Back
Gaurav Pachauri
Hathras204214

बारिश से धान की खेती मै हो सकता है फायदा

GPGaurav PachauriJun 30, 2025 03:08:16
Jarera, Uttar Pradesh:
आपको बता दें कि सिकंद्राराऊ में हो रही तेज बारिश से किसानों को धान की खेती में फायदा दिखाई दे रहा है क्योंकि इस समय धान की पौध को लगाया जा रहा है इस वजह से किसान इस बारिश से खुश दिखाई दे रहे हैं जिससे कि धान की खेती को जल्द लगाकर किसान बारिश का फायदा उठा सकें
0
Report
Hathras204214

हसायन की चौकी सलेमपुर के मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति हुई चोरी

GPGaurav PachauriJun 30, 2025 02:56:41
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:
थाना हसायन की चौकी सलेमपुर के ग्राम नगला रति से अष्टधातु की मूर्ति हुई चोरी आपको बता दें कि सलेमपुर चौकी के गांव नगला रति में 15 वर्ष पूर्व खेत की खुदाई में एक किसान को अष्टधातु की मूर्ति मिली थी जिसको लेकर उसके पुत्र के द्वारा दो महीने पूर्व एक मंदिर का निर्माण करते हुए उस मूर्ति को विराजमान किया गया वहीं गत रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा मंदिर की अष्टधातु की मूर्ति को चोरी कर ले गए जहां गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चा बनी हुई है जहां किसान के द्वारा बताया गया की सलेमपुर चौकी प्रभारी द्वारा अभी तक मूर्ति बरामदी का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है जिससे कि सलेमपुर चौकी प्रभारी की रात की गस्त की पोल खुलती दिखाई दे रही है अब देखना यह होगा कि चौकी प्रभारी सलेमपुर कब तक इस घटना का खुलासा कर पाते हैं
0
Report
Hathras204214

वन माफिया काट रहे हरे पेड़ प्रशासन मौन

GPGaurav PachauriJun 28, 2025 00:14:54
Jarera, Uttar Pradesh:
आपको बता दे कि हसायन क्षेत्र के भैकुरी गांव के नजदीक बन माफिया द्वारा हरे पेड़ों को काटा जा रहा है जहां डीएफओ हाथरस द्वारा साफ-साफ निर्देश दिए जा रहे हैं की ऐसे दोषियो पर कार्यवाही की जाएगी फिर भी कुछ अधिकारी की सहमति से बन माफिया यहां सक्रिय हैं जो की हरै पेड़ों को लगातार काट रहे हैं क्या ऐसे दोषियो के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी वही पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है
0
Report
Hathras204214

Hathras - सिकंदराराव-जलेसर रोड पर चलती बस से युवक गिरा, घंटों तक लगा जाम

GPGaurav PachauriMay 23, 2025 13:06:39
Jarera, Uttar Pradesh:

हाथरस जिले के सिकंदराराव थाना क्षेत्र के पुरदिलनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब सिकंदराराव-जलेसर रोड पर चल रही एक प्राइवेट बस से अज्ञात कारणों के चलते एक युवक गिर गया और घायल हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर कई घंटे तक जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

0
Report
Advertisement
Hathras204214

Hathras - मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार, पत्नी की मौत

GPGaurav PachauriMay 23, 2025 11:03:54
Jarera, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ क्षेत्र के किशनपुर निवासी नीरज कुमार अपनी पत्नी कविता देवी के साथ दवा लेने के लिए सिकंदरा राऊ गए थे। वापस लौटते समय हाथरस रोड पर चमरौली के पास उनकी बाइक को सिलेंडर से भरे मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में कविता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। 

1
Report
Hathras204214

Hathras - जरेरा पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का खुलासा, RTI से सामने आई सच्चाई

GPGaurav PachauriMay 23, 2025 10:32:56
Jarera, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में एक बार फिर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामने आया है। ताजा मामला हसायन विकासखंड की जरेरा पंचायत का है, जहां युवक गौरव पचोरी द्वारा जन सूचना अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में कई फर्जी प्रमाण पत्रों का खुलासा हुआ है। युवक ने गुरुवार शाम को बताया कि उसकी पंचायत से न केवल हाथरस जिले के अन्य ब्लॉकों बल्कि दूसरे जनपदों के लिए भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। यह मामला जिले में पहले से चल रहे फर्जीवाड़ों की कड़ी में एक और गंभीर उदाहरण है, जो स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इससे पहले भी जिले की कई पंचायतों में इस तरह के मामले उजागर हो चुके हैं। मामले की जांच की मांग उठ रही है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।

