Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg490011

बस्तर के अविनाश तिवारी से टोक्यो में मिले मुख्यमंत्री साय, उद्योग स्थापना पर हुई चर्चा

Aug 24, 2025 13:02:48
Khursipar, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में बस्तर के होनहार अविनाश तिवारी से मुलाकात की। अविनाश, जो BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY, जापान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं, बस्तर के तोकापाल क्षेत्र के निवासी और नवोदय विद्यालय, बारसूर के पूर्व छात्र हैं। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात में छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियों और आधारभूत ढांचे की जानकारी दी। उन्होंने विश्वास ज
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 24, 2025 13:34:25
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत में आयोजित कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी,प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी,पैक्स अध्यक्ष मंटु कुशवाहा ने कहा कि दंगल कुश्ती के अभ्यास से शक्ति, संतुलन, लचीलापन, मानसिक दृढ़ता और अनुशासन बढ़ता है, यह एक प्राचीन और पारंपरिक खेल है जिसके विभिन्न रूप में दुनिया भर में खेली जाती है,आयोजित कुश्ती दंगल में नेपाल, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, बंगाल, राजस्थान,बिहार के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाते हुए खूब बाहवाही लूटी।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 13:33:45
Gajraula, Uttar Pradesh:
गजरौला थाना एवं हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गढ़ावली में मिट्टी का अवैध खनन कर रही पॉकलेन, जेसीबी, डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को हसनपुर के कानूनगो अर​विंद शर्मा ने राजस्व प्रशासन की टीम के सहयोग से पकड़ लिया। बताते हैं कि इस दौरान एक जेसीबी के चालक ने कानूनगो अरविंद शर्मा को मशीन से कुचलने का प्रयास भी किया। हसनपुर राजस्व प्रशसन की इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले को रफादफा करने के लिए कई तरह के दांवपेंच आजमाने भी शुरू हो गए हैं।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 13:32:56
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 24 अगस्त, रविवार करीब 10बजे बेतिया में 1942 को भारत माता की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले आठ अमर शहीदों की याद में शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के बलिदान से हमें राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष इस आयोजन को और भव्य बनाया जाएगा।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 13:32:28
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का मण्डलीय अधिवेशन शिक्षक रैन बसेरा में सम्पादित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि माण्डलिक मंत्री / जिलाध्यक्ष ललितपुर राजेश लिटौरिया ने संगठन के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में शिक्षकों की समस्याओं को संकलित करते हुए प्रांतीय नेतृत्व द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। शिक्षकों की विभिन्न लम्बित समस्याओं को लेकर संघ संघर्षरत है। इसी क्रम में संघर्ष को तेज करने के उद्देश्य से झांसी जनपद में जितेन्द्र दीक्षित को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। पिछली कमेटी द्वारा निर्वाचन न कराने के कारण कार्यसमिति कालातीत हो गई थी जिसको भंग करते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही मृत्युंजय सिंह को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
15
comment0
Report
Aug 24, 2025 13:02:24
Bethania Kandhai Di, Uttar Pradesh:
पैसा जमाकर टोकन लेकर घूम रहे किसान, नहीं मिल रहा खाद, रविवार को खाद उपलब्ध होने के बावजूद बंद रहा सहकारी समिति थारूओ को नही मिल पा रहा है खाद नेपाल सीमा से सटे सोनगढा किसान सहकारी समिति कुशहवा जरवा में समय पर किसानों को खाद न मिलने से परेशान किसानो को टोकन जारी करने के बाद भी भटक रहे हैं रनियापुर, पहाड़ापुर ,सोनगढा,मुतेहरा,बेतहनिया, कन्हईडीह, आदि गांव के किसान अगनू थारू, पहाडापुर के रूद्र नरायन थारू, प्रभात, रमेश,राम राज,जगनरायन आदि थारू समाज ने बताया 1 सप्ताह से हम टोकन लेकर प्रतिदिन समिति पर आते हैं लेकिन हमें खाद नहीं मिलता रनियापुर के ग्राम प्रधान चेतराम थारू ने बताया कि 15 दिनो से समित का चक्कर काट रहे हैं लेकिन थारूओ को खाद नही मिल पा रहा है हम प्रधान होकर खुद हमे खाद नही मिला।
14
comment0
Report
Nasim AhmedNasim Ahmed
Aug 24, 2025 11:41:05
New Delhi, Delhi:
कादीपुर वार्ड में निगम द्वारा संसाधन नही देने पर जताया एतराज । सिविल लाइन जॉन के कादीपुर वार्ड में एमसीडी के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने किया दौरा। नगर निगम की कई समस्याओं को देखकर संसाधन नहीं जुटा पाने पर अधिकारियों को लगाई फटकार और मेयर के इस्तीफा की भी मांग की।
