Back

दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा dm SP के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
Bettiah, Bihar:
आगामी दुर्गा पूजा को लेकर नगर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकाला।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, डीएसपी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी पूजा पंडालों एवं स्थलों का निरीक्षण भी किया।
एसपी ने कहा कि पुलिस की कड़ी निगरानी सोशल मीडिया पर भी रहेगी।
3
Report
बेतिया में NSUI छात्र नेता की पिटाई प्रकरण गरमाया, प्राचार्य का पुतला दहन
Purbi Kargahia, Bihar:
बेतिया में राम लखन सिंह यादव कॉलेज में रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेशन 2023-27 के रिजल्ट विवाद को लेकर 9 सितंबर, मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे कॉलेज पहुंचे NSUI के छात्र नेता उत्सव कुमार मिश्रा को कॉलेज कर्मियों द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
घटना के बाद NSUI छात्र संघ ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से छात्र और अधिक भड़क उठे।
14
Report
बेतिया में सुरक्षा के लिए एसपी का विशेष प्लान लागू, सदर डीएसपी ने किया टीमों का जायजा
Purbi Kargahia, Bihar:
बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने शहर की सुरक्षा को और सशक्त बनाने के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है। इसके तहत qrt टीम को शहर के पांच अलग-अलग रूटों पर तैनात किया गया है। ये टीमें पूरी तरह हथियारों से लैस हैं और सभी सदस्यों को वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
हाल ही में हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद टीम में नए सदस्य शामिल हुए हैं और पुराने सदस्य स्थानांतरित किए गए हैं। ऐसे में सभी को लगातार ब्रीफिंग दी जा रही है,
14
Report
बेतिया: भिखना ठोड़ी में ग्रामीणों का डीएफओ के खिलाफ प्रदर्शन, बेघर करने की साजिश का आरोप
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 10सितंबर बुधवार करीब 3बजे भिखना ठोड़ी के ग्रामीणों ने वन विभाग और डीएफओ के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें जबरन नोटिस जारी कर बेघर करने की साजिश रची जा रही है। उनका कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बेतिया कार्यालय में बुलाकर जबरन कागजात पर अंगूठा और हस्ताक्षर करवाया, जिसमें लिखा है कि वे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे यहां 100 से 150 वर्षों से अपने पूर्वजों के साथ रहते आ रहे हैं।
14
Report
Advertisement
नारी सुरक्षा संकल्प अभियान का शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता
Bettiah, Bihar:
बेतिया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण को लेकर पायलट प्रोजेक्ट नारी सुरक्षा संकल्प अभियान की शुरुआत आज 10सितंबर बुधवार करीब 10:30 बजे बड़े उत्साह के साथ की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ नाटक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जिलेभर में महिला सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, छेड़खानी शामिल हैं
14
Report