0
Report
Hathras204214

Hathras - अचानक ट्रक में लगी आग, मोके पर पहुंचे आला अधिकारी

GPGaurav PachauriMay 13, 2025 16:41:15
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:

अलीगढ एटा मार्ग पर अज्ञात कारण से डी फ्रिज के भरे ट्रक में आग लग गई. मौके की सूचना पर उप जिलाधिकारी सिकंद्राराऊ थाना प्रभारी सिकंदरा राव फायर ग्रेड अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जहां ट्रक में रखे डी फ्रिज पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं।

0
Report
Hathras204214

Hathras - चौथे दिन हुआ भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना स्थगित

GPGaurav PachauriMay 13, 2025 16:35:50
Sikandra Rao, Uttar Pradesh:

आज भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले श्रीमान ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार 3 दिन से ठाकुर राम जादौन जी के नेतृत्व में कलेक्ट परसों हाथरस में मथुरा बरेली राजमार्ग पर श्री अवधेश कुमार सिंह जी एवं अन्य किसानों की अधिकृत जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहे, अनिश्चित कालीन धरने के चौथे दिन DM महोदय हाथरस के द्वारा समस्या का समाधान 15 से 20 दिन के अंदर किए जान का पूर्ण आश्वासन देकर धरने को स्थगित कर दिया गया है. धरना स्थल पर ADM हाथरस OC कलेक्टर हाथरस SDM सदर हाथरस की मौजूदगी में समापन कराया गया।

0
Report
Basti272002

Basti: नगला बिहारी गांव के पास आग लगने से मची अफरा-तफरी, दमकल और पुलिस ने पाया काबू

GPGaurav PachauriMay 11, 2025 07:45:01
Basti, Uttar Pradesh:

आपको बता दें कि बीती रात सिकंद्राराऊ कस्बे के पास स्थित नगला बिहारी गांव के पास अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और किसान घबरा गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग बुझा दी गई जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

0
Report
Hathras204214

Hathras - भारतीय किसान यूनियन भानू का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा

GPGaurav PachauriMay 10, 2025 14:00:41
Bari, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन भानू हसायन के जिला अध्यक्ष राम जादोन द्वारा जिला कलेक्टर पर किसानों की समस्या को लेकर धरना जारी किया गया था. उसी को लेकर पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि यदि किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो वह अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे. इस को देखते हुए दूसरे दिन भी भारतीय किसान में भानु के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादोन ने सभी कार्यकर्ताओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना जारी रखा. अब देखना यह होगा कि कब तक प्रशासनिक अधिकारी किसान यूनियन की बात को मानेंगे।

0
Report
Hathras204214

Hathras - हसायन के ग्राम जरेरा में निकली गई परशुराम शोभायात्रा

GPGaurav PachauriMay 01, 2025 18:42:59
Bari, Uttar Pradesh:

 थाना हसायन क्षेत्र के ग्राम जरेरा में परशुराम शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय एवं चेयरमैन खैर श्री संजय शर्मा मौजूद रहे इनके द्वारा फीता काट शोबा यात्रा निकाली गई जहां मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा निशु पंडित गौरव पचोरी अनिल प्रधान लालू पंडित अंकित पंडित नैतिक पचौरी प्रेम शंकर शर्मा विनोद प्रधान एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
Report
Hathras204214

जम्मू - कश्मीर में हुए आतंकी हमले की विरोध में आज बाजार हुआ बंद

GPGaurav PachauriMay 01, 2025 18:36:40
Bari, Uttar Pradesh:

आज सिकंदरा राव में हुई बाजार बंदीसिकंदरा राब बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहल गांव में 22 अप्रैल को घूमने लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को आतंकवादियों ने गोलियां की वर्षा कर मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ही पूरे भारत में गम का माहौल और गुस्सा देखने को नजर आ रहा था जिसके चलते लगातार पूरे भारत में अलग-अलग तरीके से पाकिस्तान व आतंकवाद का विरोध प्रदर्शन देखने को नजर आ रहा था इसी क्रम में आज दिनांक 1 मई को हाथरस जिले के सिकंदरा राव में सभी हिंदू संगठन एवं मुस्लिम संगठनों ने मिलकर बाजार बंदी की साथ ही पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और आतंकवाद के मुर्दाबाद के नारे लगाए सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उसे पैरों तले रौंदा और उप जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री केनाम ज्ञापन दिया।

0
Report
Hathras204214

Hathras - ग्राम जरेरा में निकाली गई परशुराम शोभायात्रा

GPGaurav PachauriMay 01, 2025 12:50:12
Bari, Uttar Pradesh:

