Back
Hitesh Upadhyay
Pratapgarh312623

कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की देखने को मिल रही रिकॉर्डतोड़ आवक

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJul 01, 2025 05:37:03
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले की कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की रिकॉर्डतोड़ आवक देखने को मिल रही है। बीते तीन दिनों से रोजाना ढाई से तीन हजार बोरी प्याज की आमद हो रही है, जिससे मंडी परिसर में चहल-पहल बनी हुई है।
1
Report
Pratapgarh312605

पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम करने के मामले में कातिल पति को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 27, 2025 09:35:24
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) पारिवारिक कलह के चलते 3 साल पहले प्रतापगढ़ में अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम तरीके से हत्या करने वाले कातिल पति को आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सेशन जज आशा कुमारी ने दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए जेल भेजने के आदेश दिए।
0
Report
Pratapgarh312605

माउंट यूनम की चोटी पर लहराया तिरंगा

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 26, 2025 08:35:25
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले के ग्राम चिकलाड़ निवासी जयपाल सिंह राणावत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में स्थित माउंट यूनम 20,050 फीट की चोटी पर 16 जून की सुबह 8:21 बजे तिरंगा फहराया।
0
Report
Pratapgarh312623

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर निकाली वाहन रैली

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 26, 2025 08:31:42
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो प्रतापगढ़ द्वारा शहर में नशा मुक्ति को लेकर एक जागरूकता रैली आयोजित की गई।
0
Report
Advertisement
Pratapgarh312605

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान का बैल करंट की चपेट में आया, मौके पर हुई मौत

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 26, 2025 08:27:19
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) ग्राम नायन में एक हादसे में एक गरीब किसान का बैल बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने विद्युत विभाग की लापरवाही को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
0
Report
Pratapgarh312605

होटल व्यवसायी की आत्महत्या मामले में चार ब्याज माफिया गिरफ्तार

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 23, 2025 05:29:37
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) शहर में होटल व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
0
Report
Pratapgarh312623

गौतमेश्वर में रोमांच और अध्यात्म का संगम, लवकुश वाटिका में जिप लाइन का हुआ लोकार्पण

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 22, 2025 16:20:14
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गौतमेश्वर तीर्थ पर अब श्रद्धालु और पर्यटक अध्यात्म के साथ रोमांच का भी अनुभव कर सकेंगे। रविवार को यहां लवकुश वाटिका में वन विभाग की ओर से निर्मित जिप लाइन का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिप लाइन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, पर्यटक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
Report
Pratapgarh312605

सहकारिता मंत्री दक ने क्षेत्र का किया दौरा, केसरपुरा पंचायत भवन का शिलान्यास

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 22, 2025 14:00:50
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक आज जिले की बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केसरपूरा में नव-निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
0
Report
Pratapgarh312605

दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक और व्यापारी ने अपनी जीवन लीला की समाप्त

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 22, 2025 11:03:55
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक और व्यापारी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। व्यापारी ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। दबंगो की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का यह प्रतापगढ़ में एक सप्ताह में तीसरा वाकया है।
0
Report
Pratapgarh312605

विश्व योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 21, 2025 09:08:30
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) विश्व योग दिवस के मौके पर आज प्रतापगढ़ में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खेल गांव के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी,पुलिस के जवान,विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।
0
Report
Pratapgarh312605

अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 21, 2025 07:52:10
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले में अपहरण और जानलेवा हमले की गंभीर वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीपलखूंट वृत की घंटाली थाना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सोहनलाल के ने बताया कि टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को दबोचा।
0
Report
Pratapgarh312605

नाकाबंदी में 15.990 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 21, 2025 06:45:45
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अफीम डोडाचूरा की तस्करी करते पुलिस ने 15.990 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई पीपलखूंट थानाधिकारी जयेश पाटीदार के नेतृत्व में की गई। थानाधिकारी ने बताया कि 20 जून की सुबह पीपलखूंट थाना पुलिस की टीम कडबलिया मोड़ पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी थी।
0
Report
Pratapgarh312623

संदिग्ध मौत को दुर्घटना बताने पर भड़के ग्रामीण, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 20, 2025 13:47:43
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) मध्यप्रदेश के काचरिया चन्द्रावत गांव के युवक प्रकाशचंद बावरी की प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड में संदिग्ध हालात में मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा।परिजन इस मामले को हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना करार दे रही है। इसी विरोध में आज दोपहर बड़ी संख्या में ग्रामीण नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
0
Report
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में फिर ब्याज माफियाओं का आतंक, होटल संचालक ने की आत्महत्या

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 20, 2025 11:17:56
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले में एक बार फिर ब्याज माफियाओं की प्रताड़ना का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जीरो माइल क्षेत्र स्थित आशापुरा होटल के संचालक कदम सिंह उर्फ अजय सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने कथित रूप से सूदखोरों की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
0
Report
Pratapgarh312605

गौतमेश्वर में बहा 300 फिट का झरना, हरियाली से महका आदिवासियों का हरिद्वार

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 20, 2025 06:17:16
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) मानसून की दस्तक के साथ ही जिले का प्रसिद्ध गौतमेश्वर तीर्थ एक बार फिर अपने नैसर्गिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के साथ जीवंत हो उठा है। अरनोद क्षेत्र के गौतमेश्वर को आदिवासियों का हरिद्वार कहा जाता है, जहां वर्षों से श्रद्धालु खंडित शिवलिंग की पूजा करते आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने क्षेत्र की रौनक ही बदल दी है। यहां गिरने वाले 300 फिट का झरना बहने लगा हैं।
0
Report
Pratapgarh312605

