
Chittorgarh - अवैध बजरी परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
प्रतापगढ़ जिले में खनिज बजरी के अवैध भंडारण और परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. खनिज अभियंता एन.एल. गमेती ने जानकारी दी कि अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित अवैध स्टॉक स्थलों पर छापेमारी की गई, जहां चार ट्रैक्टरों में खनिज बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। इन ट्रैक्टरों को मौके पर जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।
प्रतापगढ़ में कर्मोचनी नदी में 7 फीट का मगरमच्छ, मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद नगर की कर्मोचनी नदी में 7 फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। नदी के एनीकट पर रोजाना सैकड़ों लोग स्नान करने आते हैं। बीती रात मगरमच्छ को देखकर लोगों ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे।
टीला गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्कूल में सुविधाओं की कमी को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर पंचायत समिति के टीला गांव के ग्रामीणों ने आज मिनी सचिवालय पहुंचकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों और सुविधाओं की कमी को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के नाम एसडीएम राजेश नायक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण भीमचन्द मीणा ने बताया कि विद्यालय में सुविधाओं के अभाव से बच्चों के शैक्षिक स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है।