 ग्राम जरेरा में परशुराम शोभायात्रा को निकाला गया, जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत हाथरस सीमा उपाध्याय वह विशेष अतिथि संजय शर्मा अध्यक्ष को बुलाकर ब्राह्मण समाज ने एकजुट होने का ऐलान किया तथा परशुराम की मूर्ति पर माल्या अर्पण किया, गांव में कई झांकियां के माध्यम से परशुराम शोभा यात्रा का आनंद उठाया।

0
Report
Hathras204214

Hathras - व्यापारियों ने कराया हसायन और सिकंदराराव बाजार को पूर्णता बंद

GPGaurav PachauriMay 01, 2025 12:24:15
Bari, Uttar Pradesh:

 पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर व्यापारी में काफी रो स है इसी को लेकर आज सिकंदराराव और हसायन हाथरस सभी जगह बाजार को बंद कर अपना प्रदर्शन जारी रखा जहां व्यापारियों ने पाकिस्तान के पुतले फुके तथा पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

0
Report
Hathras204214

Raebareli - सिकंदरा राव में किया गया अक्षय तृतीया के लिए परशुराम शोभायात्रा का शुभारंभ

GPGaurav PachauriApr 29, 2025 06:50:14
Bari, Uttar Pradesh:

आज अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सिकंद्राराऊ में पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर विप्र समाज के द्वारा भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाया गया. इसके उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, भगवान परशुराम का अभिषेक किया गया एवं माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया. यज्ञ पूर्ण होने के पश्चात समाज के वयोवृद्ध जनों का माला पटका पहना कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में नगर के बुजुर्ग एवं युवा साथियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में आचार्य अरविंद शर्मा द्वारा यज्ञ विधि विधान से सम्पन्न कराया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री सुभाष शर्मा, चेतन शर्मा, अरविंद शर्मा मनोज पंडित आकाश दीक्षित,निखिलवर्ती पाठक, मयंक उपाध्याय, दीपांशु शर्मा, दुर्वेश पचौरी,कन्हैया पचौरी आदि मौजूद रहे। 

0
Report
Hathras204101

Hathras - गांव जगदेवपुर में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

GPGaurav PachauriApr 28, 2025 15:53:25
Hathras, Uttar Pradesh:

हसायन क्षेत्र के गांव जगदेव पुर में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जहां मौके पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने फीता काट के इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. वही खिलाड़ियों में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।

0
Report
Hathras204214

Raebareli - सिकंदराराऊ में अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

GPGaurav PachauriApr 28, 2025 10:29:59
Bari, Uttar Pradesh:

सिकंदराराऊ में अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. सिकंदराराऊ बार एसोसिएशन जनपद हाथरस ज्ञापन के माध्यम मॉग करती है कि सरकार द्वारा निबन्धन विमाग में समस्त प्रलेखों के पंजीकरण के लिए नवीन व्यवरथा के अन्तर्गत फन्ट कार्यालयों की सत्यापन समस्त उ0प्र० में करते हुए निबन्धक विभाग को प्राइवेट सेक्टर में देने की व्यवस्था की जा रही है तथा कुछ जनपदों  में उक्त व्यवस्था का क्रियान्वन किया जा चुका है. सरकार ने उक्त कदम से समस्त उ0प्र व लेखक अधिवक्ता स्टाम्प बैण्डर टाइपिस्ट आदि बेरोजगार हो जाएंगे, जो कि समस्त अधिवक्ताओं लेखक स्टाम्प बैण्डर टाईपिस्ट आदि के सामने जीवन यापन करने का यह प्रर्न उत्पन्न ही जायेगा। 

0
Report
Hathras204214

Raebareli - किसानों की मेहनत का फायदा व्यापारियों को, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे

GPGaurav PachauriApr 28, 2025 04:23:45
Bari, Uttar Pradesh:

आपको बता दें आए दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन किसानों को इससे अभी तक कोई फायदा नहीं हो रहा है.किसानों का कहना है की इसका फायदा  सीधा-सीधा व्यापारियों को हो रहा है. जहां किसानों का यह भी कहना है कि व्यापारी द्वारा हमको सब्जी के रेट सही नहीं दिए जा रहे हैं। 

0
Report
Hathras204214

Hathras - ऑपरेशन जागृति: छात्राओं को मिले सुरक्षा उपायों की जानकारी

GPGaurav PachauriApr 27, 2025 18:17:42
Bari, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे “ऑपरेशन जागृति फेज़-04” अभियान के तहत समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं समस्त थानों की एन्टी रोमियो टीम/महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्राओं/बालिकाओं व स्कूल स्टॉफ को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरूक।

