PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

UP - अवैध मादक पदार्थ एमडी ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार

Jun 17, 2025 13:35:04
Pratapgarh, Rajasthan

अवैध मादक पदार्थ एमडी ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार |  प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साइकिल सवार से एक सौ 77 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त की है। उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 11, 2025 06:04:54
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने अंतर्जनपदीय गिरोह की 4 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्ताओ के पास टप्पेबाजी द्वारा लुटे गये 48 हजार 520 रुपये हुए बरामद,आसपास के जनपदों में घटनाओ को देती थी अंजाम,सभी महिलाएं महाराष्ट्र।की है निवासी,बाँदा से नागपुर जाने वाली बस से करती थी आवाजाही,खिलौने बेचने के नाम पर गली गली करती थी निशानदेही,कुछ।दिन पूर्व ही नगर में दो घटनाओ को दिया था अंजाम,गिरोह।के अन्य सदस्यों की तलाश जारी। Report - Rahul Dwivedi
4
Report
Aug 11, 2025 05:45:16
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां कल 10 अगस्त रात करीब 11:00 बजे दुर्गा बाग स्थित पोखर में एक 18 वर्षीय बिट्टू कुमार पिता राजू राउत जगजीवन नगर निवासी की डूबने से मौत हो गई है सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना और एसडीआरएफ की अथक प्रयास से बाद शव को आज 11 अगस्त सुबह करीब 7:00 बजे पोखर से निकल गया है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है युवक पोखर में कैसे डूबा इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है
6
Report
Aug 11, 2025 05:31:45
Bettiah, Bihar:
कमलनाथ नगर में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। घटना कल 10 अगस्त की देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मूसलधार बारिश के बाद नाले और सड़क का अंतर न दिखने से एक बाइक सवार खुले नाले में गिरकर घायल हो गया। स्थानी लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाइक चालक और बाइक को निकाला गया यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछली दुर्घटना के बाद भी नगर निगम के पास समस्या का समाधान करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
6
Report
Aug 11, 2025 05:08:31
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:
इकदिल। बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांदनपुर के मंजरा नगला ने मिहीलाल में बरात घर के नाम पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया है। गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा कर शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने गांव में बारात घर की नींव भरी तो ग्रामीणों ने सपना देखा कि अब गांव में बेटियों की शादी में बरातियों को ठहराने के लिए पड़ोसियों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा लेकिन ग्रामीणों का सपना पूरा नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने बारात घर की कहकर उस जगह कूड़ा निस्तारण बनवा दिया। बारात घर के जगह बने (आरआरसी केंद्र) के बाहर पहुंचे ग्रामीणों ने कूड़ाघर को हटाने के लिए हंगामा कर दिया।
13
Report
Aug 11, 2025 04:47:12
Kondagaon, Chhattisgarh:
विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) पर उत्सव के बीच डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने आदिवासी समाज की चुनौतियों पर गहरा आत्मचिंतन किया। भारत में 10.4 करोड़ आदिवासी जनसंख्या के बावजूद, उनके खिलाफ अपराधों में 33% वृद्धि हुई। भूमि हड़पने, शोषण और हिंसा के मामले बढ़े हैं। त्रिपाठी ने आदिवासी-गैर-आदिवासी विभेद, प्रकृति से कटाव और कानूनों के दुरुपयोग पर सवाल उठाए। आदिवासी भूमि की कम कीमत पर बिक्री को उन्होंने संगठित लूट बताया। वे प्रकृति-संरक्षण और संतोष के आदिवासी दर्शन को मानवता की अंतिम उम्मीद मानते हैं, जिसे बचाने
14
Report
Aug 11, 2025 04:37:09
Dhuri, Punjab:
15 ਅਗਸਤ ਦੇ ਮੱਦੇ ਜ਼ਿਲਾ ਸੰਗਰੂਰ ਦੇ ਆਈਪੀਐਸ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੀ ਪੁਲਿਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਧੂਰੀ ਦੇ ਕੱਕੜਵਾਲ ਚੌਂਕ ਵਿੱਚ ਨਾਕਾ ਬੰਦੀ ਕਰਕੇ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਕੀਤੀ ਚੈਕਿੰਗ,,,,, ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਬੁਰੇ ਅਨਸਰਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਸਖਤ ਚੇਤਾਵਨੀ ,,,,, ਅਗਰ ਕੋਈ ਸ਼ਰਾਰਤ ਕਰਦਾ ਫੜਿਆ ਗਿਆ ਤਾਂ ਉਸ ਖਿਲਾਫ ਸਖਤ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਜਿਸਦਾ ਜਿੰਮੇਵਾਰ ਓਹ ਖੁਦ ਹੋਵੇਗਾ ਓਹਨਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਅਸੀਂ ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਵੀ ਅਪੀਲ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿ ਉਹ ਵੀ ਸਾਡਾ ਸਾਥ ਦੇਣ ਤਾਂ ਕੇ ਇਹੋ ਜਿਹੇ ਅਨਸਰਾਂ ਨਾਲ ਸਖ਼ਤੀ ਨਾਲ਼ ਨਿਪਟਿਆ ਜਾ ਸਕੇ ।
14
Report
Aug 11, 2025 03:42:36
Medak, Telangana:
మెదక్ జిల్లాలో పాపన్నపేట మండలం నాగ్సన్ పల్లి గ్రామంలో ప్రసిద్ధిగాంచి కుల్వై ధీరే ఉన్నటువంటి శ్రీ ఏడుపాయల వన దుర్గ భవాని మాత ఆలయం లో గల గుహలో దుర్గా మల్లేశ్వర స్వామి వారికి నేడు(11/08/2025) మూడవ శ్రావణ సోమవారం పురస్కరించుకొని గృహలో వనదుర్గ మల్లేశ్వరి స్వామి అభిషేకం అలంకరణ మరియు దివ్యదర్శనం