छोटीसादड़ी में चोरों का आतंक: दो दुकानों के ताले तोड़ उड़ाई लाखों की नगदी

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 20, 2025 05:37:29
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) ज़िले के छोटीसादड़ी कस्बे में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना में अज्ञात चोरों ने भंवर माता मंदिर मार्ग स्थित मुराद अली बाबा दरगाह के पास दो दुकानों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
0
Report
Pratapgarh312605

मानसून की पहली बारिश में टूटी पुलिया, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 20, 2025 05:34:34
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश ने ही सरकारी कामकाज और ठेकेदारी निर्माण कार्यों की पोल खोल दी है। ग्राम पंचायत बावड़ी के अंतर्गत आने वाले घंटाली से गोठड़ा मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया पहली ही बारिश में टूट गई, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
Pratapgarh312605

शराब के नशे में युवक ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 19, 2025 06:44:53
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) कोतवाली थाना क्षेत्र के महुड़ी खेड़ा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नारू पुत्र मोतीलाल भील के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था और लंबे समय से शराब का आदी बताया जा रहा है।
0
Report
Pratapgarh312605

मांडवी पुलिया पर बहते पानी से जूझते ग्रामीण, पहली बारिश में पुलिया पर बहा पानी

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 19, 2025 06:40:56
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले के पीपलखुंट उपखंड क्षेत्र में बीते 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। नायन से पृथ्वीपुरा मार्ग पर मांडवी गांव की पुलिया पर करीब डेढ़ फीट पानी बह रहा है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि एक एम्बुलेंस को भी पुलिया पार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
0
Report
Pratapgarh312605

धरियावद में वन विभाग ने 26 बीघा जंगलात भूमि से हटाया अतिक्रमण

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 19, 2025 04:49:00
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले के धरियावद क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोठड़ा वनखंड स्थित करीब 26 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह भूमि मुगाणा वन नाका अंतर्गत आती है, जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ियां बना ली गई थीं और लंबे समय से डेरा जमाए हुए थे।
0
Report
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में मानसून की दस्तक, किसानों में खुशी की लहर

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 19, 2025 04:29:42
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले में आखिरकार मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर गुरुवार आज भी लगातार जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया है। मानसून की इस पहली बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं आमजन को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है। जिले के ग्रामीण अंचलों में खेतों में जुताई का कार्य प्रारंभ हो गया है।
0
Report
Pratapgarh312605

प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का कत्ल करने के बाद शव को जमीन में किया दफन

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 18, 2025 14:57:47
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) पारसोला में प्रेम प्रसंग में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का कत्ल करने के बाद शव को जमीन में दफन कर दिया। बीते 5 दिनों से लापता प्रेमिका का शव आज प्रेमी के घर से कुछ ही दूरी पर जमीन में गड़ा हुआ मिला।वारदात के बाद प्रेमी और उसका पूरा फरार है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।
2
Report
Pratapgarh312605

RAJASTHAN: सवा करोड रुपए की एमडी के साथ एक गिरफ्तार

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 18, 2025 08:32:12
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान) कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा करोड रुपए की एमडी जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक और 284 ग्राम एमडी जब्त की है।
0
Report
Pratapgarh312605

RAJASTHAN - सांगरी खेड़ा गांव में सर्पदंश से मां और उसकी मासूम बेटी की मौत |

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 18, 2025 07:16:48
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ (राजस्थान) सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सांगरीखेड़ा गांव में मंगलवार देर रात सर्पदंश की दर्दनाक घटना हुई, जिसमें मां और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। घटना रात्रि करीब 3 बजे की बताई जा रही है।बिजली गुल होने की वजह से सांप के घर में घुसने का किसी को पता नहीं चला। जमीन पर सो रही रूपा मीणा और उसकी चार माह की बच्ची लक्ष्मी को सांप ने डस लिया।सर्पदंश के तुरंत बाद परिजन रूपा को लेकर प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रूपा ने दम तोड़ दिया। वही मासूम की मौके पर मौत हो गई।
0
Report
Pratapgarh312623

चतरियाखेड़ी घाट पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, बड़ी दुर्घटना टली

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 18, 2025 06:40:44
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले में प्री-मानसून की बारिश शुरू होते ही बांसवाड़ा रोड स्थित नेशनल हाईवे 56 पर खतरा मंडराने लगा है। बीती रात तेज बारिश के दौरान चतरियाखेड़ी घाट पर पहाड़ी से कई बड़े पत्थर गिरकर सीधे सड़क पर आ गए। गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
0
Report
Pratapgarh312623

एनएफएसए में अब तक 8521 आवेदन स्वीकृत, गिवअप अभियान के तहत 2010 परिवारों के 8652 सदस्यों ने नाम हटवाए

Hitesh UpadhyayHitesh UpadhyayJun 18, 2025 04:57:00
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले की जहां राज्य सरकार की ओर से गिवअप अभियान 1 नवंबर 2024 से शुरू हुआ है, जिसमें अब तक जिले के 2010 सक्षम परिवारों ने स्वेच्छा से अपने नाम राशन सूची से हटवाए हैं, जिससे लगभग 8652 सदस्यों को योजना से बाहर किया गया है। इसी के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले में 26 जनवरी 2025 से एनएफएसए तहत नाम जोड़े जा रहे हैं, जिसमें अब तक 13 हजार 866 आवेदन आए हैं। जिनमें से जांच के बाद अब तक कुल 8521 नए आवेदनों को खाद्य सुरक्षा योजना में स्वीकृत किया गया है।
0
Report