0
Report
Hathras204214

Hathras - 51 सीमेंट कांक्रीट की नांद का वितरण, पशु पक्षियों के लिए बड़ा कदम

GPGaurav PachauriApr 27, 2025 18:15:25
Bari, Uttar Pradesh:

मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा पशु पक्षियों के लिए बाटी जाएगी 51 सीमेंट कांक्रीट की नांद मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा आज कशिशा डेरी फार्म हाउस गांव चिन्तापुर पर संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय एवं जिला अध्यक्ष नारायण लाल के नेतृत्व में पशु पक्षियों के लिए सीमेंट कंक्रीट की नांद का वितरण प्रारंभ कराया।

0
Report
Hathras204214

सड़क हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत ,एक घायल

GPGaurav PachauriApr 27, 2025 17:53:53
Bari, Uttar Pradesh:

सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव ऊमरावपुर के निकट एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ,आपको बता दें आज दिनांक 27 अप्रैल को एक लोडर मैजिक लेकर सिकंद्राराऊ से एटा की ओर जा रहा था, जैसे ही टेंपो लोडर सवार उमरावपुर के निकट पहुंचा तो उसने अपनी साइट चेंज करने को लेकर उमरावपुर कट से अपनी गाड़ी को मोड़ दिया वही एटा की ओर से आ रहा है ट्रक मे  टक्कर मार दी ,हादसे से में एक 8 वर्ष के बच्चे की तो मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस में मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं घायल का उपचार जारी है

0
Report
Hathras204214

तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत, गांव में छाया मातम

GPGaurav PachauriApr 27, 2025 17:51:59
Bari, Uttar Pradesh:
सिकंदरा राव थाना क्षेत्र के गांव विलाहर में तालाब में डूबने से एक बच्चे की हुई मौत सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव विलाहर में तालाब में नहाने गए एक बच्चे की डूबने से हुई मौत आपको बता दें आज 27 अप्रैल को देव पुत्र हरविलास निवासी विलाहर गांव के ही बच्चों के साथ गांव के बने ताला में नहाने गया था बताया जाता है कि पैर फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गया जब उसकी डूबने की खबर उसके परिजनों को लगी तो वह तत्काल मौके पर परिजन पहुंच गए और उसे उपचार होति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, वही डॉक्टरों ने उसकी जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है
0
Report
Hathras204214

Hathras - बागला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल का फूंका जाएगा पुतला

GPGaurav PachauriApr 27, 2025 10:14:29
Bari, Uttar Pradesh:

बागला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल का फूंका जाएगा पुतला. भारतीय किसान यूनियन (भानू ) ने आज हाथरस में जोरदार विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.  संगठन के नेताओं ने जानकारी दी कि बागला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला दहन किया गया । किसानों का आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल पूर्व में हुए एक यौन शोषण मामले में लिप्त पाए गए थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उन्हें अब तक प्रिंसिपल पद से नहीं हटाया गया है।

1
Report
Hathras204214

Hathras - किसान यूनियन ने थाना प्रभारी का भव्य स्वागत किया

GPGaurav PachauriApr 26, 2025 07:02:59
Jarera, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता एहसान अली बेग ने अपने निजी निवास पर थाना प्रभारी हसायन अवधेश कुमार का फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि जब से थाना प्रभारी हसाय न अवधेश कुमार ने चार्ज संभाला है, तब से क्राइम कंट्रोल पर काफी रोक लगा दी है. इन्हीं कारण से भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने हसायन प्रभारी का स्वागत किया। 

0
Report
Hathras204214

Hathras - भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राम ठाकुर ने निकाला कैंडल मार्च

GPGaurav PachauriApr 26, 2025 06:05:42
Jarera, Uttar Pradesh:

आपको बताते कि पहलगाम आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म जाति पूछ कर मारने बाले आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादोन ब्लॉक प्रमुख पीलू भैया ने समस्त ग्रामीण के साथ कैंडल मार्च निकाला।

0
Report
Hathras204214

Hathras - गांव नगला बिहारी पर बन रही है जल निगम द्वारा पानी की विशाल टंकी

GPGaurav PachauriApr 26, 2025 06:02:17
Jarera, Uttar Pradesh:

आपको बताते की सरकार द्वारा चलाए गए जल मिशन अभियान के तहत कई गांव में घर-घर नल योजना का अभियान चलाया जा रहा है उसी को देखते हुए हसा सन क्षेत्र के नगला बिहारी पर जल निगम द्वारा विशाल पानी की टंकी का निर्माण शुरू कर दिया है जिससे कि कई गांव में पानी की सप्लाई आसानी से प्राप्त होगी ।

0
Report