Back

सिकंदरा राव मे बुरखा पहनकर आया चोर भीड़ ने की जमकर धुनाई किया पुलिस के हवाले
Mirpur, Uttar Pradesh:
पूरा मामला सिकंदरा राव के बाजार का है
जहाँ सिकंदरा राव के सभासद के घर मे बुरखा पहन कर घुसा चोर
भीड़ ने की जमकर की धुनाई
बुरखा उतराने के बाद निकला किनर
अकेले घर मे क्यों घुसा था बुरखा पहना किनर
पिट पिट कर हुआ चोर किनर का बुरा हाल
सुचना पर पहुचे कसवा प्रभारी जनमेद सिंह
बामुकिल से भीड़ से निकाला चोर किनर को
थाने पर लाकर की जा रही पूछताछ
15
Report
सिकंदराराव हसायन के भरतपुर रोड पर अज्ञात कारणों के चलते युवक लटका फांसी के फंदे पर, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:
हसायन के भरतपुर रोड पर अज्ञात कारणों के चलते युवक लटका फांसी के फंदे पर, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
आपको बता दें की हसायन के भरतपुर रोड निवासी गौरव पुत्र ठाकुरदास का शुक्रवार को सुबह 11 बजे कमरे में फंदे पर शव लटका मिला है। युवक की मौत की जानकारी पर परिजनों में चीख पुकार मच गई, वहीं युवक की मौत की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
14
Report
सावन मास के अवसर पर भक्त लेकर पहुंचे 151 किलो की कावड़
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:
आपको बता दें कि सावन मास के दिनों में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्ति गंगाजल लेकर अपने प्रमुख स्थानों पर भोलेनाथ का जल अभिषेक करते हैं वही रामनगर से फिरोजाबाद को गंगा जल ले जाते हुए 151 किलो की कावड़ अपने कंधों पर 22 लोगों ने 7 दिन की दूरी तय की भक्तों ने बताया कि ऐसा करने से उन्हें प्रसन्नता मिलती है तथा भोलेनाथ भी अपने भक्तों पर महिमा करते हैं
14
Report
तेज कार ने बाइक सवार को रौंदा पीछे से आ रही मैक्स क्षतिग्रस्त
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:
आपको बता दे की सिकंद्राराऊ जलेसर मार्ग पर बा ड़ी बंबा के निकट एक शिफ्ट तेज कार जलेसर से सिकंदरा राव की ओर जा रही थी कार ने बाइक सवार को रोद दिया जहां पीछे से आ रही मैकस भी क्षतिग्रस्त हो गई घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है वही का र सवार का र को छोड़कर भाग गए मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और बाइक व मैक्स को अपने कब्जे में ले लिया है
14
Report
Advertisement
हाथरस जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस ने कावड़ यात्रा का किया भ्रमण
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:
आपको बता दे की 14 जुलाई से श्रावण मास का पहला सोमवार प्रारंभ हो रहा है उसी के मध्य नजर प्रशासन ने कई जगह कैम्प कार्यालय लगाए हैं वहीं जिलाधिकारी राहुल पांडे ने भ्रमण कर सभी रोडो का जायजा लिया वहीं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा बताया गया कि सैकड़ो पुलिस कर्मी कावड़ सेवा के लिए तैनात किए गए हैं
14
Report