15
Report
Aug 11, 2025 03:42:02
शाहपुर, मध्य प्रदेश:
शाहपुर के राम मंदिर चौक पर रात लगभग 8:00 बजे एक कार की तेज गति से दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी। मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार, यह कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने मोती ढाना नया बस स्टैंड पर गाय को टक्कर मार दी और उसके बाद बस्ती के बीच में जाकर पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बस्ती में लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। घटना के बाद लोगो कार से उन लोगों को निकाला जो नशे में थे। गाड़ी की टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक भी घायल हुआ, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
15
Report
Aug 11, 2025 03:26:53
Kanpur, Uttar Pradesh:
UP News- लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नंदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है उन्नाव के शुक्लागंज के तटीयक्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। पश्चिमी बांधों से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढता जा रहा है। बच्चों को स्कूल आने जाने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु 112. सेंटीमीटर खतरे का निशान 113, सेंटीमीटर है। लगातार जलस्तर में वृद्धि से लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है।
15
Report
Aug 11, 2025 03:22:04
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के रहने वाली एक महिला पत्रकार ने उचौलिया थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह थाने पर किसी मामले की जानकारी के लिए पहुंची तो थाना प्रभारी ने उसके साथ छेड़खानी की उसका हाथ मोड़ा और उसके साथ बदतमीजी भी की इसकी शिकायत उसने अधिकारियों से की है साथ ही एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।। अब देखना यह है कि थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई होती है या मामला खत्म कर दिया जाएगा।।
15
Report
Aug 11, 2025 02:49:22
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भाखर ताल में स्नान करते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। आशीष कुमार 16 वर्ष पुत्र मुकेश गोंड निवासी गांव भाखर रविवार को दिन में घर के समीप भाखर ताल में दो तीन अपने हम उम्र किशोर लड़कों के साथ स्नान कर रहा था। अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथ के लड़कों के शोर करने पर परिजन मौके पर पहुंचे। ताल से उसे बाहर निकाल कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। जहां प्रभारी अधीक्षक डा.प्रवीण कुमार द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
16
Report
SSandeep
Aug 11, 2025 00:07:15
Deoria, Uttar Pradesh:
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कालाबान में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया जिसमें विजय यादव की 55 वर्षीय माता कुसुम देवी की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें , मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने निरीक्षण किया , मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिये । फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया । कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी।
15
Report
Aug 10, 2025 18:13:53
Mirpur, Uttar Pradesh:
पूरा मामला सिकंदरा राव के बाजार का है जहाँ सिकंदरा राव के सभासद के घर मे बुरखा पहन कर घुसा चोर भीड़ ने की जमकर की धुनाई बुरखा उतराने के बाद निकला किनर अकेले घर मे क्यों घुसा था बुरखा पहना किनर पिट पिट कर हुआ चोर किनर का बुरा हाल सुचना पर पहुचे कसवा प्रभारी जनमेद सिंह बामुकिल से भीड़ से निकाला चोर किनर को थाने पर लाकर की जा रही पूछताछ
15
Report
Aug 10, 2025 18:06:56
Bengaluru, Karnataka:
📝 Sign Petition : *Save the Youth, Save the Nation - Ban Online Real Money Gaming* The rapidly spreading ‘Real Money Gaming’ apps in the country are pushing millions of families into debt and ruin. 19.9% of the nation’s teenagers have already fallen victim to this addiction, and over 25 young people have taken their own lives due to failure and the burden of debt. To regulate this, a strict national law must be implemented and such apps must be banned immediately. ✊ *Join the online campaign
15
Report
Aug 10, 2025 17:58:22
Bachlota, Uttar Pradesh:
थाना देहात पुलिस टीम ने करीब तीन दर्जन ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है साथ ही सभी को हिदायत दी गई है आज के बाद अगर सर्जनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़े गए तो इससे भी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी और थाना देहात पुलिस टीम द्वारा किए गए शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की चर्चा अब पूरे जनपद में हो रही है तो वहीं थाना इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता ने बताया है शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा
14
Report
Advertisement
Back to top