM नीतीश कुमार से 6 गुना ज्यादा उनके पास संपत्ति है । 56 साल के सम्राट चौधरी 9.29 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है। पीएफसी सर्टिफिकेट कामराज यूनिवर्सিটি से मिली है। सम्राट चौधरी की पत्नी ममता ने 2024-25 में 12.73 लाख रुपए आमदनी की। इनके पास 27.89 लाख रुपए की चल और 1.08 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस सीट से छठी बार चुनावी मैदान में हैं। उनके पास 1.01 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी सुशीला देवी के पास 2.81 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। जबकि विजय सिन्हा के पास 77181 रुपए की राइफल और रिवॉल्वर है। विजय सिन्हा के पास 3.20 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के पास 4.59 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
2
Report
 Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY SANJEEV AZAD
SANJEEV AZAD