Back
हरियाणा के हिसार के जस्टिस सूर्यकांत 53वें CJI बन सकते हैं
SNShashi Nair
Oct 29, 2025 11:41:11
Hisar, Haryana
एंकर - हरियाणा में हिसार के पेटवाड़ गांव के रहने वाले जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बन सकते हैं। CJI भूषण आर. गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है।ज़ी मीडिया की टीम ने विशेष पेटवाड़ पहुंचकर जस्टिस सूर्यकांत के परिवार, से बात की। बड़े भाई ऋषिकांत ने बताया परिवार और गांव मैं खुशी की लहर है ।उन्होंने कहा हमारे लिए इस साल 23 नवंबर को साल की दूसरी दिवाली होगी ।गाव पेटवाड़ मैं रहने वाले उनके बड़े भाई ऋषikांत को लगातार शुभकामनाओं के लिए फ़ोन आ रहे है ।उनके घर को सजाने के तैयारी चल रही है ।
वीओ 1
देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के बहुप्रतीक्षित पद के लिए जस्टिस सूर्यकांत के नाम की औपचारिक सिफारिश ने पूरे हरियाणा को गौरवान्वित कर दिया है। उनकी मातृभूमि हिसार के पेटवाड़ गांव में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है।गाव की गलिया भी उनके इंतज़ार मैं है ।उनके बड़े भाई ऋषिकांत ने बताया कि शुरू से ही वह संयुक्त परिवार में रहे हैं। पिता और दो ताऊ सभी एक साथ रहते थे।जस्टिस सूर्यकांत के  पिता मदन गोपाल संस्कृत के टीचर और अच्छे साहित्यकार थे। उन्होंने हरियाणवी में रामायण लिखी थी, जिसके लिए उन्हें हिंदी साहित्य अकादमी से सूरदास पुरस्कार मिला था। इसके साथ-साथ उन्होंने 14 पुस्तकें लिखी थीं। उन्हें पंडित लख्मीचंद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।
byte-
मास्टर ऋषिकांत 
( जस्टिस सूर्यकांत के बड़े भाई )
वीओ 2
परिवार में सब टीचर थे, मगर सूर्यकांत ने सबसे अलग जाकर कानून की पढ़ाई की। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से और ग्रेजुएशन हिसार के सरकारी कॉलेज से पूरी की।ऋषिकांत बताते हैं कि जस्टिस सूर्यकांत जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। आज भी खेतों से उनका जुड़ाव उतना ही है, जितना बचपन में था। जब भी वह गांव आते हैं तो खेत में जरूर पहुंचते हैं। खेत में बने तालाब के किनारे सुकून महसूस करते हैं। दीपावली से एक दिन पहले गांव में पहुंचकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी ।
byte-
मास्टर ऋषिकांत 
( जस्टिस सूर्यकांत के बड़े भाई )
वीओ 3
जस्टिस सूर्यकांत का परिवार का गाव मैं पंडित राम प्रसाद आत्माराम धर्मार्थ न्यास नाम से NGO है। इस NGO में किसी से चंदा नहीं लेते। गांव के बॉयज और गर्ल्स स्कूल में 10वीं और 12वीं के टॉपरों को सूर्यकांत हर साल सम्मानित करते हैं। मास्टर ऋषिकांत ने कहा चीफ जस्टिस बनने के बाद भी वह गांव आएंगे और इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
byte-
मास्टर ऋषिकांत 
( जस्टिस सूर्यकांत के बड़े भाई )
हिसार मैं जस्टिस सूर्यकांत के सहपाठी रह चुके उनके मित्र सुरेश शर्मा ने ज़ी मीडिया को एक खास मुलाकात में बताया कि जस्टिस सूर्यकांत कॉलेज के दिनों में भी बेहद एक्टिव स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन की शिक्षा हासिल की है। उन्होंने उस वक्त भी दो संस्थाएं लोगों के हित के लिए बनाई थीं। हमेशा ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना उनमे  देखने को मिली है। वो बेहद अच्छा लिखते भी हैं। जस्टिस सूर्यकांत हिसार बार एसोसिएशन में भी वकालत कर चुके हैं और यहां पर लगभग डेढ़ साल तक उन्होंने काम किया। एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि उनके लिए जस्टिस सूर्य का मित्र होना गर्व की बात है, लेकिन यह फक्र की बात है कि हिसार बार एसोसिएशन में वकालत कर चुके व्यक्ति  का नाम चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के लिए सिफारिश किया गया है。
Byte-
एडवोकेट सुरेश  शर्मा 
(जस्टिस  सूर्यकांत के मित्र और सहपाठी )
पीटीसी 
( इसके साथ लिंक है इंजस्ट के लिए )
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
2
Report
0
Report
0
Report
0
Report
3
Report
6
Report
3
Report
0
Report
2
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन से रैली निकलकर कलेक्ट्रेट तिराहा तक जाकर वापस पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई।
3
Report
0
Report
0
Report
3
Report
3
Report
 Aditya Tripathi
Aditya Tripathi Eshan Khan
Eshan Khan Aditya
Aditya Deepak Chaudhary
Deepak Chaudhary Sundaram Singh
Sundaram Singh Pinewz Desk
Pinewz Desk PAWAN PANDEY
PAWAN PANDEY