15
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:52:44
Bettiah, Bihar:
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बेतिया द्वारा बैरिया अंचल के फुलियाखांड़ वार्ड नं. 07 में आज 24अगस्त करीब 10बजे चार अग्निपीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद, प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी व अनुज कुमार, आजीवन सदस्य डॉ. श्याम चंद्र गुप्त तथा स्वयंसेवक इमरान कुरैशी ने किया। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि मानवता की पीड़ा को कम करना ही रेड क्रॉस का मुख्य उद्देश्य है।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:52:29
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के गांव भोजगढ़ी के पास ऑटो और बुलेट की भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति का हाथ टूट गया साथ ही एक बालक व एक महिला घायल हो गई। घायलों को सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया है। घायल व्यक्ति ने जानकारी में बताया कि वह ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी बुलेट और ऑटो की भिड़ंत हो गई जिसमें वह लोग घायल हो गए।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:52:01
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है, जहाँ आज रविवार 24 अगस्त करीब 11बजे बैरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ा नहर स्थित मुक्तिधाम में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुक्तिधाम जीर्णोद्वार समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम बेतिया की महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकरिया मुख्य अतिथि रहीं, जबकि समाजसेवी रोहित सिकरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वीकृत 34 लाख 83 हजार रुपये की राशि से मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:43:51
Anupshahar, Uttar Pradesh:
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) डॉ. तेजवीर सिंह ने की। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न समाजसेवी संगठनों, धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:22:05
Rampur Range, Uttar Pradesh:
एकल विद्यालय का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न, एकल विद्यालय से जुड़े प्रशिक्षक गांव में कराएंगे जैविक खेती एकल विद्यालय अभियान की ओर से 40 जिलों के जिला गतिविधि प्रमुख का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण इमलिया कोंडर के दीनदयाल शोध संस्थान में संपन्न हुआ। समापन में पहुंचे भाजपा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, आरएसएस जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, रामशरण गुप्ता, संजय, मनोज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामकृपाल शुक्ला गुरु जी ने जिला गतिविधि प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक खेती अपनाने से आपका परिवार तथा वातावरण शुद्ध रहेगा। सभी स्वस्थ व निरोगी जीवन जिएंगे। यह हमारी प्राचीन परंपरा में शामिल था।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 07:13:45
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी में पीसीएफ में तैनात सहायक पटेल अधिकारी अनिल वर्मा और भंडारा नायक हिमांशु शेखर गौतम को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा बताते हैं कि एक कॉन्टैक्टर से 40 लाख का बिल पास करने की एवज में यह लोग रिश्वत ले रहे थे। लखीमपुर पहुंचे एंटीकरप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर अपने साथ लखनऊ ले रही आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 05:40:13
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा अंतरराज्जीय गिरोह ईरानी गैंग के दो सदस्यों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़,पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों के पैर में लगी गोली,घायल अवस्था मे दोनो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,फर्जी पुलिस बनकर करते थे चोरी लूट और टप्पेबाजी,अभियुक्तों के पास भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण पुलिस का आईकार्ड अवैध तमंचा व एक अपाचे बाइक हुई बरामद,मटौंध थाना अंतर्गत हुई पुलिस से मुठभेड़। Report - rahul dwivedi
16
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:04:18
Pali, Uttar Pradesh:
पाली थाने पर समाधान दिवस लगा। जिसमे सवायजपुर एसडीएम मंयक कुंडू ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 शिकायते आई जो सभी राजस्व सम्बधित थी। हालांकि मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हुआ है। एसडीएम ने बताया शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम को क्षेत्र रवाना कर दिया गया है। इस मौके पर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, कानून गो व लेखपाल मौजूद रहे।
15
comment0
Report
Advertisement
Back to top