Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ADR रिपोर्ट: बिहार चुनाव में 27% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले
HDHarish Deshmukh
Oct 29, 2025 11:50:07
Noida, Uttar Pradesh
बिहार चुनाव में अपराधी उम्मीदवारों की बाढ़: ADR की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य ADR एवं बिहार इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के मुताबिक सैकड़ों उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं । बिहार इलेक्शन वाच ने बिहार विधान सभा-2025 के पहले चरण मे चुनाव लड़ने वाले 1314 मे से 1303 उम्मीदवारो के शपथ-पत्रो का विश्लेषण किया है। उम्मीदवार कुल 121 क्षेत्रो से चुनाव लड़ रहे है। पहले चरण का चुनाव लड़ रहे 1 हजार 314 उम्मीदवारों में से 27% गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी हैं। CPM के 100%, CPI के 80%, भाकपा माले के 64%, राजद के 60% और बीजेपी के 56% उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। 33 कैंडिडेट्स पर हत्या का आरोप दर्ज हैं। RJD के 60 प्रतिशत BJP के 56 प्रतिशत उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं वहीँ 2 प्रत्याशियों पर रेप का आरोप भी है। रिपोर्ट के मुताबिक जनसुराज के 114 में 49 (43%), बसपा के 89 में 16 (18%), राजद के 70 में 42 (60%), जदयू के 57 में 15 (26%), भाजपा के 48 में 27 (56%), आप के 44 में 9 (20%), कांग्रेस के 23 में 12 (52%), भाकपा माले के 14 में 9 (64%), लोजपा (आर) के 13 में 5 (38%), सीपीआई के 5 में से 4 (80%) और सीपीएम के 3 में 3 (100%) उम्मीदवारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे हैं। जनसुराज के 114 में 50 (44%), बसपा के 89 मे 18 (20%) आरजेडी के 70 में से 53(76%), जदयू के 57 में से 22 (39%), बीजेपी के 48 में से 31 (65%), आप के 44 में से 12(27%) आईएनसी 23 मे से 15(65%), सीपीआई (एम एल) के 14 मे से 13 (93%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 मे से 7 (54%), सीपीआई के 5 में से 5 (100%) और सीपीआई (एम ) के 5 मे से 5 (100%) उम्मीदवारों ने अपने उपर आपराधिक मामले घोषित किए है। इस प्रकार दलवार गंभीर आपराधिक मामले मे जनसुराज पार्टी 114 मे से 49 (43%), बीएसपी 89 मे 16 (18%), आरजेडी के 70 मे से 42 (60%), जदयू के 57 मे से 15 (26%), बीजेपी के 48 मे से 27(56%), आप के 44 मे से 9 (20%) ,आईएनसी 23 मे से 12 (52%), सीपीआई (एम एल) के 14 मे से 9 (64%), लोजपा (रामविलास) 13 मे से 5 (38%), सीपीआई के 5मे से 4 (80%) और सीपीआई एम के 3 मे से 3 (100%) ने अपने अपने ऊपर गंभीर धाराओ के मामले घोषित किए है । 1303 मे से 519 (40%) करोड़पति उम्मीदवार है। उम्मीदवारो की औसत सम्पत्ति 3.26 करोड है। 519(40) उम्मीदवारो ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वी एव 12 वी के बीच घोषित की है। जबकि 651(50%) उम्मीदवारो ने अपनी योग्यता स्नातक और उससे ज्यादा बताई है। 9% महिला उम्मीदवार प्रथम चरण मे किस्मत आजमा रही है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 50 फीसदी (651) उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक की है। 105 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक, 105 साक्षर और आठ असाक्षर हैं। 40 फीसदी (519) उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच की है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में आठ फीसदी (103) के पास दस करोड़ से अधिक, जबकि सात फीसदी (93) के पास पांच से दस करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनके अलावा 25 फीसदी (323) उम्मीदवारों के पास एक से पांच करोड़, 32 फीसदी (417) उम्मीदवारों के पास 20 लाख से एक करोड़ और 28 फीसदी (367) उम्मीदवारों के पास 20 लाख रुपये से भी कम की संपत्ति होने की जानकारी दी गयी है। इस चरण में मुंगेर से भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय (170 करोड़ की संपत्ति) को सबसे धनी उम्मीदवार बताया गया है। दूसरे स्थान पर सीवान से निर्दलीय राजकिशोर गुप्ता (137 करोड़) और तीसरे स्थान पर मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह (100 करोड़) का नाम है। भाजपा के 48 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.30 करोड़, राजद के 70 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.37 करोड़, जदयू के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.75 करोड़, कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.85 करोड़ रुपये और जन सुराज पार्टी के 114 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.72 करोड़ रुपये है। 1303 में 519 उम्मीदवार सिर्फ 5 वीं से लेकर 12 वीं तक पास हैं। प्रतिशत में यह आंकड़ा 40% है। 651 यानी 50% उम्मीदवार स्नातक और इससे ज्यादा पढ़े हैं। पहले चरण के कुल उम्मीदवारों में महज 9% महिलाएं हैं। बिहार के वर्तमान दोनों डिप्टी CM पर क्रिमिनल केस दर्ज है वही सम्राट के पास दो हथियार मौजूद हैं । सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के मुताबिक, सम्राट चौधरी के पास 11.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है। CM नीतीश कुमार से 6 गुना ज्यादा उनके पास संपत्ति है । 56 साल के सम्राट चौधरी 9.29 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है। पीएफसी सर्टिफिकेट कामराज यूनिवर्सिटी से मिली है। सम्राट चौधरी की पत्नी ममता ने 2024-25 में 12.73 लाख रुपए आमदनी की। इनके पास 27.89 लाख रुपए की चल और 1.08 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस सीट से छठी बार चुनावी मैदान में हैं। उनके पास 1.01 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी सुशीला देवी के पास 2.81 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। जबकि विजय सिन्हा के पास 77181 रुपए की राइफल और रिवॉल्वर है। विजय सिन्हा के पास 3.20 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के पास 4.59 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 31, 2025 06:26:59
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 06:19:01
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी में आज भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, झाँसी महानगर द्वारा भव्य "रन फॉर-यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी (प्रभारी मंत्री, झाँसी), पंडित रवि शर्मा विधायक झांसी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा, माननीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इलाहाबाद बैंक चौराहा, झाँसी स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ भव्य एकता यात्रा निकाली गई, जो झाँसी की ऐतिहासिक धरती पर जन-जन में एकता और अखण्डता का संदेश लेकर आगे बढ़ी। यात्रा का समापन रानी लक्ष्मीबाई पार्क में हुआ !
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 05:38:06
Bamhnawa, Uttar Pradesh:रेउसा, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रेउसा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी के नेतृत्व में हुआ। यह दौड़ रेउसा से शुरू होकर बभनावा गांधी पार्क तक आयोजित की गई। इसमें स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इस क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अनंत मिश्रा खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी रामेंद्र तिवारी और सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक ज्ञान तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार प
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 05:22:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top